Back
रीको ने 70 करोड़ का बकाया ना चुकाने पर फैक्ट्री का अधिग्रहण किया!
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़
एंकर इंट्रो_राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) क्षेत्रीय कार्यालय ने झालावाड जिले के धानोदा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीवल्लभ पित्ती कॉटन टैक्सटाइल फैक्ट्री का अधिग्रहण कर लिया। रीको वरिष्ठ महाप्रबंधक जयपुर संजय शर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पुष्पेंद्र अग्रवाल, उप महाप्रबंधक अतुल शर्मा, सहित क्षेत्रीय प्रबंधक की अगुवाई में टीम झालावाड़ पहुंची और झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर के धानोदी इलाके मे इस धागा फैक्ट्री का अधिग्रहण कर लिया । बताया जा रहा है कि टेक्सटाइल फैक्ट्री की ओर से रीको का करीब 70 करोड रुपए का बकाया चल रहा है जिसका भुगतान नहीं करने पर रीको ने फैक्ट्री का अधिग्रहण किया ।
वी ओ 1_रीको टीम ने बताया कि पित्ती ग्रुप की ग्लोबल टैक्सटाइल की योजना प्रोजेक्ट की 70 करोड रुपए की राशि बकाया होने के मामले में कई बार ग्रुप प्रबंधन को नोटिस भेजने के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं कराने पर औद्योगिक इकाई को सील कर अधिग्रहण करते हुए कार्रवाई करते हुए वल्लभ पित्ती ग्रुप की धागा फैक्ट्री की जमीन और इस पर हुए निर्माण को अपने कब्जे में ले लिया है। जयपुर और झालावाड़ की टीम ने यह कार्रवाई की। गौरतलब है कि रीको से वल्लभ पित्ती ग्रुप ने धागा फैक्ट्री लगाने के लिए सस्ती दर पर जमीन ली थी, लेकिन रीको के बकाया 70 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया। रीको के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि इसको लेकर रीको की ओर से कई बार नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन उसके बाद भी वल्लभ पित्ती ग्रुप की ओर से राशि जमा नहीं करवाई गई। इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। अब यह जमीन और पूरा प्लांट रीको के कब्जे में है। इसके बेचान के लिए रीको की ओर से नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। धागा फैक्ट्री में विदेशी मांग के अनुरूप धागा तैयार होता था, लेकिन कुछ ही सालों में ग्रुप ने अपनी यह फैक्ट्री बंद कर दी थी। इसके मजदूरों का भुगतान भी बकाया बताया जा रहा है।
@ maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement