Back
सरैया विद्यालय में गैस पाइप फटने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला!
ASAJEET SINGH
FollowJul 08, 2025 12:08:47
Jaunpur, Uttar Pradesh
प्राथमिक विद्यालय सरैया की एमडीएम रसोई में गैस पाइप फटने से लगी आग, बड़ा हादसा टला
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर गौराबादशाहपुर।धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरैया में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मिड-डे मील (एमडीएम) बनाते समय रसोई में गैस पाइप फट गया और आग की तेज लपटें उठने लगीं। हालांकि समय रहते रसोइयों, शिक्षकों और ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोज की तरह विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा था और एमडीएम के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था। उर्मिला, गायत्री और माधुरी नामक तीन रसोइयाँ खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस चूल्हे में लगा पाइप अत्यधिक गर्म होने के कारण अचानक फट गया और उसमें आग लग गई।
तेज लपटें उठती देख तीनों रसोइयाँ शोर मचाते हुए रसोई से बाहर भागीं और शिक्षकों को सूचना दी। प्रधानाध्यापिका संगीता राय तथा विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं ने तत्परता दिखाते हुए 95 बच्चों को सुरक्षित रूप से विद्यालय प्रांगण से बाहर निकाला।
इसी दौरान आग की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक मौके पर पहुंच गए। गांव के कुछ साहसी युवकों ने आग पर काबू पाया और स्थिति को सामान्य किया।
सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई है। विद्यालय प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से गैस आपूर्ति की व्यवस्था की जांच की जा रही है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement