Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251001

सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान: आतंकवाद से हर बात को न जोड़ें!

Ankit Mittal
Jul 06, 2025 13:33:07
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 06.07.2025 सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान ( कावड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट विवाद पर भी कही ये बड़ी बात, हर बात को आतंकवाद से नहीं जोड़ना चाहिए, यह हमारे घर की अंदरूनी बात है और अगर कोई किसी के भी देवी देवता को सम्मान देने के लिए अपने जीवन में सम्मिलित करता है तो उसको अच्छा समझना चाहिए, और हमारा गठबंधन अभी टूटा नहीं है वरिष्ठ नेता समय-समय पर गठबंधन पर बात करते रहते हैं। ) एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद रविवार को पहुंचे थे जहां उन्होंने नई जिला कमेटी को शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि गठबंधन के बारे में ऊपर के जो नेता हैं वह समय-समय पर चर्चा करते रहते हैं लेकिन अभी हमारा गठबंधन टूटा नहीं है किसी ने यह नहीं कहा कि हमारा साथ नहीं है या हमारा अब गठबंधन नहीं है। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कावड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट मुद्दे पर बोलते हुए भी कहा कि मैं यह समझता हूं कि कोई अगर किसी के भी देवी देवता को सम्मान देने के लिए अपने जीवन में सम्मिलित करता है तो उसको अच्छा मानना चाहिए लेकिन यह आपस की बात है और कैसे हम सब का सम्मान कर सकते हैं इस पर एक दूसरे की भावनाओं को समझ कर हम सभी को निर्णय लेना चाहिए। सपा नेता एसटी हसन द्वारा कावड़ यात्रा में नेम प्लेट के मुद्दे को आतंकवाद से जोड़ने के बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हर चीज को आतंकवाद से ना जोड़ा जाए आतंकवाद हमारे सामने अपने आप में एक घनिष्ठ समस्या है इसका हम सब लोग मिलकर सामना कर रहे हैं यह हमारे घर की अंदरूनी बात है। सलमान खुर्शीद की माने तो कानूनी अधिकार है संवैधानिक अधिकार है लेकिन मैं तो यह समझता हूं की कोई किसी के भी देवी देवताओं को सम्मान देने के लिए अपने जीवन में कहीं उसको अपने जीवन के संघर्ष में उसको सम्मिलित करता है उसको तो अच्छा समझना चाहिए लेकिन यह आपस की बात है आपस की बात कैसे हम सब का सम्मान कर सकते हैं इस पर एक दूसरे से एक दूसरे की भावनाओं को समझकर हमको निर्णय लेने चाहिए और जहां हो सके हमें अकोमोडेशन करना चाहिए हमें आपस में कुछ ना कुछ इतना अकोमोडेशन कर लें एक दूसरे को कहीं ठेस ना लगे किसी को कहीं बुरा ना लगे जो भी ऐसा किया है जिसने भी ऐसा किया है वह अच्छा नहीं किया मैं कह रहा हूं हम आपस में एक साथ रहे हैं गंगा जमुनी तहजीब को हम मानते हैं इस देश में हमारी पहचान एक देशवासी की है एक पहचान हमारे आस्थाओं से और हमारे धर्म से जुड़ी है लेकिन हमारे संविधान में सभी धर्म को एक ही स्थान दिया गया है बराबर का स्थान दिया गया है इसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए देश के हर नागरिक को सम्मान करना चाहिए देखिए हर चीज में कोई ना कोई बात निकल सकती है हर एक आदमी हर एक कार्यकर्ता नेता जुड़ा हुआ है लोगों से जुड़ा है जिन्होंने इस देश के लिए कुर्बानी दी है पार्टी के लिए कुर्बानी दी है देश के लिए समाज के लिए समाज के सम्मान के लिए कुर्बानी दी है उसको आज याद करें कल याद करें परसों याद करें वह हमारी आस्था से जुड़ी हुई बातें हैं व्यवस्थाओं से जुड़ी बातें हैं सम्मान है उनको याद करने की इच्छा है हम कब कहां कैसे करेंगे इसमें कहीं ना कहीं यह हो सकता है कोई कहे कि यहां करिए कोई रहेगी वहां करिए कोई कहे की फूल मालाओं से करिए कोई कहे प्रार्थना सभा से करिए जिसका भी अच्छा प्रस्ताव है याद जिंदा रहनी चाहिए सम्मान हमारे मन में हमेशा जीवित रहना चाहिए उसके जो भी कोई प्रस्ताव हैं जो भी परामर्श हैं उनको हम स्वीकार कर रहे हैं बिहार के चुनाव की तैयारी हो रही हैं बिहार का चुनाव होने दीजिए वह वहां तैयारी हो रही हैं हम अपना सोचे उत्तर प्रदेश का मुझे नहीं मालूम कोई गठबंधन के बारे में ऊपर के जो नेता होते हैं वह सब समय-समय पर गठबंधन की चर्चा करते हैं गठबंधन अभी टूटा नहीं है किसी ने यह नहीं कहा कि हमारा साथ नहीं है हमारा गठबंधन नहीं है गठबंधन से चुनाव में हम जितनी भी सफलता प्राप्त करके आए हैं वह सभी के सामने है उसमें कांग्रेस का क्या योगदान है समाजवादी पार्टी का क्या योगदान है वह लोग सब जानते हैं किसी को आगे रखकर हमारे नेता इस पर आगे का निर्णय लेंगे अब वह तो सुप्रीम कोर्ट के सामने है सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई है विस्तार से सुन ली है सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी लोग निर्भर हैं देखिए हर बात को आतंकवाद से नहीं जोड़ लेना चाहिए आप किसी की किसी बात की निंदा भी कर सकते हैं लेकिन हर निंदनीय बात जो होती है वह आतंकवाद नहीं होता है तो हर चीज को आतंकवाद से न जोड़े आतंकवाद का एक अपना घनिष्ठ समस्या हमारे सामने है उसे हम जिस तरह का भी सामना कर रहे हैं हम लोग सब मिलकर कर रहे हैं यह हमारे घर की अंदरूनी बात है यह भी कष्ट की बात है यह कष्ट हमको एक दूसरे को ना दें यह हमारा दायित्व बनता है इसके लिए हमको क्या करना है समाज के नेताओं को बैठकर इस पर विचार करना चाहिए। बाइट - सलमान खुर्शीद ( कांग्रेस वरिष्ठ नेता )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement