Back
बुलडोजर कार्रवाई: नीतू के घर पर प्रशासन की 4 घंटे की मेहनत!
PTPawan Tiwari
FollowJul 08, 2025 12:05:34
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जनपद में बाबा के सहयोगी नीतू के घर पर लगातार सुबह 11:00 बजे से ही बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है 4 घंटे से अधिक समय हो गए हैं लगातार ढाहाने का कार्य किया जा रहा है. जो बुलडोजर के माध्यम से इसे गिराया जा रहा है. जिला प्रशासन के मुताबिक इसके द्वारा करीब दो बिस्सा जमीन पर कब्जा करके निर्माण कराया गया था जिसमें से लगभग 1000 स्क्वायर फीट पर कब्जे को हटा दिया गया है. जिला प्रशासन का कहना है यह कार्रवाई शाम 5:00 बजे तक चलेगी जो बचेगा वह दूसरे दिन कार्रवाई की जाएगी.
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
श्योपुर में बढ़ रही चोरियां, कहीं मकान को बनाया निशाना तो कहीं मोटरसाइकिलों व अन्य वाहन चोरों के निश
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 16:22:52Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर निवासी बुरहानुद्दिन अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह श्योपुर शहर के बंजारा डैम के ऊपर कॉलोनी में रहता है। रात करीब 10 बजे वह मोटरसाइकिल अपने मकान के बाहर खड़ा किया था। सुबह देखा तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। उसने अपने स्तर पर मोटरसाइकिल को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर सुराग नहीं लगा। किसी अज्ञात ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। सिटी कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारी कमलेंद्र सिंह कुशवाहा ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
0
Share
Report
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ जिले के ब्रह्मस्थान क्षेत्र में आज एक नई पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा किया गया। यह चौकी कोपागंज रोड के पास स्थित है, जो एक व्यस्त और महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर करना और छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, "ब्रह्मस्थान एक प्रमुख क्षेत्र है, जहां पहले कोई पुलिस चौकी नहीं थी। इस नई चौकी के स्थापित होने से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।" समारोह के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी न्यू ब्लॉक निवासी युवती ने भागकर प्रेमी से शादी कर किया वीडियो वायरल, मेरे पति और उसके परिवार को कुछ हुआ तो मेरे घर वाले होंगे जिम्मेदार
9
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 16:13:31Vijaypur, Madhya Pradesh:
विजयपुर में आमजन की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बनाए गए लोक सेवा केंद्र का विजयपुर नगर वासियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है लोकसभा केंद्र में बैठे कर्मचारियों के द्वारा जनता को लूटा तो जा ही रहा है साथ ही उनके जो फार्म है उनको कचरे के ढेर में बाहर फेंक भी रहे है जैसे ही आम जन के फॉर्मो को बाहर फेंका गया तो जनता को क्रोध आ गया और आधा सैकडा की संख्या में लोगों ने लोक सेवा केंद्र में हंगामा कर दिया।
14
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 08, 2025 16:13:13Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा के गणेश धाम मंदिर से दादाजी धूनीवाले की निशान यात्रा निकाली निशान यात्रा पैदल चलते हुए रात्रि को खंडवा के दादाजी धाम पहुंचेगी।
12
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 16:10:05Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले की स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने मंगलवार को श्योपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.उसके बाद स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर विजयपुर की स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अवैध वसूली करने के आरोप भी लगाए है. स्व सहायता समूहों की महिलाओं का आरोप है कि विजयपुर में स्थानीय प्रशासन स्व सहायता समूहों का अनुबंध के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रहे है. सरकार की गाइड लाइन का पालन भी विजयपुर का स्थानिक प्रशासन नहीं कर रहा है.
11
Share
Report
PPPritam Pandey
FollowJul 08, 2025 16:09:54Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज जिले भर में 54 शराब दुकानों में अस्थाई रूप से कार्यरत कर्मियों की सेवा खतरे में पड़ गई है। विभाग में उन दुकानों में कार्यरत सभी कर्मियों को हटाकर उसके स्थान पर अस्थाई रूप से नई बहाली करने का निर्णय लिया है। इसके विरोध में उक्त कर्मियों ने उत्पाद विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने न्याय की गुहार लगाते हुए शराब दुकानों पर उनकी सेवा फिर से बाहर करने की मांग की।
12
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 08, 2025 16:05:01Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: बिजलीघर में जाम छलकाने का वीडियो वायरल।
वीडियो में बिजलीघर में हाथ में बियर लिए नज़र आ रहा युवक।
उसी बिजलीघर में ही बताई जा रही युवक की तैनाती।
बुलंदशहर में यमुनापुरम स्थित बिजलीघर का बताया जा रहा वायरल वीडियो
14
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 08, 2025 16:04:54Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर
बुलंदशहर में भूमाफियाओं पर विकास प्राधिकरण का पीला पंजा लगातार अपना कहर बरपा रहा है।
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने मेरठ रोड पर ग्राम कमालपुर में लगभग 10 बीघा और दिल्ली रोड पर लगभग 15 बीघा में बसाई जा रही अवैध आवासीय कॉलोनी पर कार्रवाई बुलडोजर चला।
प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण का सक्षम स्टाफ मौजूद रहा।
प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के नेतृत्व में लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 08, 2025 16:04:32Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....8.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor..... ओवैसी ने कहा कि भारत में मुसलमान बंधक है इस पर जमीयत दावतुल मुस्लिम के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का कहना है कि ओवैसी ने यह बात की संदर्भ में कही है यह पूरी बात जानना जरूरी है लेकिन अल्बत्ता उन्हें अपने अल्फाज के चयन पर ध्यान देना चाहिए। भारत में मुसलमान बंधक नहीं है वह अपना हक लेना जानता है अपनी बात को कहना जानता है और उसे लवाना भी जानता है लेकिन ओवैसी ने यह बात किस संदर्भ में कहीं यह नहीं पता लेकिन उन्हें बात को खाने से पहले अल्फाजों का सही चयन कर लेना चाहिए था
बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन
14
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 08, 2025 16:04:26Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर - कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरेया के विवादित बोल,
- फूल सिंह बरेया
- बोले यदि कांग्रेस की सरकार आई तो जीतू पटवारी को छोड़ो में ही कलेक्टर sp की खाल निकालकर उसमें भूसा भर दूंगा,
- कांग्रेस की न्याय सत्याग्रह यात्रा में शामिल होने आए थे अशोक नगर,
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर f.i.r के विरोध में बोल रहे थे बरेया,
मंच से बोलते हुए कांग्रेसी विधायक,,
बाइट - फूल सिंह बरेया विधायक कांग्रेस
13
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 08, 2025 16:04:18CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मशाल जुलूस न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:मतदाता सूची पुनरीक्षण में हो रही घोर अनियमितताओं के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगामी 9 जुलाई को बिहार बंद और चक्का जाम का आह्वान किया है। राजद नेत्री आयशा फातिमा ने भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए इसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक बताया है।बिहार बंद की पूर्व संध्या पर बिहारशरीफ के देवीसराय चौक से महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा एक मसाल जुलूस निकाला गया।जुलूस में शामिल नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई हैं, जिससे लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की भावना को ठेस पहुंच रही है।राजद नेत्री आयशा फातिमा ने कहा कि अगर यह पुनरीक्षण कार्य लोकसभा चुनाव के समय होता तो ज्यादा बेहतर और सुनिश्चित होता। उन्होंने आशंका जताई कि इस प्रक्रिया के कारण कई वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची से वंचित हो सकते हैं, जिससे उनके मतदान अधिकार पर ग्रहण लग जाएगा।
बाइट। टुप टूप मल्लिक राजद
बाइट।मनोज यादव राजद
बाइट।पप्पू खान राजद
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 08, 2025 16:04:11Korba, Chhattisgarh:
एंकर - जिले के बालको थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ नहाते समय एक 8 वर्षीय बालक पानी के तेज बहाव में बह गया। कुछ देर बाद बालक मछली के जाल में फंसा मिला जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ जांच के बाद डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है।
दरअसल नेहरू नगर निवासी 8 वर्षीय दीपेश साहू मंगलवार को अपने दोस्त के साथ मछली पकड़ने के बहाने घर से निकला था। दोनों बच्चे नेहरू नगर श्मशान घाट के समीप नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक दीपेश तेज बहाव की चपेट में आ गया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के बहाव में बह गया और कुछ दूरी पर मछली पकड़ने के लिए बिछाए जाल में जाकर फंस गया। कुछ देर बाद जब घाट पर मछली पकड़ रहे कुछ स्थानीय लोगों की नजर जाल में फंसे बच्चे पर पड़ी तब उन्होंने बिना देर किए उसे जाल से बाहर निकाला और डायल 112 को सूचना दी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उपचार के दौरान दीपेश को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
14
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 08, 2025 16:04:05Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या में शामिल साजिशकर्ता और शूटर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद गांधी मैदान थाना की पुलिस द्वारा छज्जूबाग स्थित जज आवास में पेश किया गया। वहां दोनों की सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस हत्याकांड में अब तक दो गिरफ्तारी और एक एनकाउंटर हुआ हैं। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
14
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 08, 2025 16:03:57Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
खेड़ली कस्बे के कठूमर रोड स्थित पिक्चर हॉल के समीप एक ट्रोले ने एक स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे स्कूटी सवार युवक गौरव कुमार जो की खेड़ली के समीपवर्ती गांव अखेगढ़ का रहने वाला है. गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से खेड़ली उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर खेड़ली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रोले को जब्त कर कार्यवाही शुरू की.
वाइट - डॉ हिमांशु विमल ,चिकित्सक उपजिला अस्पताल खेड़ली
14
Share
Report