Back
जमुई में सीएसपी संचालक से लूट: बदमाशों ने की फायरिंग!
Jamui, Bihar
जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बसबूटिया मोड़ के समीप मंगलवार रात बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से करीब ₹2 लाख 20 हजार नकद, लैपटॉप, मोबाइल और दुकान की चाभी लूट ली। लूट की इस वारदात के दौरान अपराधियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
पीड़ित सीएसपी संचालक श्रीमान यादव, बसबूटिया गांव निवासी हैं और माधोपुर में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते हैं। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि रात 7:30 बजे बस से उतरकर जैसे ही घर की ओर बढ़े, तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। कॉलर पकड़ते हुए बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पिस्तौल की बट से मारा और एक गोली हाथ में लगने से घायल कर दिया।
घटना के दौरान स्थानीय लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे और किसी ने मदद नहीं की। बदमाश वारदात को अंजाम देकर देवघर की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। देर रात एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित से पूछताछ की। बुधवार सुबह पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर विस्तृत जानकारी दी।
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे अहम सुराग मिलने की संभावना है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
बाइट..... राजेश कुमार,एसडीपीओ झाझा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement