Back
सहारनपुर पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ा!
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 05:30:54
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर पुलिस ने 24 घंटे बाद प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा हत्याकांड की सुपारी देने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इन दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
दोनों के पास से तमंचे, कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुआ है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य हत्यारोपी अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी और एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया था। मामला थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है
सहारनपुरजनपद के थाना गागलहेड़ी पुलिस और सर्विलांस टीम देर रात को हरौड़ा कट हाईवे से यमुनानगर की ओर करीब एक किलोमीटर आगे गश्त कर रहे थी, तभी हाईवे पर बने साइन बोर्ड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें घेरने की कोशिश की, दोनों बदमाश पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों को पुलिस ने मौके पर ही काबू में कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों की पहचान प्रमोद उर्फ रामकरण पुत्र तरसेन और सोमवीर उर्फ मोनू पुत्र रणधीर निवासी गांव राजौंद जिला कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस को प्रमोद के पास से 1 तमंचा, 3 जिंदा और दो खोखा कारतूस (.315 बोर) और सोमवीर के पास से 1 तमंचा, 2 जिंदा और 5 खोखा कारतूस (.315 बोर) हुए है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रमोद उर्फ रामकरण और सोमवीर उर्फ मोनू ने पूरे हत्याकांड की स्क्रिप्ट तैयार की थी। हत्याकांड से पहले आरोपी प्रमोद उर्फ रामकरण मलेशिया चला गया था। हरियाणा के राजौंद गांव से विकास उर्फ विक्की, सोमवीर उर्फ मोनू, गड्डू और सीपी को सुपारी दी गई। सुपारी की रकम 10 लाख रुपए तय की गई थी। वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए प्रमोद इन शूटरों से संपर्क में बना रहा। 6 महीने बाद पुलिस प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर चुकी है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। काउंटर फायरिंग में बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी थी। एक लाख का इनामी अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी हत्या के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान अरमान के 2 साथी मौके से फरार हो गए। मुठभेड़ खजुरी-अकबरपुर रोड पर हुई थी।
एक बार पूरे घटनाक्रम पर नजर डालते हैं दरअसल प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा (45) पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में रहते थे। परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। बेटे यश राणा के मुताबिक, 2 जनवरी, 2025 की रात करीब 8 बजे 2 बदमाश घर पहुंचे थे। मेन गेट खुला था, इसलिए अंदर घुस गए। पापा और मैं गेट के सामने वाले कमरे में थे। हम ... बिस्तर पर लेटे थे।कमरे में घुसते ही बदमाशों ने पूछा- काका राणा कौन इस पर पापा ने कहा, कौन हो भाई? यह सुनते ही बट ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ग चलाते हुए कमरे की ओर बढ़ने लगे। मैंने बेड से उतरकर दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन दोनों बदमाशों ने धक्का दे दिया। इससे गेट पूरा खुल गया। फायरिंग करने के बाद बदमाश भागने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर मां भी पहुंच गईं। घटना के दिन सोमवीर और विकास घर के बाहर खड़े रहे, जबकि सीपी और गड्डू तमंचे लेकर घर में घुसे और सुरेश राणा को सात गोलियां मारीं। मौके पर ही सुरेश की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में विकास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार थे।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement