Back
छतरपुर में बारिश ने मचाई तबाही, लोग कार उठाते हुए!
HGHarish Gupta
FollowJul 18, 2025 12:35:20
Chhatarpur, Madhya Pradesh
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
तेज बारिश के बाद घरों में घुसा पानी कार को हाथों से उठाते नजर आए लोग,तेज बारिश मे सड़क पर रखी कार जलभराव मे आई कार का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी के घर के पीछे लोगों के घरों में घुसा पानी,सिविल लाईन थाना के बिजावर रोड का मामला।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAvaj PANCHAL
FollowJul 18, 2025 17:02:56Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल
note -पैकेज स्टोरी विजुअल बाइट अटैच है
जयपुर
अंगदान अभियान में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर
जागरूकता फैलाओ, जीवन बचाओ
IMA जयपुर साउथ की मुहिम लाई रंग।
अब तक 47,112 लोगों ने भरे अंगदान शपथ पत्र
महाराष्ट्र पहले, राजस्थान दूसरे स्थान पर
आज IMA जयपुर साउथ के जरिए 128 लोगों ने ली अंगदान की शपथ
सचिव डॉ. लोकेंद्र शर्मा का संकल्प राजस्थान को पहला स्थान दिलाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना शर्मा ने भी की अंगदान की अपील
एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है
IMA टीम ने जिलों में फैला रखा है अवेयरनेस नेटवर्क
अध्यक्ष डॉ. सुधीर सचदेवा व पूरी मेडिकल टीम का सराहनीय योगदान
अंगदान - सिर्फ संकल्प नहीं, जीवनदान है
एंकर
जागरूकता फैलाओ, जीवन बचाओ इसी मूलमंत्र के साथ राजस्थान अंगदान को लेकर देशभर में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान दूसरे स्थान पर है, जहां लोगों ने दिल खोलकर अंगदान के लिए शपथ ली है। इस मुहिम में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है IMA जयपुर साउथ की टीम ने। देखिए ये खास रिपोर्ट—
वीओ
राजस्थान अब अंगदान के क्षेत्र में देश में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुका है। जहां महाराष्ट्र में अब तक कुल 60,188 अंगदान शपथ पत्र भरे गए हैं, वहीं राजस्थान ने 47,112 शपथ पत्रों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के पीछे है IMA जयपुर साउथ की सक्रिय भूमिका।
आज आयोजित एक विशेष जागरूकता अभियान में 128 लोगों ने अंगदान की शपथ ली। इस मौके पर IMA जयपुर साउथ के सचिव डॉ. लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि—
हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान अंगदान के क्षेत्र में पूरे देश में पहले नंबर पर आए। हमारी टीम हर जिले में इस पर काम कर रही है।"
बाइट - डॉ. लोकेंद्र शर्मा, सचिव, IMA साउथ
इस अभियान में IMA जयपुर साउथ के अध्यक्ष डॉ. सुधीर सचदेवा, डॉ. अलका, डॉ. सुशील, डॉ. जया, डॉ. पूनम, और डॉ. राजवीर सहित पूरी डॉक्टर्स टीम ने समर्पित भाव से काम किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना शर्मा ने भी इस अभियान में अपना समर्थन देते हुए कहा एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है। जाते-जाते किसी की दुनिया रोशन करना सबसे बड़ा पुण्य है।
बाइट - लीना शर्मा, बॉलीवुड एक्टर
एंकर आउट
अंगदान—सिर्फ एक शपथ नहीं, बल्कि किसी को नई ज़िंदगी देने का माध्यम है। ये अभियान ना केवल ज़िंदगियाँ बचा रहा है, बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना को भी जीवित रखता है। यदि आपने अभी तक अंगदान के लिए पंजीकरण नहीं किया है, तो आज ही जुड़िए इस जीवनदायिनी मुहिम से।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
6
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 18, 2025 17:02:45Sikar, Rajasthan:
सीकर
शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन
एंकर....
शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में छात्र संगठन एबीवीपी की इकाई द्वारा छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्ववर्ती सरकार के समय चुनाव बंद करने का विरोध जताया... छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं प्रदर्शन किया...... प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाकर विश्वविद्यालय कैम्पस में आपातकाल लगाया गया....... अब सभी छात्रों को मिलकर सरकार से छात्रसंघ चुनावों की पुनः बहाली की माँग मजबूती के साथ रखनी चाहिए। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि "अशोक गहलोत ने अपनी सरकार में छात्रसंघ चुनाव को बंद करके लोकतंत्र की हत्या की और आज वो सोशल मीडिया से छात्रसंघ चुनाव करवाने की बात कर राजस्थान के छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। आज विधार्थी परिषद द्वारा शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बंद करके कैम्पस में आपातकाल लगाने का छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि अशोक गहलोत ने 12 अगस्त 2023 को छात्र संघ चुनाव को अपनी पार्टी की आपसी गुटबाजी के चलते बंद करके छात्र राजनीति की भ्रूण हत्या की है जो छात्र राजनीति के भविष्य की प्रथम पाठशाला में कतई स्वीकार्य नहीं है"। हम छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग करते हैं। एबीवीपी के इकाई मंत्री रमेश भींचर ने बताया कि आज छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर एबीवीपी ने सरकार से मांग करते हुए प्रदर्शन किया कि छात्र संघ चुनाव को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। जिला संयोजक दीपिका भारद्वाज एवं विशेष आमंत्रित सदस्य संदीप सेवदा ने बताया कि आज समस्त छात्रशक्ति के हक व अधिकार के लिए कैम्पस में छात्रसंघ चुनाव काफी जरूरी है। विधानसभा में देखे जा रहे विभिन्न नेताओं की तरह राजनीति की प्रथम सीढ़ी से देश की राजनीति के लिए नेता तैयार हो सके और इस देश के लोकतंत्र का संरक्षण कर सकें और इस देश का राजनीतिक भविष्य उज्जवल हो सके।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 18, 2025 17:02:37Bhilwara, Rajasthan:
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
कालिंजरी गेट पर नाले का निर्माण कार्य पूर्ण, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
शाहपुरा के कालिंजरी गेट क्षेत्र में पिछले एक माह से नगर पालिका द्वारा चल रहा पानी निकासी नाले का निर्माण कार्य शुक्रवार को पूर्ण हो गया। निर्माण कार्य के पूरा होने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर रास्ता विधिवत रूप से खोला गया।इस अवसर पर पार्षद दुर्गालाल, कमलेश धाकड़, पार्षद लाला नायक, देवीलाल रेगर, पार्षद प्रतिनिधि भेरू कहार, मुकेश कुम्हार, भंवर कहार, सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि इस नाले के निर्माण से बारिश के समय जलभराव की समस्या से स्थानीय नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। कस्बे वासी इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे थे, जिसका पालिका द्वारा निधान किया गया। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले नगर पालिका कर्मियों,जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 18, 2025 17:02:00Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के गांव अजरावर के समीप बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, चार घायल,कुछ यात्री बोले- ड्राइवर नशे में था,चालक ने कहा-अचानक साइकिल सवार सामने आने से हुआ हादसा
कुरुक्षेत्र:- हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे- 152 पर यात्रियों से भरी प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। घटना के वक्त बस में करीब 2 दर्जन यात्री सवार थे। हादसे में 3-4 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दो महिला यात्री ने बस ड्राइवर के खिलाफ नशा करके बस चलाने की शिकायत दी है।
जानकारी के मुताबिक, सहकारी समिति की HR37C 9429 नंबर की अंबाला से पिहोवा के लिए चली थी। इस बस में ज्यादातर रास्ते की सवारियां थी। बस NH-152 पर अजरावर गांव के पास पहुंची तो बेकाबू होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गई।
बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बस में फंसी घायल सवारियों को बाहर निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया। इसमें 3-4 सवारियों में ज्यादा चोटें आईं, जिनका इलाज चल रहा है।
बस ड्राइवर के मुताबिक, वह ठीक ठाक स्पीड में बस चल रहा था। अजरावर गांव के पास अचानक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति साइड बदलकर बस के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बस बेकाबू हो गई, जिससे ये हादसा हो गया। हालांकि साइकिल सवार बचकर निकल गया।
उधर, बस में सवार 2 युवतियों ने ड्राइवर पर तेज स्पीड से बस चलाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि ड्राइवर नशा करके बस को तेज स्पीड से भगा रहा था। उसकी वजह से उनकी जान आफत में पड़ गई। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
0
Share
Report
UCUmesh Chouhan
FollowJul 18, 2025 17:01:49Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर - हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के बाद पूरे प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है, पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बर्बरता से सर्व समाज मे आक्रोश देखा जा रहा है। करणी सेना के द्वारा उक्त घटना को लेकर 18 जुलाई यानी आज पूरे प्रदेश में एक साथ 12 बजे मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपे गए। झाबुआ मुख्यालय पर सर्व समाज व करणी सेना परिवार के बैनर तले एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।
वॉइस ओवर 01 -- हरदा प्रकरण को लेकर बड़ी संख्या में करणी सैनिक व सर्व समाज से लोग एकत्रित हुए और ज्ञापन से पुर्व कलेक्टर कार्यालय के समीप सांई मंदिर परिसर से सभी करणी सैनिक ओर सर्व समाज के लोग पैदल रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पहुचे, जंहा ज्ञापन दिया गया।
वोइस ओवर 02 - करणी सेना परिवार के संभाग अध्य्क्ष महेंद्र सिंह झकनावदा ने बताया कि हरदा में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे करणी सेनिको एवं छात्रावास में मोजूद महिलाओ, बच्चो पर पुलिस-प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया है। जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए जा रहे है। एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी कि पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच करवाई जाए, जांच पूर्ण होने तक हरदा के पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं संबंधित थाना प्रभारी को प्रशासनिक दायित्वों से हटाया जाए, करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर पर हमला करने वाले पुलिस कर्मियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए।
बाइट 01 - महेंद्र सिंह झकनावदा, संभाग अध्य्क्ष करणी सेना।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 18, 2025 17:00:50Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को अलावड़ा के जंगल में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कैथवाडा डीग निवासी मुजाहिद और अलावड़ा निवासी हनीफ उर्फ हन्नी के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अलावड़ा के जंगल में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं. इस पर थाना अधिकारी विजेन्द्र सिंह ने स्पेशल टीम का गठन किया. टीम में हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार,मूलाराम हरभान मीणा और मनमोहन सिंह शामिल थे. पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लग्जरी होटलों में कमरे किराए पर देने का झांसा देते थे. वे भोले-भाले लोगों से यूपीआई के जरिए पैसे ऐंठते थे. पुलिस ने आरोपियों से तीन एंड्रॉयड मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
बाईट-तेजसिंह चौधरी हेड कांस्टेबल थाना रामगढ
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 18, 2025 17:00:38Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा में महिला के छत से गिरने का मामला
परिजनों ने पुलिस द्वारा छत से महिला को धक्का देने का लगाया था आरोप
मामले में भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह पहुंचे थाना ट्रांस यमुना
भाजपा के थाने पहुंचने की सूचना पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी पहुंचे थाने
भाजपा विधायक से बातचीत के बाद डीसीपी सिटी ने जांच के दिए आदेश
जांच के बाद दोषियों पर कारवाही का डीसीपी सिटी ने भाजपा विधायक को दिया भरोसा
भाजपा विधायक बोले योगी सरकार में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा बर्दाश्त
कोर्ट में विचाराधीन मामला होने के बाद भी पहुंची थी पुलिस
बाइट धर्मपाल सिंह/भाजपा विधायक आगरा
बाइट मकान मालिक
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 18, 2025 17:00:09Kasganj, Uttar Pradesh:
राजनैतिक रसूखदार बताकर 1 लाख 30 हजार रु लिए, गौकशी के आरोपी से कहा तुम्हे जेल नहीं जाने देंगे
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में अपने आप को राजनैतिक रसूखदार बताकर गोकशी के आरोपी से 1 लाख 30 रुपए वसूल लिए और आरोपी से कहां तुम्हें जेल नहीं जाने देंगे पुलिस ने 12 घंटे के अंदर रसूखदार नेता को किया गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 50 हजार रु नगद एक आईफोन मोबाइल एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।
दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र का है अभय प्रताप उर्फ अमन द्वारा अपने आप को एक पार्टी का नेता बताते हुए वादी के भाई रफ़न को गोकशी के अभियोग में जेल जाने से बचने के नाम पर 1 लाख 30 हजार रुपए जबरन वसूल लिए है जिसमें से मांगने पर 75000 वापस कर दिए लेकिन शेष रुपए वापस नहीं दिए गए इस संबंध में थाना गंजडुंडवारा पर एफआईआर दर्ज की गई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वांछित अभियुक्त को अभय प्रताप उर्फ अमन उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम खिजरपुर थाना सुनगढ़ी जनपद कासगंज को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 50 हजार रु नगद एक आईफोन,स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
DEADLY,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में हथियारबंद अपराधियों ने युवक दिलशाद पर किया जानलेवा हमला,खंजर मारकर किया घायल।घटना जयनगर के कमला रोड की है।देर शाम घात लगाए अपराधियों ने 18 वर्षीय दिलशाद पर जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जयनगर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान भेलवा टोला निवासी 18 वर्षीय दिलशाद के तौर पर हुई है।
घायल युवक ने बताया कि कुछ दोस्तों के साथ कमला रोड जा रहा था।अपराधियों ने डायगर से
हमला कर दिया।जख्मी ने बताया कि करीब चार की संख्या में हमलावर था। सभी के पास डायगर था और पिस्तौल भी था।चिकित्सक डॉ अबू बकर ने बताया गंभीर हालत देखते हुए रेफर किया गया।
6
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 18, 2025 16:38:13Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे कंपटीशन का बुखार इस कदर चढ़ा कि हाईवे पर हंगामा मच गया। डीजे पर नाचते-उछलते कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगवा दिया। राहगीरों से बहस की, और पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा। समझाने पर कांवड़ियों ने पुलिसकर्मी को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। अब इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये तस्वीरें नारसन के मोहम्मदपुर कट के पास की हैं। डीजे पर बज रहे तेज गानों पर कांवड़ियों का हुड़दंग साफ नजर आ रहा है। राहगीरों से धक्का-मुक्की, वाहनों को साइड न देना, हंगामा करना – कांवड़ियों का पूरा ग्रुप पुलिस को भी ललकारता दिखा। पुलिस बार-बार समझाती रही लेकिन DJ पर नाच रहे कांवड़िए मानने को तैयार नहीं हुए। इसी बीच एक पुलिसकर्मी को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ कांवड़ियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने साफ कर दिया कि कांवड़ मार्ग पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
7
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 18, 2025 16:38:03Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के उफनाई सुखनई नदी में एक युवक डूब गया और दूसरा युवक नऊआ तालाब डूब गया, दो लोगों के पानी में डूब जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को तलाशने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन कई घन्टे तक पानी में डूबे दोनों युवकों को खोजने के बाद भी पता नहीं चल सका। रात होने पर रेस्क्यू कर को बंद कर दिया गया।
वी/ओ.1- झांसी के कुरेचा गांव स्थित नऊआ तालाब पर चार युवक घूमने के लिए गए हुए थे। पहले चारों ने शराब पार्टी कि फिर नहाने के लिए पानी में उतर गए। इसी दौरान सुनील नाम का एक युवक गहरे पानी में जाकर डूब गया। साथ गये तीनों लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। बारिश के कारण तालाब में ज्यादा पानी भरे होने से उसकी तलाश नहीं कर पाए। फिर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी सुनील का अब तक पता नहीं चल सका।
वी/ओ.2- वहीं गांव लुहर गांव का रहने वाला मुकेश सुखनई नदी की तरफ घूमने गया था और अचानक नदी के तेज बहाव में आकर वह अपना संतुलन खो बैठा और नदी में बह गया। नदी पर मौजूद लोगों ने मुकेश को बहता देखकर परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच और फोन कर पुलिस को बताया, पुलिस के साथ नायब तहसीलदार नदी पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। जिनकी मदद से नदी में डूबे मुकेश के खोजने का प्रयास किया गया। लेकिन काफी देरतक प्रयास करने के बाद भी मुकेश का पता नहीं चल सका और रात होने पर रेस्क्यू कार्य को बंद कर दिया गया।
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 18, 2025 16:37:57Kushinagar, Uttar Pradesh:
अपडेट। पुलिस अधिकारी की बाइट।
Breaking कुशीनगर
- पुलिस की पशु तस्करों से हुई मुठभेड़
- मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल
- मुठभेड़ के दौरान भाग रहे एक पशु तस्कर हुआ गिरफ्तार
- एक पिकप वाहन से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही 6 राशि गौवंश बरामद
- एक अवैध तमन्चा,लकड़ी का ठीहा आदि समान बरामद
- मुठभेड़ में तीन थानों की फोर्स व स्वाट टीम शामिल
- कसया क्षेत्र के पकड़ियहवा नहर की घटना।
बाइट- निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर
3
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 18, 2025 16:37:50Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ...1807ZUP_SRN_KAWAR_R
Date....18.7.2025
Name ... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सास को कांवड़ में बैठाकर निकली बहू, अंजलि की भक्ति ने छू लिया दिल,सेवा ही सच्ची भक्ति है’ – अंजलि ने कांवड़ में बैठाकर पूरी की सास की इच्छा
सहारनपुर में सावन के पवित्र मास में शिवभक्ति की लहर हर ओर उमड़ रही है। 'बोल बम' के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है। श्रद्धालु रंग-बिरंगी कांवड़ों के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। इस बार कांवड़ यात्रा में एक ऐसी झलक सामने आई, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। लोगों के दिलों को छू लिया।हरियाणा के करनाल की रहने वाली अंजलि ने अपनी श्रद्धा और सेवा से ऐसी मिसाल पेश की जिसे देखकर राह चलते लोग भी रुक गए और श्रद्धा से नतमस्तक हो गए। अंजलि अपने पति बलवान और सास प्रसन्नी देवी के साथ हरिद्वार पहुंचीं। वहां उन्होंने हर की पैड़ी पर गंगाजल भरा। इसके बाद अंजलि ने अपने पति के साथ अपनी वृद्ध सास को कांवड़ में बैठाया और शिव का नाम लेकर सहारनपुर के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी।इस नजारा ने हर किसी को भावुक कर दिया। राहगीर, श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने यह देखकर बहू की सराहना करते दिखे। सास की इस अनोखी सेवा करने वाली बहू अंजलि ने बताया, 'मां-बाप का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है। जो लोग अपने माता-पिता की सेवा नहीं कर सकते, भगवान भी उनसे प्रसन्न नहीं होते। सेवा ही सच्ची भक्ति है। 'उन्होंने कहा-उनकी सास की इच्छा थी कि वह भी एक बार कांवड़ यात्रा करें, लेकिन चलने में असमर्थ हैं। इसलिए उन्होंने संकल्प लिया कि वह अपनी सास को कांवड़ में बैठाकर यह पुण्य यात्रा पूरी करेंगी।पति बलवान ने भी अपनी पत्नी अंजलि की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में जब लोग अपने बुजुर्गों को बोझ समझते हैं, ऐसे में उनकी पत्नी ने जो कदम उठाया है वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।उन्होंने कहा-आज भी ऐसे कई लोग हैं जो तन, मन और धन से अपने माता-पिता की सेवा कर रहे हैं। उनकी पत्नी अंजलि ने जो किया वह सच में दुर्लभ उदाहरण है।सहारनपुर पहुंचने पर लोगों ने अंजलि और बलवान का जोरदार स्वागत किया। हर कोई इस जोड़ी की सराहना कर रहा है। कई श्रद्धालुओं ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया और कहा कि यह यात्रा सिर्फ कांवड़ यात्रा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और संस्कार की यात्रा बन गई है।
बाइट...अंजली बहू
बाइट... बलवान...अंजली का पति
बाइट...सास
2
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 18, 2025 16:37:42Satna, Madhya Pradesh:
चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में बीती रात आई भीषण बाढ़ अब धीरे-धीरे थम रही है। जलस्तर कम होने के साथ ही स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सफाई कार्य में जुट गए हैं। इस बीच, सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने चित्रकूट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मंदाकिनी आरती स्थल पर पहुंचकर उन्होंने नाविकों से नुकसान की जानकारी ली और अधिकारियों को सोमवार तक सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, बाढ़ से प्रभावित विकास कार्यों की भी जांच होगी ताकि नुकसान का सटीक आकलन हो सके। स्थानीय नाविक बबली निषाद ने बताया कि बाढ़ ने उनकी आजीविका को बुरी तरह प्रभावित किया है, और वे प्रशासन से शीघ्र मदद की उम्मीद कर रहे हैं।
बाइट:–1
डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर, सतना
बाइट:–2
बबली निषाद, नाविक, चित्रकूट
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 18, 2025 16:37:32Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा में महिला के छत से गिरने का मामला
परिजनों ने पुलिस द्वारा छत से महिला को धक्का देने का लगाया था आरोप
मामले में भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह पहुंचे थाना ट्रांस यमुना
भाजपा के थाने पहुंचने की सूचना पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी पहुंचे थाने
भाजपा विधायक से बातचीत के बाद डीसीपी सिटी ने जांच के दिए आदेश
जांच के बाद दोषियों पर कारवाही का डीसीपी सिटी ने भाजपा विधायक को दिया भरोसा
भाजपा विधायक बोले योगी सरकार में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा बर्दाश्त
कोर्ट में विचाराधीन मामला होने के बाद भी पहुंची थी पुलिस
बाइट धर्मपाल सिंह/भाजपा विधायक आगरा
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report