Back
सपा नेता मनीष यादव को पार्टी से निकाला, अखिलेश पर साधा निशाना!
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 13, 2025 12:04:50
Etawah, Uttar Pradesh
स्लग:-सपा नेता को पार्टी से निकाला/इटावा/अन्नू चौरसिया/13/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा के बहुचर्चित चोटी कांड के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव के द्वारा अपनी पार्टी पर उठाए गए सवाल के चलते पार्टी ने उन्हें बाहर निकाल दिया है वही मनीष यादव ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और पीडीए का मतलब परिवार - डिंपल और अखिलेश को बताया है।
वी. ओ:-इटावा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है दरअसल इटावा के बहुचर्चित चोटी कांड में अखिलेश यादव द्वारा एक पक्ष को बुलाकर सम्मानित करने और दूसरे पक्ष को ना बुलाने पर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था और एक तरफा सुनवाई की बात कही थी जिसके चलते उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं निष्कासित होने के बाद मनीष यादव ने अपनी गाड़ी में लगे समाजवादी पार्टी के झंडे से उतरवाकर फिंकवा दिया।
वहीं मनीष यादव ने पार्टी से निकाले जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया के जरिए मुझे निष्कासित होने की जानकारी मिली है दांदरपुर मामले में जो सही बात थी उसको मेरे द्वारा नेताजी के बताए गए रास्ते के अनुसार और जो सीखा है वो बात मैने रखी गई थी समाजवादी पार्टी के अंदर संविधान नहीं है जो नेताजी पार्टी को बनाई थी उसके हिसाब से अखिलेश को सीखना चाहिए था अगर पार्टी में संविधान होता और मैने जो गलत कहा था तो पहले मुझे कारण बताओ नोटिस दिया होता जब जवाब संतुष्ट नहीं होते तो मुझे निकाल देते। में प्रदेश कार्यकारिणी में था तो मुझे प्रदेश अध्यक्ष निकालते यह पावर तो जिलाध्यक्ष को नहीं होता ऐसे तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को निकाल देते।
अखिलेश यादव का पीडीए केवल परिवार तक सीमिति है पीडीए का मतलब सिर्फ परिवार,डिंपल और अखिलेश है और एक व्यक्ति के कदम पर चलेगी तो यह पार्टी ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है
नेताजी के विचारधारा को अखिलेश यादव गलत रास्ते पर ले जा रहे है और में चाहता हु कि अखिलेश यादव के खिलाफ ही चुनाव लड़ना चाहता हु
सोशल मीडिया के फेमस लोगों को बुलाकर उनके साथ फोटो खिंचवाते है नेताजी मुलायम सिंह और अखिलेश यादव में जमीन आसमान का फर्क है अगर नेताजी का बारिश होगा तो वह समाज को आगे लेकर बढ़ेगा ना कि अखिलेश की तरफ़ परिवार को लेकर आगे बढ़ेगा।
2027 के चुनाव में सपा की 50 सीट नहीं आएगी कोई भी समझदार यादव अब समाजवादी पार्टी में रहने वाला नहीं है।
बाइट:-मनीष यादव -सपा से निष्कासित नेता
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement