बाबा बागेश्वर ने साधुओं की लड़ाई को बताया गलतफहमी का नतीजा!
HGHarish Gupta
Aug 27, 2025 01:00:09
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -इन दिनों बाबा बागेश्वर महाराष्ट की यात्रा पर है मुंबई के भिवंडी में स्थित बागेश्वर सनातन मठ में गुरु दीक्षा के दौरान देश में चल रही चर्चा पर पंण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा। रामभद्राचार्य द्वार प्रेमानंद महाराज के बारे में चल रहे बवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा, "कुछ लोगों का काम है आग में घी डालना। दो साधुओं की चर्चा में कुछ लोग आनंद ले रहे हैं। मैंने आज वह वीडियो देखा, मुझे बहुत बुरा लगा कि लोग कितना गलत फैला रहे हैं। हमारे गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी कुछ रखते नहीं हैं, बोल देते हैं, लेकिन गुरु रामभद्राचार्य महाराज के मन में कुछ गलत नहीं है, वह हम सभी लोगों से बहुत प्रेम करते हैं। परन्तु प्रेमानंद महाराज ने पूरे विश्व में भजन के प्रभाव से बहुत युवाओं को जोड़ने का कार्य किया। दोनों ही वंदनीय हैं। एक महापुरुष ने भागती, दौड़ती, बिछड़ती पीढ़ी को भजन से जोड़ा, प्रेमानंद महाराज ने तो वहीं जगतगुरु श्री तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य गुरुदेव भगवान ने सुप्रीम कोर्ट में खड़े होकर राम लला के पक्ष में अपने बयान देकर राम मंदिर में विजय दिलाई। हमारे गुरु तो कई बार हमसे भी कह देते हैं कि हम इस चमत्कार-वमतकार के चक्कर में नहीं पड़ते, हम तो बजरंगबली और राम जी के चक्कर में पड़ते हैं।" उनके मन में
भी किसी के लिए ईर्ष्या नहीं रही है। हां, बेबाक हैं, कह ज़रूर देते हैं और जो लोग मीडिया पर, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बयानबाज़ी करा कर के दो संतों को लड़ना चाह रहे हैं, हम एक बात कहें, दोनों अपनी-अपनी जगह वंदनीय हैं। भईया, हमें दो महापुरुषों की बात को सोशल मीडिया, मीडिया का विषय नहीं है, भईया, ये आदर का विषय है। दोनों की लड़ाई दिखाने से सनातन का ही नुकसान है। हमने उस वीडियो में देखा, जगद्गुरु श्री तुलसीपीठाधीश्वर रामभद्राचार्य गुरुदेव भगवान ने कहा, "बाबा प्रेमानंद के प्रति हमारे मन में किंचित मात्र भी ईर्ष्या नहीं, वो हमारे बालक बाध्य हैं, वो जब भी आएंगे, हम उन्हें गले लगाएंगे।" अब कुछ बीच वाले लोग हैं जो दो संतों को लड़वाकर सनातन की ही धज्जियां उड़वा रहे हैं।
बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
राजस्थान के जालौर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां 6 युवक नदी में डूब गए। घटना के बाद से SDRF (State Disaster Response Force) की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है। नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। स्थानीय लोग भी खोज में मदद कर रहे हैं। प्रशासन ने युवाओं के परिवारों को सांत्वना दी है और उन्हें संयम बनाए रखने का सुझाव दिया है। घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राहत कार्य अभी भी जारी है और सभी की खोज जारी है।
मुंबई के विरार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक 4 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "मैं चुनाव आयोग को प्रणाम करती हूं, लेकिन आप BJP के लॉलीपॉप ना बनें।" ममता ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें भाजपा के प्रभाव से बाहर रहना चाहिए और स्वतंत्रता के साथ काम करना चाहिए। उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ममता ने चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग को तटस्थ रहना जरूरी है।
Date....27.8.2025
Name... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....खेत पर चारा लेने गई महिला की गर्दन काटकर हत्या, गांव में दहशत
सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव रसूलपुर टॉक में महिला की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। महिला खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
देवबंद में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामले सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मंगलवार को भी खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला विद्या कश्यप की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावर कौन है घटना को क्यों अंजाम दिया गया ।इस बारे में भी कुछ पता नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर देवबंद सीओ रविकांत पाराशर और प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मृतक महिला का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बात करें तो देवबंद सर्किल के गंझेड़ी गांव में भी घर में घुसकर एक युवती की गर्दन काटी गई थी। इसका आज तक पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। जिस तरीके से ग्रामीण नक्षत्र में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है उसे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार को रसूलपुर टॉक गांव में हुई हत्या के बाद परिवार में मातम है और ग्रामीण सदमे में है। हर कोई व्यक्ति घटना का खुलासा चाहता है और आरोपियों को उनके ठिकाने पर पहुंचने की बात कर रहा है। लेकिन सवाल यही है क्या योगीराज में अब महिलाएं सुरक्षित नहीं है जिस तरीके से दिनदहाड़े देवबंद में महिला की गर्दन काटकर हत्या की जाती है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। अब देखना है कि पुलिस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है लेकिन महिला के हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है लोग चुप हैं परिवार के लोग गम ज्यादा हैं।
उधर, पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। जल्दी घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
बाइट.... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकारी देवबंद
खाटूश्यामजी (सीकर)
खाटूधाम में पट खुलते ही उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 19 घंटे के इंतजार के बाद बाबा श्याम के किए दर्शन,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्वविख्यात खाटूधाम में अमावस्या स्नान के बाद बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार किया गया। सोमवार रात्रि में मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। करीब 19 घंटे के लंबे इंतजार के बाद जैसे ही बाबा श्याम के पट खोले गए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।पट खुलते ही मंदिर परिसर खाटू नरेश की जय के जयकारों से गूंज उठे। आकर्षक श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्त 14 लाइनों में कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन किए।
रींगस सीकर
युवक से मारपीट के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार,
एंकर
सीकर जिले की रींगस पुलिस द्वारा युवक से मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोप में आभावास निवासी धुड़ा राम और उसके बेटे सोनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है, आपको बता दें कि पिता-पुत्र सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ रामेश्वर नामक युवक से मारपीट का आरोप लगाकर पीड़ित के भाई मोहनलाल द्वारा 3 मई को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था
Rounak vyas
bikaner
पूगल/बीकानेर
2 साल से फरार चल रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार,
2 वर्ष से एनडीपीएस मामले में फरार चल रहा था आरोपी,
पूगल पुलिस टीम ने 10 P पतरोङा निवासी 34 वर्षीय गुरदीप सिंह को किया गिरफ्तार,
NDPS मामले में फरार आरोपी की पूगल पुलिस को थी तलाश,
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में पूगल थानाधिकारी पवन सिंह की कार्रवाई।
जालोर : सायला सुकड़ी नदी में 6 लोगों के डूबने की आशंका का मामला,एक युवक का नदी से मिला शव
आसाणा सुकड़ी नदी में 6 लोगों के डूबने की आशंका से जुड़ा मामला,कल रात से ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की ओर से चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन,नदी से एक युवक का मिला शव,टीम की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी,एसडीएम सूरजभान बिश्नोई एसपी मोटाराम गोदारा सहित अधिकारी मौके पर मौजूद।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना
विद्युत शक्ति उपकेंद्र पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर से संबंधित आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा
इस कार्य के कारण सम्बंधित फीडरों की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक* बाधित रहेगी
11 KV बसारटोली फीडर,11 KV मेन रोड फीडर,11 KV चर्च रोड फीडर,11 KV सुजाता फीडर, 11 KV पत्थलकुदवा फीडर*
बड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी
मेन रोड सुजाता एरिया कर्बला एरिया गोस्सनर कॉलेज एरिया सीरम टोली फातुल्लाह रोड रेडिसन ब्लू चर्च कॉम्प्लेक्स सैनिक मार्केट उर्दू लाइब्रेरी
अन्य संबंधित क्षेत्र
wkt kamran
Name_Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के सिसौना गांव में बकरी चरने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए। मामले में शिकायत करने आए एक पक्ष को जब पुलिस मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची तो वहां दूसरा पक्ष एक बार फिर हमलावर नजर आया । आधा दर्जन दबंगों ने होमगार्ड की मौजूदगी में पीड़ित पर अस्पताल में ही हमला कर दिया। मामला की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया इसके बाद दोनों पक्षों के दो लोगों को मामले में हिरासत में लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र स्थित हिरीयागढ़ी गांव में पत्नी को लेने आए पति ने अपनी सास पर जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में सास कों गंभीर चोट लगी, हमले के बाद आरोपी जमाई वहां से फरार हो गया, घायल महिला के परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल सास को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल छोटी सरवन ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि शारदा पत्नी कालुराम का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि पत्नी को लेने के लिए दामाद ससुराल आया था पत्नी ने जाने से मना कर दिया तो गुस्से में दामाद ने अपनी सास के सिर पर सरिया मार दिया था।
वीओ - वार्ड में भर्ती
बाइट - घायल की बेटी
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@Palisandeep_
@DildarKhan80672
देसूरी पाली।बाली नगरपालिका क्षेत्र के बेरा चौक में मंगलवार रात 11 बजे एक रहवासी मकान का छज्जा ढह गया। मकान में 80 वर्षीय पूर्व शिक्षक भूरालाल सोनी और उनकी पत्नी कमलाबाई रहते थे। दोनों मकान में अकेले रहते थे।
घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने बुजुर्ग दंपति को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर आ गए।
नगरपालिका की टीम ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। डिस्कॉम की टीम ने घर से बिजली के तार हटा दिए।
उज्जैन: आज से देशभर में गणेश चतुर्थी के 10-दिवसीय महापर्व, गणेशोत्सव का आगाज़ हो गया है। प्रथम पूज्य भगवान गणेश की भक्ति में पूरा देश लीन हो गया है। उज्जैन में स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में भी उत्सव की शुरुआत विशेष शृंगार और पूजन के साथ हुई।
सुबह 5 बजे मंदिर के पट खुलते ही सबसे पहले भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसके बाद उनका विशेष शृंगार हुआ। गणेश जी को लड्डू का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है। यह भी मान्यता है कि वनवास के दौरान भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण ने इसी स्थान पर सबसे पहले गणेश जी की पूजा की थी। इस विशेष अवसर पर अगले 10 दिनों तक चिंतामन गणेश अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं भक्त 3 स्वरूपों में भगवान गणेश के दर्शन करते है।गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।
121- पुजारी
बाइट- श्रद्धालु
बिहार में शुरू हुए एसआईआर का विरोध झारखंड में भी बड़ा रूप ले रहा है।एक तरफ जहां झारखंड राज्य एसआईआर के खिलाफ प्रस्ताव लाने वाले पहला राज्य बन गया है वहीं दूसरी तरफ सड़क से लेकर सदन तक एसआईआर के विरोध में गूंज सुनाई दे रही है।स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन को लेकर झारखंड में सियासत जारी है।
यह तो फेडरल स्ट्रक्चर पर सरकार चलती है राज्य सरकार और केंद्र सरकार के समन्वय से अगर राज्य सरकार कहे कि हम केंद्र सरकार के कानून को नहीं मानेंगे यह तो हो नहीं सकता हां जहां सर का विरोध था तो नैतिकता का तकाजा यही था इनको लगता है कि सर वोट चोरी या तमाम चीजों के बदौलत बीजेपी जीती रही या दो जो भी डाल जीते रहे पिछली बार बिजी वोट पुन निरीक्षण हुआ और सरकार खुद मान रही है कि हम जीत करके आए हैं तो अवैध रूप से जीत करके आए हैं तो सरकार इस्तीफा दे और फिर आंदोलन करें तब बात समझ में आती है यह चित भी आपकी और पट भी आपकी अगर आप मान रहे हैं कि चुनाव आयोग और बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई है तो आप उसके आधार पर खुद क्यों नहीं इस्तीफा देते हैं पर
बाइट.....प्रतुल शाह देव बीजेपी
झारखंड देश में पहला ऐसा राज्य है जिसने सर के खिलाफ विधानसभा से विधायक पारित किया है यह उन लोगों के लिए एक बड़ा सबक है जिसने एस ए आर के नामपर चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर के बिहार में 65 लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट लिस्ट से काटा है झारखंड के सरकार ने संविधान की रक्षा के लिए मतदाताओं की अधिकार के लिए जो कदम उठाया है वह पूरे देश के लिए एक संदेश है की टारगेट करके जिस प्रकार पिछले दिनों देखा गया है कि टारगेट करके मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है वह सभी लोग सामने आए फिर भी किया और चुनाव आयोग से शिकायत भी की तो मैं बधाई देता हूं झारखंड की सरकार को जो संविधान की रक्षा के लिए और मतदाताओं के अधिकार के लिए एक निर्णायक कदम उठाया है कांग्रेस
बाइट....किशोर शहदेव,कांग्रेस
झारखंड में भी एक चुनी हुई सरकार है लोकतांत्रिक सरकार है हमारी मर्जी या हमारी इच्छा के विपरीत कोई फैसला थोपना चाहिए गा तो वह अनुचित है और सदन में इस बात की चर्चा हुई और सहमति बनी और यह पास हुआ कि हमारे यहां सर की आवश्यकता नहीं है फिर भी तानाशाही ताकते अपने राजनीतिक फायदे के लिए चुनाव आयोग को सामने करके वोटो की जो चोरी हो रही है तो इसका विरोध होगा हम वाकिफ हैं कि क्या कुछ हुआ है महाराष्ट्र में क्या कुछ हुआ है हरियाणा में क्या कुछ हुआ है दिल्ली में वह चीज हम लोग यहां दोहराने नहीं देंगे झारखंड में एक बहुमत की सरकार है सरकार की इच्छा के विपरीत कोई काम ना किया जाए बाइट.....मनोज पांडे, झामुमो
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची