Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बारिश ने बहा दी पुलिया, ग्रामीणों ने बनाया बांस का पुल!

MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 12, 2025 04:03:47
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- भारी वारिश के चलते बहा पुलिया। गांव के लोगो ने बनाया बांस का पुल। बोकारो के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कुन्दा पंचायत स्थित चोरालूटवा गांव है, जहां दर्जनों आदिवासी निवास करते हैं। गांव तक जाने के लिए कच्ची सड़क बनी हुई है। इसी सड़क पर पहाड़ों से निकलकर बहने वाली बानासोढा नाला गुजरा हुआ है। आवागमन में सुविधा को लेकर ग्रामीणों ने इस नाले पर बड़े ही मशक्कत से छोटी सी पुलिया का निर्माण किया था। लेकिन इन दिनों लगातार हो रहे बारिश के कारण वो पुलिया बह गया। पुलिया के बह जाने से ग्रामीणों एवं खासकर स्कूली बच्चों को आवागमन करने में परेशानी होने लगी। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के आश्वासन से थककर ग्रामीणों ने इस नाले पर तत्काल बांस का पुलिया तैयार कर दिया। अब ग्रामीण इसी बांस के पुलिया से आवागमन कर रहे हैं। क्या कहते हैं ग्रामीण-- इस संबंध में पंचायत के शैलेश महतो, बिहारी महतो, सोनाराम मरांडी, महालाल टुडू,बिरसा डोरे, जेठू सोरेन आदि ने बताया कि खखंडा गांव के दुधमटिया से मुरपा चोरालूटवा तक जाने के लिए कच्ची सड़क बनी हुई है। जिसका निर्माण भी ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया है। इसी सड़क के बीच में पहाड़ों से निकलकर बानासोढा नाला गुजरा हुआ है। ग्रामीणों ने पक्की सड़क और पुलिया निर्माण कराने को लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, परन्तु आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ न मिला। बताया कि थक हारकर ग्रामीणों ने स्वयं में चंदा इकट्ठा करते हुए श्रमदान कर कच्ची सड़क और कलवर्ट का निर्माण कर दिया। अब लगातार हो रहे बारिश के कारण यह पुलिया भी बह गया। फिर ग्रामीणों ने तत्काल बांस का पुलिया बनाकर इससे आवागमन कर रहे हैं। बताते चले की दुधमटिया गांव से चोरालूटवा तक जाने के लिए रैयतों के सहमति से ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर कच्ची सड़क का निर्माण किया है। सड़क की पक्कीकरण और पुलिया निर्माण कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय में आवेदन दिया गया है। बीते दिनों झुमरा एक्शन प्लान के तहत हुए बैठक में भी इस बात को रखा गया था। लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ न मिला। वही जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा की मामला बहुत ही गंभीर है ऐसे में जिला प्रशासन को इसमें संज्ञान लेने की जरूरत है। क्या कहा बोकारो के उप विकास आयुक्त ने ---- बोकारो के उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा की मिट्टी का पुलिया था जो गांव वालो ने बनाया था और फिर बांस का पुलिया गांव वालो ने बनाया है ऐसे में बीडीओ को निर्देश दिया गया है की जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराया जाय। बाइट -- सुनीता देवी, जिला परिषद अध्यक्षा। बाइट -- शताब्दी मजूमदार, उप विकास आयुक्त, (चस्मा पहनी हुई महिला)
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top