Back
कृषि मंत्री की छापेमारी: नकली खादबीज के खिलाफ बड़ा कदम!
Bharatpur, Rajasthan
एंकर-- नकली खादबीज के खिलाफ प्रदेश भर में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी के बाद अब भरतपुर सम्भाग में भी कृषि विभाग हरकत में नजर आया है । खाद की काला बाजारी करने वालो के खिलाफ़ भी अब विभाग ने कार्रवाही शुरू कर दी है। भरतपुर के हलैना ,डीग के कामां,धौलपुर के बाडी सहित समूचे सम्भाग में खादबीज विक्रेताओं के स्टॉक को चैक किया जा रहा है।
अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार देशराज सिंह के नेतत्व में भरतपुर- धौलपुर , करौली ,सवाई माधोपुर व डीग जिले के समस्त थोक और खुदरा दुकानदारों को निर्देश दिए की कोई भी खाद की कालाबाजारी करता हुआ मिला और किसी किसान ने शिकायत की तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा ,उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही उन्होंने सभी को निर्देश दिए की पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा राज्यों को खाद बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी सीमाएं सील कर दी गई है जहां पर कृषि विभाग के कर्मचारी तैनात कर दिए गए। भरतपुर जिले के सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए की कोई भी कार्य की कालाबाजारी नहीं करें और ना ही जमाखोरी करें जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक सहायक निदेशक सहायक कृषि अधिकारी कृषि पर्यवेक्षक आदि को निर्देश दिए हैं कि वह दुकानों पर जाकर उनके नमूने भरे और किसानों से बातचीत भी करें कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों की सूची तैयार कर विभाग को अवगत कराएं।
बाईट--देशराज सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार भरतपुर।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement