Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456010

सावन सवारी: प्रशासन ने की तैयारियों की समीक्षा, पहली सवारी वैदिक उद्घोष के साथ!

ANIMESH SINGH
Jul 05, 2025 13:06:28
Ujjain, Madhya Pradesh
सावन सवारी को लेकर प्रशासन सक्रिय महाकाल कॉरिडोर में रोज़ होगी सांस्कृतिक संध्या पहली सवारी वैदिक उद्घोष के साथ निकलेगी विभागों को मिला टाइमलाइन में काम पूरा करने का निर्देश उज्जैन। 11 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन माह और 14 जुलाई को निकलने वाली पहली सवारी के मद्देनज़र सिंहस्थ कार्यालय में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अब तक की तैयारियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में हर विभाग को उनके कार्यों की समयसीमा तय कर सौंपी गई है। जिन कार्यों में अब भी विलंब है, उन्हें एक से दो दिन में पूरा करने का आश्वासन विभागों द्वारा दिया गया है। प्रशासनिक बैठक के बाद अधिकारियों द्वारा मौके का दौरा भी किया जाएगा, जहाँ वास्तविक स्थिति का अवलोकन कर सुधारात्मक निर्देश जारी किए जाएंगे। इस बार हर सवारी की थीम अलग-अलग होगी और पहली सवारी वैदिक उद्घोष के साथ निकलेगी। रामघाट पर भी वैदिक उद्घोष का विशेष आयोजन होगा, जिससे धार्मिकता के साथ सांस्कृतिक अनुभूति भी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी खास योजना तैयार की गई है। इस बार महाकाल कॉरिडोर परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन प्रतिदिन (सोमवार और शनिवार छोड़कर) किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रदेशों से आए फोक और ट्राइबल कलाकार प्रस्तुति देंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। प्रशासन का दावा है कि सावन माह की समस्त सवारियां भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न होंगी। बाइट - कलेक्टर रोशन कुमार सिंह बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement