Back
प्याज के पीछे छिपा था 693 किलो डोडा चूरा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 09, 2025 09:10:27
Chittorgarh, Rajasthan
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्याज की आड़ में हो रही डोडा चूरा की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। काकाजी का अनोपपुरा इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप जब्त की, जिसमें प्याज के 24 कट्टों के पीछे छिपाकर 30 कट्टों में कुल 693 किलो 060 ग्राम डोडा चूरा भर रखा गया था। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अब फरार तस्कर की तलाश में जुटी है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrashant Kumar
FollowJul 09, 2025 14:36:17Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
छह साल से फरार नक्ससली सिंघो कोड़ा को किया गिरफ्तार।
मुंगेर एसटीएफ और जमुई एसटीएफ संयुक्त छापेमारी के दौरान मुंगेर - जमुई की सीमावर्ती इलाका चोरमारा के पास एक नक्ससली सिंघो कोड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्ससली मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या 36/ 19 के मामले में फरार चल रहा था। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की गिरफ्तार नक्सली जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा का रहने वाला है,और एक कांड में फरार चल रहा था। एसपी ने बताया की गिरफ्तार नक्सली संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए न्यू पैसरा के पहाड़ी के ऊपरअपने संगठनों के साथ हथियार के साथ बैठक किया ,जिसके बाद सिंघो कोड़ा ने अपने सहयोगी साथी के साथ मिलकर घटवारी गांव में लेवी की मांग की। पुलिस को जब सुचना प्राप्त हुई तो नक्सली की घेराबंदी करने के लिए न्यू पेसरा पहाड़ी के ऊपर छापेमारी की इस दौरान एक नक्सली गौरे लाल कौड़ा हथियार कारतूस नक्सली पर्चा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था , लेकिन अन्य नक्सली भागने में सफल रहे। उसी मामले में लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र में 18 नक्सली को नामजद अभियुक्त बनाया गया जिसमे गिरफ्तार नक्ससली सिंघु कोड़ा छह साल से फरार चल रहा था।
0
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 09, 2025 14:36:09Godda, Jharkhand:
गोड्डा में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है ।बिहार के भागलपुर के दो आरोपियों के साथ एक टोटो और चार बाइक बरामद किए गए हैं।
नगर थाना में डीएसपी JPN चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है।उन्होंने चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामानों की बरामदगी की भी बात कही है।
गोड्डा के फासिया डंगाल से एक सहयोगी की भी निशानदेही की गई है।पुलिस अन्य संलिप्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
बाइट JPN चौधरी_डीएसपी_गोड्डा
0
Share
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 09, 2025 14:35:55Chaibasa, Jharkhand:
जंगल में नक्सली साजिश नाकाम, 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता
ANCHOR READ:- पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की पुलिस ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को विफल कर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी दिलाई है। दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के पास घने जंगलों में छापेमारी कर जमीन में छिपाकर रखे गए नक्सलियों के 18 शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किए हैं। हर एक बम का वजन लगभग तीन किलो बताया गया है।
यह कार्रवाई बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी विस्फोटकों को सुरक्षित ढंग विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि नक्सलियों द्वारा खूंटी इलाके में आईईडी लगाए जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन, झारखंड जगुआर और खूंटी पुलिस के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके तहत यह बड़ी बरामदगी संभव हो पाई। नक्सली इन बमों का सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के ईरादे से इस्तेमाल करने वाले थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर ही पानी फेर दिया.
पुलिस का कहना है कि इलाके में तलाशी अभियान आगे भी जारी है, ताकि किसी संभावित खतरे को समय से पहले रोका जा सके। चाईबासा और खूंटी पुलिस की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में एक साहसिक उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 09, 2025 14:35:27Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
नोएडा ब्रेकिंग…
नोएडा पुलिस की दिनदहाड़े चेकिंग के दौरान एक बदमाश से हुई मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाश घायल
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती इलाज जारी
घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी छीना हुआ मोबाइल फ़ोन बरामद
पकड़ा गया आरोपी शातिर बदमाश है नोएडा एनसीआर में चोरी और लूट के दर्जनों मामले दर्ज है
शातिर बदमाश ने कुछ दिन पहले ही सैक्टर 35 से बरामद हुई स्कूटी और मोबाइल छीना था
शातिर बदमाश से पुलिस की टिम गहनता से कर रही पूछताछ जाच में जुटी पुलिस
नोएडा के सैक्टर 24 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 09, 2025 14:35:08Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छता अभियान तीव्रगति से चलाया जा रहा है। बुधवार को बारिश बंद होने के बाद रसूलिया रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि तीन किमी लंबी रसूलिया रोड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में रेत और सड़क पर पड़ी गिट्टी हटाई गई। नगरपालिका के स्वच्छता दूतों की मदद से समूची सड़क पर झाड़ू लगाई गई
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 09, 2025 14:34:34Sikar, Rajasthan:
सीकर
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जल भराव की समस्या से परेशान गांववासी
पानी के अंदर से पिछले दिनों गांव की ही एक छात्रा शिवानी नेताओं पर तंज कसते हुए का वीडियो हुआ था वायरल
स्कूल जाने वाली छात्र छात्राओं को जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है वही गांव में किसी की मौत होने पर शव यात्रा को भी शमशान घाट तक जाने के लिए इसी जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है
एंकर
सीकर के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गांव गाडोदा में बरसात का मौसम शुरू होते ही गांव वासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक बार बारिश होने के बाद गांव में बहुत ज्यादा जल भराव हो जाता है जिससे आवागमन भी बाधित होता है वह गांव वासियों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव होने के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं को भी इस पानी के बीच से निकालना पड़ता है गांव की महिलाओं को पशुओं को लेकर जाना होता है तो वे भी इस पानी के बीच से ही जाते हैं यदि गांव में किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब हो तो गाड़ी वाला पानी के बीच आने से मना कर देता है पिछले दिनों गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई इसके बाद शमशान घाट के रास्ते पर पानी होने के चलते शव यात्रा को पानी के बीच से ले जाना पड़ा पिछले दिनों गांव की छात्रा शिवानी का पानी के अंदर से नेताओं पर तंज कसते हुए का सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने के बाद छात्र ने इस समस्या के निदान लिए कहा ओर गांव के लोगों ने भी जलभराव की समस्या के निदान की मांग की है
छात्रा शिवानी ने कहा कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर मेरा एक जल भराव का वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है पर मेरी एक छोटी सी दरख्वास्त है कि मेरे वीडियो को ज्यादा वायरल ना करें वीडियो में जो समस्या बताई गई है उसका समाधान करें जभी भी मैं स्कूल जाती हूं मेरे जूते बैग कपड़े सब गीले हो जाते हैं मेरी जो साथी स्कूल जाते हैं वह भी बहुत परेशान होते हैं गांव में एक रास्ता तो है पर वह बहुत ही लंबा है तो हमें गांव के में रास्ते से जाना पड़ता है जहां पर जल भराव है राजनेता चुनाव के समय गांव में बहुत ही हो हल्ला करते हैं कि हमारी सरकार आने के बाद आपके गांव में हम विकास करेंगे पर बाद में कुछ भी नहीं होता और मेरी दादी वह भी बहुत ही उम्र दराज है वह भी इस जल भराव के कारण कई बार गिर चुकी है हमारे यहां के विधायक भी हमारी कुछ भी सहायता नहीं कर रहे बस वीडियो के माध्यम से एक दरख्वास्त की गई थी कि इस जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए
वहीं जल भराव को लेकर गांव वासी ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि यह है हमारे गडोदा का विकास जब भी चुनाव प्रक्रिया शुरू होती है सरपंच चुनाव जीतने हेतु वोट मांगने के लिए आता है वह झूठे वादे करके जाते हैं कि सबसे पहले सरपंच बनते ही गांव का विकास करेगा वह इस समस्या का समाधान करेगा प्रधान के चुनाव आते हैं तो सबसे पहले जीत कर गडोदा का विकास के झूठे आश्वासन के साथ चले जाते हैं ऐसे ही आगर जिला प्रमुख के चुनाव हो चाहे विधायक के चुनाव हो सब आते हैं समस्या पूछते हैं और विकास का झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं सुबह से लेकर शाम तक पशुओं को लेकर जाने वाली महिलाओं की हालत सबसे ज्यादा खराब होती है सुबह शाम बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है कल गांव में अगर किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है तो कोई भी गाड़ी वाला पानी के बीच नहीं आता कल गांव के एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई इसके बाद आज जल भराव के बीच जो शव यात्रा निकाली गई वर्तमान समय में गांव की बहुत ही दयानीय स्थित है पानी का कोई भी निकास नहीं है सरकार वादे करती है वह हमें तो यहां तक सुनने में आया है कि गाड़ोदा गांव का शमशान घाट तक पानी निकासी के लिए सीवरेज का बिल पास हुआ वह जैसे ही बजट पास हुआ सीवरेज का काम शुरू कर दिया जाएगा अब ऐसा लग रहा है कि इस बात को 2 साल भी हो जाएंगे और एक समय बाद यह बात भूल भी जाएंगे फिलहाल थोड़ी बारिश है सावन के अंदर बारिश आने से गांव में हर घर के बाहर ऊंची ऊंची दीवार खड़ी करवानी पड़ेगी ताकि घरों में पानी ना घुसे गांव में पानी निकासी के लिए जनरेटर तो है पर उसे केवल खड़ा किया जाता है अगर उसे कभी चलाते हैं तो वह बीच में ही खराब हो जाता है पिछले साल तो जनरेटर में थोड़े रुपए लगाकर कर पानी निकलता था पर इस साल तो वह भी नहीं हुआ जनरेटर भी सरकार का इंतजार कर रहा है कि कोई उसे पर भी ध्यान दें गांव में नई सीवरेज की पाइपलाइन भी डले पानी का निकास भी हो पर सरकार का आना जाना ऐसे ही लगा रहेगा पर ऐसी स्थिति में हमें नहीं लगता कि गांव का कुछ विकास होगा सरकार को ज्यादा से ज्यादा योजना निकालना है सरकार की योजनाओं में अगर कुछ विकास हो तो हमें ज्यादा पता नहीं परंतु ग्राम पंचायत में भी विकास के लिए सरकार द्वारा कुछ फंड दिया जाता होगा अगर उसमें भी नहीं होता होगा तो पंचायत समिति में होता होगा अगर वह भी नहीं हो तो तीसरी कड़ी हम मानते हैं पंचायत राज जिला प्रमुख की अगर उसमें ना हो तो कोई विधायक कोटा कोई सांसद कोटा अगर इनमें से किसी भी कोटा में विकास की कोई भी राशि नहीं होती है तब तो फिर साफ है कि मुख्यमंत्री कोटा और प्रधानमंत्री कोटा में भी ऐसी कोई राशि नहीं होती होगी फिर केवल यही रह जाता है कि सरकार को आना-जाना है गांव वासियों और जनता को परेशान होना है और जिनके पास कोई साधन नहीं है उनके लिए पानी के बीच से निकलने के अलावा कोई और उपाय नहीं है कोई कहता है कि गांव के रहने वाले बनवारी लाल ने बताया कि यह गांव की बहुत बड़ी समस्या है जो काफी लंबे समय से है वह इस समस्या को लेकर बहुत से वीडियो भी बनाए गए हैं पर कल हमारे पड़ोस की एक बच्ची ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया वह एक मुद्दा बन गया हम इसे मुद्दा बना कर नहीं रखना चाहते हैं इस मुद्दे का निवारण किया जाए इस समस्या का समाधान किया जाए केवल इसे एक मुद्दा बनाकर नहीं रखा जाए हमारे गांव की महिलाएं और जानवर वह सभी गांव वासी जल भराव की समस्या के कारण बहुत परेशान होते हैं अगर बरसात मौसम में गाड़ोदा गांव में किसी की मौत होती है तो सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसे शमशान घाट तक कैसे लेकर जाए शमशान घाट के रास्ते पर भी भयानक जल भराव रहता है जिसके चलते शव को शमशान तक ले जाने में भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब आगे आने वाले श्रावण मास में गांव में मठ बना है गांव वासी मठ में जाने के लिए भी सड़कों पर भरे गंदे पानी के बीच से निकालना पड़ता है मटके महाराज ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा जब लक्ष्मणगढ़ दौरे पर आए थे तब उनके सामने इस मामले को उजागर भी किया था और उपमुख्यमंत्री द्वारा 2 दिन में काम शुरू करने का वादा भी किया गया था परंतु है दो दिन अभी तक नहीं आए सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है इस समस्या का जल्द से जल्द कुछ निवारण करें
बाइट शिवानी छात्रा
बाइट बनवारी लाल ग्राम वासी
बाइट ग्रामवासी
0
Share
Report
VPVinay Pant
FollowJul 09, 2025 14:34:23Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– जघन्य अपराधों से पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में जयपुर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फोर्टी ग्रुप के साथ MoU किए जाने के बाद मदद के लिए 50 भामाशाह आगे गए हैं। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिसके तहत पीड़ित परिवारों को गोद लिया जाएगा और उनका आर्थिक और सामाजिक पुनर्वास किया जाएगा। जिसके तहत उनके मेडिकल, एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट आदि से संबंधित जरूरत की पूर्ति की जाएगी। जयपुर पुलिस द्वारा पीड़ित परिवारों को चिन्हित करने के बाद उनकी मदद के लिए प्रस्ताव बनाकर फोर्टी ग्रुप को भेजा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए जयपुर पुलिस और फोर्टी ग्रुप में दो अलग-अलग विंग का निर्माण किया जाएगा जो इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगी। MoU होने के बाद 50 पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए 50 भामाशाह आगे आए हैं। यह अनूठी पहल अपराध से पीड़ित परिवारों को समाज से जोड़ने और मुख्य धारा में लाने के लिए बेहद कारगर साबित होगी।
बाइट– अमित कुमार बुडानिया, डीसीपी वेस्ट– जयपुर
नोट– खबर के साथ वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 09, 2025 14:34:06Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__ सांचौर पुलिस एवं वृत कार्यालय सांचौर की स्पेशल टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर माखुपुरा की सरहद मे भारतमाला पर नाकाबंदी कर शराब से भरी फॉरच्यूनर को जब्त किया है फॉर्च्यूनर में से 71 कार्टून राजस्थान निर्मित देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की हैं।वहीं वाहन चालक वाहन को भगाकर रात्रि होने से अंधेरो का फायदा उठाकर वाहन को छोड़कर भाग गए।पुलिस ने शराब को जब्त कर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है जब्तशुदा अवैध शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रूपयें बताई जा रही है।
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-जब्त शराब व गाड़ी
0
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 09, 2025 14:33:57Jaipur, Rajasthan:
रेनबो राइट और वसुधा जन विकास संस्थान की ओर से जयपुर में पहली बार एलजीबीटी प्राइड फ़ेस्टिवल का आयोजन किया गया। 15 दिन चले इस आयोजन में फैशन शो से लेकर अवॉर्ड सेरेमनी तक कई कार्यक्रम हुए।
इसमें प्राइड क्वीन का ताज राजा पार्क निवासी मॉडल फ़्लोरिया को पहनाया गया। इस दौरान पहली बार जयपुर में प्राइड कार रैली भी निकाली गई।
वहीं ट्रांस कम्युनिटी से जुड़े अचीवर्स को सम्मानित किया गया।
0
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 09, 2025 14:33:49Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:अपर्णा यादव परिजनों से मिली/इटावा/अन्नू चौरसिया/09/07/2025/9410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके के दुगावली गांव में बीते दिन दबंग यादव के द्वारा एक वाल्मीकि प्रधान की हत्या के मामले में अब राजनीति गरमा गई है इस मामले में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मृतक प्रधान के घर पहुंच कर परियों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी किया मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर अपर्णा यादव ने पीएफ पर निशाना चाहते हुए कहा कि किसी की हत्या हो जाना यह अच्छी बात नहीं है और इस मामले में विपक्षियों का कुछ नहीं कहना,दबंग यादव प्रधान की फोटो विपक्षी के बड़े नेताओं के साथ में है इस मामले में कठोर कार्यवाही होनी चाहिए में सरकार से भी कहूंगी उनको यह भी ध्यान देना चाहिए कि पीडीए किस तरफ जा रहा है लोगो की हत्या या लूट इसी तरह से करते रहे इनकी सरकार कभी भी आना असंभव है।
बाइट:अपर्णा यादव उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग
2
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 09, 2025 14:33:38Rudraprayag, Uttarakhand:
जनपद में हो रही है मूसलाधार बारिश ।
पिछले एक घण्टे से हो रही बारिश।
नदी नाले उफान पर ।
मौसम विभाग की भविष्य बाणी हुई सच साबित।
एकंर- जनपद में दोपहर तीन बजे से मौसम में अचानक बदलाव आ गया और सायं 5 बजे से लगातार बारिश हा ेरही है। जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गयी हैं लेकिन ज्यादा बारिश होने से आफत की बारिश भी सामने आयी है। पहाड़ों में बारिश जब आ रही है तो कहर बरपा रही है। सिरोहबगड़ में लगातार पहाड़ी से बारिश के साथ पत्थरों और बोल्डरों की बारिश भी हो रही है। तो वहीं ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर सम्राट होटल के पास लगातार पहाड़ी दरक रही है। नया स्लांडंग जोन उभर रहा हैं जिससे याता यात के लिए खतरा बना हुआ है। कई कई घण्टों तक याता यात प्रभावित हो रहा है। कब पहाड़ी से पत्थरों की बारिश हो जाये कुछ नहीं कह सकते क्येंकि लोग जान पर खेलकर यात्रा कर रहे है। क्येकि चूना पत्थर होने के कारण रात और दिन बारिश से पानी और वासप बनने से पहाड़ी दरकने बैठ जाती है। और बोल्डर गिरने बैठ जाते है। लेकिन लेग जान हथेली पर रखकर यहां पर रोड क्रास कर रहे है।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 09, 2025 14:33:24Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 9-07-2025
स्थान: गोरखपुर
'ओवैसी ने 15 मिनट कहा, हमें सिर्फ 5 मिनट दे दो ..', मोहर्रम के जुलूस में भड़काऊ भाषण पर बवाल, तीन नामजद सहित 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार:
मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण को लेकर गोरखपुर के पिपरौली कस्बे में बवाल हो गया. घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध में पुलिस थाने में जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद हरकत में आई मुकामी पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
गोरखपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण का मामला सामने आया है. जिसमें जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी पर बैठकर ये कहते नज़र आर रहा है कि ओवैसी तो 15 मिनट कहा था हमें तो सिर्फ पांच मिनट चाहिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद मंगलवार को स्थानीय लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जिसके बाद तीनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दिए. ये घटना गोरखपुर के पिपरौली कस्बे की बताई जा रही है जहां सोमवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़कर भाषण देता दिखाई दिया. उसके हाथ में माइक है, वो भाषण दे रहा है, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तब वो बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है और कौन ताकतवर है. इसके बाद उसने अकबरुद्दीन ओवैसी के भड़काऊ की बात को दोहराते हुए कहा कि ओवैसी ने 15 मिनट कहा था हमें सिर्फ 5 मिनट चाहिए. मोहर्रम के जुलूस में उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश कर भड़काऊ भाषण दिया. इस दौरान भीड़ तालियां बजा रहा थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जिसके बाद स्थानीय लोगों और हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा इसे लेकर फूट पड़ा. हिन्दू संगठनों ने इसके विरोध में मंगलवार की सुबह गीडा थाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कार्रवाई के लिए थानेदार को एक प्रार्थना पत्र कार्रवाई की मांग की है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस भी फौरन में हरकत में आई, जिसके बाद वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने के बाद तीनों आरोपियों की हेकड़ी निकल गई, जिसके बाद आरोपी लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए और माफी मांगने लगे. आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बाईट- दुर्गेश तिवारी, प्रान्त प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद।
बाईट: स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 09, 2025 14:32:32Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की करी हत्या।
प्रेमी के साथ मिलकर पति के शव को नाले में बहाया।
7 जुलाई क़ो नाले में मिला था पति का शव।
अचलगंज थाना क्षेत्र कें, कंचनखेड़ा के पास मिला था शव।
शव कब्जे में लेकर पुलिस ने कराई थी शिनाख्त।
शिनाख्त के दौरान इमरान उर्फ काले खान के रूप में शव की हुई थी शिनाख्त।
जाँच के दौरान मृतक की पत्नी शीबा पर हुआ शक।
मृतक की पत्नी शीबा ने स्वीकार किया कि अपने प्रेमी फरमान उर्फ़ चुन्ना के साथ मिलकर की हत्या।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर का रहने वाला था मृतक इमरान उर्फ़ काले।
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 09, 2025 14:32:26Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - कुरवाई तहसील के ग्राम माला में रहने वाले एक परिवार ने कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें लिखित ज्ञापन देते हुए मदद की गुहार लगाई है।
परिवार ने बताया कि गंजबासौदा की केनरा बैंक से उन्होंने होम लोन लिया था। जिसकी दो किस्त वह नहीं भर पाए। यही वजह है कि बैंक ने उनके ऊपर थाने में केस कर दिया और फिर जेल भेज दिया गया। यहां वहां से रुपए इकट्ठा कर बैंक की किस्त जमा की थी। उसके बाद भी बैंक के मैनेजर हमारे घर को कुर्क करने पर जोर दे रहे हैं। हम अपने बच्चों व परिवार को लेकर कहां जाएं। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए समय मांगा है। और किस्त नियमित रूप से भरने की बात कही है।
बाइट - मालती अहिरवार, माला गांव ।
बाइट - शैतान सिह अहिरवार ।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 09, 2025 14:32:07Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा को लेकर असमाजिक तत्वों पर शिकंजा
DATE =09-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर दो दिन बाद श्रावण मास लग जायेगा जिसके बाद लाखो कांवडिया हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भर अपनी यात्रा आरम्भ करेंगे. कांवड़ यात्रा के चलते मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है कांवड़ियों की सुरक्षा मे कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहता है जिसके चलते एसएसपी संजय वर्मा के आदेश पर जनपद मे असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जनपद मे कांवड़ यात्रा के शिवभक्तो के साथ कोई घटना ना हो इसके लिए आपराधिक वारदातो जेबकतरो चोरी लूट गौकशी जैसी घटनाओ मे शामिल रहने वाले 1217 लोगो को नोटिस जारी कर अब तक मुचलके पाबंद कर दिए गए है ये आकड़ा अभी यही नही रुकने वाला है अभी लगातार आपराधिक लोगो के लगातार मुचलके पाबंद होंगे जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान ये लोग किसी घटना को अंजाम ना दे सके.
अब इन लोगो को कोर्ट मे पेश होकर जमानत लेनी पड़ेगी और मजिस्ट्रेट को ये विश्वास दिलाना पड़ेगा की ये किसी भी घटना को अंजाम नही देंगे वरना हमें जेल भेज दिया जाये.
बाइट =सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुज़फ्फरनगर )
0
Share
Report