Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम में बारिश का रिकॉर्ड: जून में हुई दुगुनी बारिश!

Chandrashekhar Solanki
Jul 02, 2025 05:35:04
Ratlam, Madhya Pradesh
रतलाम में जून भर जमकर हुई बारिश के बाद जुलाई की शुरुआत भी झमाझम बारिश के साथ हुई है। आसमान से लगातार बरस रही बूंदों ने जिले को तरबतर कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक रिमझिम फुहारों से नज़ारे तो खूबसूरत हो गए हैं, लेकिन आम जनजीवन पर असर भी साफ़ दिखाई दे रहा है। लोगों को अब बगैर छाता या रेनकोट के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बाज़ारों में आवाजाही घटी है और गली-मोहल्लों में पानी भराव की स्थिति बन गई है। वहीं खेतों में बारिश का पानी जमा होने लगा है, जिससे किसानों को राहत के साथ-साथ चिंता भी सताने लगी है। बारिश के आँकड़ों पर नज़र डालें तो इस साल जून माह में रतलाम में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष जहां जून में केवल 5 इंच बारिश हुई थी, वहीं इस बार पूरे 10 इंच बारिश दर्ज की गई है – यानी दुगुनी बारिश। अगर यही सिलसिला जारी रहा, तो इस साल रतलाम में बारिश पिछले सालों के तमाम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी बारिश की संभावना बनी हुई है। WT_RAIN_LAGATAR_JAARI_R. MP4
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement