Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

तीज पर्व पर पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मातम

NJNarendra Jaiswal
Aug 27, 2025 01:02:02
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - तीज पर्व पर पोखर नहाने गए तीन बच्चों में से दो की मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है… वियो - कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव जहां तीज पर्व पर परिवार के साथ पोखर में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चियों में से दो की तालाब में डूबने से मौत हो गई है… जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई हैं इस दर्दनाक हादसे से पूरे रहारी गांव में मातम पसरा हुआ है। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। तीज पर परिवार के साथ गांव के पोखरा (तालाब) में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। ग्रामीणों ने शोर सुनकर तुरंत बचाव कार्य किया और तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने गजेंद्र यादव की पुत्री अंशिका कुमारी (13 वर्ष) और प्रियांशु कुमार (11 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरी बहन खुशबू कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है और गांव में तीज की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइट - डॉ कुमार रविशंर,रेफरल अस्पताल रामगढ़
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMAYUR SHUKLA
Aug 27, 2025 05:02:09
Lucknow, Uttar Pradesh:
आज से देश भर में गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है राजधानी लखनऊ में भी इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग थीम पर भव्य पंडाल तैयार हो चुके हैं। गोमती नदी किनारे स्थित झूलेलाल वाटिका में अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया है जहां पर हजारों की संख्या में एक साथ लोग एकत्रित हो सकेंगे इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला का आयोजन भी किया गया है। मनौतियों के राजा के आगमन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। Wt
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 27, 2025 05:01:58
Hoshiarpur, Punjab:
पोंग डैम का वाटर लेवल 1393 फुट को पार कर गया है। बता दें कि डैम में कुल पानी की आमद ढाई लाख क्यूसेक है जिसके चलते भारी मात्रा में 82 हजार क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जा रहा है। बता दें कि ब्यास नदी इस वक्त उफान पर है और कल रात दसूहा के कई गांवों में पानी आने की सूचना है। वहीं मुकेरियां और टांडा में भी हालात और ज्यादा खराब होने के आसार बने हुए है क्योंकि पोंग डैम की महाराणा प्रताप सागर झील में पानी की आमद कम नहीं हो रही जिसके चलते बीबीएमबी ब्यास नदी में पानी छोड़ने को लेकर कोई बढ़ा निर्णय ले सकती है। वहीं पोंग डैम नजदीक शाह नहर बराज के 52 में से 49 फ्लड गेट खोल दिए गए है जिसके चलते भारी मात्रा में पानी ब्यास नदी में जा रहा है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 27, 2025 05:01:11
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर जिले के मांदर गांव में बाढ़ में फंसे 6 ग्रामीणों को भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया, मंगलवार की सुबह से ही यहां बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा था। अपनी जान बचाने के लिए ग्रामीण घर की छतों और पेड़ पर चढ़ गए थे पानी ज्यादा होने की वजह से यहां मदद नहीं पहुंच पा रही थी, इस बीच भारतीय वायु सेना से मदद मांगी गई, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान शुरू किया, बढ़ते जलस्तर के बीच ऊंचे पेड़ों से घिरी एक छत पर फंसे हुए 6 ग्रामीण पाए गए। हेलीकॉप्टर से पहले एक गरुड़ कमांडो को छत पर उतारा गया जिसके बाद एक एक कर महिलाएँ और बच्चे कुल 6 लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाला गया। भारतीय वायुसेना के जवानों द्वारा दिखाई गई बहादुरी की वजह से बाढ़ में फंसे लोगों की जान बची जिसकी तारीफ स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Aug 27, 2025 05:01:05
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग एम्बुलेंस / 27 - 8 -25 एंकर - रायपुर के निजी कंपनी की एंबुलेंस और बाइक की आमने सामने टक्कर होने का मामला सामने आया है हादसे में बाइक सवार और एम्बुलेंस चालक घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है,,घटना पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग में भाड़ी के पास की है, एंबुलेंस की टक्कर में घायल बाइक सवार को एंबुलेंस चालक ने ही अपनी एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर निकाल कर दिया ऑक्सीजन, एम्बुलेंस चालक का कहना है कि उसे वेतन नही मिलने से 3 दिन से भूखे रहने की वजह से वो एम्बुलेंस को लेकर अपने घर भाग रहा था,,फिलहाल पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।। घटना भांडी बसंतपुर बाइपास मार्ग के बारी उमराव गांव का है जहां पर आज सुबह एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई हादसे में बाइक सवार ग्रामीण और एम्बुलेंस का चालक राम जी दुबे निवासी मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के आमाडाड मलगा गांव के रहने वाले घायल हो गए ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस चालक को एम्बुलेंस से बाहर निकाला ।। वही बाइक सवार को भी हादसे में काफी चोट आई है जिसे तत्काल ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस में मौजूद ऑक्सीजन लगाकर ऑटो से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वही एम्बुलेंस चालक राम जी दुबे निवासी आमाडाड मलगा की माने तो वह बीते कुछ माह से रायपुर के रेलवे अस्पताल में निजी कंपनी की एम्बुलेंस चला रहा था और एम्बुलेंस मालिक उसे उसका वेतन नही दे रहा था और वो तीन दिनों से भूखा था इस लिए नाराज होकर वो बिना किसी को बतलाए एम्बुलेंस रायपुर से लेकर अपने गांव आमाडाड मलगा जा रहा था और उसी दौरान बारी उमराव गांव के पास एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई,,हालांकि घटना की सूचना के बाद पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।।। बाइट राम जी दुबे एम्बुलेंस चालक
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Aug 27, 2025 05:00:57
Gumla, Jharkhand:
*गुमला में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 60 युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर – प्लेसमेंट स्पेशल ड्राइव का हुआ आयोजन* गुमला - गुमला जिले के सिसई स्थित एक्सल डाटा सर्विसेज प्रशिक्षण केन्द्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्लेसमेंट स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूएनडीपी गुमला के अखिल केरकेट्टा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन से किया गया। इस रोजगार मेले में एक्सल डाटा सर्विसेज, सुशीला फाउंडेशन और सिद्धि विनायक केन्द्र के प्रशिक्षु युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। एलएमएस कंपनी और ट्वेंटी फिफ्टी हेल्थकेयर के एचआर अधिकारियों ने मौके पर युवाओं का चयन किया। कुल 60 प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर, सर्टिफिकेट, टूल किट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को एक-एक हज़ार रुपये का चेक देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र प्रबंधक रायमल यादव और अन्य वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना का उद्देश्य युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना है, ताकि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशिक्षकों और सैकड़ों प्रशिक्षुओं का विशेष योगदान रहा। वाइट - 1 रायमल यादव ( प्रबंधक ) 2 गौरव गुंजन एच आर कौशल विकास 3 मोहमद अफसर 4 अखिल केरकेट्टा
0
comment0
Report
UPUmesh Parab
Aug 27, 2025 05:00:31
Oros, Maharashtra:
अँकर ---- कोकणातील परंपरा आणि संस्कृतीच दर्शन घडविणारा सर्वात मोठा सण म्हणजे गणेशोत्सव. हा उत्सव कोकणात अतिशय भक्तिमय वातावरणात साजरा केला जातो. या वर्षी सिंधुदुर्ग जिल्ह्यात 72 हजार 755 घरगुती तर 31 सार्वजनिक गणपतींच्या मूर्तींची प्राणप्रतिष्ठापणा होणार आहे. मागील 4 महिने गणेश चित्र शाळांमध्ये आकार घेणारे बाप्पा भक्तांच्या घरी विराजमान होण्यासाठी निघाले असून तळकोकणात दिड, पाच, सात, नऊ, अकरा किंवा एकवीस दिवस बाप्पाची भक्तीभावे पूजा केली जाते.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 27, 2025 05:00:18
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी से 3 करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी ठगों ने परिवार को 36 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट सेक्टर 25 में शिकायतकर्ता मलोबिका मित्रा परिवार के साथ रहती 18 जुलाई को पिता सुबीर मित्रा को ठगों ने TRAI कर्मी बन किया कॉल ठगों ने पीड़ित को कॉल कर आधार कार्ड और सिम के गलत इस्तेमाल की बात कही अवैध विज्ञापन, अश्लील फोटो और परेशान करने वाले मैसेज भेजने का आरोप मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच में केस दर्ज होने की बात कही बैंक खातों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में भी इस्तमेला होने की बात कही कथित मजिस्ट्रेट के सामने पेशी हुई क्लीनचिट के लिए जमा पूंजी के सत्यापन की बात कही 22 अगस्त तक 6 बार में 3 करोड़ 22 लाख ट्रांसफर कराए रकम वापस करने को बोला तो ठगों ने संपर्क तोड़ा ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया मुकदमा दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच में जुटी
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Aug 27, 2025 05:00:12
Raigad, Maharashtra:
स्लग - कोकणात गणेशोत्सवाची धूम सुरू ....... रायगडात समूहाने गणेशमूर्ती आणण्याची प्रथा ....... अँकर - कोकणात गणेशोत्सवाची धूम सुरू झाली आहे. रायगडच्या ग्रामीण भागात भाविकांचा उत्साह शिगेला पोहोचला आहे. ग्रामीण भागात ग्रामस्थ एकत्रित गणेशमूर्ती घेऊन येतात. त्याप्रमाणे समूहाने गणपती मूर्ती आणण्यात आल्या. सोबत गणपती बाप्पांचा जयजयकार सुरू होता. रायगड जिल्ह्यात एक लाखाहून अधिक घरगुती गणपतींची प्रतिष्ठापना होत आहे. मुंबईकर कोकणवासी गावात येऊन दाखल झाल्याने एरव्ही शांत असलेली गावे गजबजली आहेत.
0
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:55:00
Jalore, Rajasthan:

राजस्थान के जालौर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां 6 युवक नदी में डूब गए। घटना के बाद से SDRF (State Disaster Response Force) की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है। नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। स्थानीय लोग भी खोज में मदद कर रहे हैं। प्रशासन ने युवाओं के परिवारों को सांत्वना दी है और उन्हें संयम बनाए रखने का सुझाव दिया है। घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राहत कार्य अभी भी जारी है और सभी की खोज जारी है।

4
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:54:17
Virar, Maharashtra:

मुंबई के विरार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक 4 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

2
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:53:18
Delhi, Delhi:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "मैं चुनाव आयोग को प्रणाम करती हूं, लेकिन आप BJP के लॉलीपॉप ना बनें।" ममता ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें भाजपा के प्रभाव से बाहर रहना चाहिए और स्वतंत्रता के साथ काम करना चाहिए। उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ममता ने चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग को तटस्थ रहना जरूरी है।

0
comment0
Report
Aug 27, 2025 04:51:20
Doda, :

देखिए तस्वीर में तबाही का मंजर… डोडा में बादल फटने के बाद का ये विडियो खुद ही बयां कर रहा है …प्रकृति का खौफनाक रुप को…

14
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 27, 2025 04:47:52
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....27.8.2025 Name... Neena jain location.... saharanpur anchor.....खेत पर चारा लेने गई महिला की गर्दन काटकर हत्या, गांव में दहशत सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव रसूलपुर टॉक में महिला की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। महिला खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। देवबंद में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामले सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मंगलवार को भी खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला विद्या कश्यप की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावर कौन है घटना को क्यों अंजाम दिया गया ।इस बारे में भी कुछ पता नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर देवबंद सीओ रविकांत पाराशर और प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मृतक महिला का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बात करें तो देवबंद सर्किल के गंझेड़ी गांव में भी घर में घुसकर एक युवती की गर्दन काटी गई थी। इसका आज तक पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। जिस तरीके से ग्रामीण नक्षत्र में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है उसे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार को रसूलपुर टॉक गांव में हुई हत्या के बाद परिवार में मातम है और ग्रामीण सदमे में है। हर कोई व्यक्ति घटना का खुलासा चाहता है और आरोपियों को उनके ठिकाने पर पहुंचने की बात कर रहा है। लेकिन सवाल यही है क्या योगीराज में अब महिलाएं सुरक्षित नहीं है जिस तरीके से दिनदहाड़े देवबंद में महिला की गर्दन काटकर हत्या की जाती है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। अब देखना है कि पुलिस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है लेकिन महिला के हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है लोग चुप हैं परिवार के लोग गम ज्यादा हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। जल्दी घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। बाइट.... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी देवबंद
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 27, 2025 04:47:45
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर) खाटूधाम में पट खुलते ही उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 19 घंटे के इंतजार के बाद बाबा श्याम के किए दर्शन, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्वविख्यात खाटूधाम में अमावस्या स्नान के बाद बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार किया गया। सोमवार रात्रि में मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। करीब 19 घंटे के लंबे इंतजार के बाद जैसे ही बाबा श्याम के पट खोले गए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।पट खुलते ही मंदिर परिसर खाटू नरेश की जय के जयकारों से गूंज उठे। आकर्षक श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्त 14 लाइनों में कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन किए।
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 27, 2025 04:47:37
Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर युवक से मारपीट के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, एंकर सीकर जिले की रींगस पुलिस द्वारा युवक से मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोप में आभावास निवासी धुड़ा राम और उसके बेटे सोनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है, आपको बता दें कि पिता-पुत्र सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ रामेश्वर नामक युवक से मारपीट का आरोप लगाकर पीड़ित के भाई मोहनलाल द्वारा 3 मई को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top