Back
बानसूर में न्यायालय का विवाद: पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल!
Jaipur, Rajasthan
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर को विराटनगर न्यायालय से जोड़ने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने इस फैसले का विरोध किया है।
रावत ने कहा कि नारायणपुर से विराटनगर की दूरी बहुत ज्यादा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण, किसान और महिलाओं को न्यायालय पहुंचने में परेशानी होगी। उनका कहना है कि यह फैसला जनता की सुविधा के खिलाफ है।
पूर्व मंत्री ने सरकार से इस निर्णय पर फिर से विचार करने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि नारायणपुर क्षेत्र को बानसूर न्यायालय से जोड़ा जाए। इससे स्थानीय लोगों को न्यायिक सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी।
बाईट:- शकुंतला रावत पूर्व केबिनेट मंत्री....
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bamooliya, Rajasthan:
कवाई थर्मल पॉवर प्लांट के विस्तरण की जनसुनवाई सफलतापूर्वक सम्पन्न
प्रस्तावित 3200 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने दिखाई सक्रिय भागीदारी
अटरू तहसील के कवाई गाँव में जनभागीदारी के साथ हुई खुली चर्चा पर्यावरणीय प्रभावों और विकास से जुड़े मुद्दों पर ग्रामीणों ने रखे सुझाव
अदाणी पॉवर लिमिटेड द्वारा बारां जिले में की गईं पहलों को ग्रामीणों ने सराहा
बारां जिले के अटरू तहसील अंतर्गत ग्राम कवाई में प्रस्तावित 3200 (4x800) मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट के विस्तार को लेकर सोमवार को जनसुनवाई का सफल आयोजन किया गया। यह जनसुनवाई पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय की अधिसूचना क्रमांक 1533 दिनाँक 14 सितंबर, 2006 एवं उसके बाद के संशोधनों के प्रावधानों
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - प्रदेश मे मानसून की मेहरबानी ने जहाँ लोगो के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है तो वही अजमेर मे 100 के करीब ऐसे स्कूली विद्यार्थी है जो जर्ज़र स्कूल भवन के चलते एक अलग ही परेशानी से दो चार हो रहे है... मूल स्कूल की जगह दूसरी स्कूल मे शिफ्टिंग इन विद्यार्थियों के लिए राहत से ज्यादा आफत साबित हो रही है.. देखिये पूरा मामला
vo - स्कूल भवन होने के बावजूद खुले बरामदे के नीचे बैठकर पढ़ते इन विद्यार्थियों को देखकर आप कंफ्यूज ना होइएगा.... ऐसा नहीं है की इस स्कूल भवन मे दिक्कत है या फिर क्लासरूम्स कम है... दरअसल, यह भी विद्यार्थी इस स्कूल के पंजीकृत विद्यार्थी नहीं है... मानसून के चलते करीब 100 के आसपास ऐसी विद्यार्थी हैं जो कोटडा राजकीय विद्यालय में अध्यनरत थे लेकिन वहां भवन जर्जर होने के चलते इन्हें रामनगर स्थित महात्मा गांधी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है... विद्यार्थियों के जीवन सुरक्षा के लिहाज से यह शिफ्टिंग सुनने बेहद साहनी लगती हो लेकिन व्यावहारिक रूप से यह शिफ्टिंग इन बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन गई है.. जिस स्कूल में इन बच्चों को शिफ्ट किया गया है वहां पहले से ही नियमित कक्षाएं चल रही है इस लिहाज से उनकी कक्षाएं दोपहर 12:00 बजे बाद शुरू होती है और क्लासरूम नहीं होने के चलते इन्हें खुले बरामदे में फिलहाल बैठाया गया है.. ऐसे में यह बच्चे अब वापस से अपने मूल स्कूल में ही पढ़ने की बात कर रहे हैं
बाइट - विद्यार्थी
बाइट - विद्यार्थी
vo - शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के जीवन सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लिया कि इन्हें रामनगर स्कूल में शिफ्ट कर दिया जाए जब तक की जर्जर भवन की मरम्मत न हो जाए लेकिन तब तक के लिए व्यवस्थाएं करने में विभाग के अधिकारी नहीं सोच पाए और नहीं कोई प्रयास किए गए लिहाजा खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर है यह विद्यार्थी जिन्हें ना तो ग्रीन बोर्ड उपलब्ध है और नहीं पर्याप्त अन्य सुविधाएं.. इसको लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं तो स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि जल्दी व्यवस्था में सुधार कर लिया जाएगा और बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी
बाइट - ओमप्रकाश, कांग्रेस नेता
बाइट - उषा खत्री, प्रधानाचार्य
vo - हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि जल्द ही इन विद्यार्थियों को भी पर्याप्त सुविधाएं मिल सकेंगे लेकिन फिलहाल जिस खुले विराम दे के नीचे बैठकर पढ़ने को यह बच्चे मजबूर है उसे बरामदे के हाल भी तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं वहां का प्लास्टर भी उखाड़ रहा है और कभी भी हाथ से का कारण बन सकता है ऐसे में शिफ्टिंग करने से पहले तमाम बातों को ध्यान में रखना जरूरी होना चाहिए था
अभिजीत दवे zee मीडिया अजमेर
0
Share
Report
Walipur, Bihar:
नहर में डूबने से नौ वर्षीय देवराज की हुई मौत
हुलास गंज प्रखंड के तीर्रा पंचायत अंतर्गत फजिलापुर गांव निवासी संजीत मांझी के नौ वर्षीय पुत्र देवराज कुमार की मौत नहर में डूबने से हो गई। घटना रविवार के दिन की बताई गई है। सोमवार को सुबह आठ बजे गेंदा बिघा गांव के पास नहर से शव को ग्रामीणों द्वारा बरामद किया गया है। बरामदगी के साथ ही हुलास गंज अंचलाधिकारी सदाब आलम के साथ साथ हुलास गंज पुलिस मौके पर पंहुच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
0
Share
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा में मुहर्रम त्यौहार के दौरान दिन में डेढ़ बजे ताजियादारों के दो गुट आपस मे भिड़ गये। और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ऑनलाइन मीडिया में घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कब और कहाँ का है। पी न्यूज़ मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्राम मलाव के पीड़ित यूसुफ ने धनौरा के नामजद दस आरोपितों के खिलाफ पुलिस को इसकी तहरीर दी है। और एकराय होकर उसे रास्ता में रोक कर अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से पिटाई का आरोप लगाया है।
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 10 लाख की लूट, गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ की घटना,लूट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी और एडिशनल एसपी, मामले की जांच में जुटे
Anchor- मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं,जहाँ दिनदहाड़े बेखौफ़ बदमाशों ने एक ग्रामीण बैंक से 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया हैं.घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ चौक की हैं, जहाँ बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात हुई हैं. लूट के बाद बदमाश बाईक से फरार हो गये,वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय थाना के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची हैं. एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर भी मौके पर पहुंचे हैं और बैंक कर्मियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.बताया जा रहा हैं कि तीन अपराधियों ने गन प्वाइंट पर बैंक कर्मी को लेकर और दस लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने गयाघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ चौक पर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से हथियार के बल पर तकरीबन दस लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है.मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मौके से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
WT
बाइट- राजेश सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी मां के साथ मिलकर सास को बेरहमी से पीटा। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि बहू अपनी सास को गालियां देती है, थप्पड़ मारती है और बाल पकड़कर घसीटती है। पीड़िता की पहचान सुदेश के रूप में हुई है, जबकि बहू का नाम आकांक्षा है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पति सत्यपाल सिंह केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से रिटायर्ड शिक्षक हैं और वर्तमान में गोविंदपुरम में रह रहे हैं। उनका इकलौता बेटा अंतरिक्ष गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दो साल पहले अंतरिक्ष की शादी आकांक्षा से हुई थी, जो खुद भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रही है।
1 जुलाई को हुई घटना में आकांक्षा ने अपनी मां को घर बुलाया और मिलकर सास सुदेश से गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। जब सास ने बचाव की कोशिश की तो बहू ने बाल पकड़कर उन्हें फर्श पर गिरा दिया और लात-घूंसे मारे। वहीं, ससुर सत्यपाल सिंह ने आरोप लगाया कि बहू ने उन्हें भी मारने की कोशिश की और चाकू लेकर दौड़ी, जिससे वह किसी तरह जान बचाकर छिप गए।
सत्यपाल सिंह ने बताया कि आकांक्षा अक्सर दिल्ली पुलिस में दरोगा अपने पिता का रौब दिखाकर उन्हें धमकाती रहती है। छह दिन तक शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन अब पुलिस ने आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
