Back
रांची पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी रैकेट का किया पर्दाफाश!
KJKamran Jalili
FollowJul 18, 2025 10:31:11
Ranchi, Jharkhand
रांची पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश किया है पुलिस ने इस गिरोह के 14 साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार भी किया है। यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए अवैध जुआ का कारोबार चाल रहे थे...
GFX
रांची//रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
ऑनलाइन गेम अवैध जुआ खेला रहे 14 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार,अपराधियों के पास से 90 ATM, पांच लैपटॉप,17 मोबाइल हुआ जप्त...
रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में किराए पर मकान में बिहार के साइबर अपराधी थे सक्रिया
पिछले एक महीने से गेमिंग एप के जरिए चल रहा था साइबर ठगी का कारोबार
साइबर घटनाओं को अंजाम देने के लिए लड़कों को 15 से 20 हजार रुपया में नौकरी में रखते थे साइबर अपराधी
रांची के बरियातू थाना की पुलिस ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर मिली बड़ी सफलता...
रांची पुलिस के गिरफ्त में आए ठग बिहार के रहने वाले मास्टरमाइंड अभी फरार
लोगों से ATM को रेंट में लेकर दिया करता था साइबर की घटनाओं को अंजाम....
रांची पुलिस के गिरफ्त आए ये 14 साइबर अपराधी बिहार के रहने वाले है पिछले एक महीने से रांची में बैठ कर ऑनलाइन गेमिंग और साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करता था वहीं बिहार में बैठे मास्टरमाइंड अब भी पुलिस के गिरफ्त से दूर बताए जा रहे है...गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 5 लैपटॉप,17 मोबाइल और 90 विभिन्न बैंक के ATM बरामद किया गया है
बाइट// चंदन कुमार सिन्हा// SSP सह DIG रांची
गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है जिसमें बताया गया है कि बेरोजगार युवकों को 15 से 20 हजार रुपया प्रत्येक महीने देने की बात पर काम पर रखा जाता है और ऑनलाइव जुआ के साथ साथ साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे... वही साइबर अपराधियों के द्वारा ATM को रेंट में लेकर साइबर अपराध के पैसे को ट्रांसफर करने का काम भी किया जाता हालांकि मास्टरमाइंड बिहार में बैठ कर इस गिरोह का संचालन कर रहा था
बाइट// चंदन कुमार सिन्हा// एसएसपी सह DIG
साइबर अपराधियों की गिरफ्तार के बाद अब रांची पुलिस की एक टीम बिहार में जाकर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश तेज करेगी.
5
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSsubhash saheb
FollowJul 18, 2025 15:03:00Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार
एंकर...... कुरूद थाना क्षेत्र के मोंगरा रोड के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को लाखों रुपये के गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.... बताया गया है आरोपी उमेश कुमार यादव और तुला राम यादव थैले में 7.35 किलोग्राम गांजा लेकर तस्करी कर रहे थे..... मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में तुरंत नाकेबंदी की और दोनों को धर दबोचा.... वही आरोपियों के पास से गांजा के अलावा करीब 1 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई है..... बताया जा रहा है कि दोनों युवक कुरूद क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और पिछले कुछ वक्त से मिलकर नशे का यह धंधा कर रहे थे..... फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है..... पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच जारी है।
बाईट - सूरज सिंह परिहार एसपी धमतरी
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 18, 2025 15:02:50Raebareli, Uttar Pradesh:
42 वर्षीय भानुप्रसाद सुलकिया की खेत में काम करते समय हुई मौत
किसान दोपहर से खेत में कर रहा था काम, अचानक बदला मौसम
शाम को खेत पर गिरी आसमानी बिजली, किसान बुरी तरह झुलसा
निजी वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम थानेगांव की घटना, गांव में शोक की लहर
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 18, 2025 15:02:39Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बनारस में थे और इस मौके पर उन्होंने ताजिए और कावड़ियों को लेकर तमाम बातों का जिक्र किया, ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जो मोहर्रम और कावड़ियों के लिए कहा था वह बेहद सत्य है साथ ही उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य में कहा था कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस तरह की भाषा एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती क्योंकि किसी एक समुदाय के बोर्ड से नहीं बल्कि सभी के वोटो से वह प्रदेश के मुखिया बने हैं और उनकी रक्षा करना एक मुखिया का परम कर्तव्य है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 18, 2025 15:02:22Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
गैंगस्टर जुबेर का जुलूस निकालना पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने दिए मानवाधिकार आयोग को जांच के आदेश
भोपाल में सिर और दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर घुमाया था आरोपी को
एंकर।कुख्यात गैंगस्टर जुबेर मौलाना को गिरफ्तार करने के बाद उसका सिर और दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर जुलूस निकालना भोपाल पुलिस को महंगा पड़ सकता है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।यह याचिका जुबेर की पत्नी शमीम बानो ने दायर की थी। याचिका में कहा गया कि यह कार्रवाई इस्लाम धर्म और मानवाधिकारों का उल्लंघन है। अधिवक्ता प्रशांत चौरसिया ने कोर्ट में दलील दी कि यह संविधान के अनुच्छेद 21, 22 और 25 के खिलाफ है।
पुलिस का कहना है कि जुबेर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद ही सिर मुंडवाया था, जबकि याचिकाकर्ता ने इसे गलत बताया। जुबेर को करीब दो महीने पहले गिरफ्तार किया गया था। उस पर फायरिंग, तोड़फोड़, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं और वह छह महीने से फरार था।
हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी भी आरोपी को सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं किया जा सकता और यह कार्रवाई मानवाधिकारों का उल्लंघन है
बाइट प्रशांत चौरसिया एडवोकेट हाइकोर्ट
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 18, 2025 15:02:10Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के स्कूलों में सिलसिलेवार तरीके से हो रही चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है । पुलिस ने चोरियों का खुलासा करते हुए 19 मामलों में तेरह लाख रुपयों का मशरूका जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 32 गेस सिलेंडर, 7 टेलीविजन, 3 प्रिंटर, 23 बैटरियां, 1 कम्प्यूटर - सीपीयू ओर 1 इंडक्शन चूल्हा सहित एक ऑल्टो कार जिससे आरोपी चोरी की वातदातों को अंजाम देते थे सहित कुल 13 लाख रुपयों की सामग्री जब्त की है । पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी सिर्फ स्कूलों को अपना निशाना बनाते थे और रात होते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । सभी आरोपी महाराजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है जो जिले भर में घूम घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे । पुलिस ने बताया कि जैसे ही स्कूलों में चोरी की घटनाओं की सूचना मिली उस पर त्वरित कार्यवाही करते है एसडीओपी नेनपुर, एसडीओपी मण्डला के नेतृत्व में टीमें गठित की गई जिसमें चौकी प्रभारी टाटरी, थाना प्रभारी महाराजपुर ओर थाना कोतवाली की टीम शामिल रही जिन्होंने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कंही ओर या मण्डला के अलावा अन्य शहरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम तो नही दिया है ।
बाइट - रजत सकलेचा - एसपी - मण्डला ।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 18, 2025 15:01:37Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बनारस में थे और इस मौके पर उन्होंने ताजिए और कावड़ियों को लेकर तमाम बातों का जिक्र किया, ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जो मोहर्रम और कावड़ियों के लिए कहा था वह बेहद सत्य है साथ ही उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य में कहा था कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस तरह की भाषा एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती क्योंकि किसी एक समुदाय के बोर्ड से नहीं बल्कि सभी के वोटो से वह प्रदेश के मुखिया बने हैं और उनकी रक्षा करना एक मुखिया का परम कर्तव्य है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
1
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 18, 2025 15:01:04Rewari, Haryana:
रेवाड़ी पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव.......
प्रदेश के 700 CHC और PHC होंगे दुरुस्त.......
बोलीं-दवा की कमी नहीं, वितरण में सुधार की जरूरत.....
एंकर - हरियाणा में 700 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और उप-स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में सुधार लाने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनाई है। जिन भवनों की स्थिति जर्जर है, उनके पुनर्निर्माण के आदेश जारी कर दिए गए हैं, और जो केंद्र फिलहाल किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं, उन्हें स्थाई भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा। रेवाड़ी के लूखी गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करने पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हरियाणा में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। समस्या उनके वितरण में है, जिसे हम जल्द ही सुधारने जा रहे हैं। इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब आमजन को समय पर और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होंगी।
विओ - शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि गांव लुखी से उनका पारिवारिक और आत्मीय जुड़ाव है, जो सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक संबंध भी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को आज पूरा कर उन्हें विशेष संतोष की अनुभूति हो रही है। अटेली विधानसभा क्षेत्र की विधायक आरती सिंह राव ने शुक्रवार को कोसली विधानसभा के अंतर्गत लुखी गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा की सौगात दी। आरती सिंह राव ने गांव लुखी की पंचायत को विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
बाइट - आरती राव, स्वास्थ्य मंत्री
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 18, 2025 15:00:53Hanumangarh, Rajasthan:
पुलिस दो कदम आगे अपराधियों से
जैसे-जैसे पुलिस हाईटेक हो रही वैसे-वैसे अपराधी भी क़ानून से बचने के लिए नित नये रास्ते ईजाद कर रहे,लेकिन हनुमानगढ़ पुलिस उनसे भी दो कदम आगे रही,ऐसा ही एक मामला हनुमानगढ़ के टिब्बी थाना क्षेत्र मे आया है,जहां हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे टिब्बी पुलिस ने लाखों के हिसाब-किताब सहित संगठित गिरोह के रूप मे ऑनालाईन सट्टे कि खाईवाली करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाईल फोन,3550 रूपये और लाखो रूपये का हिसाब-किताब जब्त किया है,खास बात ये कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए कई व्यक्तियो से सांठ-गांठ कर अपने और कई लोगों के बैंक खातो को खाईवाली के लिए काम लें रहे थे,इनमे एक आरोपी रोशन सिह के खिलाफ पूर्व मे भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है।वही एसपी हरी शंकर ने बताया कि जिले में सट्टे,नशा तरकरी,अवैध हथियारो और संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हुए है,जिसके तहत टिब्बी पुलिस ने कार्रवाई कि है और ये अभियान लगातार जारी रहेगा
0
Share
Report
SJSubhash Jha
FollowJul 18, 2025 15:00:39Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= हत्याकांड के आरोपी के घर तोड़फोर, एक घर को किया आग के हवाले, गांव में दहशत, कई थाने की पहुंची पुलिस, स्थिति नियंत्रण में।
एंकर= सुपौल से इस वक्त की बड़ी खबर है। जहां राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी में प्रिंस कुमार हत्याकांड के आरोपी के घर आक्रोशित लोगों ने धावा बोल दिया है। आक्रोशित लोगों ने प्रिंस कुमार हत्याकांड के आरोपियों के घर तोड़फोर किया है और एक घर को आग के हवाले भी कर दिया है। जिसके बाद गांव में दहशत का आलम है। जानकारी मिलते ही वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दमकल की गाड़ी मंगाकर आग को बुझाया गया है।
दरअसल राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर वार्ड नं 4 कोरियापट्टी में तीन दिन पहले एक युवक प्रिंस कुमार यादव की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर मृतक प्रिंस कुमार यादव के समर्थकों में भारी आक्रोश था।
इसी प्रतिशोध में मृतक प्रिंस कुमार यादव के दर्जनों समर्थकों ने कोरियापट्टी गांव पहुंचकर हत्याकांड के आरोपी सुरजीत सादा सहित अन्य के घर में तोड़फोर किया जिसके बाद हत्याकांड के आरोपी सुरजीत सादा के एक घर को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना से गाँव के लोगों मे दहशत का आलम है। हालांकि मौके पर वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार सहित कई थाने की पुलिस पहुंची हुई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बतादें की इस प्रिंस कुमार हत्याकांड के तीन आरोपी सुरजीत सादा, संतोष सादा और मिथिलेश सादा को पुलिस ने दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
बाइट= सुरेंद्र कुमार, SDPO, वीरपुर।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 18, 2025 15:00:25Munger, Bihar:
अमृत भारत एक्सप्रेस के स्वागत में गूंजा जमालपुर स्टेशन
मुंगेर : अमृत भारत एक्सप्रेस के पहले आगमन पर जमालपुर स्टेशन पर जश्न जैसा माहौल रहा। ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 01:05 बजे पहुंचनी थी, लेकिन यह 40 मिनट की देरी से 01:45 बजे स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई, सिटी बजी और लोगों के चेहरे खिल उठे। यात्रियों ने तालियों से स्वागत किया। ट्रेन में चढ़ते ही जय श्री राम के नारे लगे। कई लोग ट्रेन के साथ सेल्फी लेने में जुट गए।ट्रेन को एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद, सीनियर डीएमई डीजल के के दास, विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता और स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन पर स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें रेलवे अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए।
एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कहा, अमृत भारत ट्रेन आम आदमी की रेल यात्रा को नया आयाम दे रही है। यह ट्रेन मध्यमवर्गीय और श्रमिक तबकों के लिए तेज, सुरक्षित और सम्मानजनक सफर का विकल्प है। इसमें मेक इन इंडिया तकनीक से बने आधुनिक कोच हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। मालदा रेल मंडल से इस ट्रेन का संचालन सामाजिक और आर्थिक जरूरतों की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता ने कहा, अमृत भारत ट्रेन विकास की उस सोच का प्रतीक है, जो अब गांव और कस्बों तक पहुंच रही है। यह ट्रेन केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और सुविधा का अनुभव भी है। यह हर वर्ग की भागीदारी को सुनिश्चित करती है। यह आम लोगों की उम्मीदों और आत्मबल को गति देती है।
बाइट : शिव कुमार प्रसाद एडीआरएम
बाइट : लाल मोहन गुप्ता विधान परिषद सदस्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से इस ट्रेन का उद्घाटन किया। जमालपुर में इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। उद्घाटन के दिन यात्रियों को मुफ्त यात्रा और भोजन की व्यवस्था दी गई। यात्री जमालपुर से चढ़कर अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन कर सकते हैं। ट्रेन का नियमित संचालन 24 जुलाई से शुरू होगा। यह हर गुरुवार शाम 07:25 बजे रवाना होकर साहेबगंज, भागलपुर, जमालपुर, अभयपुर, किउल होते हुए अगले दिन दोपहर 03:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह हर शुक्रवार शाम 06:40 बजे गोमतीनगर से चलेगी और शनिवार दोपहर 04:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं। इनमें 8 जनरल, 12 स्लीपर और 2 दिव्यांग व गार्ड कोच शामिल हैं। पहले दिन के संचालन को लेकर रेलवे ने पूरी तैयारी की थी। स्टेशन को सजाया गया था। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया था।
।
0
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 18, 2025 15:00:13Godda, Jharkhand:
गोड्डा का प्रसिद्ध विद्यालय आज छात्रों का रणक्षेत्र बन गया। छात्रावास के लड़के और रेगुलर विद्यार्थियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई।
रोड़ेबाजी भी हुई।घटना पोड़ैयाहाट थाना से सटे संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय की है।दो छात्रों का सिर फूट गया है।करीब दर्जन भर छात्रों को चोटें आई हैं।
घटना टिफिन के वक्त घटी। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई।झड़प में वर्ग नौ और दस के छात्र शामिल थे।विद्यालय प्रबंधन आवश्यक कार्यवाही करने में लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार 15 दिन पूर्व से विद्यालय में आपस के दोनों गुटों के छात्रों के बीच विवाद चल रहा था।इसके पूर्व छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा दोनों गुटों के छात्रों को समझा बूझकर मामला को शांत कर दिया था। लेकिन दोनों गुटों के छात्रों के बीच गुस्सा शांत नहीं हुआ था और शुक्रवार दोपहर बाद मामला बिगड़ गया और दोनों गुट के छात्रों के बीच जमकर पत्थर बाजी हुई।और विद्यालय मे भी आंशिक क्षति पहुंची है।
बाइट1 छात्र
बाइट2 फादर राजू_प्रिंसिपल
बाइट3 रजनीश कुमार _SI _पोड़ैयाहाट थाना
0
