Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaithal136027

कैथल में रेनू भाटिया का वन स्टॉप सेंटर दौरा, पीड़िताओं की सुनवाई!

VSVIPIN SHARMA
Jul 08, 2025 09:35:49
Kaithal, Haryana
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 0807ZDN_KTH_AAYOG_R हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कैथल में वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, तीन पीड़िताओं की सुनी व्यथा, सीवन वाले प्रचलित मामले में आरोपी नसीब की गिरफ्तारी के आदेश दिया एंकर: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया मंगलवार को कैथल पहुंचीं। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का दौरा कर वहां रह रही पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग मामलों में पीड़िताओं की आपबीती सुनी और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।रेनू भाटिया ने बताया कि पहला मामला सीवन थाने से जुड़ा है, जहां एक नाबालिग लड़की को आरोपी नसीब ने बहला-फुसलाकर भगाया और उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज है, लेकिन आरोपी फरार है। चेयरपर्सन ने पुलिस को नसीब की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। दूसरा मामला असम की एक युवती का है, जिसने इंटाग्राम पर एक युवक से दोस्ती की थी। युवक ने उसे कैथल बुलाया, लेकिन बाद में संपर्क तोड़ दिया। परेशान युवती अब वन स्टॉप सेंटर में शरण लिए हुए है। इस मामले में भी पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। तीसरे मामले में एक विवाहिता ने शिकायत की कि एक युवक ने उससे शादी की और फिर उसे छोड़ दिया। चेयरपर्सन ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मामला सुलझाने के लिए परिजनों को बुलाने का निर्देश दिया। रेनू भाटिया ने कहा कि तीनों मामलों में संवेदनशीलता के साथ पीड़िताओं को संरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की सुविधाओं का जायजा लिया और स्टाफ को पीड़िताओं के प्रति सहानुभूति बरतने की हिदायत दी। इन तीनों मामलों में मुख्यतः सीवन थाना पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाने वाली ममता देवी के मामले पर भी चर्चा हुई। ममता स्वयं पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी है। चेयरपर्सन ने इसकी गहन जांच के निर्देश दिए।इस मामले नाबालिग लड़की को आरोपी नसीब ने बहला-फुसलाकर भगाया और उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज है, लेकिन आरोपी नसीब फरार है। चेयरपर्सन ने पुलिस को नसीब की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए रेनू भाटिया ने जिला प्रशासन और पुलिस को महिला उत्पीड़न के मामलों में तेजी और संवेदनशीलता से कार्रवाई करने को कहा, ताकि पीड़िता को समय पर न्याय मिले और वे आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें। बाइट: रेनू भाटिया, चेयरपर्सन, हरियाणा महिला आयोग
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top