Back
जनपद में मूसलाधार बारिश से मार्ग अवरुद्ध, सुरक्षित रहने की सलाह!
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 10, 2025 02:30:16
Rudraprayag, Uttarakhand
जनपद में हो रही है मूसलाधार बारिश।
ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 शिरोहबगड़ और सम्राट होटल के पास भारी मलवा बोल्डर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध।
रात भर करती रही पुलिस मस्कत।
*देर रात 12 बजे रात का समय है, जो जहां पर हो वहीं पर रहें सुरक्षित।*
*पुलिस चौकी जवाड़ी बाईपास पर पहुंचे यात्रियों और वाहन चालकों को रोक कर पुलिस कर रही सुरक्षित।*
एंकर।। आज सांयकाल से जनपद में हुई तेज बारिश के चलते नरकोटा में सम्राट होटल के पास मलबा पत्थर आने से मार्ग यातायात हेतु पूरी तरह से बाधित है। कतिपय वाहन चौकी जवाड़ी बाईपास से होकर आगे की तरफ जाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस के स्तर से चौकी जवाड़ी पर ही इन वाहनों को रुकवाया जा रहा है तथा उनको आगे के मार्ग की उचित जानकारी प्रदान कर सुरक्षा के दृष्टिगत आसपास के होटल सहित कस्बा रुद्रप्रयाग में ही रुकने के निर्देश दिए जा रहे हैं। रात्रि का समय होने और ऐसे संवेदनशील स्थानों पर कहीं पर भी मलबा-पत्थर गिरने की संभावनाओं के दृष्टिगत किसी भी यात्री एवं स्थानीय वाहन को आगे की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है व सभी से सुरक्षित रहने तथा कल प्रातः काल में मार्ग के सुचारु होने के उपरान्त ही आगे का सफर किए जाने की सलाह दी जा रही है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAlok Tripathi
FollowJul 10, 2025 11:31:42Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कौला जखनिया गांव निवासी 45 वर्षीय किसान रामाश्रय यादव की गुरुवार की सुबह साढ़े 9 बजे मऊ से वाराणसी जा रही मेमू ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा कौला जाखनिया गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 99/13 और 99/15 के बीच हुआ, जब किसान रामाश्रय यादव खेत की ओर जा रहे थे और ट्रैक पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वे रोज की तरह सुबह खेत घूमने निकले थे, लेकिन इस दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गए।
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 10, 2025 11:31:13Greater Noida, Uttar Pradesh:
लोकेशन ग्रेटर नोएडा -
ग्रेटर नोएडा में अग्नि सुरक्षा एक्सपो (UFSEC )की शुरुआत,
दो दिवसीय चलेगा फायर एक्सपो,
यूपी कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया शुभारंभ,
एक्सपो में फायर सेफ्टी के यंत्रों को दर्शाया गया है,
उत्तर प्रदेश में आग से बचाव हेतु नई-नई तकनीको को जोड़ा जा रहा है,
एक्सपो में फायर स्टाल लगाए गए हैं,जिसमें हर यंत्र की जानकारी दी गई है,
फायर सेफ्टी को मजबूत किया जाए इसलिए हर साल इस एक्स्पों का आयोजन किया जाता है।
बाइट -राकेश सचान कैबिनेट मिनिस्टर उत्तर प्रदेश
0
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 10, 2025 11:30:49Delhi, Delhi:
लोकेशन : किराड़ी
स्टोरी : मॉनसून की बारिश के बाद लोगों की आफत भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। दिल्ली के किराड़ी में हालात इस कदर है कि जलभराव के कारण लोगों का घरों तक से निकलना दुश्वार हो चुका है। जहां देखो वहीं पानी ही पानी नजर आ रहा है।
दरअसल किराड़ी के अग्र नगर इलाके में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति इतना विकराल रूप ले चुकी है कि लोगों के घरों में पानी अभी तक भरा हुआ है। पानी निकालने के लिए कई जगह पंप भी लगाए गए है। बावजूद इसके घरों से पानी नहीं निकल पा रहा। ऐसे में लोग अपना घर छोड़कर छतों पर चले गए है या फिर पलायन कर गए।
लोगों ने बताया कि हम घरों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे। क्योंकि गली और घरों में पानी भरा हुआ है। अगर किसी बच्चे को स्कूल जाना पड़ता है। तो उसे गोद में उठाकर ले जाना पड़ता है। ऐसे में हर वक्त हादसे का डर सताता रहता है।
बाइट : स्थानीय लोग
बाइट : स्थानीय लोग
WKT
0
Share
Report
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर जलालपुर में घूस लेने के आरोप में पकड़े गए कानूनगो को एंटी करप्शन ने गिरफ्तार किया
एंटी करप्शन टीम कानूनगो को अकबरपुर कोतवाली लेकर पहुंची ,कानूनगो के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई शुरू हुई ,कानूनगो तीन बार घूस ले चुका था आज चौथी बार घूस ले रहा था
0
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 10, 2025 11:27:47Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर। जलीय जीवों के संरक्षण के लिए चुनी गई चंबल नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. इससे घड़ियाल, मगरमच्छ और विलुप्त प्रजाति के कछुए खत्म होने की कगार पर हैं. ये अवैध खनन खुलेआम होता है, सभी को पता है. फिर भी जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं.लोगों का आरोप है कि माफिया को अफसरों का खुला संरक्षण मिला हुआ है.
माफिया-अफसर गठबंधन छलनी कर रहा चंबल!
श्योपुर जिले में रेत की एक भी वैध खदान नहीं है. सर्वाधिक रेत वाली चंबल नदी जलीय जीवों के लिए संरक्षित की गई नदी है.
2
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 10, 2025 11:24:35Manendragarh, Chhattisgarh:
एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में बारिश के कारण नेशनल हाइवे 43 पर एक विशाल पेड़ गिरा ,पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया जिससे आवागमन बाधित हो गया है,पेड़ के नीचे से वाहनों का आना जाना लगा हुआ...बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है ,मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी अभी तक नहीं पहुचे।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को कार्बन क्रेडिट स्कीम के माध्यम से अपने खेत में और बाग में पौधरोपण कर आर्थिक लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रही है। किसानों द्वारा रोपे गए पौधे के सर्वाइवल के आधार पर प्रति पेड़ पांच से छह डॉलर की धनराशि प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के लिए झांसी में वन विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है और किसानों को आगे आकर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बुंदेलखंड वृत्त झांसी के वन संरक्षक महावीर कौजालगी के अनुसार कार्बन फाइनेंसिंग का स्कीम उत्तर प्रदेश में लांच किया गया था, उसके सेकंड फेस के एडिशनल मंडल के एग्रीमेंट हो चुके हैं। इनमें झांसी भी शामिल है। झांसी मंडल का टेरी के साथ एग्रीमेंट हुआ है। टेरी के विशेषज्ञों के साथ झांसी में कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है।
6
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 10, 2025 11:12:15Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल नेशनल हाईवे पर कर्ण लेक के नजदीक भयंकर सड़क हादसा हुआ , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें पहुँची मौके पर, गुरुग्राम से चंडीगढ़ की और जा रही AC बस ट्रक में घुसी, दर्दनाक सड़क हादसे में बस चालक की मौके पर हुई मौत, बस में सवार कुछ सवारिया भी हुई घायल, कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे चालक को हाइड्रा की मदद से पुलिस ने निकाला बस से बाहर, बस में सवार अन्य घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया,
वीओ-1-
घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस जांच अधिकारी दर्शन सिह ने बताया जानकारी मिली थी बस ट्रक में टकरा गई है। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है, जिसके बाद यहां घटना स्थल पर पहुँचे है.यहा पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे हुए चालक को हाइड्र की मदद से बाहर निकाल लिया गया ओढ़नी सवारियों को मामूली चोटे आई थी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसे की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने कहा शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है ट्रक आगे गति से चल रहा था और पीछे से बस चालक में टक्कर मार दी हो सकता है बस चालक को नींद की झपकी आई हो य तेज गति हो वो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और हाईवे को क्लियर कराया गया है। वही हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए दोनो वाहनों को नेशनल हाईवे से साइड पर करवा दिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया।
वीओ-2-
मिली जानकारी के अनुसार निजी AC बस मैं सवार होकर यात्री गुरुग्राम से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे नेशनल हाईवे पर जैसे ही बस होती है तभी ट्रक से टकरा जाती है जिस कारण यह हादसा हुआ है हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार को सवारियां भी घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में पुलिस द्वारा पहुंचाया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच करती हुई नजर आ रही है।
बाइट-1- दर्शन सिंह पुलिस जांच अधिकारी
बाइट - तरसेम थाना प्रभारी सदर
5
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 10, 2025 11:11:58Harda, Madhya Pradesh:
एंकर_ हरदा जिले के ग्राम नकवाड़ा से शिक्षा विभाग की एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जिसने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, हरदा जिले की ग्राम नकवाड़ा के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल में नौनिहालों से पढ़ाई के बजाय सफाई करवाई जा रही है तो वही स्कूल परिसर में स्वच्छता का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बता दे कि कुछ जिम्मेदार शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, तो वही समय से पूर्व स्कूल से गायब हो रहे है। जिससे शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है।
बता दे कि जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे सरकारी तंत्र के दावों की पोल खोल रही हैं। सरकार द्वारा स्कूलों के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। इसके बाबजूद स्कूलों में सफाई कर्मी नही होने से स्कूली बच्चों को सफाई करना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है। यह घटना दर्शाती है कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है जब शिक्षकों को लाखों का वेतन मिल रहा है, तो फिर सफाई के लिए बच्चों का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? यह मुद्दा केवल नकवाड़ा का नहीं, बल्कि प्रदेश के कई अन्य ग्रामीण स्कूलों की भी सच्चाई हो सकती है, जहां सुविधाओं के अभाव और निगरानी की कमी के चलते बच्चों को ऐसे अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ता है।
इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेना और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना बेहद ज़रूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाएं दोबारा न हों और नौनिहालों को सही मायने में शिक्षा मिल सके। इधर इस मामले में मीडिया ने जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
1.वाईट-भगवत सिंह राजपूत, ग्रामीण नकवाड़ा
2.वाईट-डी एस रघुवंशी, शिक्षा अधिकारी हरदा
3
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 11:11:07Delhi, Delhi:
पालम गाँव मे वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हुई क्षेत्रीय प्रशासन की पोल खुली जनता परेशान हुई
नाले की सफाई हुई लेकिन कुड्डा वापिस नाले मे बारिस होते नाला जाम हुआ
पालम मे सरकारी एजेंटीयों की बारिश ने पोल खोली और वॉटर लॉगिंग की समस्या को जनता परेशान जलभराव वाहन मे दिक्क़त हुई
लोकेशन... पालम
एंकर... राजधानी दिल्ली में देर रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है दिल्ली पालम विधानसभा मे जनता परेशान हुई. द्वारका सेक्टर 7 को जाने वाली सड़क पर वॉटर लॉगिंग की समस्या से लोग परेशान है दिल्ली सरकार ने लाख दावे किए थे कि मानसून की बारिश में कहीं पर भी दिल्ली में वॉटर लॉगिंग की समस्या नहीं आएगी और ना ही दिल्ली पालम इलाके मे लेकिन बारिश ने वादों और दावों की पोल खोल दी है. पालम मे नालो की शायद विभाग सफाई करना प्रशासन भूल गया आज फिर वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हो गई है
बाइट...स्थानीय निवासी पालम
पिटुसी... शरद भारद्वाज
1
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 10, 2025 11:10:47Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- पवित्र सावन माह की शुरुआत से पहले ही बैजनाथ धाम के लिए रवाना होने लगा कावरियो का जत्था
- बोल बम हर हर महादेव की जयकारों से गुंजा डीडीयू जंक्शन
- कावड़ लेके कांवरिया डीडीयु जंक्शन से जाएंगे सुल्तानगंज
- सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर पैदल चल जाएंगे कांवरिया बैजनाथ धाम
- कांवरियों और रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ जवान लाउड हेलर के माध्यम से कर रहे हैं जागरूक
- कावड़ यात्रा को लेकर डीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा
- बड़ी संख्या में पूर्वांचल सहित विभिन्न राज्यों से डीडीयू जंक्शन होकर बैजनाथा धाम जाते हैं कांवरिया
- ट्रेनों में पहले से ही भीड़ को देखते हुए RPF कांवड़ियों को सुव्यवस्थित भेजने में जुटी
- डीडीयू रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने यात्री और कांवड़ियों से की अपील
- एक दूसरे का सहयोग कर करें सुरक्षित यात्रा, कांवड़ियों और यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ जवान तैनात
- अपनी मनोकामना लेकर बोल बम के जयकारे लगाते बैजनाथ धाम रवाना हुए कांवड़िया.
