Back
कोरबा में बारिश के बाद राहत, हसदेव नदी की स्थिति सामान्य!
Korba, Chhattisgarh
कोरबा ब्रेकिंग - चार दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद आज कोरबा वासियों को राहत,
सुबह से हल्की बारिश को छोड़कर नहीं हुई है आफत वाली बारिश,
बारिश थमने से दर्री dam का जलस्तर घटा,
14 मे से केवल 1 गेट को 5 फीट तक खोलकर हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है 7082.55 क्यूसेक पानी,
हसदेव नदी से कम पानी छोड़े जाने के कारण हसदेव नदी में पानी का बहाव सामान्य,
कल तक उफान मारने वाली हसदेव नदी आज सामान्य स्थिति में,
डूब चुके भूखंड आज फिर से आने लगे नजर...
wt
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा ।
नैनपुर पुलिस ने दिखाई मानवीयता ।
बाढ़ के दौरान नाले में बहे गाय के बछड़े की बचाई जान ।
जोखिम में डाली अपनी जान ।
नैनपुर थाना क्षेत्र के भीमा नाला का मामला ।
आरक्षक सजल, रंजीत, सुरेश, उप निरीक्षक रमेश, जैनेन्द्र ओर प्रधान आरक्षक जगदीश मसराम के इस कार्य की की जा रही सराहना ।
0
Share
Report
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ में मोहर्रम की सवारी का जुलूस पूरा मोहल्ला क्षेत्र में निकल रहा था। इस दौरान या हुसैन के नारे लगाते समय दो सवारियों की अधिक भीड़ एकत्र हो जाने से धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान मौके पर खड़े एक पुलिस वाहन की लाइट टूट गई। घटना के बाद पुलिस ने अजहर नामक युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच पूरा मोहल्ला में छोटी और बड़ी सवारी निकल रही थी, जो बांस वाली मस्जिद चौराहे पर एक साथ आ जाने से अत्यधिक भीड़ हो गई। इसके कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बनी और पार्क में खड़ी पुलिस की एक गाड़ी की सर्च लाइट टूट गई, साथ ही बंपर भी क्षतिग्रस्त हुआ। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी अजहर के खिलाफ संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और BNS की धारा 324(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना को लेकर भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह
सौंधिया ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बाइट
देवी सिंह सौंधिया, भाजपा जिला महामंत्री
0
Share
Report
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों गांव-गांव चुनावी माहौल में रंगा नजर आ रहा है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गयी है। आज पहले दिन जिले के सभी 11 ब्लॉकों और जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच हुई। अल्मोड़ा जिले में ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के कुल 9838 पदों के लिए 6883 नामांकन हुए है। जिला पंचायत में 45 सीटों के लिए 205 प्रत्याशियो ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी है। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट सामने आएगी।
Byte- अजय कुमार, रिटर्निंग ऑफिसर, जिला पंचायत
0
Share
Report
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में राख से भरे तेज रफ्तार डंपरों की वजह से आये दिन हादसे होने की घटनाये सामने आती रहती हैं । ताजा मामला बानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुरा ग्राम का है ,जहां सड़क पर बैठे गैवंशो को रौंदने का है ,जिसमे 4 गौवंशो की मौत हो गयी थी और 2 गम्भीर रूप से घायल । जिसको लेकर ग्रामीणों , हिंदूवादी संगठनों और गौसेवकों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है । संगठनों के सदस्यों ने एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गों पर प्लांट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया और DM आवास के बाहर बैठकर भी नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया । जिसके बाद DM को एक ज्ञापन सौंपते हुये आरोपी डंपर चालकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुये , पॉवर प्लांट के डंपरों और चालाक के खिलाफ साथ ही सम्बंधित अधीकारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई । अगर ये सभी मांगे पूरी नही होती है तो संगठनों को बड़े आंदोलन के लिये मजबर होना होगा ।
Byte - प्रशांत कुमार (गौ सेवक ललितपुर)
Byte - अक्षय त्रिपाठी (DM ललितपुर )
0
Share
Report
Jagdalpur, Chhattisgarh:
जगदलपुर के ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब को संवारने की कोशिशें बीते दो दशकों से जारी हैं। अब एक बार फिर इसके सौंदर्यकरण के लिए 9 करोड़ 88 लाख रुपये का नया बजट स्वीकृत हुआ है। इसको लेकर विपक्ष ने नगर निगम सरकार पर निशाना साधा है, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी का कहना है कि दलपत सागर में जलकुंभी की समस्या जस की तस बनी हुई है लेकिन नगर निगम में बैठी भाजपा सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसे खर्च करने जा रही है, कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि पूर्व महापौर संतोष बाफना के कार्यकाल में तीन करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया जो अब गायब है। किरण सिंह देव के समय लगभग चार से पांच करोड़ की लागत से तालाब में बंड बनाया गया लेकिन दलपत सागर तालाब के हालात नहीं बदले, महापौर संजय पांडे ने इन आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को तब दर्द होता है जब शहर में विकास कार्य शुरू होते हैं। महापौर ने दावा किया है कि नए बजट में दलपत सागर में वॉटर एडवेंचर, चौपाटी, लाइटिंग और फुटपाथ जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
बाइट 1 - राजेश चौधरी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम।
बाइट 2 - संजय पांडे महापौर।
0
Share
Report
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी: भैंस बचाने नदी में उतरा बुजुर्ग तेज बहाव में बहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एंकर कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठिया मोहगवां में ताली नदी एक दर्दनाक हादसे का गवाह बनी।लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर थी, इसी दौरान एक 55 से 60 वर्षीय व्यक्ति हल्के प्रजापति पानी के तेज बहाव में बह गया। बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव के अनुसार, हल्के प्रजापति कल शाम बारिश के दौरान अपनी भैंसें चरा रहे थे। तभी एक भैंस बहाव में बहने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में वे स्वयं नदी में उतर गए और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए।
Vo 01- इस घटना की सूचना ग्राम पंचायत सरपंच ने तत्काल बरही पुलिस को दी। पुलिस ने कल देर शाम से ही खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कटनी से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और ताली नदी से लेकर हलफल नदी व नदावन तक सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके अतिरिक्त छिंदहाई, पिपरिया और परसवारा नदी में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अब तक लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चला है। थाना प्रभारी बरही ने बताया कि हल्के प्रजापति बरही नगर के निवासी हैं और भैंस बचाते हुए पानी में बह गए। पुलिस, राजस्व अमला और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।
बाइट - शैलेन्द्र यादव बरही थाना प्रभारी
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में घर में लगे कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत,
झुलसे हालत में युवक को आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,
युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की शुरू,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन नगर का मामला।
बाइट:- डॉ. योगेश आर्या--सीएचसी जालौन
0
Share
Report
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में सोलर सिटी स्थापित करने के बाद अब फॉरेस्ट सिटी स्थापित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है, 9 जुलाई को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशरथ पथ पर सोलर सिटी पैनल के पास रामपुर हलवारा गांव की जमीन पर फॉरेस्ट सिटी की स्थापना करेंगे और उसी में पौध रोपण भी करेंगे। पहले चरण में इस फॉरेस्ट सिटी में 14000 पौध रोपित किए जाएंगे जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि पौध रोपित करने के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया था। पहले सोहावल तहसील के पंडितपुर गांव दूसरा रुदौली तहसील के मां कामाख्या धाम और तीसरा सदर तहसील के रामपुर हलवारा गांव में। इसी रामपुर हलवारा गांव में फॉरेस्ट सिटी की स्थापना की जा रही है, 9 जुलाई को सीएम योगी अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग 2 घंटे हुए अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी राम लला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन भी करेंगे। सोलर सिटी के बाद अब अयोध्या को फॉरेस्ट सिटी के रूप में स्थापित करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक जुट गया है।
Byte - गौरव दयाल, कमिश्नर अयोध्या मंडल
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला और भैंस की मौत हो गई, जबकि एक भेंस का बच्चा घायल हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली सवार लोग दतिया के पुरथरा से पूजा अर्चना कर वापस रमपुरा लौट रहे थे, जैसे ही ट्रैक्टर सिया गांव पर पहुंचा तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पशुओं को चार डाल रही थी महिला ममता देवी को चालक ने ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला और एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक पढ़िया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
लहेरियासराय थाना में तैनात दरोगा अमित कुमार को नशेड़ी युवक ने मारा चाकू, पुलिस ने कारवाई करते हुए चाकू मारने वाले युवक मो रब्बानी को किया गिरफ्तार, मामला कल देर शाम का नशेड़ी युवक ने रूट बदलने को लेकर नाराज होकर थाना प्रभारी के पाव के निचले भाग पर चाकू से किया हमला और मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार का लिया जिसके बाद गिरफ्तार युवक को छुड़ाने के लिए लहेरियासराय बहेड़ी मुख्य मार्ग को पंडासराय में किया सड़क जाम, SDM और SDPO सदर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच जाम हटाया,
वही पूरे मामले को ले दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुऐ कहा कि दरोगा को मुहर्रम के ट्रैफिक व्यवस्था देखने के दौरान चाकू से हमला हुआ है लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में शनिवार देर रात मोहर्रम के दौरान उपद्रव कर रहे युवक ने दरोगा अमित कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। दरोगा घायल हो गए। उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। आरोपी मोहम्मद रब्बानी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। लोगो ने सड़क जाम किया था ,वही मुन्नी देवी जसने सड़क जाम के दौरान पुलिस से उलझी थी उस महिला मुन्नी देवी को भी पुलिस जेल भेज रही है
WT
बाइट
1,जगुनाथ रेड्डी ,एसएसपी दरभंगा
2.बाइट-MD समीम, चश्मदीद
3.बाइट-जनक खातून,आरोपी की माँ
0
Share
Report