Back
एआई ड्रोन से अपराधियों में होगा भय, मुख्यमंत्री का बड़ा दावा!
ASARUN SINGH
Jul 08, 2025 12:06:21
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च की गई एआई ड्रोन व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा, "नई तकनीक अपराध नियंत्रण में मील का पत्थर साबित होगी। इससे अपराधियों में भय पैदा होगा और पुलिस विभाग को बेहतर टूल्स मिलेंगे। यह सोचने वालों के मनोबल को भी तोड़ेगा।"
फर्रुखाबाद में मुझे किसी भी जनप्रतिनिधि या आमजन की ओर से कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली। जो छोटी-मोटी बातें आईं, उनके निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा हो गई है।"
1147 सहायता समूह बंद इनमें किए गए कार्य और सरकारी धन की कोई जानकारी नहीं
मा0 राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम कलेक्ट्रेट सभगार फतेहगढ़ में विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मा0मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि थानों व अन्य जगहों पर प्रतिदिन जन सुनवाई की जाये, विद्यालयों,अस्पतालों के पास महिला पुलिस वीट की तैनाती की जाये, लेखपाल सही से कार्य करे जिससे गाँवो में अनावश्यक विवाद न हो, जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियो की उपस्थिति नियमित रूप से चेक की जाये, आर0आर0सी0सेंटर विधिवत क्रियाशील रहे, गाँवो में जन चौपालें लगाई जाये, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र व्यक्तियो को ही लाभ दिया जाये।
जिला विकास अधिकारी द्वारा मा0मंत्री जो को अवगत कराया कि जनपद में 7354 स्वयं सहायता समूह गठित है जिनमे से 6207 क्रियाशील है, मा0मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि समूहों को जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक परिसर व अन्य जगहों पर दुकाने उपलब्ध कराई जाये जिससे वह अपने उत्पादो की विक्री कर सके, गलत कार्य करने बाले अधिकारियों को दंडित किया जाये, जल जीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई सड़को व गलियों को तत्काल सही कराये, विद्यालयों में पठन पाठन ठीक रखा जाये व नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जाये, विद्युत विभाग को समय से खराब ट्रांसफार्मर बदलने व जहाँ पर बार-बार ट्रांसफार्मर खराब हो रहे है वहा क्षमता वृद्वि करने के लिये निर्देशित किया।
बाइट-- श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PGPiyush Gaur
FollowAug 31, 2025 04:32:59Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया जहां एक और तापमान में गिरावट के साथ उमस में कमी महसूस हुई वहीं ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत महसूस की तापमान और उसमें कमी के कारण जहां एक और लोगों को राहत महसूस हुई वहीं दूसरी ओर लोगों ने सड़कों पर जमा हुए पानी के कारण परेशानी भी महसूस की तस्वीर गाजियाबाद के विजयनगर रेलवे स्टेशन मारती है जहां नगर निगम का जोनल कार्यालय भी पड़ता है उससे कुछ सी दूरी पर जहां रेलवे स्टेशन के लिए हजारों की संख्या में वहां रोजाना गुजरते हैं वहां जरा सी बारिश में ही जल भराब एक आम समस्या बन चुका है ऐसे में लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद यहां कोई कार्रवाई नहीं करती है ना तो नगर निगम का कोई कर्मचारी अधिकारी सुनवाई करता है ना ही यहां के पार्षद इस समस्या के संज्ञान लेते हैं ऐसे में यहां वहां खराब होते हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं कहा जा सकता है कि एक और जहां तापमान और उमस में कमी के कारण बारिश लोगों के लिए राहत की खबर लाई है वहीं दूसरी ओर सड़कों पर हुए जल भराव से लोगों की समस्या भी बढ़ गई है।
Wkt तस्वीर दिखाते हुए जल भराव के बारे में बताते हुए
शॉट्स
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 31, 2025 04:32:47Uttarkashi, Uttarakhand:
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान स्यानाचट्टी, जर्जर गाड़, बनास, नारदचट्टी आदि स्थान पर अवरुद्ध है।
गंगोत्री हाईवे स्थान धरासू बैंड, नेताला के पास अवरुद्ध है।
मार्ग को सुचारु करने हेतु कार्य गतिमान है।
0
Report
GJGaurav Joshi
FollowAug 31, 2025 04:32:37Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नंदा देवी मेले के दौरान पशु बलि पर लगी रोग को नैनीताल हाईकोर्ट में हटा दिया है आप नंदा देवी महोत्सव के दौरान पशु बलि हो सकेगी। नैनीताल हाई कोर्ट में पवन जाटों ने जनहित याचिका दायर कर कहा था नंदा देवी महोत्सव कुमाऊं के लोगों की आस्था का पर्व है जहां बलि प्रथा चली आ रही है लिहाजा बलि प्रथा को जारी रखा जाए मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए महोत्सव के दौरान पशु बलि पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। कोर्ट ने नगर पालिका प्रशासन से कहा महोत्सव के दौरान बलि के लिए अस्थाई स्लॉटर हाउस बनाए ताकि बलि हो सके।
कोर्ट ने निर्देश दिए कि एक खाद्य निरीक्षक बलि की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगा। त्योहार के दौरान मंदिर में पशु बलि पर लगे प्रतिबंध के कारण, कई लोग बलि के लिए बकरे की बजाय नारियल चढ़ाने लगे थे, और नारियल चढ़ाने के लिए भी मंदिर परिसर में एक स्थान निर्धारित किया गया है।
बताते चले कि नैना देवी महोत्सव में पशु बलि पर 2015 से प्रतिबंध लगा हुआ है।
बाइट - प्रदीप उप्रेती,अधिवक्ता।
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 31, 2025 04:32:25Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
तेज रफ्तार इको कार ने बाइक में मारी टक्कर,
बाइक पर सवार थे दो लोग,एक की मौत एक घायल,
टक्कर लगने के बाद बाइक में लगी आग,
आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल
आगरा थाना जगनेर के नौनी की प्याऊ की घटना
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 31, 2025 04:32:19Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ थाना गोधा क्षेत्र के एक गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ बुरी नीयत से की छेड़छाड़, प्रधान अध्यापक पिछले काफी समय से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा उसे फेल करने की दे रहा था धमकी, छात्र के द्वारा परिजनों को बताए जाने पर परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी।
वीओ।1 पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बच्ची उच्च प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा है। प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक शकील अहमद पिछले काफी दिनों से उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता रहा है और बच्ची को फेल करने की धमकी देता है। पहले तो बच्ची ने डर की वजह से घर पर कुछ नहीं बताया। आरोपी प्रधानाध्यापक दूसरी छात्रों के माध्यम से बच्ची को लव लेटर भी भेज रहा था। जब बच्ची प्रधानाध्यापक के कारनामे से परेशान हो गई तो उसने घर आकर उससे कहा कि मम्मी मेरा स्कूल से नाम कटवा दो मैं यहां नहीं पढ़ूंगी। इसके बाद परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की। तो बच्ची ने बताया कि प्रधान अध्यापक उसके साथ अश्लील हरकत कर बुरी नजर से छेड़छाड़ करता है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।
वीओ।2 सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना गोधा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में नाबालिक छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत मिलने पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुट हुई है।
बाइट। राजीव द्विवेदी सीओ अतरौली अलीगढ़।
बाइट। पीड़ित छात्रा की मां।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 31, 2025 04:32:13Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर। हाइडिल गेट के पास खुले नाले ने दी हादसे की दावत, वकील गिरे, बाल-बाल बची जान
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। हाइडिल गेट के ठीक सामने सड़क किनारे बना बड़ा नाला हादसों को दावत दे रहा है। नाले का मैनहोल खुले रहने से आए दिन लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। छह दिन पूर्व मछलीशहर पड़ाव पर करंट आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से दो शव खुले नाले में बह गए थे। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग सबक लेने को तैयार नहीं दिख रहा है।
एक फिर से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दीवानी कचहरी के एक वकील सड़क से गुजर रहे थे कि अचानक नाले में गिर पड़े। संयोग अच्छा रहा कि उनकी जान बच गई, वरना गंदे पानी से भरे इस नाले में कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरने से वकील के सिर में चोट आई है। गनीमत यह रही कि हादसा दिन के समय हुआ। लोगों का कहना है कि अगर यही घटना रात में घटती तो गंभीर स्थिति बन सकती थी।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है कि आखिर कब तक शहर में खुले नाले ऐसे हादसों को न्यौता देते रहेंगे। क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 31, 2025 04:32:07Mathura, Uttar Pradesh:
राधा रानी का 5253वाँ जन्मोत्सव: बरसाना में भव्य उत्सव
मथुरा, बरसाना। प्रेम और भक्ति की देवी, राधा रानी का 5253वाँ जन्मोत्सव बरसाना में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर, देश और विदेश से आए लाखों भक्तों ने राधा रानी के जन्मोत्सव में हिस्सा लिया।
मूल नक्षत्र में हुआ जन्म
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, राधा रानी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मूल नक्षत्र में हुआ था। इसी शुभ घड़ी में जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को राधा अष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, और बरसाना में यह उत्सव अपने चरम पर होता है।
भव्य अभिषेक और पूजन
राधा रानी के जन्मोत्सव के मौके पर, उनके विग्रह का महा-अभिषेक किया गया। इस अभिषेक में विशेष रूप से तैयार किए गए पदार्थो का उपयोग हुआ, जिससे पूरा वातावरण सुगंधित हो उठा। अभिषेक के लिए जड़ी-बूटियों, कुण्डों और सरोवरों के पवित्र जल का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा, 5 क्विंटल दूध, कश्मीर से मंगाई गई 1 किलो केसर, और तमिलनाडु से मंगाए गए 20 किलो शहद का उपयोग भी अभिषेक में किया गया, जिसने इसकी भव्यता को और बढ़ा दिया।
अभिषेक के बाद, भक्तों ने कीर्तन और भजन गाकर राधा रानी को नमन किया। इस दौरान, मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जिससे हर तरफ एक दिव्य और आध्यात्मिक माहौल बन गया था। यह जन्मोत्सव सिर्फ़ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है।
डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मुस्तेद रही।वही 20 लोगो के दर्शनः करने का भक्तो का अनुमान जताया है।
बाइट--डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय
बाइट--भक्त
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 31, 2025 04:31:48Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3108ZRJ_PRTP_KATHA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : चकुंडा में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन
एंकर/इंट्रो : अरनोद उपखंड के चकुंडा स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। कथा वाचन पंडित सत्यनारायण शर्मा ने किया, जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मथुरा प्रस्थान, कंस वध, महर्षि संदीपनी आश्रम और कालयवन वध जैसे प्रसंगों ने उपस्थित जनसमूह को धर्म, सत्य और ज्ञान का महत्व समझाया। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने आस्था के साथ सहभागिता की और कथा वाचक को भावभीनी विदाई दी।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 31, 2025 04:31:38Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3108ZRJ_PRTP_RALLY_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : साइबर सेल की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन
एंकर/इंट्रो : लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती पर प्रतापगढ़ पुलिस के साइबर सेल की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस दौरान पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
साइबर थाना प्रभारी हरिसिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आज देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के तहत नगर परिषद परिसर से साइबर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल विद्यार्थी और पुलिस के जवान लोगों को साइबर अपराधों की रोकथाम और उनसे बचाव के विषय में जानकारियां प्रदान कर रहे थे। हरिसिंह ने बताया कि इस दौरान लोगों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देते हुए पेम्पलेट भी वितरित किए गए। रैली का समापन नगर परिषद में हुआ जहां पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 31, 2025 04:31:30Jaipur, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR
जिला - KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा - विराटनगर
रिपोर्टर - Amit Yadav
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली)
Mob:- 8949522987
Twitter :- @amitktp888, @gopiyogi13
इंट्रो:--भाबरू(कोटपुतली).....दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित भाबरू गांव के पास बनाए जा रहे पुलिया निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य की कछुआ चाल के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार एनएचएआई और निर्माण कंपनी के अधिकारी पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। जाम के साथ-साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 31, 2025 04:31:23Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने बीती रात करीब 12 बजे उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से इलाज और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों की देखरेख और साफ-सफाई की व्यवस्था की भी समीक्षा की।
विधायक ने जनरल वार्ड और डायलिसिस वार्ड का दौरा भी किया। मरीजों से सीधे फीडबैक लिया। उन्होंने मरीजों को बाहर से दवा न लिखने के निर्देश दिए। अस्पताल स्टाफ को बेहतर सुविधाएं देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 31, 2025 04:31:13Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....मैड़ कस्बे के राडावास में कूचा वाला भैरू बाबा मंदिर में जिला परिषद सदस्य कृष्णा गुर्जर की अनुशंसा पर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा ने जिला परिषद से सिंगल फेज बोरिंग व पानी की टंकी के लिए 5 लाख की स्वीकृत कर वित्तीय मंजूरी जारी की। जिस पर भैरू बाबा मंदिर पर सिंगल फेज बोरिंग का कार्य शुरू हुआ। मैड़ जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा ने बताया कि बोरिंग मशीन लगने के बाद बोरिंग में पानी हो गया मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी पेयजल सुविधा मिलेगी।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 31, 2025 04:31:04Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - स्टंटबाजी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15 पावर बाइक जब्त
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में बाइक से स्टंटबाजी करने व यातायात नियमों का उल्लंघन वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अलग - अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 15 पावर बाइक को जब्त किया है। थानाधिकारी राकेश ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 31, 2025 04:30:55Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - जल, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में आरयूआईडीपी की ओर से जल, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल से रैली रवाना हुई जो कि विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से आमजन को जल, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 31, 2025 04:30:46Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सिलोही
हेडलाइन - गुजरात अम्बा जी शक्तिपीठ के लिए पदयात्री रवाना
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के विभिन्न गांवों से पदयात्री गुजरात के अंबाजी शक्तिपीठ के लिए जा रहे है। इसी के तहत सिलोही, भिलुड़ा सहित अन्य गांवों से भी माता रानी के जयकारों के बीच माता के भक्त अंबाजी के लिए रवाना हुआ। ये पदयात्री करीब 250 किमी की पदयात्रा करते हुए शक्तिपीठ पहुंचेंगे और माता के दर्शन करेंगे।
0
Report