Back
दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: 45 वर्षीय अजीज मियां की मौत
RSRAKESH SINGH
FollowJul 13, 2025 06:01:25
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: एकमा-मांझी मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के गंजपर निवासी 45 वर्षीय अजीज मियां के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अजीज मियां सुबह अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़े थे, तभी मांझी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक उन्हें रौंदते हुए करीब 100 मीटर दूर घर के पास रखे बालू के ढेर में घसीटते हुए ले गया। हादसे में अजीज मियां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस करीब दो घंटे देरी से घटनास्थल पर पहुंची। इससे आक्रोशित लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई।
BYTE: परिजन
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSandeep Kumar
FollowJul 13, 2025 14:04:33Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर :- ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर,
पढोरी गाँव के पास चन्द्रावल नदी पर बने रपटे के ऊपर बह रहा है पानी,
जिंदगी की परवाह के बिना जान जोखिम में डालकर निकलते रहे राहगीर,
जल स्तर बढ़ जाने के बाद भी आवागमन में नही लगाई गई रोक,
जल स्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा,
जिले की दोनों प्रमुख नदियों यमुना और बेतवा के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी जारी,
लोगों के जान जोखिम में डालकर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के चंद्रावल नदी पर बने रपटे का मामला ।
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 13, 2025 14:04:26Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग....
कुछ देर हुई झमाझम बारिश ने दी लोगो कों भीषण गर्मी से राहत,
तेज हवाओ के साथ जमकर बरसा सावन,
सुबह से हो रही थी मुरादाबाद मे तेज धूप के साथ भीषण गर्मी,
तेज बारिश के चलते लोग जहाँ थे वहीँ रुक कर बारिश से बचने कों हुए खड़े,
कई दिनों से थी लोगो कों मौसम से आस,
लोग बोले तेज हवाओ के साथ हुई इस बारिश ने दी उमस और गर्मी से राहत।
Byte :- सुशील सिंह।
Byte :- अब्दुल वाजिद।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 13, 2025 14:03:57Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 13-07 2025
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
स्थान: गोरखपुर
स्लग: छात्रा की जीभ में फंस गया बोतल का ढक्कन, चिल्लाई तो मचा हड़कंप
एंकर: गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा क्लास में बोतल से पानी पी रही थी। तभी पानी पीते हुए अचानक बोतल का ढक्कन उसकी जीभ में फंस गईं। जिसके बाद दर्द के मारे बच्ची जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी जिसके बाद तो स्कूल में हड़कम्प मच गया। स्कूल प्रबंधन ने ढक्कन को बच्ची के जीभ से अलग करने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नही मिली बल्कि ढक्कन और फंसता उलझता गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में डाक्टर के पास ले जाया गया जहां आपरेशन थियेटर में करीब 35 मिनट तक धीरे धीरे ड्रिल करके कटर से काटकर डॉक्टर ने ढक्कन को निकाला तो बच्ची ने राहत की सांस ली।
Bio- गोरखनाथ क्षेत्र के रामजानकी नगर निवासी विनीत सिंह इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। उनकी 8 साल की बेटी अदित्री सिंह गोरखनाथ स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा है। रोज की तरह शनिवार को भी वह स्कूल गईं थी। वह अपने क्लास रूम में ही बोतल से पानी पी रही थी तभी बोतल का ढक्कन अचानक उसकी जीभ में फंस गईं। बोतल का ढक्कन जब छात्रा की जीभ में फंस गई तो वह रोने चिल्लाने लगी। जिसके कारण स्कूल परिसर में हड़कम्प मच गया क्लास टीचर ने टक्कन निकालने की बहुत कोशिश की मगर वह नही निकाल पायी
