Back
वसंत कुंज DDA परिसर में सीवर ओवरफ्लो: जनता और कर्मचारी परेशान!
Delhi, Delhi
वसंत कुंज डीडीए के परिसर में सीवर ओवरफ्लो होने से आम जनता और सरकारी कर्मचारी परेशान
एक महीना हो गया सीवर जाम है लेकिन समाधान अभी तक नहीं हुआ
वसंत DDA परिसर में DDA का ऑफिस बिजली ऑफिस और सेंट्रल बैंक खुला है
DDA प्रशासन सब की समस्या सुनता है DDA परिसर मे महीनो से सीवर जाम हे DDA की सीवर जाम की कौन सा विभाग सुनेगा
लोकेशन...वसंत कुंज
एंकर.... दिल्ली महरौली विधानसभा वसंत कुंज DDA परिसर इन दिनों गंभीर समस्याओं से जूझ रहा हे.
DDA प्रशासन सब की समस्या को सुनता है DDA परिसर मे महीनो से सीवर जाम हे DDA की सीवर जाम की समस्याओ को कौन सा विभाग सुनेगा. वसंत कुंज DDA परिसर में महीने भर से सीवर ओवर फ्लो हो रहा हे गन्दा पानी परिसर के अंदर से घूमते हुऐ मुख्य गेट पर बह रहा हे हवा चलते ही बदबू फैल जाती हे इस परिसर में DDA का ऑफिस बिजली ऑफिस और सेंट्रल बैंक खुला है.वसंत कुंज डीडीए के परिसर में सीवर ओवरफ्लो होने से आम जनता और सरकारी कर्मचारी परेशान हे सेंटल बैक मे अपना काम करने के लिऐ आने वाली आम जनता कहना समस्या गंभीर हे महीने भर से सीवर बह रहा हे गंदी बदबू के बीच बैक कर्मचारी काम करने को मजबूर हे एक मिनट यहाँ खडा होना मुश्किल हो रहा हे सबसे बड़ा सवाल ये हे DDA का परिसर हे DDA अधिकारी यही पर बैठ हे तभी समस्या गंभीर ख़डी हे. सीवर जाम समस्या को सा विभाग सुनेगा सरकार को सुन और जाग ना चाहिए आम जनता से लेकर सरकारी कर्मचारी परेशान हे
बाइट... आम जनता
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement