चतरा में सर्प दंश से बढ़ी मौतों की संख्या, जानें क्या है कारण!
DPDharmendra Pathak
Aug 27, 2025 02:00:24
Chatra, Jharkhand
चतरा में बढ़ी सर्प दंश से एक कि मौत, 5 माह में 150 से अधिक को काटा, एक दर्जन की मौत
चतरा : चतरा में इन दिनों सर्प दंश की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार की देर रात हंटरगंज थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में शौच करने गए एक व्यक्ति की सर्प दंश से मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के धर्मेंद्र भुइयां के रूप में हुई है। शव को बरामद करते हुए हंटरगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।बताते चलें कि अप्रैल से लेकर अगस्त तक (पांच माह) में सांपों ने 150 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं इलाज के अभाव अथवा समय पर इलाज नहीं कराए जाने से अब तक करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सर्प दंश से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए सदर अस्पताल ही नहीं बल्कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में स्नैक बाइट एंटीभेनम का भेक्सिन उपलब्ध है। फिर भी सर्प दंश के शिकार अधिकतर लोग, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज, झाड़-फूंक और ओझा-गुणी के चक्कर में समय गवां देते हैं और उनकी जान चली जाती है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में 19, मई में 25, जून में 29, जुलाई में 34 तथा अगस्त में 43 लोग सर्प दंश के शिकार हुए हैं। इनमें एक दर्जन की मौत समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण हो गई। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि अगर समय रहते सर्प दंश के मरीज को अस्पताल लाया जाए तो 99 प्रतिशत संभावना होती है कि उसकी जान बचाई जा सके। परंतु 21वीं सदी में भी लोग झाड़-फूंक के चक्कर में फंसकर अपनी जान गंवा रहे हैं।
बाइट : दिलेश्वर पासवान, जीप सदस्य प्रतिनिधि हंटरगंज।
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
स्लग- तीन बुजुर्गों पर धारदार हथियार से हमला, एक को उतारा मौत के घाट, दो की हालत गंभीर
एंकर- फतेहपुर की धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में नशेबाज ने घरों के बाहर सो रहे तीन बुजुर्गों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया है, बतादें कि केशपाल पटेल (70 वर्ष), सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी वीरभान सिंह (75 वर्ष) और रामलखन सिंह पटेल (60 वर्ष) अपने-अपने घरों के बाहर सो रहे थे। तभी गांव का ही रहने वाला श्याम पांडेय कुल्हाड़ी लेकर आया और सोते समय तीनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से गांव में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दौड़ाकर हमलावर को पकड़ लिया। इस हमले में सिर पर गंभीर चोट लगने से केशपाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। मृतक के बेटे विजय उर्फ झल्लू ने पुलिस को बताया कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है और पिता की हत्या बिना किसी वजह के की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ बृजमोहन राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बाइट- विजय, बेटा
बाइट- बृजमोहन राय, सीओ, खागा
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - नगर कांग्रेस अध्यक्ष के सुने घर से 50 हजार का कैश चोरी, नौकर के घर पहुंचने पर पता लगा
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनिया चौक में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन काका के घर चोरी की वारदात हुई। चोर सूने घर के ताले तोड़कर 50 हजार का कैश चुरा ले गए। नौकर घर पहुंचा तो ताले टूटे देकर चौंक गया। वही घटना को लेकर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
बॉडी - सोनिया चौक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन काका के घर चोरी की वारदात हुई है। लक्ष्मीलाल जैन बुधवार को सुबह से अपने कामकाज को लेकर घर से निकल गए थे। जबकि परिवार के लोग दूसरे मकान में रहते है। रात के समय नौकर घर पर कामकाज के लिए गया। तब घर के मैंन दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। ये खबर लक्ष्मीलाल जैन काका को दी गई। लक्ष्मीलाल जैन और उनका परिवार पहुंचा। घर में देखा तो अलमारिया टूटी पड़ी थी। घर से करीब 50 हजार से ज्यादा का कैश चोरी हो गया है। जबकि एक लोकर नहीं टूट सका। घटना के बाद कॉलोनी के लोग इकट्ठे हो गए। वही सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शहर की घनी आबादी के बीच दिनदहाड़े चोरी पर अब लोग वारदात का खुलासा करने की मांग कर रहे है।
बाइट - लक्ष्मीलाल जैन पीड़ित
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
भवानीमंडी (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने नशा माफियाओ पर पूरी तरह से शिकंजा करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक और सफलता हासिल करते हुए 11 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ झालावाड़ जिले भर में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। भवानीमंडी थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि पचपहाड़ के सरकारी अस्पताल के सामने मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार जाकिर, मुस्तकीम और लखन सिंह को रोककर तलाशी ली। जिनके पास से 11 ग्राम एमडीएमए में ड्रग बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह एमडी ड्रग वे पिडावा निवासी रईस नामक व्यक्ति से लाए थे तथा इसे मंदसौर जिले के साजिद नामक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहे थे।
खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल जाकिर बड़े ड्रग माफिया सरफराज का ससुर है। ऐसे में जाकिर की गिरफ्तारी से तस्करी के बड़े नेटवर्क की कमर टूट जाएगी।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में एक दर्दनाक वारदात हुई है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्भर हत्या कर दी है घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के दर्शन गांव की है जहां पर रहने वाले राम आसरे वर्मा नाम के 42 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी मंजू देवी जिसकी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है की कुल्हाड़ी से कटकर निर्मम हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि अमृत का की बच्ची ने जैसे ही मन की पुकार सुन तो उसने आवाज अभी तो पास पड़ोस के परिवार वाले लोग पहुंचे लेकिन तब तक राम आसरे मंजू की हत्या कर चुका था। पटना के बारे में जानकारी देते हुए मृत्यु के देवर ने बताया कि सभी लोग हम लोग खा पीकर के अपने-अपने घर में जाकर सो गए थे देर रात भाई ने भाभी की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या की है। कोई घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि राम आसरे नाम के व्यक्ति ने मंजू देवी की हत्या की है राम आश्रम मंजू का पति है मौके पर पहुंचकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
बाइट -राजवीर सिंह (CO सदर)
बाइट -मनोज कुमार (मृतका का देवर)
Breaking - कुशीनगर
- दबंगई का LIVE तमाशा सोसल मीडिया वायरल
- पीड़ित के नए बने घर की दीवार तोड़ी गई
- रोकने पर पीड़ित परिवार से दबंगों की झड़प
- डंडे लेकर दौड़े परिवार वाले, मचा हंगामा
- दीवार तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- मौके पर पहुँची पुलिस से भी दबंगों ने की बदसलूकी
- विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया
- धारा 151 में की गई कार्रवाई।
- कसया थाना क्षेत्र के पकवाइनार वार्ड का मामला।
वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही वृद्धि पिछले 48 घंटे में 1.99 मीटर बढ़ी गंगा डूब गए सभी घाट
वाराणसी में गंगा का जलस्तर एक बार फिर तीसरी बार बढ़ने लगा है।
धीमी रफ्तार के बाद 3 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की दर से हो रही जलस्तर में वृद्धि ने घाट किनारे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
अस्सी घाट की सीढ़ियाँ एक बार फिर डूब चुकी है। बनारस में गंगा का मौजूदा जलस्तर 70.36 मीटर दर्ज किया गया है जो अभी चेतावनी बिंदु 70 मीटर से नीचे है।
गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण नमो घाट का स्कल्पचर, दशाश्वमेध घाट पर आरती स्थल, मणिकर्णिका और हरिश्चंद घाट पर शवदाह स्थल डूबने से अब परेशानियां एक बार फिर बढ़ने लगी हैं।
गंगा के उफान के चलते वरुणा और अस्सी में भी पलट प्रवाह का खतरा बढ़ गया है। तटवर्ती इलाकों के लोगों में खौफ बढ़ गया है।
WT- घाट किनारे डूबे हुए मंदिर और लोगों से बातचीत करते हुए
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में बीते दिनों सुनवाई हुई और व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश रिम्स प्रबंधन को दिए गए हैं । झारखंड हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि 8 से 14 सितंबर के बीच में जीबी की बैठक कराई जाए और इसके पर्यवेक्षक हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस को बनाया जाए । अब इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ।
रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा कि रिम्स के द्वारा कोर्ट को अंडरटेकिंग दी गई थी जिसमें बिल्डिंग और व्यवस्थाओं की क्या स्थिति है इसको लेकर 12 पॉइंट दिए थे। कोर्ट ने निर्देश दिए है कि निर्धारित समय में जीबी की बैठक कराकर और जो भी नतीजा आता है वह कोर्ट में बताया जाए। हमने हर विभाग के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन कर दिया है। इस बैठक में हाई कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस ऑब्जर्वर रहेंगे और जैसे मीटिंग होती रही है वैसे ही होगी ।
बाइट//डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्स*
प्रयागराज के फूलपुर में पुलिस और बदमाशों से हुई मुठभेड़,
पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया,
लूट की एक किलो चांदी समेत अन्य सामान बदमाश के कब्जे से बरामद।
एंकर --
प्रयागराज के फूलपुर इलाके में पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच हुई है। सुबह करीब 4 बजे हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार हुआ है, मुठभेड़ में प्रतापगढ़ जेठवारा निवासी बदमाश रमेश के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश रमेश के कब्जे से लूट की एक किलो चांदी समेत कई अन्य चीजें बरामद हुईं हैं। पुलिस को अभियुक्त से पूछताछ में पता चला है कि 24 अगस्त की रात फूलपुर में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में और उसके दो अन्य साथी शामिल थे। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि सुबह में पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी फूलपुर में दो बाइक सवार संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद बाइक सवार संदिग्ध युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश प्रतापगढ़ के जेठवारा का रहने वाला है, मुठभेड़ में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी गंगा नगर, प्रयागराज
ए आर पी एवं विद्यालय परिवार के साथ जिसमें गोपाल त्रिपाठी, सुमित पाण्डेय ,वकील अहमद, राजकुमार तथा
महेश तिवारी प्रधानाध्यापक रश्मि पटेल अनुपम शुक्ला अनीता द्विवेदी उपस्थित रहे ।
उद्घाटन करते समय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया विद्यालय में कंप्यूटर, ब्रॉडबैंड, प्रोजेक्टर ,टेलीविजन, प्रिंटर ,एवं इनवर्टर सहित सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है इससे बच्चों को तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है
एंकर -- सूरजपुर के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र में 12 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है, खजुरी और चोरकी पानी इलाके में हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है, हाथियों ने कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया है, ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं, वहीं, वन विभाग की टीम मौके पर डटी हुई है और ग्रामीणों से अपील कर रही है कि हाथियों के नजदीक न जाएं और सतर्क रहें,,
डायन बात कर महिला और उसके पति का सिर मुड़कर जमकर की मारपीट पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, जिंदा जलाने की कोशिश
बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी में हुई मॉब लिंचिंग की यह घटना अत्यंत दुखद और क्रूर है। 70 वर्षीय गया मांझी और उनकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाकर भीड़ ने अमानवीय व्यवहार किया।
दोनों को नग्न कर, सिर मुंडन कर, चुना लगाया गया, और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे मुहल्ले में घुमाया गया। इस क्रूर मारपीट में गया मांझी की मौत हो गई,
जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
हिसुआ थाना की एसआई रूपा कुमारी ने पुष्टि की कि यह घटना डायन बताकर की गई थी, और भीड़ ने दोनों को श्मशान घाट के पास जिंदा जलाने की कोशिश भी की। पुलिस ने मृतक गया मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा है और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि मंगलवार रात को 112 पुलिस टीम को सूचना मिली थी, लेकिन भीड़ की मौजूदगी के कारण वे तत्काल कार्रवाई नहीं कर सके। बुधवार सुबह हिसुआ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
यह घटना बिहार में मॉब लिंचिंग और अंधविश्वास से जुड़ी हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करती है। पुलिस अग्रेतर जांच और कार्रवाई में जुटी है, लेकिन इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानूनी और सामाजिक उपायों की आवश्यकता है।
बाइट SI रूपा कुमारी
धनबाद के चर्चित डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड पर 27 अगस्त यानि आज फैसला आएगा, कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी
धनबाद एमपी-एमएलए कोर्ट मेंबहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड पर फैसला सुनाया जाएगा।
विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत फैसला सुनाएगी।
फैसले के दिन नीरज सिंह और संजीव सिंह दोनों घरानों के हजारों समर्थकों के कोर्ट पहुंचने की आशंका है।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड अपनाया है, कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है।
पूरे परिसर में बैरिकेडिंग और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, केवल केस से जुड़े पक्षकार और वकील को ही कोर्ट में प्रवेश की अनुमति होगी।
मामला 21 मार्च 2017 का है, जब सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट पर अंधाधुन फायरिंग में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में नीरज सिंह के चचेरे भाई और पूर्व झारखंड मंत्री संजीव सिंह सहित कई लोग आरोपी बनाए गए थे।
हाल ही में 8 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने संजीव सिंह को जमानत दी थी।
बाइट --- अरविंद कुमार डीएसपी ट्रैफिक धनबाद
जम्मू के वैष्णो देवी मार्ग में भूस्खलन से अब तक कुल 30 लोगों की मौत हो चुकी है। भूस्खलन की घटना के बाद वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित कर दी गई है। अधक्वारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई और प्रशासन का बचाव अभियान जारी है। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुई। बता दें कि मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते के लगभग आधे रास्ते में यह आपदा आई और यात्रा रोकनी पड़ी।…लगातार भारी बारिश ने न केवल जम्मू में बल्कि कश्मीर घाटी में भी तबाही मचाई। बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, पुल ढह गए और मोबाइल टावर और बिजली के खंभे टहनियों की तरह टूट गए। अचानक बाढ़ और भूस्खलन के मद्देनजर वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई।
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 27 082708ZTJALG CHALISGAON BJP ATTACK
Assigned by -
Date-27 -08-25
File _VDO2 Photo4
Byte -
जळगाव चाळीसगाव
जळगावच्या चाळीसगावात भाजपच्या माजी नगरसेवकावर प्राण घातक हल्ला करण्यात आला आहे.
माझी नगरसेवक प्रभाकर चौधरी यांच्यावर धारदार कोयत्याने वार करण्यात आले आहे.
या हल्ल्यात प्रभाकर चौधरी यांना मोठ्या प्रमाणावर रक्तस्त्राव झाल्याने ते गंभीर रित्या जखमी झाले आहे.
पुढील उपचारासाठी त्यांना धुळे येथील खाजगी रुग्णालयात दाखल करण्यात आले आहे
दोन दिवसांपूर्वीच मंत्री गिरीश महाजन यांच्या हस्ते प्रभाकर चौधरी यांच्या कार्यालयाचे उद्घाटन करण्यात आले होते.
रात्रीच्या सुमारास वैष्णवी साडी सेंटर जवळ काही अज्ञात हल्लेखोरांनी त्यांना अडवून त्यांच्यावर धारदार कोयत्याने वार केले.
रात्री उशिरापर्यंत पोलीस स्थानकात गुन्हा दाखल करण्याचे काम सुरू होते. तसेच पोलिसांकडून हल्लेखोरांचा शोध सुरू आहे.
हल्लेखोरांचा शोध घेण्यासाठी पोलिसांनी वेगवेगळ्या भागांमध्ये पथके रवाना केली आहे. ज्या ठिकाणी घटना घडली त्या ठिकाणचे सीसीटीव्ही देखील पोलिसांच्या वतीने तपासणी करण्यात येत आहे
हा हल्ला कुणी आणि का केला हे कारण रात्री उशिरापर्यंत करू शकले नाहीत.
एंकर
आज गणेश चतुर्थी का शुभारंभ हो रहे हैं और ऐसे मौके पर सुबह से ही श्रद्धालु बुढ़ापारा स्थित गणेश मंदिर पर लंबी कतार लगाकर गणेश जी की दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं,
आपको बता दें आज गणेश चतुर्थी का पहला दिन है राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में गणेश उत्सव का धूम है जगह-जगह पर पंडाल में गणेश जी की प्रतिमा विराजमान होंगे,
गणेश मंदिर के पुजारी ने बताया गणेश जी की प्रतिमा स्थापित के लिए 11:00 बजे से ही शुभ मुहूर्त है और जो भद्र मानते हैं उनके लिए 4:00 बजे से प्रतिमाएं विराजमान करने का समय है।
नोट बुढ़ापारा गणेश मंदिर,पुजारी बात चीत wt गौकरण यदु जी मीडिया रायपुर।