Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001
टोंक में सड़कें खस्ताहाल, ग्रामीणों ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम!
PJPurshottam Joshi
Aug 31, 2025 05:32:50
Tonk, Rajasthan
मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त भारी टोल वसूली के बावजूद संवारियां गांव में सड़क का नामोनिशान ही नहीं सड़क पर गहरे गड्ढों में आए दिन फंस रहे वाहन ग्रामीणों ने गत दिनों लगाया था जाम प्रशासन को 5 सितंबर तक का दिया था अल्टीमेटम रोड दूरस्तीकरण नहीं होने पर बड़े आंदोलन की दी गई है चेतावनी जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVIPIN SHARMA
Sept 01, 2025 07:31:40
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 0109ZDN_KTH_BJP_R कैथल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, कांग्रेस की अभद्र टिप्पणी पर जताया विरोध एंकर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने आज कैथल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने इसे न केवल प्रधानमंत्री का अपमान, बल्कि समस्त नारी जाति का अपमान करार दिया।भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कैथल के भाजपा कार्यालय से रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। प्रदर्शन के दौरान माहौल गरमाया रहा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया।पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। यह केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज और नारी जाति का अपमान है। हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी तत्काल माफी मांगें।"अन्य कार्यकर्ताओं ने भी इस टिप्पणी को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताते हुए कहा, "ऐसी टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। राहुल गांधी को न केवल प्रधानमंत्री की माता से, बल्कि देश की सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।" उन्होंने समाज में इस मुद्दे पर रोष होने की बात दोहराई और कांग्रेस के रवैये की कड़ी निंदा की।यह प्रदर्शन कैथल में भाजपा की ओर से एकजुटता और आक्रोश का प्रतीक रहा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। बाइट कमलेश ढांडा पूर्व राज्य मंत्री बाइट हिमांशु गोयल मीडिया प्रभारी
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 01, 2025 07:31:17
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर और खैरथल जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के पायलटों ने भर्तृहरि मेले के दौरान QRT पुलिस द्वारा एंबुलेंस चालकों के साथ मारपीट के विरोध में आज हड़ताल कर दी. सभी एंबुलेंस को भवानी तोप के समीप खड़ा कर दिया गया और अस्पताल से जाने वाले किसी भी इमरजेंसी केस को नहीं उठाया गया. यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह और पायलट मुकेश यादव ने बताया कि 30 और 31 सितंबर को भर्तृहरि मेले में ड्यूटी के दौरान हॉर्न बजाने पर पायलट शीशराम और मुकेश यादव के साथ पुलिस ने मारपीट की. उनका कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता. तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस हड़ताल से जिले की आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं. जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूनियन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा. बाईट___बलबीर सिंह,, पूर्व अध्यक्ष, 108 एम्बुलेंस चालक (मूंछों में पिला गमछा डाले हुए) बाईट___मुकेश यादव.,. 108 एंबुलेंस पायलट (केसरिया शर्ट में)
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 01, 2025 07:31:08
Rudraprayag, Uttarakhand:
जनपद में बारिश के कारण 32 पीएमजीएसवाई और पीडब्लूडी की संडक बंद। 3 स्टेटे हाईवे बंद जगह जगह सड़के छतिग्रस्त। 3 राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन से गुजर रहे हैं। केदारनाथ की यात्रा फिलहाल सुचारू । बारिश से घायल लोगों और बीमार एवं प्रसब महिलाओं के लिए भी सडंके नहीं कैसे पहॅूचेगें अस्पताल तक मुनकटिया में पत्थर गिरने का शिल- शिला जारी मुनकटिया में सुबह बडा हादसा 2लोगों की मौत 2 लोग गम्भीर घायल 1 मामली रूप से घायल हरेन्द्र नेगी स्लग- आफत की बारिश। स्पेशल पैकेज एंकर-जनपद में हो रही बारिश ने तहलका मचा दिया है। चारो ंओर हो रही मानसून की बारिश ने जन जीवन जनशून्य कर दिया है। चारो ओर हॉ हॉकार मचा हुआ है। न घर के अन्दर सुरक्षित न घर के बाहर सुरक्षित एैसे स्थिति बनी हुई है रूद्रप्रयाग जनपद की। बीओं - जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश से आपदाओं और दुर्घटनाओं का शिल-शिला लगातार जारी है। जनपद की लोकल 34 सडंके बंद है। तो 1 स्टेट हाईवे 3 राजमार्ग बुरी तरह से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये है। सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं हैं अगर ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग की बात करें सिरोहबगड़ में बाधित चल रहा हैं। कभी खुल रहा हैं तो कभी बंद हो रहा है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे है। तो वहीं रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग जवाड़ी जमीन धस रही हैं तो बांसबाड़ा जबरदस्त लैण्ड स्लाइडिंग हो रहा है पहाडी से लगातार पत्थर और मलवा गिर रहा है। कुण्ड के पास मार्ग बंद हो रहा है। तो वहीं कल डोलिया देवी के पास जबरदस्त लैण्ड स्लाडिंग हो रही है। पुलिस वाले अपनी जान बचा कर भाग रहे हैं तो वहीं सोन प्रयाग मुनकटिया के पास सुबह आज बड़ा हादसा हो गया जिसमेेे दो लोगों की मौत हो गयी तो दो लोग गम्भीर धायल है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे है। आपदा ग्रस्त क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है लेकिन बारिश से नदी नाले उफान पर है। आने जाने के लिए रास्ते नहीं है। छेनागाड में अभी भी सर्च अभिया न चल रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सर्च कर रही हैं अभी भी 9 लोग लापता है।गॉव में जमीन धर रही है गॉव वालों ने घर खाली कर दिये है स्कूल में शरण ले रखी है। जनपद में स्कूल बंद है। नदी नाले उफान पर है। नदीयों का जलस्तर लगातार बढ रहा है। आफत की बारिश जारी है। बासंबाड़ा में यातायात करना खतरे से खाली नहीं है। लम्बी कतार वाहनों की लगी हुई है। जबतक जेसीपी से साफ कर रहे हैं उपर से और मलवा आ रहा है। कीचड से सडंक फिसलन वाली बनी हुई है। कई दोपहिया वाहन रपट रहे है। वाइट- नंदन सिहं रजवार आपदा प्रबन्धन अधिकारी रूद्रप्रयाग
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 01, 2025 07:30:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने पैतृक निवास पर सोमवार को जनता दरबार का आयोजन करके सैकड़ो लोगों की समस्याओं को सुना है। वही मीडिया से बात करते हुए चीन में कार्यक्रम के दौरान भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ मांगे गए समर्थन को लेकर बृजभूषण ने कहा कि देखिए भारत का हमेशा एक खुला रवैया रहा है। कि आतंकवाद दुनिया को एकजुट होना पड़ेगा और कहीं ना कहीं लगभग हर बड़े देश इससे पीड़ित चल रहे है। यह कई दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है जिस तरह से ट्रंप को लेकर वैश्विक आतंकवाद का नाम दिया है। तो जिसके कारण दुनिया की जो जिम्मेदार देश हैं यह सब कहीं ना कहीं प्रभावित हो रहे हैं और इसलिए यह मुलाकात अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। एक समय होता था जब दुनिया बहुत बड़ी थी अब ऐसे समय में एक घटना का असर दूसरे देश पर पड़ जाता है। ऐसे में यह मिलना पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिश देश के लिए बहुत अच्छी है हम लोग इसका स्वागत करते हैं। वहीं चीनी राष्ट्रपति द्वारा दिया गया बयान वैश्विक नीति पर धमकाना नामंजूर है पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा। कि उनका सीधा-सीधा इशारा डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर है इसीलिए आप देख रहे हैं रूस,चीन,भारत खुलकर के सामने आए हैं हो सकता है और देश भी पीछे से आए। वहीं SCO सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति द्वारा पाक के पीएम से हाथ ना मिले जाने को लेकर बृजभूषण ने कहा कि पाकिस्तान लगातार दुनिया की नजर में गिर रहा है भारत और पाकिस्तान दोनों देश एक साथ बने थे। आज देखिए भारत कहां है और पाकिस्तान कहां है पाकिस्तान भीख मांग करके बसर करता है वहां की जनता वहां के विकास के लिए उनके पास पैसा नहीं है। कर्ज लेकर के बम बनाने के लिए पाकिस्तान मशहूर है और आज इसीलिए पाकिस्तान की जनता बेहाल है दुनिया का कोई देश इनका आदर नहीं करता है। वीओ- वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चीन दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा उठाए गए सवाल पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए बड़ी तेजी से घटनाएं हो रही हैं और विश्व के जितने बड़े देश हैं एक तरीके से लामबंद बंद हो रहे हैं। उसमें सबसे बड़ी बात है कि भारत यानी कि पीएम नरेंद्र मोदी एक जिम्मेदार नेता के रूप में इस समय देश के अंदर माने जा रहे हैं। तो जय राम रमेश को यह सवाल उठाने का हक नहीं है गलवान घाटी की झड़प हुई क्या परिणाम रहा सारी दुनिया को मालूम है। 1 इंच भूमि कोई हमारी न ले पाया है ना ले पाएगा भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की स्पष्ट नीति है इसमें सीमा विवाद की एक अलग प्रक्रिया है। इस मुलाकात से उसका कोई लेना देना नहीं है सीमा विवाद को लेकर अब तक लगभग 35 बैठे हो चुकी है लेकिन एक भी इंच भूमि पीएम मोदी के कार्यकाल में कहीं कब्जा नहीं हुआ है। जयराम रमेश को याद करना चाहिए जिन नेहरू की वह बात बहुत ज्यादा करते हैं नेहरू, इंदिरा गांधी,राजीव गांधी की तो उनको पता होना चाहिए सन 1962 में 40 हजार वर्ग किलोमीटर चीन ने हमारी कब्ज की उसे समय कांग्रेस की सरकार थी। अब भारत में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है चाहे गलवान का झड़प हो चाहे जो हो सीमा 1 इंची भूमि कहीं खसकने वाली नहीं है जय राम रमेश को अपने गिरेबान में देखना चाहिए। वीओ- वही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए अमित शाह का नाम इतिहास में दर्ज होगा। जिस तरह से पूरे देश में आतंकवादियों का सफाया हो रहा है जिस तरह से अभियान चलाया जा रहा है जब से हमारा देश आजाद हुआ है ऐसा अभियान कभी नहीं चला है। अमित शाह वह नेता है जो काम ज्यादा करते हैं बोलते कम है महुआ मोइत्रा ने जो बयान दिया है बंगाल की जो जिहादी मानसिकता है। जो समय-समय पर दिखाई पड़ती है उनको खुश करने के लिए उन्होंने बयान दिया है वोट के लिए इन्होंने दिया है। लेकिन उससे गृह मंत्रालय और अमित शाह का अभियान रोकने वाला नहीं है। वही बिहार में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गांधी से अंबेडकर नाम से शुरू की जा रही यात्रा को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ मिलने वाला नहीं है। आज राहुल गांधी की यात्रा भी इसलिए सफल हो रही है कि उनके साथ लालू यादव का परिवार खड़ा है राहुल गांधी भले वहां पर हैं। लेकिन प्रदेशों में इनकी हैसियत समाप्त हो चुकी है इनकी यात्रा वहीं पर सफल हो रही है जहां पर किसी न किसी का साथ है लगातार आज कांग्रेस सिमटती जा रही है राहुल गांधी को कुछ मिलने वाला नहीं है। बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। Visual
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 07:30:36
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर जोधपुर शहर में लगातार देर रात से बारिश के बाद उसके परिणाम भी नजर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर बना जीआरपी का पूरा पुलिस थाना ही पानी में डूब गया है। हवालात हो या निरीक्षक का कमरा सब कुछ पानी में डूबा है ।ऐसे में जीआरपी पुलिस को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जीआरपी का कहना है कि सुबह से ही पानी निकालने के लिए जतन कर रहे हैं लेकिन पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि करीब 1 से 2 फीट का पानी भर गया था ।जिसकी वजह से यह परेशानी आ रही है सारे दस्तावेज पानी में भीग रहे हैं तो साथ में कंप्यूटर सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी डूब गए हैं ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 01, 2025 07:30:31
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतें जल्द निस्तारित करने के निर्देश,,, राजसमंद में हुई समीक्षा बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडिंग शिकायतों की हुई समीक्षा,,, राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने ली बैठक, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार से तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। एडीएम ने पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का बिंदुवार अवलोकन करते हुए स्पष्ट किया कि हर प्रकरण का निस्तारण तय समय सीमा में होना चाहिए। उन्होंने विभागवार औसत निस्तारण समय की तुलना करने और धीमी गति से कार्य करने वाले अधिकारियों को कार्यप्रणाली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तर पर लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए एडीएम ने कहा कि उच्च स्तर पर लंबित मामलों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से दी जाए, ताकि किसी भी शिकायत का निपटारा लंबित न रहे और आवेदकों को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने तीस दिनों से अधिक शिकायतें लंबित रखने वाले विभागों तथा तीस दिन से अधिक समय से पोर्टल पर लॉग इन नहीं करने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में शिकायतें पेंडिंग न रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इन प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निस्तारित कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 01, 2025 07:30:22
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के घाटोल वन रेंज के कुवानिया वन नाका क्षेत्र में एक नर पैंथर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी उस समय मिली जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक मृत पैंथर को देखा और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर रेंजर विश्वेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पैंथर को कब्जे में लेकर घाटोल लाया गया। पोस्टमार्टम में सामने आया कि पैंथर की मौत दम घुटने से हुई है। वन विभाग की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पैंथर की किसी अन्य जंगली जानवर से झड़प हुई थी, और इसी संघर्ष के दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृत पैंथर नर था और उसकी उम्र लगभग 6 वर्ष आंकी गई है। घाटोल वन क्षेत्र में पैंथरों की लगातार हो रही मौतों ने वन्यजीव संरक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले दो दशकों में कई बार पैंथर मृत अवस्था में मिले हैं, जिनमें प्राकृतिक कारणों से लेकर सड़क हादसे और जल स्रोतों में गिरने जैसी घटनाएं शामिल हैं। वीओ - पेंथर
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Sept 01, 2025 07:30:10
Noida, Uttar Pradesh:
sonu sood X POST - I stand with Punjab. Anyone affected by these devastating floods is not alone. Together, we will help every single person get back on their feet. If you need any kind of help, please don’t hesitate to message — we will do our best to reach out and support you in any way we can. Punjab is my soul. Even if it takes everything, I will not back down. We are Punjabis — and we do not give up.
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 07:23:36
New Delhi, Delhi:

SCO शिखर सम्मेलन की सबसे चर्चा में रही तस्वीर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के सामने बातचीत करते देखा गया। तस्वीर में शहबाज़ शरीफ की निगाहें मोदी-पुतिन पर टिक गईं। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है और लोग शहबाज़ शरीफ को लेकर मज़ेदार कमेंट्स और ट्रोल कर रहे हैं। यह तस्वीर सम्मेलन के दौरान हुई बातचीत और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की गर्मजोशी को दर्शाती है। यूज़र इसे खूब शेयर कर रहे हैं और मीम्स और टिप्पणियों के जरिए इसे और वायरल बना रहे हैं।

0
comment0
Report
Sept 01, 2025 07:17:44
New Delhi, Delhi:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के साथ गहरे और भरोसेमंद संबंधों को साझा करते हुए कहा कि भारत और रूस भविष्य में भी साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने का आश्वासन दिया। पुतिन ने यह भी कहा कि भारत और रूस की दोस्ती पर भरोसा अटूट है और यह वैश्विक स्तर पर स्थिरता और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए दोनों पक्ष प्रतिबद्ध हैं और साझेदारी को और व्यापक बनाने की योजना बना रहे हैं।

2
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 01, 2025 07:09:10
Ayodhya, Uttar Pradesh:
INPUT - रूसी तेल से ब्राह्मण कर रहे मुनाफाखोरी... ट्रंप के सलाहकार नवारो का जातिगत हमला को लेकर अयोध्या से सन्त की बाइट। Byte - सीताराम दास महंत साकेत भवन मन्दिर अयोध्या Byte - इंद्रेश कौशिक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक।
3
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 01, 2025 07:08:54
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद हरिद्वार में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, इसके बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, आपदा विभाग के अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, आज स्कूल की छुट्टी भी घोषित कर दी गई थी। लगातार हो रही बारिश के बाद जो गंगा का जलस्तर है वह चेतावनी के निशान के आसपास मंडरा रहा है इसके साथ ही गंग नहर में पानी का जलस्तर न्यूनतम कर दिया गया है, क्योंकि बढ़ते हुए जलस्तर में भारी सिल्ट आने के कारण खादर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बन जाता है, इसलिए सिल्ट के कारण और आने वाले दिनों में घोषित रेड अलर्ट होने के कारण फिलहाल गंगा का जलस्तर न्यूनतम कर दिया गया है, हालांकि जो हर की पैड़ी के क्षेत्र और आसपास के घाट है वहां पर गंगा में जल पूर्णता है, आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी भी तरह की कोई जल की कमी नहीं है। Wkt, visual
4
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 01, 2025 07:08:39
Patna, Bihar:
Patna राहुल गांधी जी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन है एक दिलचस्प बात देखने को मिली कांग्रेस हावी है... सीधी और खुली चुनौती राष्ट्रीय जनता दल के लिए है हमारा भी आधार बिहार में हो चुका है... हमें भी अधिक सीटें चाहिए है... तभी तेजस्वी यादव के चेहरे की बात नहीं हो रही...लालू राबड़ी जी की पोस्टर से फ़ोटो ग़ायब है मतलब जंगलराज वाले शासनकाल को कही भी कांग्रेस पार्टी अपने साथ नहीं दिखाना चाहती... तेजस्वी यादव भी खुले मंच से माफ़ी माँग चुके है...जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव है उनको ही ग़ायब कर दिया गया... दर्शाने के लिए काफ़ी है ये लोग अंदर कॉन्फिडेंस है... बाइट: अभिषेक झा JDU प्रवक्ता...
