Back
चित्रकूट में पति-पत्नी ने नशेड़ी को कार में जलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
OSONKAR SINGH
FollowJul 08, 2025 12:05:44
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट- पुलिस ने साजिस के तहत एक नशेड़ी युवक को जिंदा कार में जलाने के मामले में पति और पत्नी को किया गिरफ्तार
टॉपलीड- लोन पटाने के लिए बीमा की धनराशि का लाभ लेने को साजिस रचने और एक ब्यक्ति को कार में जिंदा जलाने के जुर्म में पुलिस ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र में बीते माह 30 जून को सिकरी गांव के पास एक अल्टो कार में जली डेडबॉडी मिली थी । उस घटना का आज सनसनी खेज खुलासा चित्रकूट पुलिस ने किया है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना का खुलासा सीसीटीवी कैमरों की मदद से किया गया है। जिसमे साजिस करता सुनील और उनकी पत्नी हेमा को गिरफ्तार किया गया है और उनके द्वारा रची गयी साजिस का खुलासा किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त सुनील और उनकी पत्नी हेमा का ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय है जिसके लिए इन्होंने बैंक से लोन लिया था । सुनील ने पहले लकमी की फ्रेंचाइजी ले रखी थी किंतु कोरोना का कारण छोड़ दिया था और अब खुद से ही चला रहे है जिससे ठीक आय हो जाती थी इसी बीच इन्होंने और लोन लेकर एक हार्वेस्टर ले लिया था किंतु उसकी ईएमआई नही भर पा रहे थे तो पहले एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से दो करोड़ का बीमा लिया था और उसके बाद उनकी रकम लेने के लिए इन्होंने अपने कद काठी का एक बन्दा खोजा जिसको कोई पूंछने वाला न हो । अभियुक्त सुनील की एक ऐसे ही ब्यक्ति विनय चौहान पुत्र शम्भू चौहान रीवा मध्यप्रदेश से हुई जिसको शराब पिलाकर अपने साथ चित्रकूट लाया और उसके बाद उसको खूब शराब पिलाई और फिर गाड़ी में कपूर डालकर आग लगा दिया। जिससे गाड़ी और विनय चौहान दोनों जलकर राख हो गए। पुलिस ने उस टाइम जब घटना की जांच की थी तो पता चला था कि गाड़ी सुनील खुद लेकर घर से अकेले निकला था और डेडबॉडी भी उसी की होने की सम्भवना ब्यक्त की गई थी। सुनील की पत्नी हेमा ने भी उस जली हुई डेडबॉडी को सुनील की डेडबॉडी बताया था और उसका अंतिम संस्कार भी किया गया था। किंतु पुलिस की जांच में आज चौकाने वाला खुलासा किया गया है। पति पत्नी को गिरफ्तार दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement