Back
बिजली की लापरवाही से गाय-सुअर की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश!
Sawai Madhopur, Rajasthan
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:-जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिरा, करंट की चपेट में आने से गाय और सुअर की मौत।
एंकर इंट्रो:- खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब मुख्य मार्ग पर जर्जर हालत में लटक रही विद्युत लाइन अचानक टूटकर गिर गई। करंट की चपेट में आने से मौके पर ही एक गाय और एक सुअर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में वर्षों से बिजली की तारें जर्जर हालत में लटक रही हैं और कई बार अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
खबर:- गाय की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति को तत्काल बंद करवाया ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है, जिसे रोका जा सकता था। घटना के बाद भी बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पूरे कस्बे की जर्जर विद्युत लाइनों को बदला नहीं गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बैकग्राउंड:- फिलहाल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। और विद्युत केबल जोड़ने के लिए कर्मचारी मोके पर पहुँच गए है लेकिन स्थानीय लोग पुरानी जर्जर केबल हटाकर नयी केबल लगाने की जिद पर अड़े है। हालांकि अभी तक विद्युत निगम कर्मचारियों की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
विजुअल/फोटो अटैच
बाइट:- हितेश बैरवा (स्थानीय निवासी)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement