Back
बिहार में चक्का जाम: विपक्ष का चुनाव आयोग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन!
MSManish Singh
FollowJul 09, 2025 04:31:50
Mumbai, Maharashtra
date/-09.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar anchor/-बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य पिछले एक महीने से युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है। इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध अब सड़क पर उतरकर विपक्ष करने लगा है। आज पूरे बिहार में इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों ने चक्का जाम का ऐलान किया है। इसी कड़ी में आज आरा में भी आज चक्का जाम का खासा असर देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल, भाकपा माले, कांग्रेस एवं अन्य वाम दलों ने चक्का जाम को लेकर आरा की सड़कों पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। वहीं कई जगहों पर सड़क जाम कर चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नेता और कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने सरकार और चुनाव आयोग से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का मांग किया है और साथ ही साथ आरोप लगाया है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है ,ताकि बड़ी संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया जाए।भोजपुर जिले के बिहिया, जगदीशपुर पिरो सहित कई इलाकों में बिहार बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है बढ़िया में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस को रेलवे ट्रैक पर रोक दिया और सरकार विरोधी नारे लगाते रहे ।काफी मुश्किल के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस को बिहिया से आगे रवाना किया गया ।जबकि जगदीशपुर और पीरों में भी बिहार बंद को लेकर दुकानों को बंद कराया गया। आरा शहर में भी बिहार बंद का नेतृत्व आरा के सांसद सुदामा प्रसाद खुद कर रहे थे ।इस दौरान सुदामा प्रसाद ने सरकार को आगाह किया है कि मतदाता सूची से जो छेड़छाड़ किया जा रहा है वह संविधान के खिलाफ है इसे तत्काल रोकना होगा।बंदी के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित होने के बाद लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।वहीं राजद के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में आरा के सड़कों पर उतर कर चुनाव आयोग होश में आओ के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं।राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने आरा शहर के दुकानों को पूरी तरह से बंद करवा दिया है।
बाइट/अरुण यादव(पूर्व विधायक संदेश विधानसभा)
बाइट/रामबाबू सिंह(राजद नेता)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement