Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

ज्वेलर्स से 50 लाख की लूट: तीन बदमाश गिरफ्तार!

G1GULSHAN 1
Jul 13, 2025 08:04:04
Jind, Haryana
ज्वेलर्स कारोबारी से 50 लाख की लूट व मारपीट मामलें में तीन बदमाश काबू डीएसपी जुलाना सजय कुमार ने किया वारदात का खुलासा पकड़े गए तीनो आरोपी जिला जींद के रहने वाले पानीपत का रहने वाला चौथा आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर सीसीटीवी कैनेरे व साइबर क्राइम की मदद से पकड़े गए बदमाश जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर एंकर----- जींद के ज्वेलर्स अनिल कुमार से मारपीट कर 50 लाख के सोना व चांदी की लूट के मामले में जुलाना पुलिस ने सफलता हासिल की है पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है तीनो ही बदमाश जिला जीन्द के रहने वाले है ,लूट व मारपीट की वारदात में शामिल पानीपत निवासी अभिषेक पुलिस गिरफ्तार से बाहर है । पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी व लूट की राशि बरामद करेगी वीओ। अनिल कुमार की सोना व चान्दी के आभूषण कि दुकान है। 7 जुलाई को ल जब वह रोहतक से वापसी जींद आ रहा था तो गांव पोली नहर के पास दो बाइक सवार 5/6 बदमाशों ने उसको लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी उनमें से एक ने फायर करने की कोशिश की जो फायर मिस हो गया। वो सभी उसका बैग जिसमें सोना, चांदी और नगदी लूटकर भाग गए। थे जिस संबंध में थाना जुलाना में मामला दर्ज कर लिया था। वीओ- जुलाना उपपुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर सेल और सीसीटीवी की मदद से आरोपी हरिऔम उर्फ रवि वासी जुलाना, सुमित उर्फ गौदडा वासी जुलाना व जतिन वासी गांव बुढा खेडा जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गये आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । चौथा आरोपी पानीपत जिले का रहना वाला है , कोर्ट में पेश करके लूट की राशि बरामद की जाएगी । 2 बदमाश पहले मजदूरी का काम करते थे जतिन बुड्ढ़ा खेड़ा निवासी खेती का काम करता है बाईट-----डीएसपी संजय कुमार जुलाना पकड़े गए तीनो बदमाश
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top