Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banka813102

गौ रक्षा के नाम पर बिहार दौरे में शंकराचार्य का दो दिवसीय संकल्प

BSBIRENDRA SINHA
Sept 22, 2025 02:47:55
Banka, Bihar
 Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-22-9-25 Slug-Gau Raksha Anchor-  गौ मतदाता संकल्प के दो दिवसीय यात्रा में जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पौराणिक बांका के मंदार पहुंचे।  Vo-जहां उन्होंने मधुसूदन मंदिर स्थित सभा प्रशाल में गौ रक्षा की बातें कही। उन्होंने कहा गौ मतदाता वोट के लिए बिहार विधानसभा क्षेत्र के सभी सीटों पर हमारा प्रत्याशी रहेगा। बटोगे तो कटोगे के सवाल पर उन्होंने कहा हमारी इतनी गाय कट रही है। कहां है सरकार? सरकार अपने मुनाफे के लिए बूचड़खाना का लाइसेंस दे रही है। क्या है बटोगे तो कटोगे ये सब राजनीतिक बातें हैं। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंदार क्षेत्र के दो दिवसीय गौ मतदाता संकल्प यात्रा में ललमटिया गांव पहुंचे। वैदिक व पौराणिक मंगलाचरण हुआ।  इसके साथ समुद्र मंथन के मंदार मधुसूदन मंदिर भगवान का पंचामृत स्नान, लक्ष्मी नारायण अष्ट कमल मंदिर, पाप हरिणी सरोवर, पर्वत शीर्ष काशी विश्वनाथ मंदिर और कामधेनु मंदिर में पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र पांडेय, गौ रक्षा अंग क्षेत्र  प्रभारी दीपक खेतान मिथिलांचल प्रभारी सुजीत चौधरी, मंदार के देवाशीष पांडेय आदि ने संबोधित किया। Byite-शंकरार्चाज अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती। Byite-दीपक खेतान-गौ रक्षा प्रभारी अंग क्षेत्र। Report-Birendra banka
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Sept 22, 2025 04:32:09
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार क्षेत्र खूँटी। स्लग - जनजातीय क्षेत्रों का विकास पर कांग्रेस ने लगाया प्रश्नचिन्ह। एंकर - झारखण्ड के वित्त मंत्री सहित अन्य नेताओं ने खूंटी के दक्षिणी अड़की क्षेत्र का विकास पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए विकास करने का आश्वासन दिया है। जहां विगत वर्षों से महागठबंधन की सरकार होने के बावजूद खूँटी जिले के क्षेत्र का विकास कोशों दूर बताया । जहां शिक्षा चिकित्सा सड़क रोजगार की व्यवस्था नहीं हो पाया है। इस अफीम बाहुल्य क्षेत्र अड़की प्रखंड का कोचांग में जनसभा को सम्बोधित करने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का दौरा हुआ। जिसमें कांग्रेस पार्टी के सांसद कालीचरण मुंडा, झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, प्रदीप बलमुचू, बादल पत्रलेख सहित अन्य नेता कोचांग पहुंचे थे। इस मौके पर हजारों ग्रामीणों ने बाजे-गाजे से उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आज भी जनजातीय क्षेत्रों का विकास कोशों दूर है। जहाँ के लोगों को बीमार पड़ने पर बिरबांकी या खूंटी जाना पड़ता है। अच्छा स्कूल नहीं है रोजगार नहीं है। लोग अफीम का खेती करते हैं। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आमसभा में ही ऑन द स्पॉट कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की पहल की और एक माह के भीतर बुनियादी सुविधाओं सहित योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। कोचांग में दो दिन के भीतर स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अड़की अंचलाधिकारी को भूमि संबंधी मामलों को लेकर शिविर लगाने का निर्देश दिया। बाईट ‌- राधाकृष्ण किशोर वित्तमंत्री झारखण्ड सरकार।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 22, 2025 04:31:44
Tikamgarh, Madhya Pradesh:*नाली की सफाई की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर करने से भड़की नगरपालिका ,शिकायत कर्ता के घर के बाहर कचरे से भरी गाड़ी उड़ेल दी,करतूत CCTV में कैद* - अजब मध्य प्रदेश की गजब कहानी टीकमगढ़ शहर के एक युवक को सीएम हेल्पलाइन में नगर पालिका की शिकायत करना उस समय पड़ भारी गया, जब सुबह सुबह नगर पालिका की कचरा गाड़ी उसके घर के सामने शहर भर से एकत्रित किया हुआ कचरा उसके व उसके पड़ोसी के घर के सामने यह कहते हुए फेंक कर चले गए की और करो सीएम हेल्प लाइन में शिकायत... - नगर पालिका की कचरा गाड़ी से कचरा डालने का एक सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने, जिसमें साफ दिख रहा है की कचरा गाड़ी घर के