Back
जोधपुर में बारिश ने जीआरपी थाने को डुबो दिया!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 07:30:36
Jodhpur, Rajasthan
FEED BY TVU 79
जोधपुर जोधपुर शहर में लगातार देर रात से बारिश के बाद उसके परिणाम भी नजर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर बना जीआरपी का पूरा पुलिस थाना ही पानी में डूब गया है। हवालात हो या निरीक्षक का कमरा सब कुछ पानी में डूबा है ।ऐसे में जीआरपी पुलिस को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जीआरपी का कहना है कि सुबह से ही पानी निकालने के लिए जतन कर रहे हैं लेकिन पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि करीब 1 से 2 फीट का पानी भर गया था ।जिसकी वजह से यह परेशानी आ रही है सारे दस्तावेज पानी में भीग रहे हैं तो साथ में कंप्यूटर सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी डूब गए हैं ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TKTushar Kanchhal
FollowSept 01, 2025 09:01:57Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर लसूडिया थाना क्षेत्र के मार्क क्लब के बाहर युवकों के बीच हुआ विवाद विवाद के दौरान युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला किया गया युवक पर चाकू से हमला करते युवकों का वीडियो भी सामने आया हे मामले में मारपीट करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया लसूडिया थाना क्षेत्र का मामला पुलिस मामले की जांच में जुटी
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 01, 2025 09:01:48Patna, Bihar:
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का विवादित बयान दिया है बिहार में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ पर स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर हमला बोल दिया है उन्होंने कहा है कि सिर्फ राहुल गांधी के आदेश का इंतजार है अगर एक बार आदेश मिल गया तो भाजपा के जितने भी कार्यालय झारखंड में है, सभी को तोड़ देंगे
बाइट-- इरफान अंसारी मंत्री झारखंड सरकार
0
Report
JPJai Pal
FollowSept 01, 2025 09:01:43Varanasi, Uttar Pradesh:
रविवार रात लगभग 11 बजे, आईआईटी बीएचयू के छात्र बैरियर से अपने कैंपस जा रहे थे। बिरला चौराहे पर उन्हें बिरला हॉस्टल के छात्रों ने रोक लिया।
बिरला हॉस्टल के छात्रों ने आईआईटी के छात्रों से उनकी पहचान पूछी, जिस पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके।
हिंसा के दौरान, बिरला हॉस्टल के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुँचाया गया।
इस घटना में आईआईटी के तीन छात्र घायल हो गए।
हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने किसी तरह दोनों समूहों को शांत कराया और उन्हें उनके हॉस्टल में वापस भेजा।
मारपीट की सूचना मिलते ही, बड़ी संख्या में आईआईटी के छात्र विरोध प्रदर्शन के लिए डायरेक्टर ऑफिस के बाहर जमा हो गए।
कैंपस में तनाव को देखते हुए, एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रों को उनके हॉस्टल में ही रहने की सलाह दी गई है।
छात्रों की मुख्य माँगें:-
प्रदर्शन के दौरान, आईआईटी के छात्रों ने डायरेक्टर प्रोफेसर अमित पात्रा के सामने तीन प्रमुख माँगें रखीं:
* सुरक्षा में सुधार: आईआईटी कैंपस की सुरक्षा को और मज़बूत किया जाए।
* घायलों का उपचार: घायल हुए छात्रों का उचित और सही इलाज सुनिश्चित किया जाए।
* दोषियों पर कार्रवाई: मारपीट में शामिल छात्रों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह विवाद मुख्य रूप से कैंपस में लगे सुरक्षा बैरियरों को लेकर हुआ। आईआईटी प्रशासन का कहना है कि ये बैरियर छात्राओं की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं।
बीएचयू के कई छात्र इन बैरियरों का विरोध करते रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इनसे कैंपस के भीतर आवाजाही में दिक्कत होती है।
WT- IIT-BHU कैंपस से
TT- बिड़ला छात्रावास के छात्र जो घटना के दौरान मौजूद रहे.
बाईट- 1-: लोकेश आजाद
बाईट-2-: अभय सिंह
Reporter- Jai Pal Varanasi
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowSept 01, 2025 09:01:38Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने ली शपथ
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी रामलीला मैदान लड़ादी में नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान क्षेत्र आराध्य भगवान हरि महराज का आशीर्वाद लेकर जिलाधिकारी ने रमेश चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई साथ ही उपाध्यक्ष जिला पंचायत और सभी 26 सदस्यों ने भी शपथ ली उत्तरकाशी जिला पंचायत के इतिहास में वर्षों बाद यह पहली बार हुआ जब जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुआ नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा है कि हमारा जनपद इस समय आपदा की मार झेल रहा है मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जनपद में स्वास्थ्य ,शिक्षा, सड़क, दूर संचार आदि जैसी मूलभूत समस्याओं पर कार्य किया जाए। इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पुरोला विधायक विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट-01 रमेश चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी
बाइट-02 सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री
0
Report
STSumit Tharan
FollowSept 01, 2025 09:01:14Jhajjar, Haryana:
झज्जर में सामने आया राशन डिपो का बड़ा घोटाला
:गेंहू के बदले डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों को रूपए थमाएं
:झज्जर के वार्ड नम्बर-10 के डिपो का है मामला
:मामला संज्ञान में आने के बाद पार्षद प्रतिनिधी भी पहुंचे मौके पर
:कार्ड धारकों ने लगाया डिपो होल्डर पर गेहूं के बदले 15 रूपए किलो के हिसाब से पैसे देने का आरोप
:कार्ड धारकों और पार्षद प्रतिनिधी ने उठाई डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाहीं करने की मांग
कहा: डिपो पर राशन के लिए आने वाले हर व्यक्ति के साथ डिपो होल्डर करता है अभद्र व्यवहार
:जांच के बाद विभागीय कार्यवाहीं किए जाने की कही अधिकारियों ने बात
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
झज्जर में राशन डिपो पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां गरीबों के हक पर डाका डालने वाला कोई और नहीं बल्कि स्वयं डिपो होल्डर था,जिसने सरकार द्वारा भेजे गए गेहूं को गरीब कार्ड धारकों में वितरित करने की बजाय उसे खुर्द-बुर्द करने की योजना बना डाली। आरोप है कि डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों को गेहूं वितरित करने की बजाय उन्हें इसके बदले उनके हाथ में 15 रूपए किलो के हिसाब से पैसे थमा दिए और बदले में उनके हस्ताक्षर भी ले लिए। इस प्रकार की शिकायत एक दर्जन से भी ज्यादा कार्ड धारकों ने मीडिया के सामने की है और डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग भी उठाई है। मामला झज्जर के वार्ड नम्बर-10 से सम्बंधित है। वार्ड नम्बर-10 के राशन डिपो में राशन वितरण का कार्य बतौर डिपो होल्डर सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने पिछले काफी लंबे समय से संभाल रखा है। डिपो होल्डर सुनील पर कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत वार्ड नम्बर-10 के लोगों ने की है। शिकायतकर्ता में महिलाएं भी शामिल है। शिकायतकर्ता बिसन व अन्य का कहना है कि डिपो होल्डर कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। इस बार उसने उन्हें गेहूं देने की बजाय 15 रूपए किलो के हिसाब से पैसे थमा दिए और उनके मशीन में अंगूठे लगवा लिए। मामले की सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद के पति कमली सैनी भी मौके पर पहुंचे। उनके सामने भी लोगों ने डिपो होल्डर पर इस प्रकार के आरोप लगाए। कमली सैनी का कहना था कि लंबे समय से उन्हें डिपो होल्डर की इस प्रकार की शिकायत मिल रही है। सभी लोग चाहते है कि इस मामले की जांच हो और आरोपी डिपो होल्डर के खिलाफ विभाग कार्यवाही करे। उधर इस मामले मेें खादय अापूर्ति विभाग के इंसपैक्टर अजय राठी का कहना है कि सरकार द्वारा किसी भी डिपो पर कार्ड धारकों को गेहूं के बदले पैसे दिए जाने के आदेश नहीं है। सरकार के आदेश केवल और केवल गेहूं वितरित करने के है। यदि ऐसा हुआ है तो यह सरासर गलत है। मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही साबित होने पर डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी।
बाइट: कार्ड धारक बिसन,वार्ड पार्षद पति कमली सैनी व अन्य लोग।
बाइट: अजय राठी,इंसपैक्टर खादय आपूर्ति विभाग झज्जर।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowSept 01, 2025 09:01:02Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास
हरदोई निवासी रोली देवी ने किया आत्मदाह का किया प्रयास
मुख्यमंत्री आवास के पास खुद पर डाला ज्वलनशील पदार्थ
ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
हरदोई पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
आत्मदाह दस्ते ने त्वरित कार्रवाई कर बचाया
आत्मदाह दस्ते ने शुरू की आगे की कार्रवाई
गौतमपल्ली थाना क्षेत्र की घटना
बाइट... पीड़ित
बाइट..पीड़ित
रोली कश्यप और संदीप दोनों पीड़ित है मकान दिलाने के नाम पर विक्की मिश्रा उर्फ विवेक जो कि पचास लाख लिया था करीब 26 लाख रुपए अभी नहीं दे रहा जिसके चलते आज मुख्यमंत्री आवास पर ज्वालामुखी पदार्थ डालकर आत्मदाह का किया प्रयास पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ कर हरदोई पुलिस को दी जानकारी
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowSept 01, 2025 09:00:53Delhi, Delhi:
पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश और कई इलाके में बादल फटने की घटना होने के बाद दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है
आज हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी दिल्ली की ओर छोड़ गया है जिससे आशंका है कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार ऊपर नीचे होने के साथ ही डेंजर लेवल को कई बार पार्क कर चुका है हालांकि पहले पत्नी कुंड बैराज से कितनी ज्यादा मात्रा में पानी नहीं छोड़ा गया था लेकिन आज 3 लाख क्यूसेक ज्यादा पानी छोड़ने पर आशंका जताई जा रही है कि यदि लगातार हटनीकुंड बैराज से इसी तरह भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया तो 2023 जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है 2023 में यमुना का जलस्तर 208 मीटर को पार कर गया था और आस पास के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया था हालांकि यह जलस्तर अभी तक का सबसे ज्यादा मापा गया है लेकिन यदि जल स्तर 207 को पार कर गया तो आस पास के इलाके जलमग्न हो सकते है
स्थिति को ध्यान में रखते हुए फ्लड कंट्रोल विभाग ने चेतावनी भी जारी की है पूर्वी दिल्ली स्थित फ्लड कंट्रोल रूम के इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि प्रशाशन हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार ओर मुस्तैद है दिल्ली की मुख्यमंत्री और बाढ़ व सिंचाई विभाग मंत्री खुद इस पर पैनी नजर बनाए हुए है
visual byte
0
Report
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती जनपद के लोगों को पासपोर्ट बनवाने वाले अभ्यर्थियों को गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा। बस्ती जिले के प्रधान डाकखाना परिसर के पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने किया है। 1, 2, 3 सितंबर को शिविर के माध्यम से पासपोर्ट बनाया जाएगा प्रत्येक दिन 40 जनरल अपॉइंटमेंट निर्धारित किए गए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि बस्ती जनपद में स्थाई रूप से कार्यालय स्थापित किया जाय। ताकि पासपोर्ट बनवाने वालों को सुविधा मिल सके।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 01, 2025 09:00:32Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा -- निक्की हत्याकांड में मोबाइल फोन और पेन ड्राइव को लेकर कंचन ने कहीं बात, कंचन को नहीं है निक्की के फोन की कोई जानकारी,बोली पेन ड्राइव की बात एकदम निराधार, हमारे पास नहीं था कोई लैपटॉप और नहीं कोई पेन ड्राइव, बोली निक्की को मिले जल्द से जल्द न्याय।
बाईट --कंचन भाटी
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 01, 2025 09:00:23Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने तहरीर देकर सनसनीखेज खुलासा किया है। पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने राहुल नाम से खुद को हिंदू बताकर पहले नौकरी का झांसा दिया और फिर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, उसने पूरी वारदात की वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बाद में युवक ने अपनी असली पहचान जुबैर अली बताई, जिससे युवती को गहरा सदमा लगा।
युवती का कहना है कि आरोपी ने वीडियो के दम पर बार-बार होटल बुलाकर उसके साथ संबंध बनाए। इतना ही नहीं, ब्लैकमेलिंग के दौरान वह उसके घर से सोने की अंगूठी, कुंडल, चांदी का सैंपील और दो मोबाइल फोन भी ले गया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने साफ धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो वह जेल से जल्द छूटकर आ जाएगा और बाहर निकलते ही युवती व उसके परिवार को चाकू से काट डालेगा।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ नई भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 64 (दुष्कर्म), धारा 308(2) (जान से मारने की धमकी) और धारा 351 (संपत्ति हड़पना) में मुकदमा दर्ज किया है।
इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। संगठनों ने इसे साफ तौर पर ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है। उनका कहना है कि युवक ने हिंदू नाम राहुल बताकर युवती को फंसाया और बाद में अपनी असली पहचान उजागर की। संगठन के कार्यकर्ता पीड़िता के साथ थाने पहुंचे और आरोपी की कड़ी सजा की मांग की।
इस पूरे मामले ने एक बार फिर रफ्तार पकड़े ‘लव जिहाद’ विवाद को हवा दे दी है और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कब तक झूठी पहचान और छल से मासूम युवतियों की ज़िंदगी बर्बाद होती रहेगी।
बाइट पीड़िता
बाइट गुलशन राजपूत
शॉट्स fir
0
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड के स्टूडेंट्स ने मंडल माध्यमिक जूडो प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण व 2 रजत पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। जूडो प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया था। इस प्रतियोगिता में हापुड़ जनपद के सिंभावली ब्लॉक के पी.एम. श्री कंपोजिट स्कूल हिम्मतपुर की जूडो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जूडो प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे बच्चों का विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया है। हापुड बीएसए ऋतु तोमर ने भी जूडो प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले सभी बच्चों की सराहना करते हुए कहा है कि मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स द्वारा पदक जीतना जनपद के लिए गौरव का विषय है व सभी स्टूडेंट्स व शिक्षक बंधाई के पात्र हैं।
2
Report
Datelikalan, Uttar Pradesh:
जनपद लखीमपुर खीरी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का कांग्रेस कार्यालय पर जाम का प्रदर्शन हुआ भारतीय महिला मोर्चा की कार्यकर्ता का अंग्रेज कार्यालय में नारेबाजी करते हुए प्रवेश कर गए कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की यह भी चेतावनी दी वह अपनी अभद्र भाषा शैली बयान बाजी से बाज आ जाएं अभी तो यह चेतावनी है आगे बड़ा आंदोलन होगा।
0
Report

Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर। शहर की प्रसिद्ध राजाराम फैक्ट्री के बंद होने से सैकड़ों मजदूरों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अचानक फैक्ट्री के शटर डाउन होने से मजदूर बेरोजगार हो गए। इसी कारण आज मजदूरों ने फैक्ट्री गेट पर जमकर आंदोलन किया और प्रबंधन से फैक्ट्री को दोबारा शुरू करने की मांग की।
0
Report
ABATISH BHOIR
FollowSept 01, 2025 08:51:32Kalyan, Maharashtra:
टिटवाळा मांड्यातील इमारतीवर
मोबाईल टॉवरला ग्रामस्थांचा
विरोध
केडीएमसीची संबंधित बिल्डरला
काम बंद करण्याची नोटीस
Anchor :- कल्याण जवळील टिटवाळा मांडा परिसरात एका इमारतीवर मोबाईल टॉवर उभारण्याचे काम सुरू आहे. या मोबाईल टॉवरला टिटवाळा मांडा ग्रामस्थांनी कडून विरोध केला आहे. याबाबत मांडा टिटवाळा ग्रामस्थांनी टिटवाळा पोलीस स्टेशन सह कल्याण डोंबिवली महापालिकेला तक्रार केली आहे. संबंधित टॉवर उभारल्यास परिसरातील नागरिकांच्या आरोग्यास धोका निर्माण होऊ शकतो. या इमारतीच्या आजूबाजूला अनेक घरे आहेत त्यामध्ये ज्येष्ठ नागरिक, रुग्ण राहतात . मांडा परिसरात मोबाईल टॉवर असताना काही पैशांसाठी आणखी एक टॉवर का उभारला जातोय असं संतप्त सवाल ग्रामस्थांनी केला. केडीएमसीने तत्काळ या टॉवरचे काम थांबवावे हा मोबाईल टॉवर काढून टाकावा अशी मागणी ग्रामस्थांनी केली आहे .तर याबाबत केडीएमसीचे सहाय्यक आयुक्त प्रमोद पाटील यांनी ग्रामस्थांनी विरोध केल्याने संबंधित विकासाला या टॉवरचे काम बंद करण्याची नोटिस देण्यात आल्याचे सांगितले .
Byte :-अशोक पाटील ग्रामस्थ
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowSept 01, 2025 08:51:09Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस की "वोट अधिकार यात्रा" और बिहार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया, जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है। भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक इस घटना का विरोध जताया है।
रणधीर शर्मा ने कहा कि यह अपमान केवल नरेंद्र मोदी का नहीं, बल्कि उन 140 करोड़ भारतीयों का है जिन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री चुना है। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना पचा नहीं पा रहे।
भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार की जनता ने समय-समय पर देश की राजनीति को दिशा दी है और आज भी वह विपक्षी नेताओं की भाषा शैली को बारीकी से देख रही है। समय आने पर जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने बताया कि भाजपा ने प्रदेश भर में इस घटना को लेकर विरोध जताने का कार्यक्रम रखा था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
रणधीर शर्मा ने कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले विपक्ष के नेता आज खुद संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और किसी भी संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस नेता की दादी ने देश में आपातकाल लगाया था, वही आज लोकतंत्र की बात करते हैं। गांधी परिवार के लोगों को लोकतंत्र की बात करने का कोई अधिकार नहीं है। ये लोग सेना का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते और समय-समय पर सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े करते हैं।
रणधीर शर्मा ने कहा कि जिस मुद्दे को लेकर यह तथाकथित वोट अधिकार यात्रा निकाली जा रही है, वह तथ्यहीन है। ईवीएम पर दोषारोपण अब पुराना हो गया है, इसलिए अपनी हार का ठीकरा विपक्ष चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहता है। कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनके नेताओं में देश का नेतृत्व करने के गुण हैं भी या नहीं।
बाइट: रणधीर शर्मा, भाजपा विधायक
0
Report