Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

DM की सख्ती: महिला ANM को मोबाइल चलाने पर हिरासत में लिया!

MKMukesh Kumar
Jul 13, 2025 14:03:43
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 13-07-2025 SLUG - ACTION_OF_DM A.INTRO - जहानाबाद में श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चल रही हाई लेवल मीटिंग के दौरान मोबाइल चलाना एक महिला ANM को भारी पड़ गया। बैठक की गंभीरता को नजरअंदाज कर मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने महिला ANM को हिरासत में ले लिया और उसे थाने लेकर चली गयी। वही इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। दरअसल मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर में चल रही श्रावणी मेले को लेकर समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में डीएम और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, दवा आपूर्ति, कर्मियों की तैनाती और कंट्रोल रूम की तैयारियों जैसे अहम विषयों पर चर्चा की जा रही थी। इसी दौरान बैठक में उपस्थित एक महिला स्वास्थ्यकर्मी लगातार मोबाइल पर व्यस्त नजर आई, जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग आचार संहिता और बैठक की गरिमा के खिलाफ है। इस तरह की गतिविधियों से न केवल बैठक का माहौल प्रभावित होता है, बल्कि गोपनीयता भी खतरे में पड़ सकती है। बैठक के दौरान मोबाइल का अनुचित इस्तेमाल गंभीर लापरवाही है। इधर इस संबंध में डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि इसकी जांच के बाद विभागीय कार्रवाई तय की जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल टीम के कुछ सदस्य पिछले दो दिनों से अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहरहाल इस पूरी कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि सरकारी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है। Byte - अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top