Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Purnia854302

बिहार में आधार कार्ड से वोटर लिस्ट में बदलाव, जानें क्या है सच!

MKMANOJ KUMAR
Jul 15, 2025 09:40:40
Purnia, Bihar
बिहार में गहन मतदाता पुनिरिक्षण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है । जिसका उद्देश्य वोटर लिस्ट में शुद्ध मतदाताओं को रखना है । वही सभी राजनीतिक पार्टियों वोट बैंक के हिसाब से गुणा भाग करने में लगी है । दूसरी तरफ सीमांचल में लोगों से ज्यादा आधार कार्ड की संख्या होने और बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से नाम खत्म होने की बात कहीं जा रही है। Vo 1 -- यह है पूर्णिया का आधार सेंटर जहां वर्षों से आधार बनवाने के लिए लंबी कतार लगी रहती है । आधार बनाने वाले लोगों की माने तो पहले आधार बनाने में किसी तरह की कागजात की जरूरत नहीं पड़ती थी । लिहाजा बड़ी संख्या में फर्जी आधार भी बन गए । लेकिन अब आधार बनाने के लिए कई कागजों को सत्यापित करना पड़ता है । उनकी माने तो कुछ विदेशी लोग भी यहां आधार बनवाने आते हैं । वही जिस बिल्डिंग में आधार बनाया जाता है उसके मालिक बताते हैं की वर्षों से बड़ी संख्या में हर रोज आधार बनाने की भीड़ लगती है जिसमें ज्यादातर एक खास वर्ग का लोग होता है लेकिन आधार बनाने के लिए सभी जरूरी कागजात यहां लिए जाते हैं । उन्होंने यह भी कहा की ब्लॉक स्तर पर बनाए जा रहे कई कागजात फर्जी होते हैं जिसकी जांच की जाती है लेकिन कई बार इस आधार पर आधार बन जाता है यही कारण है की आधार की संख्या लोगों से ज्यादा सीमांचल में नजर आती है । बाईट -- मोहम्मद जफरुद्दीन, ऑपरेशन मैनेजर ,आधार कार्ड सेंटर पूर्णिया बाईट -- पंकज नायक, स्थानीय Vo2 -- हमने उस इलाके में वोटर लिस्ट पुनिरिक्षण का कार्य कर रहे वोटरों और बीएलओ से भी बातें की । एक तरफ बीएलओ ने बताया की पुनिरिक्षण कार्य में अब आधार को भी शामिल कर किया जा रहा है । वहीं बीएलओ ने यह भी कहा की कुछ लोगों के नाम जरूर हटेंगे जिनके पास भारतीय नागरिक होने का कोई निश्चित प्रमाण नहीं है या जिनकी मृत्यु हो गई है या फिर जिसमें कई जगह वोटर लिस्ट में नाम शामिल किया हुआ है । पुनिरिक्षण कार्य करवा रहे मतदाताओं ने भी आधार के शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की । उन्होंने बताया कि वे सब पूर्णिया माइग्रेट होकर आए हैं लेकिन यह उनकी तीसरी या चौथी पीढ़ी है । उनके पुरखे यहां आए थे। दूसरी तरफ आधार केंद्र में लगी भीड़ से जब हमने पूछा की आप आधार बनवाने क्यों आए हैं तो किसी ने कहा की योजनाओं का लाभ लेना है तो किसी को वोटर लिस्ट में अपना नाम शुद्ध करवाना है । बाईट -- बीएलओ बाईट -- वोटर बाईट -- आधार बनाने वाले लोग Fvo -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले पुनिरिक्षण कार्य में आधार आवश्यक नहीं था लेकिन अब आधार लेकर भी पुनिरिक्षण कार्य किया जा रहा हैं । वहीं लोगों से ज्यादा आधार होने के पीछे योजनाओं का लाभ लेना और अपने निवास को प्रमाणित करना भी कारण है । साथ ही सीमांचल के जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों से इनकार भी नहीं किया जा सकता है लेकिन उनके यहां होने के आधार भी है। सरकार उन्हें योजनाओं का लाभ भी दे रही है और जिन्हें नहीं मिल रहा है वे आधार बनाकर लाभ लेना चाह रहे हैं । जो भी हो लेकिन आधार के शामिल किए जाने से वोटरों की चिंता घटी है ।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top