वहीं बच्ची का दर्द बढ़ता गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गईं। प्रबंधन ने उसे एक निजी अस्पताल भेजा, वहां से वापस कर दिया गया। दूसरे अस्पताल गए, वहां से भी वापस कर दिया गया। उसके बाद कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डा. पीएन जायसवाल के यहां जाने पर राहत मिली।
बाईट- डा. पीएन जायसवाल ने बताया कि बच्ची बोतल के ढक्कन में जीभ डालकर पानी पी रही थी। जिससे उसकी जीभ फंस गईं। ढक्कन को ड्रिल व कटर की मदद से काटकर निकालना पड़ा। जिसके बाद कराह रही मासूम को दर्द से आराम मिला। डॉक्टर के इस कार्य की चहुओर सराहना हो रही है। छात्रा के साथ ही उसके माता-पिता ने डॉक्टर पीएन जायसवाल के प्रति आभार जताया है।
बाईट: अदित्री सिंह, छात्रा।
बाईट- डॉक्टर-पीएन जायसवाल।
बाईट- बिनीत सिंह,छात्रा के पिता।
बाईट- प्रियंका सिंह, छात्रा की माता।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 14:03:49Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
बस में दो युवतियों के बीच घमासान
दोनों के बीच जमकर हुई मारपीट,गाली गलौज
महिला यात्री के शिकायत करने पर ड्राइवर से हुआ था विवाद
ड्राइवर के बुलाने पर पहुंच थी दूसरी युवती
सफर कर रही युवती ने बस में पानी आने की शिकायत की थी
पनकी थाना क्षेत में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस
1
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 13, 2025 14:03:43Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 13-07-2025
SLUG - ACTION_OF_DM
A.INTRO - जहानाबाद में श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चल रही हाई लेवल मीटिंग के दौरान मोबाइल चलाना एक महिला ANM को भारी पड़ गया। बैठक की गंभीरता को नजरअंदाज कर मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने महिला ANM को हिरासत में ले लिया और उसे थाने लेकर चली गयी। वही इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। दरअसल मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर में चल रही श्रावणी मेले को लेकर समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में डीएम और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, दवा आपूर्ति, कर्मियों की तैनाती और कंट्रोल रूम की तैयारियों जैसे अहम विषयों पर चर्चा की जा रही थी। इसी दौरान बैठक में उपस्थित एक महिला स्वास्थ्यकर्मी लगातार मोबाइल पर व्यस्त नजर आई, जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग आचार संहिता और बैठक की गरिमा के खिलाफ है। इस तरह की गतिविधियों से न केवल बैठक का माहौल प्रभावित होता है, बल्कि गोपनीयता भी खतरे में पड़ सकती है। बैठक के दौरान मोबाइल का अनुचित इस्तेमाल गंभीर लापरवाही है। इधर इस संबंध में डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि इसकी जांच के बाद विभागीय कार्रवाई तय की जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल टीम के कुछ सदस्य पिछले दो दिनों से अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहरहाल इस पूरी कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि सरकारी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है।
Byte - अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
2
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 13, 2025 14:03:22Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 35000 रुपये के इनामी आरोपी को ट्रक का खलासी बनकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है
जोधपुर रेंज आईजी की साइक्लोनr टीम ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ द्रव्यों की तस्करी के मामले में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़ा गया आरोपी मगाराम बाड़मेर का रहने वाला है और इससे पहले भी तस्करी करते हुए जेल जा चुका है आरोपी पिछले 9 वर्षों से मध्य प्रदेश से मारवाड़ में अवैध मादक पदार्थों को लाने का काम कर रहा है आरोपी मगाराम के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश में आधा दर्जन मामले दर्ज है मगाराम 6 वर्ष पुराने तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था जिसे साइक्लोनर टीम ने गिरफ्तार किया है
