Back
तिजारा में सड़क के गड्ढे: क्या बड़ा हादसा होने का इंतजार है?
KMKuldeep Malwar
FollowJul 13, 2025 04:33:12
Bagheri Kalan, Rajasthan
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्मर महावीर प्रसाद 9460602298
लोकेशन-तिजारा(खेरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ mahaveerpr
95224
खैरथल के तिजारा कस्बे में बिजली घर स्टैंड के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से वहा पर बरसात के चलते जलभराव की स्थिति बन गई है, कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग पर गहरे गड्ढे होने की वजह से कई बार दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके है लेकिन जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है, इस सड़क मार्ग पर नौनिहालों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
7
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPritam Pandey
FollowJul 13, 2025 12:28:54Sahibganj, Jharkhand:
मंडरो प्रखंड के फॉसिल्स पार्क में रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से गोड्डा के एक कोचिंग संस्थान के दर्जनों विद्यार्थी का शैक्षणिक भ्रमण हुआ।जहां मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य सह भू वैज्ञानिक डॉ रणजीत कुमार सिंह के द्वारा भ्रमण के उद्देश्य से आए बच्चों को जीवाश्म के बारे में विशेष व विस्तार से जानकारी दिया।बताया गया कि आज से करोड़ों वर्ष पूर्व पृथ्वी की उत्पत्ति जीवन जीव एवं पृथ्वी निर्माण में हुए घटनाओं के बारे में बताया गया।
0
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के गांव में खेत को कब्जा लेने की नियत से दबंगों ने लाठी डंडों से दंपति को उसकी बहु समेत पीटा। मामला कोतवाली क्षेत्र मिश्रिख के ग्राम रघुनाथपुर ग्राम पंचायत गोपलापुर निवासी छोटक्के पुत्र परागी,छोटी पत्नी परागी व बहु पिंकी के साथ अपने खेत में धान की रोपाई की रोपाई करता था तभी गांव के ही एक परिवार के पहलवान, प्रेमप्रकाश,भगवती, शिवरतन, पुत्तीलाल, योगेंद्र,पंकज, रोहित,अर्पित ने जमीन के विवाद में लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें पीड़ित छोटक्के उसकी पत्नी और बहु को चोटे आयी है पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली मिश्रिख में देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
0
Share
Report
DMDeepak Mehta
FollowJul 13, 2025 12:27:19Samariya, Rajasthan:
समरानियां.कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में लगातार बारिश ने किसानों का गणित बिगाड़ दिया है कहते हैं ‘’कृषि मानसून का जुआ है ‘’ कहावत चरितार्थ होती दिखाई दे रही है किसानों को समझ नहीं आ रहा है कि आख़िर मौसम क्या चाहता है लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है एवं खेतों में पानी भर गया है
नदी नालों के नज़दीक वाले खेतों की मिट्टी पानी के साथ बह गई है लगातार बारिश के चलते बुआई हो पाना मुश्किल लग रहा है हालाँकि कई जगह है बुवाई हो चुकी है
3
Share
Report
New Delhi, Delhi:
मैनपुरी ब्रेकिंग[ मेरा जिला मेरी खबर]
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाखनमऊ पर जहरीले सांपों का आतंक
जहरीले सांपों के आतंक से स्थानीय लोगों ने अस्पताल में आना किया बंद
अस्पताल में तैनात कर्मचारियों में भी भारी भय व्याप्त
स्टाफ नर्स ने सीएमओ को सांपों के संबंध में बताई पूरी घटनाक्रम
अस्पताल के प्रांगण में सफाई न होने से झाड़ झंकार ने लिया विशाल रूप
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रदीप यादव की लापरवाही कर्मचारियो एवं स्थानीय लोगों के लिए बन सकती हैं काल
जहरीले कीड़ों एवं सांपों को लेकर ग्रामीण मैं भारी भय व्याप्त
बरनाहल विकासखंड के लाखन माउ नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
4
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 13, 2025 12:24:39Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के मानसून सत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सत्र कल से शुरू होगा, जिसमें पांच बैठकें होंगी और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने डी-एमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की थोड़ी कमी की बात स्वीकार की, जो केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं है। डीएपी की खपत उत्पादन से अधिक होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। कृषि विभाग एनपीके को विकल्प के रूप में बढ़ावा दे रहा है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य में डीएपी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
0
Share
Report
Unhel, Rajasthan:
डग, झालावाड़
Braking News
*एसपी ऋचा तोमर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर डग पुलिस की बड़ी कार्यवाही,13.94 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे 4 लाख 40 हजार रुपए भी किए जप्त, उक्त राशि एमडीएमए के खरीद फरोख्त में हो रही थी प्रयुक्त, तस्करी में प्रयुक्त एक कार भी पुलिस ने ली कब्जे में , आरोपी श्यामसिंह निवासी शेखपुर थाना डग, रामनिवास विश्नोई, एवं अशोक विश्नोई हे जोधपुर निवासी, नाकाबंदी के दौरान दुधालिया पुलिस चौकी पर दिया कार्यवाही को अंजाम*
0
Share
Report
New Delhi, Delhi:
मैनपुरी ब्रेकिंग[ मेरा जिला मेरी खबर]
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाखनमऊ पर जहरीले सांपों का आतंक
जहरीले सांपों के आतंक से स्थानीय लोगों ने अस्पताल में आना किया बंद
अस्पताल में तैनात कर्मचारियों में भी भारी भय व्याप्त
स्टाफ नर्स ने सीएमओ को सांपों के संबंध में बताई पूरी घटनाक्रम
अस्पताल के प्रांगण में सफाई न होने से झाड़ झंकार ने लिया विशाल रूप
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रदीप यादव की लापरवाही कर्मचारियो एवं स्थानीय लोगों के लिए बन सकती हैं काल
जहरीले कीड़ों एवं सांपों को लेकर ग्रामीण मैं भारी भय व्याप्त
बरनाहल विकासखंड के लाखन माउ नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
4
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 13, 2025 12:05:17Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी के शिवालयों में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम,
पुलिसकर्मियों के साथ सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नज़र।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में सावन के पहले सोमवार के पूर्व शिवालयों में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं। प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी गर्भ गृह के साथ साथ मंदिर परिसर और प्रवेश के साथ निकास द्वार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
वॉक थ्रू... पुलिस सुरक्षा दिखाते हुए
वॉक थ्रू... सीसीटीवी कैमरे से निगरानी दिखाते हुए
13
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 13, 2025 12:05:10Hapur, Uttar Pradesh:
नोट : इस खबर में एएसपी की बाइट को अपडेट किया गया है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार की दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां दिल्ली लखनऊ हाईवे एनएच 9 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बछलौता फ्लाईओवर एक प्राइवेट बस आगे चल रहे ट्रैक्टर से भिड़ गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं. घटना के बाद मौके पर सवारियों में चीख पुकार मच गई. चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके की ओर दौड़ पड़े. उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल हुई सवारियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में अस्पताल के लिए भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस गढ़मुक्तेश्वर से सवारियों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में हाईवे पर टैंकर लेकर जा रहे ट्रैक्टर से भिड़ गई.
हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बछलौता फ्लाईओवर पर गढ़मुक्तेश्वर की ओर से दिल्ली की ओर जा रही एक प्राइवेट बस टैंकर लेकर जा रहे ट्रैक्टर से भिड़ गई. हादसे में करीब 15 से 16 लोग घायल हुए हैं. जिनमें एक बच्चे और एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर किया जा रहा है, जबकि अन्य घायलों को हापुड़ सीएचसी और देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बाइट - विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
8
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 13, 2025 12:05:05Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- अवैध मिट्टी खनन पर खनन विभाग ने की छापेमारी
- खनन विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप
- छापेमारी के दौरान एक जेसीबी गाड़ी पकड़ी गई
- पकड़ी गई जेसीबी को खनन विभाग ने किया सीज
- तमकुहीराज थाना क्षेत्र के दुभा गांव का मामला।
1
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 13, 2025 12:04:583
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 13, 2025 12:04:50Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-सपा नेता को पार्टी से निकाला/इटावा/अन्नू चौरसिया/13/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा के बहुचर्चित चोटी कांड के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव के द्वारा अपनी पार्टी पर उठाए गए सवाल के चलते पार्टी ने उन्हें बाहर निकाल दिया है वही मनीष यादव ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और पीडीए का मतलब परिवार - डिंपल और अखिलेश को बताया है।
वी. ओ:-इटावा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है दरअसल इटावा के बहुचर्चित चोटी कांड में अखिलेश यादव द्वारा एक पक्ष को बुलाकर सम्मानित करने और दूसरे पक्ष को ना बुलाने पर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था और एक तरफा सुनवाई की बात कही थी जिसके चलते उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं निष्कासित होने के बाद मनीष यादव ने अपनी गाड़ी में लगे समाजवादी पार्टी के झंडे से उतरवाकर फिंकवा दिया।
वहीं मनीष यादव ने पार्टी से निकाले जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया के जरिए मुझे निष्कासित होने की जानकारी मिली है दांदरपुर मामले में जो सही बात थी उसको मेरे द्वारा नेताजी के बताए गए रास्ते के अनुसार और जो सीखा है वो बात मैने रखी गई थी समाजवादी पार्टी के अंदर संविधान नहीं है जो नेताजी पार्टी को बनाई थी उसके हिसाब से अखिलेश को सीखना चाहिए था अगर पार्टी में संविधान होता और मैने जो गलत कहा था तो पहले मुझे कारण बताओ नोटिस दिया होता जब जवाब संतुष्ट नहीं होते तो मुझे निकाल देते। में प्रदेश कार्यकारिणी में था तो मुझे प्रदेश अध्यक्ष निकालते यह पावर तो जिलाध्यक्ष को नहीं होता ऐसे तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को निकाल देते।
अखिलेश यादव का पीडीए केवल परिवार तक सीमिति है पीडीए का मतलब सिर्फ परिवार,डिंपल और अखिलेश है और एक व्यक्ति के कदम पर चलेगी तो यह पार्टी ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है
नेताजी के विचारधारा को अखिलेश यादव गलत रास्ते पर ले जा रहे है और में चाहता हु कि अखिलेश यादव के खिलाफ ही चुनाव लड़ना चाहता हु
सोशल मीडिया के फेमस लोगों को बुलाकर उनके साथ फोटो खिंचवाते है नेताजी मुलायम सिंह और अखिलेश यादव में जमीन आसमान का फर्क है अगर नेताजी का बारिश होगा तो वह समाज को आगे लेकर बढ़ेगा ना कि अखिलेश की तरफ़ परिवार को लेकर आगे बढ़ेगा।
2027 के चुनाव में सपा की 50 सीट नहीं आएगी कोई भी समझदार यादव अब समाजवादी पार्टी में रहने वाला नहीं है।
बाइट:-मनीष यादव -सपा से निष्कासित नेता
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 13, 2025 12:03:55Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- पुलिस ने नशे के शोदागर को 15 लाख की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी की तलाशी में निकाली स्मैक पुलिस ने किया अरेस्ट।
पिछले कई महीनों से स्मैक बेचकर महंगे शोक पूरा करता था गिरफ्तार सौरभ।
थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर नशे के सौदागर सौरव को भेजा जेल।
थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मदनपुर गेट के पास से किया गिरफ्तार।
बाइट - पूर्णिमा सिंह सीओ ख़ुर्जा
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 13, 2025 12:03:49Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिवकुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस ने 7 जुलाई 2025 को गुरुकुल में हुई कक्षा 6 की छात्रा की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने छात्र की हत्या के आरोप में गुरुकुल में ही पढ़ने वाले दूसरे छात्र को गिरफ्तार किया है। दोनों में बिस्तर पर लेटने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद 13 साल के छात्र की हत्या की गई थी फिलहाल पुलिस ने साथी छात्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 18 साल के छात्र को जेल भेज दिया है। दरअसल थाना तिलहर क्षेत्र के रुद्रपुर गुरुकुल महाविद्यालय में 7 जुलाई 2025 को कक्षा 6 में पढ़ने वाले 13 साल के अनुराग की खून से लथपथ लाश मिली थी। शुरुआती दौर में पुलिस और गुरुकुल प्रशासन इसे दुर्घटना बता रहा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के सर की हड्डी टूटी पाई गई थी और शरीर पर कई चोटों के निशान मिले थे। इसके बाद हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीम लगाई गई थी। पुलिस ने गुरुकुल में पढ़ने वाले सभी छात्रों से कड़ाई से पूछताछ की थी। इसके अलावा तीन टीचरों को भी हिरासत में लिया गया था। कई स्तर पर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने राम लखन नाम के छात्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला था कि गुरुकुल के बाहर बने एक कमरे में दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद राम लखन ने रात में ही उसके सर पर अपने पैर से जोरदार हमला करके और हाथों की कोहनी से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी। इस दौरान उसके कपड़ों में भी खून लग गया था जिसे उसने एक बॉक्स में छुपा दिया था। फिलहाल पुलिस ने खून से सुना हुआ उसका लोअर भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी छात्र राम लखन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गुरुकुल में पढ़ने वाले आधे से ज्यादा बच्चे गुरुकुल छोड़कर अपने घर वापस चले गए हैं। बाईट - राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक
2
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 13, 2025 12:03:42Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा ब्रेकिंग
रास्ता रोक कर दिव्यांग युवक के साथ मारपीट
हीरो पुक गाड़ी से घर जाते की गई मारपीट
पीड़ित से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
दिव्यांग का मारपीट करने वाले आरोप
पीड़ित की जेब से छीन लिया ₹10000
देहात कोतवाली में पीड़ित ने की शिकायत
तहरीर लेकर पीड़ित को पुलिस ने किया चलता
तीन दिन पहले की बताई जा रही पूरी घटना
कोतवाली देहात के घिवपुर पैड़ी अजब का मामला
0
Share
Report