Byte/टिकटैक : कवड़िया,
Byte/टिकटैक : जेथिन बी राज, RPF कमांडेंट, पीडीडीयू रेल डिवीजन.
1
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 10, 2025 11:10:33Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में योगी सरकार में अपराधियों में दिखा पुलिस का खौफ
-41 हिस्ट्रीशीटरों ने टड़ियावां थाने पर पहुँचकर लगाई हाजिरी
-हिस्ट्रीशीटरों ने थानाध्यक्ष के सामने अपराध न करने की ली शपथ
-सभी ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वह लोग अपराध से रहेंगे दूर
-हिस्ट्रीशीटरों ने कहा कि कही भी अपराध होता है तो इसकी सूचना वह पुलिस को देंगे।
0
Share
Report
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक।क्षेत्र के मुंशी राम आसरे स्मारक विद्यालय के प्रांगण में अपना दल (एस) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।अध्यक्षता मेहनौन विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर लाल पटेल ने किया।राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अर्जुन सिंह पटेल ने पार्टी के भविष्य के रोड मैप को प्रस्तुत किया और संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में अपनी योजनाएं साझा की।उन्होंने बूथ स्तर पर प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर जोर दिया।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 10, 2025 11:10:21Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
नाथद्वारा के नाथूवास तालाब का जलस्तर बनाए रखने व पेटे से मलबा हटाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन,,,,,
राजसमंद।
नाथद्वारा के नाथूवास तालाब में खातेदारों के द्वारा भरें मलबे को निकालने और तालाब का वर्तमान जलस्तर बनाए रखने की मांग को लेकर नाथूवास के ग्रामीण उपखण्ड कार्यालय पहुँचे व उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक को ज्ञापन दिया। ग्रामवासियों ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नाथूवास तालाब में कुछ लोगो द्वारा लगातार भराव डाला जा रहा है। वहीं नगर पालिका द्वारा पाल को दस फ़ीट तक खोदकर पाइप लगाया जा रहा है, जिससे पानी बाहर निकला जाएगा तो तालाब का लेवल करीब 8 से 10 फीट नीचे उतर जाएगा। वहीं उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक ने ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि सिचाई विभाग व नगर पालिका द्वारा सर्वे करने के बाद गेज फिक्स कर दिया जाएगा और केवल ओवरफ्लो के लिए इस पाइप का उपयोग किया जाएगा इसके अलावा पानी कम करने की कोई योजना नही है। वहीं मलबा हटाने के लिए सम्बंधित व्यक्तियों को नोटिस दिए गए है ।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 10, 2025 11:10:07Kota, Rajasthan:
Kota
निर्माण कार्य के दौरान संतुलन बिगड़ने से मजदूर छत से गिरा,
फराज अली की इलाज के दौरान हुई मौत, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था युवक,
हाडोती क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ करता था मजदूरी,
बारां से कोटा गंभीर घायल अवस्था में किया था रेफर,
परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परियोजनो को किया सुपुर्द
एंकर - पुलिस लाइन बारां के सामने एक निर्माणाधीन मकान में कार्य करने के दौरान श्रमिक के गिरने से उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया।कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन के सामने एक मकान का कार्य चल रहा था वहाँ फराज अली निवासी पश्चिम बंगाल कार्य कर रहा था। उसके गिरने पर वह गम्भीर घायल हो गया जिसको उपचार के लिए कोटा लाया गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी पुलिस मामले की जांच कर रही है।शव परिजनों को सौप दीया है।
बाइट - कोतवाली पुलिसकर्मी
0
Share
Report