Back
रूचि वीरा का बयान: गंगाजल और कावड़ की जमजम में समानता!
Fazalpur, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग.....
*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पवित्र गंगा जल कों मंदिरो मे पानी चढ़ाने कहने के बयान पर पहले तो रूचि वीरा ने अखिलेश की तारीफ की फिर कावड़ के अंदर जमजम होने की बात कह डाली ....*
जैसे आम हिन्दू सनातन धर्म कों मानते है वैसे ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मानते है,
उनके यहाँ भी मंदिर है नवरात्री के व्रत भी रखते है,
वो सनातन का अपमान करने वाले व्यक्ति नहीं है ये इम्पॉसिबल है,
उनका बयान तो नही सुना लेकिन ये इम्पॉसिबल है,
गंगाजल मे हम सब लोगो की आस्था है,
*जैसे कावड़ के जमजम मे सब लोगो की आस्था है वैसे ही हमारी भी गंगाजल मे आस्था है,*
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म कों मानने वाले है।
*वहीँ कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फ़िल्म उदयपुर फाइल्स के विरोध मे उतरी सपा सांसद रूचि वीरा ने जमीयत के कोर्ट जाने का किया समर्थन,*
तमाम घटनाएं आजतक तरह तरह की होती रहीं है,
कोई भी ऐसी फ़िल्म कों सेंसर बोर्ड पास ना करें जिससे समाज मे सांप्रदायिक सौहार्द मे कमी आये,
कोई जिससे नुकसान होने का ड़र हो लोगो का,
ऐसी किसी भी फ़िल्म कों सेंसर बोर्ड पास ना करें।
जमीयत मे कोर्ट जाने पर बोलीं की मेने फ़िल्म देखि नहीं नहीं है,
लेकिन अगर फ़िल्म से ऐसा अंदेशा है की लोगो मे उन्माद हो सकता है या कोई भावना आहात हो सकती है,
घटनाएं तो होती ही रहती है तरह तरह की समाज मे और हुई है,
उनका फ़िल्म के रूप मे प्रदर्शन करना कोई जरुरी नहीं है।
दरअसल सपा सांसद रूचि वीरा का ये बयान रविवार कों उस वक्त है ज़ब वो मोहर्रम के ताजिये के झूलुश मे शामिल होकर वापस निकल रहीं थी, और इसी दौरान उन्होंने कावड़ के गंगाजल की जमजम से तुलना कर डाली।
Byte :- रूचि वीरा, सपा सांसद, मुरादाबाद।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement