Back
हल्का शुतराना के एससी परिवारों को ₹77.54 लाख की कर्ज़ माफी, 90 लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र
Patran, Punjab
हल्का शुतराना के एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय से संबंधित 90 परिवारों को पंजाब सरकार की ओर से कुल ₹77,54,643 की कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे गए। यह कार्यक्रम स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर की अगुवाई में आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला एससी कार्पोरेशन की मैनेजर मंजु बाला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कर्ज माफी योजना पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसके तहत 31 मार्च 2020 तक के बकाया कर्ज को माफ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला पटियाला के 400 परिवारों को कुल ₹4.83 करोड़ की कर्ज माफी की राहत दी जा चुकी है। इसी श्रृंखला के तहत हल्का शुतराना क्षेत्र के 90 परिवारों को ₹77.54 लाख की कर्ज माफी का लाभ दिया गया है।लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने उन्हें पूरी
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दहेन्दु में सोमवार की दोपहर 2 बजे एक ऐतिहासिक कार्रवाई देखने को मिली। जब दबंगों के कब्जे से तीस वर्षों से पीड़ित एक गरीब किसान की जमीन को मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी संजय यादव के निर्देश पर राजस्व टीम व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
दहेन्दु गांव के निवासी गोपाल व लालजी खरवार द्वारा एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उनकी कास्तकारी भूमि, जो कि ग्राम दहेन्दु की गाटा संख्या 541सं, रकबा 0.1900 हेक्टेयर में है।
0
Share
Report
गाजीपुर में कांग्रेस का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह,नकुल दुबे का एलान, 2027 में यूपी से बीजेपी का सफाया
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे बंशीबाजार स्थित एक मैरेज हाल में कांग्रेस पार्टी के जिला और शहर इकाई का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे रहे। जहां उन्होंने नवगठित टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंच से गरजते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, उत्तर प्रदेश से भाजपा को 2027 में पूरी तरह उखाड़ फेंकने की नींव आज गाजीपुर से रखी जा रही है।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर की टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत सोमवार की देर शाम 8 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख से ज्यादे कीमत की अंग्रेजी शराब के साथ 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गाड़ी संख्या 12488 डाउन में अचानक ACP (चेन पुलिंग) के बाद सतर्क आरपीएफ टीम ने ट्रेन के सामान्य बोगी में चढ़कर जांच की। इस दौरान 08 व्यक्तियों को भारी बैग और बोरियों के साथ पकड़ा गया। जब उनसे वैध प्राधिकार पत्र मांगा गया तो वे हल्ला-गुल्ला कर विरोध करने लगे।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
स्व.मुख्तार अंसारी के पूर्व विधायक बेटे अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोले जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अब्बास अंसारी की ओर से दाखिल याचिका में हिस्ट्रीशीट खोलने को चुनौती दी गई है। दरअसल अब्बास अंसारी के खिलाफ गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में 34-A के तहत हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, जिसे रद्द करने की मांग की गई है।
अब्बास के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने सोमवार की शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अदालत में दलील दी कि राजनीतिक रंजिश के चलते उनके खिलाफ जो मामले दर्ज किए गए।
0
Share
Report
रोटरी व इनरव्हील का संयुक्त पदग्रहण में बरुन अग्रवाल बने रोटरी अध्यक्ष व राजश्री सिंह बनी इनरव्हील..
Ghazipur, Uttar Pradesh:
विश्व प्रसिद्ध रोटरी क्लब गाजीपुर और इनरव्हील क्लब का संयुक्त पदग्रहण समारोह सोमवार की शाम साढ़े 7 बजे शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष रो. बरुन कुमार अग्रवाल और इनरव्हील क्लब की नई अध्यक्षा श्रीमती राजश्री सिंह को आधिकारिक चार्टर सौंपते हुए उन्हें सत्र 2025-26 के लिए शुभकामनाएं दीं।
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर में कावड़ पर थूकने का मामला,
पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार किया,
कावड़ पर थूकने को लेकर कांवड़ियों में गुस्सा,
पुलिस ने दोबारा हरिद्वार से पवित्र कावड़ मंगवाई,
एसपी सिटी सत्यनारायण कावड़ियों के बीच पहुंचे,
सलाखों मे आरोपी का वीडियो देख मामला शांत,
कावड़िये कावड़ लेकर गंतव्य की और हुए रवाना,
पुलिस आरोपी उस्मान के खिलाफ केस दर्ज में जुटी,
उस्मान ने कावड़ पर थूक कर कावड़ की थी खंडित,
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे का था मामला।
BYTE= सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर- बांदा
Info बांदा में एक युवक को सरेआम दबंगों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक मेला देखकर लौट रहा था तभी कुछ दबंगों द्वारा उसको जमकर पीटा गया है युवक को गंभीर चोटे आई है शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका मृदंग पैलेस के सामने की घटना बताई जा रही है.
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हो है जिसको लेकर दोनों पक्षों से तहरीर आई है मामला सुसंगत धाराओं में दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है
बाइट- घायल युवक
राजीव राजीव प्रताप सिंह डीएसपी
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने किया जूली पर पलटवार।
नोट बाइट अटैच
जयपुर
भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने x पर लिखा कि हाल-ए-राजस्थान l डकैतों का बोलबाला, विधायक तक सुरक्षित नहीं ... जूली ने लिखा की मुख्यमंत्री जी, आपके गृह विभाग मतलब प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बदहाल हो चुकी है कि दौसा के विधायक डी.सी. बैरव का पहले मोबाइल चोरी, फिर विधायक निवास से मोटरसाइकिल चोरी और आज रात ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी।यह कोई साधारण बात नहीं है, जब एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि (विधायक) ही असुरक्षित है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है lप्रदेश में चोर, डकैत, माफिया बेखौफ हैं और पुलिस प्रशासन मौन है। मामले में त्वरित संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही की जाए l
जूली के x पर लिखे जाने के बाद भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में जब भी कोई विषय संज्ञान में आता है तो सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाता है विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मामला आया था उन्होंने सुरक्षा को लेकर चर्चा की थी तब एक सुरक्षा कर्मी की जगह दो कर दिए थे , गोठवाल ने कहा कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र में किस तरह का काम कर रहे हैं और जनता किस तरह से देखती है आपका जनता के साथ व्यवहार कैसा है उसे पर बहुत सारी चीज निर्भर करती है, सारी बातों को सुरक्षा की दृष्टि से न देखकर जो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है कहीं ना कहीं उसकी कार्य शैली पर भी संदेह है ।
bite जितेंद्र गोठवाल प्रदेश महामंत्री भाजपा और विधायक।
0
Share
Report
Chaibasa, Jharkhand:
धोनी के जन्मदिन पर शिर्डी साईं भक्त मंडल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, धोनी के फैंस ने किया जमकर 165 यूनिट रक्तदान, धोनी के लम्बी आयु कि की कामना
इसी साल होगा चक्रधरपुर में ब्लड बैंक चालू, रक्त की नहीं होगोई कमी: डीआरएम
पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में धोनी के जन्मदिन को मनाने का अलग ही अंदाज़ है. चक्रधरपुर के रेलवे महात्मा गाँधी सभागार में भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के अवसर पर धोनी फैन्स क्लब के अध्यक्ष आर श्रीकांत राव के नेतृत्व में लोगों ने रक्तदान किया.
श्री शिर्डी साईं भक्त मंडल के द्वारा जमशेदपुर के त्रिवेणी इन्जिकोंस के सौजन्य से लगाए गए इस शिविर में 165 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किये गए. इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया और स्थानीय विधायक सुखराम उराँव ने श्री शिर्डी साईं के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ त्रिवेणी इन्जिकोंस के प्रमुख अस्सू दोदराज्का भी मौजूद थे.
इस दौरान उनके साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं धोनी फैंस क्लब के द्वारा केक काटकर धोनी का जन्मदिन भी मनाया गया और एक दूसरे को बधाई दी गयी. इस खास आयोजन में महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्तों में से एक सत्यप्रकाश कृष्णा भी मौजूद थे. वहीँ सत्यप्रकाश कृष्णा जिनके भोजपुरी में किये गये आईपीएल की कमेंट्री इन दिनों काफी लोकप्रिय है. सत्य प्रकाश के किरदार को धोनी फिल्म में सत्तू भैया के किरदार में निभाया गया था.
वही सत्तू भैया जिसने धोनी की नौकरी रेलवे में टीटीई के पद पर लगायी थी और उन्हें हर काफी मदद की थी. सत्यप्रकाश ने धोनी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान जैसे मानव सेवा कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से महेंद्र सिंह धोनी निश्चित रूप से प्रसन्न हो रहे होंगे. क्योंकि सामाजिक कार्य में उनका भी काफी मन लगता है.
जिसने देश के मान सम्मान को पुरे विश्व में बढ़ाने का काम किया है उसके जन्मदिन पर रक्तदान से लोगों की जान बचाने का यह आयोजन काबिले तारीफ है. सत्यप्रकाश ने कहा धोनी क्रिकेट के वैज्ञानिक हैं, उन्हें समझना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है. सत्यप्रकाश ने भी इस आयोजन में रक्तदान किया. इस आयोजन में सभी रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान कर उनकी भी रक्षा की कामना की गई.
बता दें की विगत कई सालों से चक्रधरपुर के धोनी फैन्स क्लब के द्वारा धोनी के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को जीवन दान देने का काम किया जा रहा है. खास बात यह है की इस शिविर को सफल बनाने में धोनी फैन्स क्लब का बड़ा योगदान रहता है. चक्रधरपुर धोनी फैन्स क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत राव डिक्की ने खुद 57 बार रक्तदान कर चुके हैं.
उनकी टीम ने भी बूंद बूंद रक्त देकर महेंद्र सिंह धोनी की लम्बी आयु और उनके स्वस्थ खुशहाल जीवन की ईश्वर से कामना की है. मौके पर धोनी फेंस क्लब ही नहीं बल्कि रेल कर्मी, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य, पत्रकार, सुरक्षाबल के जवान, महिला, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया. मौके पर मौजूद अतिथियों ने शिविर को लेकर आयोजनकर्ताओं की खूब प्रशंसा की.
मौके पर डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं है और लोगों बढ़ चढ़ कर ऐसे आयोजन पर भाग लेना चाहिए. उन्होंने चक्रधरपुर के लिए खुशखबरी देते हुए कहा की इसी साल चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में अपना ब्लड बैंक का संचालन शुरू हो जायेगा. जिसके बाद लोगों को रक्त के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
इस खास आयोजन में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष केडी साह, उमा गिरी, मालती गिलुआ, सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा, अनिल यादव, उत्तम साव, राजेंद्र प्रसाद, शिव भगेरिया, मनोज भगेरिया, डब्बू खिर्वाल, गुलशन चुग आदि मौजूद थे.
BYTE:- तरुण हुरिया - डीआरएम
BYTE:- दशरथ गागराई - विधायक, खरसावाँ
BYTE:- सत्यप्रकाश कृष्णा - धोनी के मित्र
BYTE:- रक्तदाता
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग- राँची जिले के सोनाहातु में कच्चा मकान ढहने से मासूम की मौत। (विजुअल)
एंकर- राँची जिले के बुण्डू अनुमंडल क्षेत्र में घर ढहने से मलबे में दब कर एक बच्चे की जान चली गयी। घटना सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेलवाडीह गांव की है। जहाँ बीती बीती रात भारी बारिश के बाद एक कच्चा मकान ढह गया और इस हादसे में 12 साल का शिवा प्रमाणिक दबकर मर गया। इससे पूरा परिवार व मुहल्ले में मातम छा गया है।
विजुअल
0
Share
Report