Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

बिहार में 5 बीएलओ के वेतन पर रोक, अनुशासनिक कार्रवाई का सामना!

NJNarendra Jaiswal
Jul 15, 2025 04:02:44
Kaimur, Bihar
स्लग - विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शिथिलता बरतने वाले पांच बीएलओ के वेतन पर लगी रोक एक बीएलओ पर हुई अनुशासनिक कार्रवाई वीयो - सरकार के निर्देशानुसार बिहार में मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। जिसकी समीक्षा लगातार जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा की जा रही है। अमित कुमार भभुआ एसडीएम के समीक्षा में बातें आई की 5 बीएलओ कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं । उनके ऊपर अनुशासनीक कार्रवाई करते हुए उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है। वही बूथ नंबर 60 के बीएलओ द्वारा 6 जुलाई तक एक भी फॉर्म अपलोड नहीं किया गया। जिस कारण उन पर कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। अमित कुमार भभुआ एसडीएम ने बताया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम 25 जून से लेकर 26 जुलाई तक चलेगा । इसके आलोक में हमारे यहां कुल 312 बूथ है । इसको लेकर सभी बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया गया है की कैसे उन्हें काम करना है। हर 10 बीएलओ पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं । प्रतिदिन इस कार्य की समीक्षा की जाती है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ बीएलओ द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। शिथिलता बरती जा रही है। जिसमें बूथ नंबर 11, 63 ,15 ,166 और 284 के बीएलओ पर शिथिलता बरतने का आरोप है। इन पांच बीएलओ पर अनुशासनीक कार्रवाई की जा रही है। उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है। बूथ नंबर 60 के बीएलओ चंद्रमा प्रसाद पर इनके विरुद्ध अनुशासनीक कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है। इनके द्वारा 6 जुलाई तक एक भी फॉर्म अपलोड नहीं किया गया। सभी बीएलओ से अपील है कि वह अपना कार्य समय से करें। बाइट - अमित कुमार,SDM भभुआ
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top