Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

PHED मंत्री के बंदूक बयानों पर VIP नेता का तीखा पलटवार

SJSubhash Jha
Sept 23, 2025 08:46:30
Supal, Bihar
रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा सुपौल. स्लग - PHED मंत्री के बंदूक वाले बयान पर VIP नेता का पलटवार. एंकर - किस मुद्दा पर घेरेगा, लाठी से नहीं न घेरेगा, और कोई लाठी से घेरेगा तो हम भी बंदूक वाले हैं पता होना चाहिए, यह बात PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू ने कहा है. दरअसल छातापुर के विधायक सह PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू देर शाम राघोपुर के सिमराही पहुंचे जहां मिडिया के एक सवाल पर उन्होंने यह बात कही. मंत्री ने यह भी कहा की उसे कोई किसी भी मुद्दा पर नहीं घेर सकता हमने कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है, हमने हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया है. मंत्री के इस बयान के बाद जहां आम लोगों में तरह तरह कि चर्चा शुरू हो गई है वहीं VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने इसको लेकर तीखी टिप्पणी की है. संजीव मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से छातापुर के विधायक सह मंत्री बंदूक कि बात कर रहे हैं लगता है ये लोगों को डरा रहे हैं. इस तरह के बयान से छातापुर कि जनता मर्माहत हो रहे हैं. कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र कि समस्याओं को लेकर बात करनी चाहिए, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पलायन कि बात करनी चाहिए, लेकिन विधायक जी बंदूक गोली की बात कर लोगों को डराने और भरकाने का काम कर रहे हैं, संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर कि जनता अब सब कुछ समझ गया है. और जो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पुल पुलिया रोजगार सहित विकास की बात करेंगे आम जनता भी उनके साथ ही रहेंगे. बाइट - नीरज सिँह बबलू, PHED मंत्री. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSANTOSH KUMAR
Sept 23, 2025 10:45:10
Shravasti, Uttar Pradesh: स्लग - मिशन शक्ति फेज 5 की पहल, कक्षा 8 की छात्रा बनी एक दिन की बीएसए एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने एक अनोखी पहल की है। महिला व बच्चियों के सम्मान और आत्मबल को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा को एक दिन का बीएसए बनाया है। श्रावस्ती में मिशन शक्ति अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसा कदम उठाया है जो न सिर्फ बच्चियों का आत्मविश्वास बढ़ा रहा है, बल्कि उनके सपनों को भी नई उड़ान दे रहा है। बीएसए अजय कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा अंजली यादव को एक दिन का बीएसए बनाया है। अंजली ने हमेशा से बीएसए बनने का सपना देखा था और बेसिक शिक्षा विभाग ने आखिर कार उसके सपने को साकार कर दिया। इस दौरान अंजली ने ऑफिस में बैठकर ऑफिस की जिम्मेदारियां संभाली। बेसिक शिक्षा विभाग की इस पहल का उद्देश्य बच्चियों के आत्मबल को बढ़ाना और उन्हें यह विश्वास दिलाना था, कि अगर वें ठान लें तो किसी भी मुकाम तक पहुंच सकती हैं। बाइट - अजय कुमार, बीएसए श्रावस्ती
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 23, 2025 10:38:33
Tonk, Rajasthan:एंकर-टोंक के बहीर इलाके में बीते दिनों सोशल मिडिया पर टिप्पणी की अफवाह के बाद जमा हुई भीड़ के दौरान कशीदा फैक्ट्रीयों में हुई तोड़फोड़ के मामले को लेकर आज मुस्लिम समाज के प्रतिनिमंडल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजेश कुमार मीना से मुलाक़ात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है.... एडवोकेट मज़हर आलम के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की है.... साथ ही ज्ञापन में 20 सितंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान की गई बयान बाजी को साम्प्रदायिक भड़कावा बताते हुए मामले में कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है.. एसपी राजेश मीना से मुलाक़ात के दौरान शहर के मोईन निज़ाम, भूतपूर्व उपसभापति सलीमउद्दीन खान, मुमताज़ राही, अकरम खान सहित कई लोग मौजूद रहे... बाइट 01-एडवोकेट मज़र आलम, बाइट 02-मोईन निज़ाम
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 23, 2025 10:38:19
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- शहीद आशा कुमार को गांववासियों और सीआरपीएफ के जवान हेमराज ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित, शहीद जी डी सिपाही आशा कुमार शर्मा सीआरपीएफ की 93वी बटालियन में झारखंड के हजारीबाग में थे कार्यरत तो 23 सितंबर 2001 को अपने 11 साथियों सहित मौआवादियो द्वारा बिछाईं गई बारूदी सुरंग फटने से अपने ग्यारह साथियों सहित हुए थे शहीद, शहीद आशा कुमार की शहादत को याद कर लोगों ने किया नमन तो सरकारी स्कूल का नाम शहीद आशा कुमार के नाम पर रखने की परिजनों ने कड़ी अपील. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- भारत देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे चुके बिलासपुर जिला के झण्डूता उपमंडल क्षेत्र के अंतिम छोर में बसी ग्राम पंचायत नघियार से सम्बन्ध रखने वाले शहीद जीडी सिपाही आशा कुमार शर्मा जोकि सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में झारखंड के हजारीबाग में कार्यरत थे और 23 सितंबर 2001 में अपने 11 साथियों सहित मौआवादियों द्वारा बिछाईं गई बारूदी सुरंग फटने से अपने सभी साथियों सहित शहीद हो गए थे. वहीं आज उनके शहीदी दिवस पर सीआरपीएफ कार्यालय पिंजौर से आए हवलदार हेमराज ने शहीद के पैतृक गांव नघियार में जाकर शहीद के छायाचित्र पर सलूयट किया व श्रद्धा सुमन एवं पुष्प माला अर्पित की. वहीं इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी सन्तोष कुमारी एवं परिजनों के अलावा समस्त गांववासियो ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीद की आत्म शान्ति की कामना करते हुए उनकी शहादत को याद किया. इस अवसर पर शहीद का बेटा लव व भाई अनिल कुमार जो कि सीआरपीएफ में कार्यरत हैं उन्होंने भी दूरभाष के माध्यम संवेदना व्यक्त की है. वहीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान 'जब तक सूर्य चांद रहेगा शहीद आशा कुमार तेरा नाम रहेगा' व 'शहीद आशा कुमार अमर रहे' जैसे नारों से माहौल गमगीन हो गया. इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी सन्तोष कुमारी को शाल भेंट की गई। वहीं शहीद के परिजनों का कहना है की हर वर्ष शहीद आशा कुमार की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहते हैं और कैन वर्षों से वह सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघियार का नाम शहीद जवान आशा कुमार शर्मा के नाम पर रखा जाए मगर इस दिशा में सरकार द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. वहीं उन्होंने इस बार फिर सरकार से मांग की है कि उनकी इस मांग को जल्द पूरा किया जाए और सरकारी स्कूल का नाम शहीद आशा कुमार के नाम पर रखा जाए. बाइट- हेमराज, हवलदार, सीआरपीएफ कार्यालय पिंजौर. शहीद के परिजन.
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 23, 2025 10:37:37
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी- Ramphool_mehra फसल खराबे को लेकर कांग्रेस विधायक आज फिर मिले DM अक्षय गोदारा से, जिला कलेक्टर गोदारा से हिंडोली विधायक अशोक चांदना केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने की विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा फसल बीमा कंपनियों के अधिकारी ओर कृषि विभाग के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद। DM ने रायथल तहसील में हुए खराबे की भी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी, नियम प्रक्रिया के तहत किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने ओर अधिक से अधिक खराबे के प्रपोजल राज्य सरकार को भिजवाने की कांग्रेस के विधायकों ने की मांग, मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किसानों को त्वरित राहत पहुंचाने पर विधायक चांदना ने की डीएम की सराहना, एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल रहे मौजूद। BT- अशोक चांदना हिंडोली विधायक
0
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Sept 23, 2025 10:37:07
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद-  एंकर - 2014 से पहले 17 तरीके के 30% टैक्स जनता से वसूलने का काम करती थी कांग्रेस सरकार,पर आज भाजपा सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म लाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को काफी राहत दी है  दरअसल 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरे लागू होने के बाद लगातार भाजपा के हर एक नेता जीएसटी रिफॉर्म को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं इसी को लेकर आज केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा कार्यालय अटल कमल पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जीएसटी में सुधार के बाद आम जनता को इसका सीधा फायदा पहुचने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, जीएसटी के माध्यम से लोगों को महंगाई में राहत मिली है जिसका सीधा फायदा अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति को मिलने वाला है।। वही कृष्ण पाल गुर्जर ने यह भी कहा कि जीएसटी के साथ-साथ पूरे देश में स्वदेशी को बढ़ावा देने को लेकर सरकार काम कर रही है और इसी को लेकर सभी भाजपा के नेता लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि स्वदेशी पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए।। वही जीएसटी रिफॉर्म पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल पर कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है भाजपा ने देश की जनता को राहत देने का काम किया है कांग्रेस राज्य में 17 तरह के टैक्स के रूप में जनता को लूटने का काम कांग्रेस सरकार करती थी इतना ही नहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस राज्य में बच्चों की पैसल,कापी तक पर भी 5% टैक्स लगा करता था जो कि आज भाजपा सरकार में पूरी तरीके से टैक्स मुक्त कर दिया गया है।। बाइट - कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्री वही कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास कोई विजन नहीं है भाजपा की हर उपलब्धि को कांग्रेस के लोग वोट से जोड़ने का काम करते हैं वही कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन एक देश एक कानून और एक देश एक टैक्स के की तरफ सरकार काम कर रही है।। बाइट - कृष्ण पाल गुर्जर केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 23, 2025 10:36:36
Haridwar, Uttarakhand: लक्सर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले में लक्सर का नाम उछला है क्योंकि इस मामले में जिस मास्टरमाइंड खालिद का नाम सामने आया है.. वह लक्सर के सुलतानपुर का रहने वाला है। वैसे तो एसटीएफ और पुलिस की टीमें लगातार खालिद की तलाश कर रही है। और खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर को सील भी कर दिया है। इसके अलावा उसके रिश्तेदारों और परिजनों से भी पूछताछ की गई है। कुछ लोग हिरासत में है ...आपको बता। दें कि इससे पहले भी लक्सर का नाम जेई परीक्षा पेपर लीक मामले में काफी चर्चाओ में रहा था... क्योंकि उस प्रकरण में भी लक्सर क्षेत्र से ही कई मास्टरमाइंड यानी पेपरलिक कराने वाले घड़ियाल पकड़े गए थे। इस बार फिर खालिद का नाम सामने आने के बाद लक्सर सुर्खिया में आ गया है Byet--अतर पूर्व प्रधान खालिद का चचेरा भाई
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 23, 2025 10:36:27
Haridwar, Uttarakhand: एंकर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आदेश पर प्रशासन, सिडकुल प्रबंधन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सिडकुल-बहादराबाद हाईवे के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को जेसीबी से हटा दिया गया। इस अभियान में अवैध ठेले, कब्जे और दुकानों को तोड़ा गया। प्रशासन का कहना है कि सड़क सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अब मुकदमा दर्ज होगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से स्वयं कब्जा हटाने की अपील भी की है, ताकि कार्रवाई के दौरान नुकसान न हो। बाइट - जितेंद्र कुमार एसडीएम हरिद्वार बाइट - मयूर दीक्षित जिलाधिकारी हरिद्वार
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 23, 2025 10:36:17
Kushinagar, Uttar Pradesh:प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug- छेड़छाड़ की वजह से किशोरी की मौत एंकर/विओ:- कुशीनगर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है…जहां पुलिस जिसे महज़ सड़क हादसा बता रही थी…वो दरअसल स्कूल जा रही दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला निकला...इस घटना में 12 साल की मासूम छात्रा की मौत हो गई...बीते 16 सितंबर को खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पाडरहवा गांव की राजनंदिनी और उसकी 12 साल की छोटी बहन चांदनी साइकिल से स्कूल जा रही थीं...इसी दौरान शाहपुर नौका टोला के पास बाइक पर सवार तीन युवक उनका पीछा करने लगे…पहले युवकों ने फब्तियां कसीं… फिर बड़ी बहन राजनंदिनी का दुपट्टा खींच लिया..जिस वजह से अचानक साइकिल असंतुलित हुई और उस पर बैठी 12 साल की चांदनी बाइक की चपेट में आ गई...बाइक की चपेट में आने से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चाँदनी ने दम तोड़ दिया..परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में इस घटना को सड़क हादसा बताकर रिपोर्ट दर्ज की हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं..12 साल की मासूम चांदनी अब इस दुनिया में नहीं है… लेकिन उसके दर्दनाक हादसे ने कई सवाल छोड़ दिए हैं..छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर कार्रवाई के तमाम दावे किए जाते हैं,एंटी रोमियो स्क्वॉड तक तैनात किए जाते हैं…फिर भी स्कूल जाती बेटियों को सरेराह अपनी जान गंवानी पड़ रही है..क्या बेटियों की सुरक्षा सिर्फ कागज़ों और भाषणों तक सीमित रह गई है...या फिर चांदनी जैसी मासूम ज़िंदगियों की कीमत चुकाने के बाद ही जिम्मेदार तंत्र जागेगा.. बाइट- मृतका की बहन बाइट- मृतका के चाचा
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 23, 2025 10:36:06
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा-वृंदावन में पुलिस की गुंडागर्दी: रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, आंख में लगी चोट मथुरा-वृंदावन में पुलिस कर्मियों की गुंडई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों ने एक रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद, पीड़ित रिक्शा चालक ने पुलिस के खिलाफ तहरीर दी है, लेकिन आरोप है कि अधिकारी अपने कर्मियों को बचाने में जुटे हैं। क्या है पूरा मामला? यह घटना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के रंगजी चौकी इलाके की है। पीड़ित रिक्शा चालक का आरोप है कि वह अपना रिक्शा लेकर जा रहा था, तभी बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और बिना किसी उकसावे के उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट इतनी बर्बर थी कि रिक्शा चालक की आंख पर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया। न्याय की गुहार और अधिकारियों का रवैया रिक्शा चालक ने न्याय के लिए वृंदावन कोतवाली में पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पुलिस का रवैया ढुलमुल है। पीड़ित और स्थानीय लोगों का आरोप है कि उच्च अधिकारी अपने कर्मियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना ने पुलिस की छवि पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। जहां पुलिस को आम जनता की सुरक्षा करनी चाहिए, वहीं इस तरह की घटनाएँ कानून के रखवालों पर ही संदेह पैदा करती हैं। देखना यह होगा कि क्या इस मामले में पीड़ित को न्याय मिल पाता है या फिर पुलिसकर्मी अपने रसूख के दम पर बच निकलते हैं।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Sept 23, 2025 10:35:55
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की इलाके में अवैध नशा तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कलियर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 10 लाख रुपये कीमत की 222 पेटी देशी शराब की बरामद की है। इस कार्रवाई में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पिकअप वाहन भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आबकारी गोदाम से तेजूपुर ठेके के लिए आवंटित शराब को ठेकेदारों की मिलीभगत से इमलीखेड़ा स्थित ठेके पर उतारा जा रहा है। जिस पर मौके पर पुलिस ने दबिश दी और शराब परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। जांच में पता चला कि शराब की बिल्टी तेजूपुर ठेके की थी लेकिन उसे अवैध रूप से इमलीखेड़ा शिफ्ट किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे की अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top