Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
भारतीय सेना के राणा बटालियन: बागतोरे युवा केंद्र में नई उम्मीद जगाई
SBShowket Beigh
Sept 23, 2025 07:01:27
Srinagar,
*Indian Army’s Rana Battalion Engages with Youth at Bagtore CentreThe Indian Army’s Rana Battalion, stationed in Bagtore, has been actively engaging with local youth through the Youth Centre established last year. The initiative, aimed at skill development and community empowerment, has created a platform for young people to share their ideas, concerns, and aspirations., the Second-in-Command of the Rana Battalion held an interaction with members of the youth committee at the centre. During the meeting, the officer encouraged the youth to participate in skill-based training courses and assured them that their grievances would be addressed at the appropriate level. He emphasized that the Army remains committed to supporting the region’s youth in building sustainable livelihoods. The officer also highlighted that special attention would be given to reopening and strengthening facilities such as the closed Youth Centres in Bagtore and Harmukh sheen. He said that restoring these centres would provide greater opportunities for education, training, and employment, allowing young people to channel their potential productively. The initiative has been welcomed by the local community, who see it as a constructive step toward empowering the younger generation in the border region.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 23, 2025 08:47:16
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 23/9/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर बेरोजगार युवाओं और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है। गोपेश्वर में डिग्री कॉलेज से लेकर मुख्य बाजार और गोपीनाथ मंदिर तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बस स्टैंड पर धरना दिया गया। इसके बाद सरकार और आयोग का पुतला दहन किया गया। बीओ - बेरोजगार युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में बार-बार प्रतियोगिता परीक्षाओं का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है। गरीब और बेरोजगार अभिभावक किसी तरह अपने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं लेकिन सरकार बार-बार पेपर लीक कर रही है। युवाओं का आरोप है कि सरकार का नकल विरोधी कानून भी मजाक बनकर रह गया है। जल्द ही सभी बेरोजगार युवा देहरादून कूच करेंगे। बाइट - वन 2 वन - युवाओं से
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 23, 2025 08:46:30
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा सुपौल. स्लग - PHED मंत्री के बंदूक वाले बयान पर VIP नेता का पलटवार. एंकर - किस मुद्दा पर घेरेगा, लाठी से नहीं न घेरेगा, और कोई लाठी से घेरेगा तो हम भी बंदूक वाले हैं पता होना चाहिए, यह बात PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू ने कहा है. दरअसल छातापुर के विधायक सह PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू देर शाम राघोपुर के सिमराही पहुंचे जहां मिडिया के एक सवाल पर उन्होंने यह बात कही. मंत्री ने यह भी कहा की उसे कोई किसी भी मुद्दा पर नहीं घेर सकता हमने कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है, हमने हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया है. मंत्री के इस बयान के बाद जहां आम लोगों में तरह तरह कि चर्चा शुरू हो गई है वहीं VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने इसको लेकर तीखी टिप्पणी की है. संजीव मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से छातापुर के विधायक सह मंत्री बंदूक कि बात कर रहे हैं लगता है ये लोगों को डरा रहे हैं. इस तरह के बयान से छातापुर कि जनता मर्माहत हो रहे हैं. कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र कि समस्याओं को लेकर बात करनी चाहिए, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पलायन कि बात करनी चाहिए, लेकिन विधायक जी बंदूक गोली की बात कर लोगों को डराने और भरकाने का काम कर रहे हैं, संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर कि जनता अब सब कुछ समझ गया है. और जो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पुल पुलिया रोजगार सहित विकास की बात करेंगे आम जनता भी उनके साथ ही रहेंगे. बाइट - नीरज सिँह बबलू, PHED मंत्री. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 23, 2025 08:46:02
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। मंगलवार को एसएसपी की अगुवाई में जिलेभर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत सभी क्षेत्र के डीएसपी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई और रणधीर वर्मा चौक होते हुए शहर के मुख्य क्षेत्रों झरिया, कतरास, तेतुलमारी, लोयाबाद, जोगता तक निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में भरोसा पैदा करना है ताकि दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बाहर से भी अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से मिली 70 नई बाइक जिले के अलग-अलग थानों को हैंडओवर कर दी गई हैं, जिससे गश्ती और निगरानी और तेज होगी।पूजा पंडालों के पास स्टैटिक फोर्स की तैनाती की जाएगी और सादे लिवास में भी पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मेला जरूर आएं और आनंद लें, लेकिन सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ कम करने में सहयोग करें। बाइट-- प्रभात कुमार SSP धनबाद
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 23, 2025 08:45:49
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2309ZBJ_RAM_PAKHWADA_R एंकर ----रामगढ़ सुभाष चौक के समीप नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदरसनी का हुआ आयोजन.. सेवा पखवाड़ा के तहत हुआ प्रदर्शनी का आयोजन.. वीओ --रामगढ़ सुभाष चौक के समय आज बीजेपी के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदरसणी का हुआ आयोजन.. इस कार्यक्रम में बड़का गांव के विधायक रोशन लाल चौधरी सहित भाजपा के कई लोग हुए शामिल.. प्रदर्शनी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी से जुड़े हुए जीवन से जुड़े हुए चित्रों का प्रदर्शनी लगाई गई है, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश काफी सशक्त हुआ है.. हम लोगों के लिए नरेंद्र मोदी आदर्श है और देश के लिए गौरव है, बड़कागांव विधायक ने कहीं.. बाइट---- बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी..
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 23, 2025 08:45:29
Patna, Bihar:Patna बिहार में कांग्रेस CWC की बैठक कर रही हैं इसको लेकर जदयू ने कहाँ की कांग्रेस ने अब तक जो भी फैसले लिए हैं उसका सिर्फ एक ही मकसद है राष्ट्रीय जनता दल पर दबाव बनाना.... अधिक से अधिक सीट लेना... उसपर राजनितिक दबाव बनाना.. बात नहीं बनी तो दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस ने जो हाल किया वही हाल बिहार में भी होगा.. वोट अधिकार यात्रा के जरिए राहुल जी ने तेजस्वी जी को पीछे-पीछे घुमाया.. देखना होगा कि यह जो दबाव पड़ने वाला है इससे महागठबंधन का कुनबा कितना बिखरता है... Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता.... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक अगर पटना में हो रही है तो इसमें खर्च क्या है कांग्रेस और राजद का गठबंधन बहुत पुराना है... बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ही बड़े भाई की भूमिका में रहा है और आज भी राष्ट्रीय जनता दल ही सबसे बड़ी पार्टी है.. कांग्रेस पार्टी अगर बिहार में मजबूत होती है तो अच्छी बात है गठबंधन को फायदा मिलेगा... byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता...
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 23, 2025 08:45:20
Giridih, Jharkhand:एभीबी : जीएसटी बचत उत्सव को लेकर गिरिडीह में भाजपाइयों ने पैदल मार्च निकाला है। पैदल मार्च में मुख्य रूप से प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे, जबकि जमुआ विधायक मंजू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नूकांत से कई भाजपाई शामिल हुए। पैदल मार्च श्री मरांडी के आवास से निकल कर बरगंडा चौक, मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक पहुंचा जहां भाजपाइयों ने लोगों को जीएसटी बचत को लेकर संबोधित किया और जीएसटी में हुए सुधार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। बाईट : बाबूलाल मराण्डी, नेता प्रतिपक्ष मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 08:43:27
Hamirpur, Uttar Pradesh:यूपी के हमीरपुर जिले में नवरात्रि के पावन पर्व पर 9 दिन माँस और नशे की दुकानों को बंद रखने की माँग को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है।संगठन के लोगों का कहना है कि नवरात्रि में अनेक हिन्दू 9 दिन व्रत रखते हुए पूजा पाठ करते हैं और जगह जगह पर दुर्गा माता के पांडाल सजाए जाते हैं ऐसे में जगह जगह मांस और शराब की विक्री से वातावरण में अशुद्धता फैलती है जिससे पूजा पाठ करने वाले लोगों को परेशानी होती है और उन्हें मानसिक पीड़ा होती है कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर मंडल की तर्ज पर 9 दिनों तक नशे और मांस के व्यापार को बंद करवाने की मांग की है।
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 08:41:58
Hamirpur, Uttar Pradesh:यूपी के हमीरपुर जिले में बड़ी धूमधाम से 10 वां आयुर्वेदिक दिवस मनाया गया जिसका सदर विधायक मनोज प्रजापति ने शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें आयुर्वेद के महत्व को बताने और बीमारियों के आयुर्वेद से निदान के लिए आयुष कैम्प लगाया गया साथ ही योग के माध्यम से भी बीमारियों से बचाव और निदान की जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में 10 वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया जिसका उद्देश्य आयुर्वेद के महत्व और सिद्धांतों को बढ़ावा देना है। पहले इसे आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती के रूप में मनाया जाता था लेकिन अब इसे एक निश्चित तिथि में मनाया जाता है ताकि इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक साथ मनाया जा सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top