Back
डीडवाना के पास लिकासन माता मंदिर: चमत्कारों की कथा
DIDamodar Inaniya
Sept 22, 2025 04:15:49
Nagaur, Rajasthan
डीडवाना
लिकासन माता का वह मंदिर जहाँ सम्राट पृथ्वीराज ने झुकाया था शीष,
ओरंगजेब ने मंदिर के चमत्कारों के बारे में सुन मंदिर की मूर्तियां को कर दिया था खंडित,
चमत्कारी मूर्ति और जोत के दर्शन से जहाँ टलती है हर बाधा,
नवरात्रों में भक्तों की लगती है भारी भीड़।
एंकर - आज से देशभर में शक्ति को साधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है। इस बार नवरात्रों की खास बात यह है की इस बार 9 की बजाय नवरात्र 10 हैं यानी आने वाले दस दिनों तक देश के सभी कोनों में देवी पूजा की धूम रहेगी। ऐसे तो देशभर में देवी के इक्कावन शक्तिपीठ है जहाँ श्रद्धालुओं का ताँता लगता है लेकिन शक्ति की साधना के और भी कई केंद्र हैं जहाँ श्रद्धालुओंकी आस्था का सैलाब उमड़ता है ऐसा ही एक स्थान है डीडवाना के नजदीक लिकासन गांव का लिकासन माता मंदिर
विओ 01 - डीडवाना के नजदीक लिकासन माता का मंदिर जिसकी स्थापना का वैसे तो कोई लिखित इतिहास नहीं है लेकिन ऐसा बताया जाता है कि यहाँ एक नाथ संप्रदाय के संत पागलनाथ ने प्राचीन समय में यहाँ से प्रवाहित जोजड़ी नदी के किनारे बैठकर लंबे समय तक तपस्या की थी। तपस्या के वक्त अपना कमंडल जमीन पर नहीं रख पाने की वजह से उन्होंने अपनी तप की शक्ति से एक वहाँ पेड़ की एक सूखी टहनी जमीं में रोपंदी जो दूसरे दिन ही खेजड़ी के विशाल पेड़ में तब्दील हो गई जिस पर अपने कमंडल को टाँग कर बाबा पागलनाथ ने यहाँ तपस्या की। वह खेजड़ी का पेड़ भी हजारों सालों से उस स्थान पर अवस्थित है जिसके बारे में ग्रामीण बताते हैं कि इसकी कोई जड़ नहीं है। बाबा पागलनाथ ने अपनी ईष्ट देवी कोलकाता की काली मंदिर से यहाँ जोत लाकर इस मंदिर की स्थापना की थी।
विओ 02 - यहाँ धूना और जोत की स्थापना के बाद कई चमत्कार हुए। किवन्दतियो के अनुसार एक बार एक निसंतान सेठ ने यहाँ आकर माता से प्रार्थन की जिसपर उसे पाँच पुत्र हुए और हर पुत्र की प्राप्ति पर सेठ ने यहाँ एक देवीय स्तंभ लगवाया, यह स्तम्भ इतने चमत्कारी थे की गाँव पर आने वाली किसी भी आपदा पर यहाँ आकाशवाणी होती थी। मुस्लिम शासक ओरंगजेब को जब इस स्थान के बारे में जानकारी मिली तो उसने इन स्तंभों में स्थित देवियों की मूर्तियो के नाक कान क्षतिग्रस्त कर दिए जिसके बाद से यहाँ आकाशवाणी होनी बंद हो गई।
विओ 03 - सम्राट पृथ्वीराज के वक्त जब इन्होंने देवी के चमत्कारों के बारे में सुना तो ख़ुद सम्राट पृथ्वीराज ने इस स्थान के आसपास की अठारह हज़ार बीघा जमीन इस मंदिर के नाम कर दी और इस गांव का नाम भी इसी लिकासन माता के नाम से लिकासन रखा। ऐसा माना जाता है कि सम्राट पृथ्वी राज ने तत्कालीन संत को अपना गुरु मानकर यह जमीन गुरु दक्षिणा में माता के मंदिर के नाम की थी। इस अठारह हज़ार बीघा जमीन को भी चमत्कारी माना जाता है कहा जाता है कि इस क्षेत्र में कभी चोरी नहीं होती और अगर गलती से कोई यहाँ से कंकड़ भी उठा कर लेकर गया तो वो कंकड़ भी उसे वापस लोटना पड़ता है।
विओ 04 - लिकासन माता के मंदिर के सेवकों के लिए बसाए गए लिकासन गाँव की ख़ास बात यह है कि इस पूरे गाँव में केवल नाथ संप्रदाय के लोग ही रहते हैं और दूसरी जाति का कोई व्यक्ति यहाँ कभी नहीं बस सकता क्योंकि ऐसा करने पर उसे देवी का प्रकोप झेलना पड़ता है। मंदिर से जुड़े चमत्कार की कई कहानियां हैं लेकिन सबसे नई कहानी है कोलकाता के एक सेठ से जुड़ी हुई है जो मात्र पंद्रह साल पुरानी है । जानकारों के अनुसार कोलकाता के एक उद्योगपति को एक असाध्य रोग हुआ जिसके बाद उसने अपनी कुलदेवी को याद किया तो रात को सपने में देवी ने आकर उसे बताया कि उक्त स्थान पर मेरा मंदिर है वहाँ जाकर पूजा करो तुम्हारा रोग सही हो जाएगा और उद्योगपति ने ऐसा ही किया तो उसका रोग समाप्त हो गया जिसके बाद उद्योगपति ने कोलकाता से दुबारा आकर ग्रामीणों और पुजारियों से सहमति लेकर इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया और आज मंदिर भव्य स्वरूप में मौजूद है।
विओ 05 - इस मंदिर में काली माता का ही दुर्गा स्वरूप की मूर्ति स्थापित है जो चमत्कारी है माता के दर्शन करणे के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। नवरात्रों में पूरे नो दिन यहाँ भक्तों का ताँता लगता है और हर दिन विशेष आयोजन होते हैं।
डीडवाना से सहयोगी भव्या सैनी की रिपोर्ट
बाइट 01,02,03,04,05, ब्रह्म नाथ मंदिर पुजारी पहचान भगवान का चोला
बाइट 06,07,08 ओंकार नाथ पहचान व्हाइट शर्ट
बाइट 09 रमेश नाथ पहचान
व्हाइट चौकीदार शर्ट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PGPiyush Gaur
FollowSept 22, 2025 06:16:580
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 22, 2025 06:16:470
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 22, 2025 06:16:400
Report
SDShankar Dan
FollowSept 22, 2025 06:16:260
Report
SDShankar Dan
FollowSept 22, 2025 06:16:140
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 22, 2025 06:15:590
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 22, 2025 06:15:120
Report
0
Report
SNShashi Nair
FollowSept 22, 2025 06:09:032
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 22, 2025 06:08:55Noida, Uttar Pradesh:अलीगढ़, उत्तर प्रदेश | जीएसटी सुधारों के कार्यान्वयन पर एक किसान ने कहा, "इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है... पीएम मोदी ने बहुत अच्छा काम किया..."
0
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 22, 2025 06:01:210
Report
NJNitish Jha
FollowSept 22, 2025 06:01:150
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 22, 2025 06:00:520
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 22, 2025 06:00:440
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 22, 2025 06:00:310
Report