7
comment0
Report
MTManish Thakur
Sept 01, 2025 07:08:31
Kullu, Himachal Pradesh:
मनाली से नगवाई तक व्यास नदी के किनारे दर्जनों जगह भूस्खलन सैकड़ो रिहायशी मकानों पर मंडरा रहा नुक्सान का खतरा भुंतर एयरपोर्ट के समीप गांव में दर्जनों मकान लोगों ने किए खाली सड़कों में पानी की निकासी न होने से गांव के रिहायशी मकानों में जा रहा बारिश का पानी कुल्लू जिला में 26 अगस्त को ब्यास नदी में बाढ़ आने से पलचान से लेकर नगवाई औट तक जगह-जगह पर तबाही हुई है जिसके चलते अब मनाली पलचान से लेकर नागबाई मंडी तक व्यास नदी के दोनों किनारों पर दर्जनों जगह भूस्खलन के कारण सैकड़ों रिहायशी मकानो को नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में जगह-जगह पर व्यास नदी की बाढ़ ने लोगों की कई बीघा भूमि और सरकारी संपत्ति को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है वही कुल्लू जिला के भुंतर तहसील के अंतर्गत भुंतर एयरपोर्ट के सामने व्यास नदी के किनारे कुटी आगे और सुई भरा गांव में गांव में दर्जनों मकानों गिरने से खतरा मंडरा रहा है पारला भुंतर में लोक निर्माण विभाग की सड़क में बारिश के पानी के लिए निकास नालियां ना होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों जमीनों में जा रहा है जिसके चलते जगह-जगह पर व्यास नदी के किनारे लैंडस्लाइड हो रहा है और जिस रिहायशी मकानों को नुकसान हो रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से समय रहते सुरक्षा दीवार लगाने का आग्रह किया है ताकि लोगों के रिहायशी मकानों को नुकसान होने से बचाया जा सके। वही लगघाटी के शिला नाला पंचायत के लगधारी में 26 अगस्त को बादल फटने की घटना के बाद सड़क बढ़ाई से पीज सड़क जगह-जगह टूट गई है और जिस पेज पंचायत के दर्जनों गांव का संपर्क पूरी तरह से जिला मुख्यालय से कट गया है लगधारी के स्थानीय निवासी विष्णु राम ने बताया कि 26 तारीख को बादल फटने की घटना के बाद उनके मकान को नुकसान हुआ है और खेत खलियान और जमीन भी बढ़ के मलबे में बह गई है उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासनी की तरफ से कोई भी फौरी राहत नहीं मिली है और उनका ऑपरेशन होने से वह पैदल चलने में भी असमर्थ है और राशन की किल्लत होने से भारी समस्या हो रही है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द राहत सामग्री पहुंचाई जाए ताकि उनके परिवार को खाने पीने के लिए सुविधा मिल सके बाईट-सोबु राम,स्थानीय निवासी सुई भरा भुंतर बाईट-इशरू राम, स्थानीय निवासी लगधारी गांव लगघाटी कुल्लू
4
comment0
Report
Sept 01, 2025 07:07:25
Datelikalan, Uttar Pradesh:
जनपद लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाते रहे हैं जनपद में कई सामाजिक संगठनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाए जाने को लेकर के मोर्चा खोल दिया है उनका कहना है भ्रष्टाचार में युक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यहां से तत्काल प्रभाव से सरकार को हटाना चाहिए। सामाजिक संगठनों ने यह भी बताया है वहां पदयात्रा करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सभी गतिविधियों को बात करके उनको यहां से हटाने की वार्ता करेंगे, सीएमओ स्तर से स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त है भ्रष्टाचार।
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top