Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

भीनमाल में अंडरब्रिज का स्थान बदलने की मांग, क्या होगा औद्योगिक विकास?

Heeralal Bhati
Jul 07, 2025 13:01:37
Jalore, Rajasthan
जालोर जिले के भीनमाल रिको उद्योग समिति भीनमाल ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास को दृष्टिगत रखते हुए रिको क्षेत्र में स्वीकृत अंडरब्रिज के प्रस्तावित स्थान को बदलने की मांग की है।समिति ने उपखंड अधिकारी भीनमाल को ज्ञापन सौंपकर मौजूदा स्थल की समस्याओं से अवगत करवाया । ज्ञापन में वर्तमान में जिस स्थान पर अंडरब्रिज स्वीकृत किया गया है, वह क्षेत्र जलभराव से ग्रसित रहता है और प्रस्तावित ब्रिज का ढांचा वी आकार का होने से भारी वाहन जैसे ट्रेलर व ट्रक उसमें प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इससे क्षेत्र की तेल मिल, फ्लोर मिल, पीवीसी पाइप व ग्वार गम जैसी बड़ी औद्योगिक इकाइयों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ेगा। समिति ने यह भी बताया कि वर्तमान रिको प्रवेश मार्ग पर पहले से ही तीन अस्पताल संचालित हैं और एक बहुमंजिला अस्पताल निर्माणाधीन है, ऐसे में यातायात दबाव और भी बढ़ जाएगा। अतः समिति ने अंडरब्रिज का स्थान बदलकर संजय मार्बल से रिको रेलवे फाटक (C-94) के बीच सीधा मार्ग बनाकर रानीवाड़ा रोड से जोड़ने की मांग की है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र सीधे स्टेट हाईवे-31 से जुड़ सके और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिले। इस दौरान समिति अध्यक्ष सोमाराम माली, सचिव पुराराम चौधरी और कोषाध्यक्ष सोहनलाल विश्नोई सहित कई लोग रहे उपस्थित।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top