दरवाजे पर कचरा गिर रही है... - दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के पुरानी टेहरी वार्ड का है, जहां के रहने वाले हरिशंकर खरे ने नगर पालिका के खिलाफ शासन की चलने वाली सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी, की उनके घर के सामने की नालियों की सफाई नहीं हो रही है, इस बावत नगर पालिका के कर्मचारियों ने हरिशंकर खरे से कई दफा कहा की वे अपनी शिकायत वापिस ले ले, लेकिन उनके द्वारा शिकायत वापिस नहीं ली गई, जिसके परिणामस्वरूप आज नगर पालिका की कचरा गाड़ी उनके व पड़ोसी के घर के सामने कचरे से भरी गाड़ी खाली करके यह कहते हुए चले गए की और करो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत, नगर पालिका के इस कृत्य से जहां मोहल्ले वासी तो नाराज है ही, वही पास में देवी मंदिर होने के चलते मंदिर के ही पास कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होनी है, जिसके चलते देवी प्रतिमा स्थापना कमेटी के लोगों मे भारी रोष व्याप्त है, वही आज छुट्टी का दिन होने के चलते नगर पालिका के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है, देशभर में स्वच्छता अभियान के बीच टीकमगढ़ नगर पालिका की यह हरकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का खुला माखौल उड़ती नजर आ रही है। (CCTV फुटेज ) (शॉट्ज़) बाइट - पुष्पेंद्र प्रजापति (वार्ड
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 22, 2025 04:31:19
Noida, Uttar Pradesh:एंकर---2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार सपा बदली हुई रणनीति से चुनाव में उतरेगी। बड़े गठबंधन के साथ साथ संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे दलों पर भी फोकस होगा। वीओ---सपा ने उत्तर प्रदेश में छोटे दलों और सामाजिक संगठनों को साथ लाने की विशेष रणनीति तैयार की है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दलों और संगठनों के साथ मजबूत संबंध बनाने का फैसला किया है। हालांकि, उसके पहले होने वाले पंचायत चुनाव में इन संगठनों के प्रभाव का आकलन किया जाएगा।सपा के रणनीतिकारों का मानना है कि इसका फायदा उन्हें आने वाले चुनाव में जरूर मिलेगा जिससे संगठन मजबूत होगा बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्तता ग्राफ़िक्स इन--- गाजियाबाद के अपनी जिंदगी-अपना दल और कानपुर की राष्ट्र उदय पार्टी के नेता लगातार सपा के संपर्क में हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय स्तर पर सक्रिय भारतीय मानव समाज पार्टी, पिछड़ा दलित विकास महासंघ, गांधीयन पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, अति पिछड़ा समाज महासभा, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, कंज्युमर प्रोटेक्शन एंड राईट काउंसिल आदि संगठनों के प्रतिनिधि पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं। ग्राफ़िक्स आउट--- वीओ---सपा सूत्रों के मुताबिक, ये ऐसे दल हैं, जिनका प्रदेश स्तर पर तो कोई दखल नहीं है, लेकिन किसी जिला या तहसील स्तर पर खासा प्रभाव है। ऐसे में चुनाव से पहले सपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए इन दलों को साथ में या तो सपा में विलय करा लेगी या तो सहयोगी के तौर पर रखेगी जिससे चुनाव में स्थितियां मजबूत हो सके
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 22, 2025 04:31:04
Jalore, Rajasthan:SUPER FAST एंकर, सायला, जालोर. सायला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आसाना एवं चौराऊ गांव में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने आम चौहटे और गौशाला परिसर में सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही गौशाला परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण किया गया तथा गौमाता को हरा चारा व गुड़ खिलाकर सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा, मंडल संयोजक मांगीलाल राजपुरोहित, मंडल महामंत्री नरपतसिंह राजपुरोहित सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 22, 2025 04:18:52
Nuh, Haryana:Story :- नूंह के गायत्री मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है और भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ की आराधना करते हैं। नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जो शक्ति और साहस का प्रतीक हैं। नवरात्रि का पर्व पूरे भारत में बहुत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है, और इस दौरान भक्त व्रत, पूजा और आरती के माध्यम से माँ की भक्ति में लीन रहते हैं। गायत्री मंदिर नूंह में एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ गायत्री की पूजा करते हैं। इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेते हैं। नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है, जो माँ दुर्गा के पहले रूप का प्रतीक हैं। इस दिन भक्त माँ की पूजा करते हैं और उनकी कृपा और आशीर्वाद की कामना करते हैं। नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करने से भक्तों को शक्ति, साहस और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। Wkt :- अनिल मोहनियां नूंह ।
5
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 22, 2025 04:18:44
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 22, 2025 04:17:39
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 22, 2025 04:17:32
Nawada, Bihar:नवादा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट ,मारपीट का वीडियो वायरल   नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर महिलाओ में जमकर लाठी-डंडे से मारपीट की घटना हुई. जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है इस घटना में बाजार के लोहार टोली मुहल्ले में अमीरक महतो और अनिल महतो के परिवार के बीच एक मामूली से विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुआ। जिसका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है । बताया जाता है कि लाठी डंडे से घायल दोनों माँ-बेटी को  इलाज के लिए पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को मिली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 22, 2025 04:17:25
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश हिंदू धर्म सेना का हंगामा गरबा को कराया बंद एंकर।जबलपुर के कटंगा से सामुदायिक भवन में गैर हिंदू के द्वारा गरबे की प्रैक्टिस कराए जाने का मामला सामने आया है मामले की जानकारी लगते ही हिंदू धर्म सेवा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने यहां पर गरबे की प्रैक्टिस रूकवाई।गरबा नाइट के नाम से यहां पर गरबे का आयोजन किया जा रहा था 27 और 28 सितंबर को यह आयोजन होना था साथ ही इसकी किसी प्रकार की परमिशन भी नहीं ली गई थी जिसके बाद जब इसकी जानकारी हिंदू धर्म सेवा के कार्यकर्ताओं को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने यहां पर इस कार्यक्रम को रुकवाया। हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैर हिंदू के द्वारा आयोजन किया जा रहा था जिसके बाद यह आयोजन रोक दिया गया है वही कार्यक्रम आयोजक रोहित एंथनी का कहना है कि उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं थी कि वह गरबा का आयोजन नहीं कर सकते लिहाजा उन्होंने भी माफी मांगी है और गरबा नाइट के नाम से किया जा रहे इस आयोजन को बंद किया है बाइट अभिलाषा सिंह हिन्दू धर्म सेना बाइट रोहित एंथनी आयोजक
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 22, 2025 04:16:02
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र से बाईक चोरी के मामले का पुलिस उद्भेदन कर दिया है, जोरापोखर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने बताया बोकारो से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। निरीक्षक ने बताया कि मोहलनी बस्ती निवासी आनंद महतो के आवेदन पर सुदामडीह थाना कांड संख्या 74/25, दिनांक 18 सितंबर, धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि 27 अगस्त को मोहलनी बस्ती स्थित एक घर के सामने से मोटरसाइकिल (संख्या JH 10BZ/3267) चोरी की गई थी। फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बोकारो जिला के चंदनकियारी थाना अंतर्गत बेलडीह निवासी मुकेश कुमार रजवार को 21 सितंबर को उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की गई एक बाइक और मास्टर चाबी बरामद की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया। बाइट --- आशुतोष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 22, 2025 04:15:49
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना लिकासन माता का वह मंदिर जहाँ सम्राट पृथ्वीराज ने झुकाया था शीष, ओरंगजेब ने मंदिर के चमत्कारों के बारे में सुन मंदिर की मूर्तियां को कर दिया था खंडित, चमत्कारी मूर्ति और जोत के दर्शन से जहाँ टलती है हर बाधा, नवरात्रों में भक्तों की लगती है भारी भीड़। एंकर - आज से देशभर में शक्ति को साधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है। इस बार नवरात्रों की खास बात यह है की इस बार 9 की बजाय नवरात्र 10 हैं यानी आने वाले दस दिनों तक देश के सभी कोनों में देवी पूजा की धूम रहेगी। ऐसे तो देशभर में देवी के इक्कावन शक्तिपीठ है जहाँ श्रद्धालुओं का ताँता लगता है लेकिन शक्ति की साधना के और भी कई केंद्र हैं जहाँ श्रद्धालुओंकी आस्था का सैलाब उमड़ता है ऐसा ही एक स्थान है डीडवाना के नजदीक लिकासन गांव का लिकासन माता मंदिर विओ 01 - डीडवाना के नजदीक लिकासन माता का मंदिर जिसकी स्थापना का वैसे तो कोई लिखित इतिहास नहीं है लेकिन ऐसा बताया जाता है कि यहाँ एक नाथ संप्रदाय के संत पागलनाथ ने प्राचीन समय में यहाँ से प्रवाहित जोजड़ी नदी के किनारे बैठकर लंबे समय तक तपस्या की थी। तपस्या के वक्त अपना कमंडल जमीन पर नहीं रख पाने की वजह से उन्होंने अपनी तप की शक्ति से एक वहाँ पेड़ की एक सूखी टहनी जमीं में रोपंदी जो दूसरे दिन ही खेजड़ी के विशाल पेड़ में तब्दील हो गई जिस पर अपने कमंडल को टाँग कर बाबा पागलनाथ ने यहाँ तपस्या की। वह खेजड़ी का पेड़ भी हजारों सालों से उस स्थान पर अवस्थित है जिसके बारे में ग्रामीण बताते हैं कि इसकी कोई जड़ नहीं है। बाबा पागलनाथ ने अपनी ईष्ट देवी कोलकाता की काली मंदिर से यहाँ जोत लाकर इस मंदिर की स्थापना की थी। विओ 02 - यहाँ धूना और जोत की स्थापना के बाद कई चमत्कार हुए। किवन्दतियो के अनुसार एक बार एक निसंतान सेठ ने यहाँ आकर माता से प्रार्थन की जिसपर उसे पाँच पुत्र हुए और हर पुत्र की प्राप्ति पर सेठ ने यहाँ एक देवीय स्तंभ लगवाया, यह स्तम्भ इतने चमत्कारी थे की गाँव पर आने वाली किसी भी आपदा पर यहाँ आकाशवाणी होती थी। मुस्लिम शासक ओरंगजेब को जब इस स्थान के बारे में जानकारी मिली तो उसने इन स्तंभों में स्थित देवियों की मूर्तियो के नाक कान क्षतिग्रस्त कर दिए जिसके बाद से यहाँ आकाशवाणी होनी बंद हो गई। विओ 03 - सम्राट पृथ्वीराज के वक्त जब इन्होंने देवी के चमत्कारों के बारे में सुना तो ख़ुद सम्राट पृथ्वीराज ने इस स्थान के आसपास की अठारह हज़ार बीघा जमीन इस मंदिर के नाम कर दी और इस गांव का नाम भी इसी लिकासन माता के नाम से लिकासन रखा। ऐसा माना जाता है कि सम्राट पृथ्वी राज ने तत्कालीन संत को अपना गुरु मानकर यह जमीन गुरु दक्षिणा में माता के मंदिर के नाम की थी। इस अठारह हज़ार बीघा जमीन को भी चमत्कारी माना जाता है कहा जाता है कि इस क्षेत्र में कभी चोरी नहीं होती और अगर गलती से कोई यहाँ से कंकड़ भी उठा कर लेकर गया तो वो कंकड़ भी उसे वापस लोटना पड़ता है। विओ 04 - लिकासन माता के मंदिर के सेवकों के लिए बसाए गए लिकासन गाँव की ख़ास बात यह है कि इस पूरे गाँव में केवल नाथ संप्रदाय के लोग ही रहते हैं और दूसरी जाति का कोई व्यक्ति यहाँ कभी नहीं बस सकता क्योंकि ऐसा करने पर उसे देवी का प्रकोप झेलना पड़ता है। मंदिर से जुड़े चमत्कार की कई कहानियां हैं लेकिन सबसे नई कहानी है कोलकाता के एक सेठ से जुड़ी हुई है जो मात्र पंद्रह साल पुरानी है । जानकारों के अनुसार कोलकाता के एक उद्योगपति को एक असाध्य रोग हुआ जिसके बाद उसने अपनी कुलदेवी को याद किया तो रात को सपने में देवी ने आकर उसे बताया कि उक्त स्थान पर मेरा मंदिर है वहाँ जाकर पूजा करो तुम्हारा रोग सही हो जाएगा और उद्योगपति ने ऐसा ही किया तो उसका रोग समाप्त हो गया जिसके बाद उद्योगपति ने कोलकाता से दुबारा आकर ग्रामीणों और पुजारियों से सहमति लेकर इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया और आज मंदिर भव्य स्वरूप में मौजूद है। विओ 05 - इस मंदिर में काली माता का ही दुर्गा स्वरूप की मूर्ति स्थापित है जो चमत्कारी है माता के दर्शन करणे के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। नवरात्रों में पूरे नो दिन यहाँ भक्तों का ताँता लगता है और हर दिन विशेष आयोजन होते हैं। डीडवाना से सहयोगी भव्या सैनी की रिपोर्ट बाइट 01,02,03,04,05, ब्रह्म नाथ मंदिर पुजारी पहचान भगवान का चोला बाइट 06,07,08 ओंकार नाथ पहचान व्हाइट शर्ट बाइट 09 रमेश नाथ पहचान व्हाइट चौकीदार शर्ट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top