मगाराम ड्राइविंग का काम करता था और जोधपुर में रसद विभाग के ट्रक से गेहूं सप्लाई का कार्य करता था मगाराम गेहूं बेचने और मिलावट करने के आरोप में एक मुकदमे में पकड़ा गया था बड़ा परिवार होने के चलते कमाई से परिवार नहीं चल पा रहा था और उसके बाद वह तस्करी की दुनिया में आ गया मगाराम शुरुआत में एक दो किलो डोडा पोस्त भेज कर काम चला रहा था और उसके बाद इस धंधे का रिंग मास्टर बन गया महीने में चार से पांच चक्कर मध्य प्रदेश से मारवाड़ तक नशा लाने के लिए जाता और फिर एक मोटी रकम कमाने लगा
मध्य प्रदेश में डोडा पोस्त तस्करी करते हुए पकड़ा गया और 1 साल बाद जमानत पर आने के बाद फिर से अपने दोस्त के साथ अवैध गोरख धंधे में लग गया 2019 में भी पचपदरा में मगाराम के खिलाफ मामला दर्ज हुआ वर्ष 2023 में मगाराम स्कॉर्पियो गाड़ी से डोडा पोस्त सप्लाई के दौरान आर जी टी थाने में पकड़ा गया और इस मामले में जेल भी गया
आरोपी को आठ बेटियां होने के बाद सोशल मीडिया पर दत्तात्रेय धाम के बारे में जानकारी हुई माता का उपासक बन माता के पुत्र की कामना मांगी धाम के महंत जी के कहने पर परिवार के दबाव के आगे अवैध धंधे से तौबा कर लिया
दिखावे को ट्रक ड्राइवर का काम अपनाया माता की उपासना से एक पुत्र भी प्राप्त हुआ आरोपी अवैध मादक पदार्थों के काम से कहने को तो तौबा कर गया पर रिंग मास्टर बन गया
पुलिस कई बार घर पर गई लेकिन पकड़ नहीं पाई जिसके चलते पुलिस ने उसे पर 35000 का इनाम घोषित कर रखा था लंबे समय तक सुराग नहीं मिलने से साइक्लोनर एक्टिव ने मुख्य तंत्र सक्रिय किया मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आजकल मगाराम कोई ऑनलाइन पेमेंट का तरीका सिखा है और मिर्ची बड़ा खाकर भी ऑनलाइन पेमेंट करता है परिवार के सारे बैंक विवरण से भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो साइक्लोनर टीम ने दूसरा तरीका अपनाया
मगाराम के टायर की दुकान वाले दोस्त और दत्तात्रेय मंदिर के उपवास आसपास के व्यापारियों की गहन छानबीन करने पर फर्जी और अंजान अकाउंट का सुराग लगा इस अकाउंट में कई बार पेट्रोल पंप से हो रहे भुगतान से अंदाजा लगाया गया कि मगाराम ट्रक लेकर गुजरात जाता है शातिर मगाराम भुगतान करते ही फोन में नेट ऑफ कर देता है आखिरकार एक ऐसे ही पेट्रोल पंप पर भुगतान से मगाराम के गुजरात की और ट्रक लेकर जाने की तकनीकी जानकारी प्राप्त हुई पेट्रोल पंप से विवरण मिलने की बाद पुलिस की टीम गुजरात के सूरत के कडोदरा गांव तक पहुंच गई मगाराम वहां एक प्रतिष्ठान पर गाय का चारा उतार कर राजस्थान वापसी के लिए खाली ट्रक में माल भरवाने में व्यस्त था ट्रक की पहचान होते ही साइक्लोनर टीम वहां पहुची ओर
रआखिरकार एक होटल में पैसे देकर रोटी खाता दिखे मगाराम को पुलिस ने पकड लिया
बाईट विकास कुमार ig जोधपुर रेंज
0
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 13, 2025 14:03:01Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर- जिले भर में रातभर से जारी है बारिश,
- शहर के कई इलाकों में भरा पानी ,
- जिले के कई मार्गो का टुटा संपर्क,
- जिले की बहादुरपुर तहसील में नदी किनारे लोगो ने खाली की दूकाने,
- 2020 में आई थी बहादुरपुर में बाढ़,
- 2020 जैसे ही हालत बनना हुए शुरू, केथन का लगातार बढ़ रहा जलस्तर,
- वहीँ जिला मुख्यालय पर रातभर बारिश के चलते थोक सब्जी मंडी में भरा पानी,
- आरोन रोड पर है बनी है नवीन सब्जी मंडी,
- मंडी परिषर में भरा 4 फ़ीट पानी,
- निकासी नही होने के कारण सब्जी मंडी में भरा पानी,
- सब्जी से भरे वाहनों को निकालने में उठानी पड़ी परेशानी,
- पानी से होकर निकले सब्जी विक्रेता,
- जानकारी के बाद जेसीबी लेकर मंडी पहुँचे, नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया
- नपाध्यक्ष ने सब्जी मंडी पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं,
- जेसीबी से पानी निकासी का बनाया रास्ता,
बाइट - सब्जी विक्रेता
बाइट - सब्जी विक्रेता
बाइट - ग्रामीण
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 13, 2025 14:02:43Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर- आठ वर्षों से मौत के गड्ढों में तब्दील हो चुकी डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य सड़क पर रविवार को कांग्रेस ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। विरोध का नेतृत्व कर रहीं डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल खुद सड़क पर बैठ गईं। वर्षों से आवाजाही और विकास की राह रोक कर बैठी यह सड़क अब राजनीति का मंच बन चुकी है, जहां पहले भाजपा प्रदर्शन करती थी, अब कांग्रेस कर रही है। खैरागढ़ जिला मुख्यालय को धर्मनगरी डोंगरगढ़ और महाराष्ट्र से जोड़ने वाली यह सड़क ढारा से सिदार खपरी तक इतनी जर्जर है कि सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। बरसात में इन गड्ढों में पानी भरने से हादसों का डर बना रहता है। मां बमलेश्वरी और करेला भवानी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी खस्ताहाल सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।
बीते पाँच वर्षों में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा ने इस सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया, आज भाजपा की सरकार है तो कांग्रेस सवाल उठा रही है। इस बीच सड़क पर नारे बदलते गए, नेता बदलते गए, पर गड्ढे वहीं के वहीं रह गए। यह सड़क अब जनता के लिए आवाजाही का मार्ग नहीं, बल्कि राजनीतिक दलों के लिए फोटो खिंचवाने और बयानबाजी का मंच बन गई है। जब सत्ता में रहते हैं, तब फाइलें चुप रहती हैं, सड़कें टूटी रहती हैं। विपक्ष में जाते ही सड़कें भी याद आने लगती हैं, और जनता भी। इस सड़क पर गिरते संभलते लोगों के मन में अब सिर्फ एक सवाल है – सड़क कब बनेगी?
बाइट- हर्षिता बघेल, विधायक डोंगरगढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 13, 2025 14:02:34Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर जिले के वल्लभनगर कस्बे में शीतला माता मंदिर में हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं होने से आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर सर्व समाज ने सोमवार को वल्लभनगर कस्बा पूर्ण रूप से बंद रखने का आह्वान किया है, जिसे सभी समाजों और व्यापारियों का समर्थन मिला है। कस्बेवासी अनूप पुजारी ने बताया कि मंदिर से अज्ञात चोर करीब 25 किलो चांदी और 5 तोला सोने के आभूषण चुरा ले गए। वारदात के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे लोगों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ चोरी नहीं बल्कि आस्था पर हमला है। आमजन अब इस मामले में निष्पक्ष जांच और शीघ्र खुलासे की मांग कर रहे हैं। बंद के दौरान दशहरा चौक पर एक आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बाइट - अनूप, पुजारी
बाइट - बसंत सुराणा, स्थानीय व्यापारी
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 13, 2025 14:02:28Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : 13 जुलाई से कांवड़ यात्रा पर पंचक का साया, 17 के बाद जल भरना और कांवड़ शुरू कर सकेंगे कांवड़ यात्री
एंकर : 13 जुलाई की शाम से 17 जुलाई तक कावड़ यात्रा पर पंचक का साया लगा रहेगा। पंचक में किसी भी प्रकार के शुभ काम को नहीं किया जाता है। कावड़ उठाना भी पंचक के दौरान शास्त्रों के अनुसार वर्जित है। यही वजह है कि 11 जुलाई से शुरू हुए सावन के महीने में आने वाली कावड़ियों की भीड़ अभी तक सीमित दिखाई दे रही है। हरिद्वार ऋषिकेश और नीलकंठ आने वाले कावड़ियों की संख्या 18 जुलाई से अचानक लाखों में बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
बाइट : जनार्द्धन केरवान ( ज्योतिष आचार्य )
वी.ओ : ब्राह्मणों का कहना है कि पंचक चंद्रमा की स्थिति पर आधारित एक खगोलीय घटना है। जो पांच नक्षत्र के संजोग से बनती है। पंचक में कावड़ यात्रा शुभ नहीं मानी जाती है। बता दे कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों द्वारा गंगा से पवित्र जल लेने और उसे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में चढ़ाने की एक धार्मिक यात्रा है। यात्रा आमतौर पर श्रावण मास में की जाती है। जो हिंदू कैलेंडर का एक पवित्र महीना है। चूंकि कांवड़ यात्रा में जल लेकर लंबी दूरी तय करनी होती है,। इसलिए पंचक काल में यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़ियां 11 जुलाई से ही अपनी कावड़ यात्रा को शुरू कर चुके हैं। उनका मानना है कि पंचक से पहले उठाई गई कावड़ यात्रा पर पंचक का कोई असर नहीं पड़ता है।
बाइट : केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ( प्रबंधक, शंकराचार्य आश्रम )
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 13, 2025 14:02:17Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- वैशाली के कटहरा में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, उसके लिए लाया गया मुजफ्फरपुर, गंभीर स्थिति में चल रहा है निजी अस्पताल में इलाज
Anchor - वैशाली के कटहरा में अपराधियों ने एक युवक को फोन कर घर से बुलाया और फिर गोली मार दिया.जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घायल युवक की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के शेरपुर जलालपुर गांव निवासी किशोरी राय के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है.परीजनो के अनुसार घायल रौशन को किसी ने कल देर शाम फोन कर के घर से बुलाया और घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर रौशन को गोली मार दी गई.गोली लगते ही रौशन घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और अपराधियों ने रोशन को कमर में गोली मारी है.गोली चलने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि रोशन खून से लथपथ है और लोगों ने रोशन के घर वालों को सूचना दी जिसके बाद घर वाले मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ घर रोशन को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
इलाज कर रहा है चिकित्सक डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कटरा थाना क्षेत्र से गोली लगी एक युवक को इलाज के लिए भर्ती किया गया है जिसका इलाज किया जा रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बाइट - डॉ गौरव वर्मा, चिकित्सक
बाइट - देव प्रसाद यादव, उप मुखिया, बिशनपुर अरारा पंचायत
बाइट - किशोरी राय, घायल के पिता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 13, 2025 14:02:04Sikar, Rajasthan:
सीकर
विशाल किसान महापंचायत का हुआ आयोजन
नगर विकास न्यास और नगर परिषद सीकर के मास्टर प्लान प्रारूप के विरोध में हुआ आयोजन
खेतीहर किसान वह मास्टर प्लान में प्रभावित 50 गांव के किसानों ने लिया महापंचायत में हिस्सा
सीकर के कोर्ट रोड स्थित ढाका भवन में हुआ महापंचायत का आयोजन
एंकर
सीकर के कोर्ट रोड स्थित ढाका भवन में आज विशाल किसान महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमें नगर विकास न्यास और नगर परिषद सीकर द्वारा मास्टर प्लान 2023 से 2041 का विरोध हुआ कार्यक्रम के दौरान खेतीहर किसान वह मास्टर प्लान में प्रभावित होने वाले 50 गांव के किसानों ने भाग लिया जिसमें सरकार के खिलाफ आने वाले समय में किसानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा उसकी रणनीति भी बनाई गई किसान नेता गणेश बेरवाल ने बताया कि ये जो यूआइटी की तरफ से नया प्रस्ताव आया है, 2041 का हम इसका पूर्णतःविरोध करते है। हम इसको खारिज कराने के लिए प्रयत्नशील है और जो सात व्यक्तियों की कमेटी बनी हुई है।उसमें हमने बिलकुल ही एक नया ट्रेंड लिया है। पहली बार की हमने उन लोगों को बुलाया है जो वास्तव में पीड़ित ह जिनकी जमीने जा रही है और यहाँ इस हॉल में आपने देखा होगा पहली बार हमने एक अंग्रेजी व्यवस्ता को समाप्त किया है।अंग्रेजों में एक सिस्टम था, बड़े आदमी ऊपर बैठते थे, छोटे आदमी नीचे बैठते थे हमने ऐसा कुछ नहीं रखा। सिर्फ बोलने वाला ऊपर जायेगा। बाकी सब बराबर बैठेंगे और इन सब की राय से इनकी सबकी सहमति से अभी सहमति से हम हाथ खड़े करके उनसे इजाजत लेंगे।की। हम इसके बाद में बड़ा जो प्रदर्शन करेंगे, ताकत करेंगे क्योंकि ये आंदोलनों की लड़ाई है। हमने जो बरसो तक यही काम किया है की उसमें हमें कम जोर आए और दुश्मन को ज्यादा ज़ोर आये। ऐसा एक कायदा होता है। उस कायदे के अनुसार हम चलेंगे और हम सरकार को झुकाएंगे इस प्रारूप को बढ़ाएंगे। जिनको ये हालत ये है की उसमें इतनी तकनीकी खामियां उसको ये पता नहीं सीकर में पावरहाउस कितना बड़ा ह। उसको झीगर लिखना नहीं आता और किसी चीज़ का पता नहीं और जो हो रहा है जनता के सामने उनको पानी नहीं दिख रहा है। सीकर में पानी इकट्ठा हो रहा लोग जो लोग परेशान हो रहे है।उनको नानी के बीड को कचरा पात्र बना दिया। वो नहीं दिख रहा है। जो गंदा पानी बढ़ा रहा है वो नहीं दिख रहा है नवलगढ़ रोड पर जल भराव की समस्या है वह नहीं दिख रहा है और इनको लोगों की जमीन के पैसे खाने हैं और ये सारे मिले हुए हैं। राजव्यवस्था में ऊपर से ले के नीचे अफसरों तक सारे एक हैं, ये उगाते हैं।वो वहाँ तक पहुंचाते हैं। हम इनकी सारी प्रक्रिया को जो पीड़ित लोग हैं, हम सब मिलकर लड़ेंगे। दूसरा ये है की हमने राजनेताओं को देख लिया यदि राजनेता उनके बिना ये ऐसा हो नहीं सकता। आज भढाढर में कौन सा नेता है जिसका फार्महाउस नहीं है उनको कैसे पता चला की भड़ाढर में ये योजना है और सबने फार्म हाउस बना लिया। इसलिए हम किसी धोखाधड़ी में नहीं आएँगे। किसीके में और हम वही करेंगे जिससे किसान की जमीन बचे, वो अपनी जमीन में खुद पैदा करे, अपने बच्चों को पाले, अपने बच्चों को पढ़ाये। वो लोग आगे बढ़े, इन्हीं शब्दों के साथ है। मुख्य मांग हमारी ये है की ये इस प्रारूप जो पेश किया गया है 2041 इसको समाप्त किया जाए और जमीन और जमीन जिस कास्तकार की है उसके पास रखा जाए और बात अगर सड़कों की है तो पूरी दुनिया में सड़के पिलरों पर बनती है यहां भी सड़के पिलर पर बना दी जाए खेत के अंदर भी एक पिलर गाड़ दिया जाए
बाईट गणेश बेरवाल किसान नेता
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 13, 2025 14:01:51Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने लूट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है,एसपी हरीशंकर के निर्देशन और टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा के नेतृत्व में गठित टीम ने महज 48 घंटे मे लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,शुक्रवार शाम को फतेहगढ़ खिलेरीबास गांव में चाकू की नोक पर एक पैट्रोल पंप से 50 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था।पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल और आरोपियों से पूछताछ मे जुटी है की पकड़े गये आरोपी क्या किसी और लूट मे भी शामिल है या नही,सारी वारदात CCTV मे भी कैद हो गईं थी
बाईट: सुभाष कच्छावा,थानाधिकारी,टाउन थाना
3
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 13, 2025 14:01:44Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली और प्रतिबंधित शराब की खेप पकड़ी। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया और उपायुक्त प्रद्युम्न सिंह चुंडावत के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं। सूचना मिली थी कि सस्ती शराब पर नकली लेबल लगाकर अन्य राज्यों की प्रतिबंधित शराब उदयपुर में सप्लाई की जा रही है। इस पर सघन नाकाबंदी कर दो संदिग्ध वाहनों का पीछा किया गया। नाथद्वारा के राजमहल होटल परिसर से एक पिकअप वाहन से 135 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त की गई। इसके बाद मावली क्षेत्र के खेमली गांव में एक रिहायशी मकान से विशेष कैबिन में छिपाकर लाई जा रही 13 पेटी विदेशी शराब भी पकड़ी गई। साथ ही उदयपुर शहर के सवीना इलाके से भी 300 बोतल शराब जब्त की गई है
0
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 13, 2025 13:56:38Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी जिले के औसा स्थित नूरी रिज़वी के अज़ाख़ाने में 17 मुहर्रम की मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना क़ौसर अब्बास रिज़वी ने पढ़ा। इसके बाद अंजुमनों ने नौहा पढ़ा और सीनाजनी की। मजलिस के बाद जुलजनाह बरामद हुआ, जिसकी जायरीनों ने ज़ियारत की और रसूले अकरम (स) को उनके नवासे का पुरसा दिया।
5
Share
Report