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 18, 2025 14:37:08Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिले के चौरई में EOW आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री नीरज डहेरिया को 25000 और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा को 5000 लेते रंगे हाथ पकड़ा.जबलपुर से आई EOW की टीम ने छिंदवाड़ा के चौरई में यह कार्यवाही की.जानकारी के अनुसार प्रार्थी लालजी सोलंकी ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत खिरखिरी में सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण और नाली निर्माण और कार्य पूर्ण हो जाने पर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 65000 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 18, 2025 14:36:55Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़)......बानसूर के बालावास रोड पर स्थित बंजारा और गाड़िया लोहार बस्ती में जलभराव से लोग परेशान हैं। जोहड़ का पानी घरों में घुस गया है। इस समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश बागड़ी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश बागड़ी ने बताया कि लगातार बारिश से जोहड़ का गंदा पानी घरों में भर गया है। इससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने नगरपालिका से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।
नगरपालिका के ईओ ने मौके पर मौजूद लोगों को जल्द पानी निकासी का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सीमांत पटेल, निहाल सिंह बंजारा और पप्पू राम बंजारा समेत सैकड़ों स्थानीय निवासी शामिल थे। सभी ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान मांगा है।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 18, 2025 14:36:46Kota, Rajasthan:
कोटा
कांग्रेस में दिख रही अंदरूनी कलह अब आई खुलकर सामने
पूर्व मंत्री धारीवाल और गुंजल समर्थकों में खींचतान हुई शुरू
शहर महासचिव विपिन बरथुनिया को जेल भेजने के बाद दिखा आक्रोश
विपिन बरथुनिया ने धारीवाल के लिए भी बड़ी बात
जब तक धारीवाल रहेंगे यह सभी विधानसभाओं को हराकर मानेंगे
धारीवाल के सामने गोविंद सिंह डोटासरा, प्रहलाद गुंजल हार गए
एंकर : कोटा में कांग्रेस में दिख रही अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। कुछ समय पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल समर्थकों के बीच अभी भी खींचतान चल रही है। धारीवाल समर्थक अभिमन्यु सुराणा द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी को धमकी देने के बाद उसे जवाहर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के दौरान गुंजल समर्थन विपिन बरथुनिया ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद मामला और बिगड़ता चला गया। अब धारीवाल समर्थक की शिकायत पर गुंजल समर्थक विपिन बरथुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तहसील कोर्ट से बाहर निकालने के विपिन ने धारीवाल पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि जब तक धारीवाल है वह सभी विधानसभाओं को हराकर मानेंगे। आज संविधान हार गया और धारीवाल के सामने राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा, प्रहलाद गुंजल और रविंद्र त्यागी भी हार गए धारीवाल ने कभी किसी का भला नहीं किया है। धारीवाल कभी भी कांग्रेस और कोटा का भला नहीं होने देंगे। इतना कहने के बाद पुलिस विपिन को जीप में डालकर जेल ले गई।
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 18, 2025 14:36:31Mumbai, Maharashtra:
date/-18.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-चोट की वजह से रैली छोड़ निकले प्रशांत किशोर, समर्थकों ने निराशा*
जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर आज भोजपुर की आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में प्रस्तावित बिहार बदलाव सभा में भाषण नहीं दे सके और उन्हें लौटना पड़ा। प्रशांत किशोर सभा स्थल पहुंचने के दौरान समर्थकों से हाथ मिलाने के दौरान घायल हो गए। उनकी पसलियों में चोट आई है और स्थिति बिगड़ने पर उन्हें सभा स्थल से निकाल कर बाहर ले जाया गया है।
मंच से लगातार समर्थकों को यह बताया जा रहा था कि प्रशांत किशोर की चोट गंभीर हो सकती है है और इसलिए उनसे आज भाषण नहीं देने की अपील की गई है। मंच से घोषणा के बीच उनके लौट जाने पर समर्थक मायूस होकर बिना भाषण सुने लौट रहे हैं। हालांकि मंच से यह भी लगातार घोषणा की गई कि स्वस्थ होने पर जल्द ही प्रशांत किशोर आरा में सभा करेंगे।
बाइट/-मनोज सिंह(जिलाध्यक्ष जनसुराज )
बाइट/-डॉ विजय गुप्ता(जनसुराज नेता)
0
Share
Report