Back
पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम में लिया हिस्सा। दिया जीत का मंत्र
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत के हुसैनाबाद गांव में बूथ जीतो चुनाव जीतों कार्यक्रम का आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक सह जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी ने आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लियामबैठक में बूथ अध्यक्ष सक्रिय साथी जदयू के वरिष्ठ नेता एवं नौजवान साथी बैठक में शामिल हुए।इस मौके कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि 2025 फिर से नीतीश 225 नारे के साथ संकल्प ले कर आगे बढ़ना है. एनडीए मजबूत कैसे हो इसको लेकर आपस में सभी लोग समन्वय बनाकर कम करें।कार्यक्रम प्रारंभ के दौरान जदयू कार्यकर्ता ने विधायक को माला पहना एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर शेखपुरा विधानसभा प्रभारी बृज राज चौहान दयानंद चौधरी रवि सिंह.
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Balrampur, Chhattisgarh:
बलरामपुर के वाड्रफनगर में शासकीय प्राथमिक शाला पशुपतिपुर में पदस्थ प्रधान पाठक लक्ष्मी नारायण सिंह को शराब के नशे में छात्राओं के साथ डांस करने और बच्चों पर मारपीट करने के आरोप में जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। यह घटना तब सामने आई जब शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह नशे में कक्षा में बच्चों के साथ डांस करते और अनुचित व्यवहार करते दिखाई दिए। शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आधार पर यह कार्रवाई की। इस मामले ने स्थानीय समुदाय मे शिक्षकों की जिम्मेदारी और
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान जगन्नाथ जी के रथ यात्रा से एक दिन पूर्व सीताराम जी की भव्य सवारी निकाली गई. यह परंपरागत सवारी बैंड-बाजे और श्रद्धा के साथ जगन्नाथ मंदिर, सुभाष चौक से शुरू होकर रूपवास तक पहुंची. सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और शहर वासी शामिल हुए. धार्मिक उत्साह के साथ निकली इस शोभायात्रा का रास्ते भर शहर के व्यापारिक संगठनों और नागरिकों ने स्वागत किया.
सवारी के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा, जलपान व्यवस्था और धार्मिक झांकियां देखने को मिलीं. धार्मिक माहौल में लोगों ने ''जय श्रीराम'' और ''जय जगन्नाथ'' के जयघोष लगाए. यह परंपरा रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर श्रद्धा और एकता का प्रतीक बन चुकी है. जिसमें अलवर की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. आयोजन को सफल बनाने में पुलिस और नगर परिषद की ओर से भी सुरक्षा और साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए गए.
इस बार भगवान जगन्नाथ की 167 वीं बारात निकलेगी. अलवर का ऐतिहासिक और पौराणिक 300 वर्ष पुराना मंदिरहै. दुनिया में हर तरह के मंदिर है जहां भगवान अपने बहन भाइयों के साथ निकलते हैं. भाई अलवर में भगवान जगन्नाथ जानकी जी का विवाह संपन्न कराया जाता है.
बाइट_राजेंद्र प्रसाद शर्मा ,महंत जगन्नाथ मंदिर
0
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र स्थित खैराही का गांव में भूत - प्रेत के चक्कर में पुत्र ने पिता पर लकड़ी के बेंट से किया प्रहार घटना के बाद इलाके में मची सनसनी
भूत - प्रेत को लेकर हुआ था पिता पुत्र में विवाद
इस दौरान कलयुगी बेटे ने पिता पर लकड़ी के बेंट से किया प्रहार
घटना के बाद परिजनों द्वारा ले जाया गया अस्पताल
जहां डॉक्टरों ने अस्पताल में किया मृत घोषित
पिता को मारने के बाद मौके से पुत्र हुआ फरार
मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस, शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
घटना के कुछ घंटों बाद प्रयास कर पुलिस ने हत्या आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
Vo: म्योरपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत खैराही के पुरान खैराही में एक युवक ने पिता पर भूत प्रेत लगाने का आरोप लगा,डंडे से पीट कर निर्मम हत्या कर दी ।घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार पुरान खैराही में 62 वर्षीय राजमन पुत्र स्वर्गीय भीख राय को उसके बड़े पुत्र रामजतन ने डंडे से पीट कर हत्या कर दी। हत्या आरोपी पुत्र का मामले में सूत्रों से मिली जानकारी में जो बात सामने आई बताया गया कि हत्यारोपी पुत्र का मानना था कि मेरी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा।ना ही गर्भ ठहर रहा है क्योंकि पिता ने भूत लगा दिया है । यह आरोप पुत्र किसी ओझा के कहने पर लगा रहा था।साल भर पहले भी यही आरोप लगा पुत्र ने पिता से झगड़ा किया था और हत्या की धमकी दी थी। पंचायत में शामिल सीता राम ने बताया कि पंचायत में आरोपी पुत्र को समझाया गया था कि पत्नी का कही इलाज करवाए ,और चिकित्सक को दिखाए की बच्चा ना होने का कारण क्या है। इसके बाद कुछ दिनों तक मामला शांत रहा।लेकिन गुरुवार की शाम पुनः भूत लगाने का आरोप लगा पुत्र ने गाली गलौज किया और डंडे से पीटना शुरू किया।स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है साथ ही शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
Vo: वहीं मामले को लेकर एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार की शाम म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैराही में रामजतन की अपने पिता राजमन के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद बेटे ने लकड़ी के बेंट से अपने पिता पर वार कर दिया जिसके बाद रामजतन मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल लेजाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
byte त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एएसपी सोनभद्र
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी प्रयागराज हाइवे पर मिर्जमुराद इलाके में मौजूद ढाबे में छात्रा की गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारते हुए गिरफ्तार कर लिया है।मिर्जापुर जनपद के कछवा का रहने वाला हत्यारोपी साहब सिंह बिंद के अनुसार मृतक छात्रा से उसका एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था इस दौरान उसकी मुलाकात मृतक छात्रा से इसी ढाबे में हुआ करता था।हत्यारोपी साहब गुजरात के सूरत में कपड़े की मशीन की यूनिट में नौकरी करता है।साहब बिंद के मुताबिक मृतक छात्रा द्वारा बार बार उससे पैसे की मांग की जाती थी।पैसे की मांग से आजीज प्रेमी साहब ने पूर्वनियोजित योजना के अनुसार मृतक एमएससी की छात्रा को विधान ढाबा पर बुलाकर उसकी हत्या कर दिया।
बाइट आकाश पटेल डीसीपी गोमती जोन
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 3/7/2025
संभल । कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच संभल में अलम का जुलूस निकाला गया ।
अलम के जुलूस में गूंजे...या अली या हुसैन के नारे , जुलूस में हजारों की भीड़ रही मौजूद ।
पुलिस और प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अलम के जुलूस में पुलिस और प्रशासनिक अफसर रहे मौजूद ।
अलम के जुलूस वाले मार्ग पर RRF और PAC के जवान रहे तैनात ।
प्रशासन की पाबंदी के बावजूद जुलूस में कई नाबालिग अलम के साथ दिखाई दिए ।
अलम और मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर नाबालिगों के द्वारा अलम और ताज़िए लेकर चलने पर लगाई थी पाबंदी ।
बाइट .राजेश श्री वास्तव ASP संभल
0
Share
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग : उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 15लोग घायल
एंकर: खबर उन्नाव से है यहाँ गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोग घायल हो गए। यह हादसा काली मिट्टी थाना क्षेत्र के एफ-84 के पास हुआ, जब एक प्राइवेट बस और मुर्गी दाने से लदी पिकअप को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और पिकअप सड़क पर पलटने जैसी स्थिति में आ गए।
वीओ: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में सवार यात्रियों की संख्या अधिक थी, जो विभिन्न स्थानों पर काम पर जा रहे थे। इसी दौरान मुर्गी दाने से लदी एक पिकअप सड़क के किनारे धीमी गति से चल रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी, जिससे वह अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और तुरंत ही एम्बुलेंस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए CHC सफीपुर और CHC फतेहपुर 84 में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि अधिकतर घायल यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, हालांकि कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है, जिन्हें निगरानी में रखा गया है।मौके पर पहुंचे सीओ सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है और किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि सड़क पर यातायात व्यवस्था अब सामान्य हो गई है और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से सुचारु रूप से चलाया जा रहा है।
बाईट : मधुप नाथ मिश्रा सीओ सफीपुर उन्नाव
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....3.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में नशा तस्कर मां-बेटा अरेस्ट: दो किलो अफीम मिली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 28 लाख
सहारनपुर मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सहारनपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. टीम ने महिला समेत दो तस्करों को अरेस्ट किया है. उनके कब्जे से 2 किलो 802 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 28 लाख रुपए बताई जा रहा है. मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है.
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) मेरठ की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. टीम ने इस गिरोह के दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 802 ग्राम अवैध अफीम, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 7478 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई जा रही है.पुलिस के अनुसार, नशा तस्करों को विश्वकर्मा चौक के पास रेलवे ब्रिज के नीचे पेपर मिल रोड से अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर बिहार के शिवहर जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान संगीता देवी पत्नी स्व. लक्ष्मण सिंह और धीरज कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इनका नेटवर्क तलाश कर रही है
बाइट... व्योम बिंदल एसपी सिटी सहारनपुर
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,
मुठभेड़ में बदमाश प्रताप गोली लगने से हुआ घायल,
घायल बदमाश ने कल एक व्यक्ति पर की थी फायरिंग,
घायल बदमाश प्रताप पर आधा दर्जन मुकदमे है दर्ज,
पुलिस को बदमाश से बाइक तमंचा कारतूस मिले,
रामराज थाने के जमालपुर गंग नहर पर हुई मुठभेड़।
BYTE= यतेंद्र नागर (सीओ जानसठ मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली के जगतपुर में डलमऊ रोड पर करौती गांव के पास एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ग्रामीण बाल्टी-बोतल लेकर डीजल भरने पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया। टैंकर पलटने की घटना में ड्राइवर और क्लींनर पूरी तरह सुरक्षित बताये गए हैं। चालक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने टैंकर हटवाकर रास्ता साफ कराया। इसके बाद ही डीजल लूटने वाले वहां से हटे।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल
जयपुर
हाल हे बेहाल हमारा SMS अस्पताल!
डेढ़ घंटे में ट्रॉमा सेंटर पहुंचे 32 मरीज।
गेट पर गार्ड मोबाइल में व्यस्त, वार्ड बॉय अंदर कूलर की हवा में मस्त,
गंभीर मरीजों को अंदर ले जाने वाले तीमारदार हो रहे ट्रॉली खींचने में परेशान,
कागज़ों में सभी डॉक्टर-नर्स ड्यूटी पर… हकीकत उलट!
अस्पताल में ड्यूटी बनी सिर्फ औपचारिकता!
अधिकांश डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नदारद!
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने प्लास्टर रूम में डॉक्टर की उपस्थिति के आदेश निकाले।
प्लास्टर रूम बना मज़ाक, वार्ड बॉय चला रहा राज,
प्रशासन मौन तमाशबीन, मरीजों की जान पे आज़माइश।
छोटे बच्चों तक का प्लास्टर कर रहा गैर-प्रशिक्षित स्टाफ।
मरीजों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़।
जानकारी के बावजूद प्रशासन की चौंकाने वाली अनदेखी।
अब पूछ रही जनता सवाल –कब सुधरेगा SMS अस्पताल?
bayit- मरीज
0
Share
Report