गाजियाबाद में बहु द्वारा शासन को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है पूरे मामले में पुलिस द्वारा शुरू की गई है । इस मामले में पीटी गई बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसकी बहू सॉफ्टवेयर इंजीनियर है लेकिन शादी के बाद से उसका व्यवहार उनके प्रति बेहद खराब है घटना के दिन बहू और उसकी मां के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई जिसकी शिकायत भी उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने मामले में सिर्फ एनसीआर दर्ज की और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की वह चाहते हैं कि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
बाइट भास्कर वर्मा ए सी पी,कवि नगर
बाइट पीड़ित सास और ससुर
बाइट - बुजुर्ग सास और ससुर की
0
Share
Report
Sithmara, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर देहात के ऐतिहासिक श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर से एक ऐसी अनोखी तस्वीर सामने आई है...जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है
CLOSE PTC- कुछ लोग इस इसे गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक बता रहे हैं तो कुछ इसे धार्मिक मर्यादाओं से जोड़कर सवाल खड़े कर रहे हैं
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
बाईट : सरपंच रणबीर, ग्रामीण धर्मपाल, वरुण बजरंगी डीएसपी दलीप सिंह
भिवानी जिला के ढ़ाणीमाहु गांव में रविवार को दो अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आगजनी किए जाने की घटना मामले में भिवानी पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक निवास पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस आगजनी के मामले में जिन गांव के युवाओं को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, वो निर्दोष है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस इस मामले में वास्तविक अपराधियों को पकडऩे का कार्य करे, उसमें ग्राम पंचायत भी पूर्णतया: सहयोग देगी।
इस बारे में गांव के सरपंच रणबीर ने बताया कि वे गांव में भाईचारा खराब ना हो, इसको लेकर प्रयास कर रहे है। इसी के चलते ग्राम पंचायत ढ़ाणीमाहु आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है। क्योंकि जिस अल्पसंख्यक समुदाय हुसैन के घर में कल 15 से 20 अज्ञात लोगों ने आगजनी की थी, इस मामले में गांव के निर्दोष युवाओं को पकड़ा गया है। उसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से हुसैन व आसिम की यह शिकायत भी की कि आगजनी के बाद उन्होंने फोन पर उन्हे(सरपंच) व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है तथा गांव को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही है। इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई करें।
गांव में हुए इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण धर्मपाल ने बताया कि गांव ढ़ाणीमाहु के निवासी हुसैन ने गांव की ही रिश्ते में भांजी लगने वाली राजस्थान निवासी एक हिन्दू युवती से शादी कर ली, इस बात को लेकर गांव में तनाव था। उन्होंने कहा कि इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने हुसैन के घर में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि अब गांव के लोग चाहते है कि गांव में भाईचारा बना रहे तथा वास्तविक अपराधियों को पकड़ा जाए तथा गांव के निर्दोष युवाओं पर पुलिस दबाव ना बनाए, इसको लेकर आज वे पुलिस अधीक्षक से मिले है। वही इस मामले में डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति का माहौल है तथा आगजनी के मामले में एफआईआर दर्ज कर दी है। उनहोंने कहा कि सरपंच को धमकी दिए जाने के मामले में जांच में जुट गई है तथा जैसे ही जांच पूरी होगी, कानून संवंत कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Ganderbal, :
Sonawari, July 7: 11th Muharram procession was held peacefully in Nowgam area of Sonawari today, witnessing participation from locals in a spirit of reverence and discipline.
On this occasion, Police had set up a water Sabeel (refreshment point) to facilitate the mourners and provide them with drinking water during the procession.
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
शहर में चोर मचाए शोर
शहर में नहीं थम रही बाइक चोरियों की वारदातें
कुड़ी भगतासनी इलाके से हुई बाइक चोरी
घर के बाहर से चंद सेकंड में बाइक चुरा ले गए चोर
पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
कुड़ी भगतासनी थाने में दी गई चोरी की रिपोर्ट
0
Share
Report