Back
जबलपुर में बारिश ने गर्भवती महिलाओं की मुश्किलें बढ़ाईं!
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर मध्य प्रदेश
बारिश का सितम प्रसूता पर भारी
एंकर।जबलपुर में बारिश इन दिनों लोगों पर सितम ढा रही हैं वहीं सड़कों के खस्ता हाल के चलते गर्भवती महिलाएं भी परेशानी झेलने को मजबूर हैं ऐसी ही कुछ तस्वीर सामने आई जबलपुर जिले के वियोसा गांव से जहां पर भारी बारिश के बाद रोड बदहाल हो गया जिसके चलते एक गर्भवती महिला को जननी एक्सप्रेस तक लाने में पूरे गांव को मशक्कत करनी पड़ी। शिखा चढ़ार नाम की इस महिला को प्रसव पीड़ा होना शुरू हुई जिसके बाद मामले की सूचना अस्पताल को भी दी गई। लेकिन जननी एक्सप्रेस जब वहां पहुंची तो गांव तक जाना संभव नहीं था क्योंकि रोड खराब था।लिहाजा जननी एक्सप्रेस मुख्य मार्ग पर जाकर ही रुक गई।जिसके बाद वियोसा गांव के वाशिंदे कुछ दूर तक शिखा चढ़गर को पैदल और उसके बाद स्ट्रेचर पर रखकर जननी एक्सप्रेस तक लेकर आए। इस दौरान महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।कड़ी मेहनत के बाद जननी एक्सप्रेस से महिला को अस्पताल भेजा जा सका। गांव के लोगों का कहना है की तहसील मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर इस गांव में पहुंच मार्ग नहीं है और बारिश में हाल भी बुरे हो जाते हैं वहीं जननी एक्सप्रेस में आए डॉक्टर का भी कहना है कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्ट्रेचर पर रखकर महिला को जननी एक्सप्रेस तक लाया गया इसके बाद फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि यह गांव तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर है लेकिन इसके बाद भी इस गांव में अभी तक पक्का रास्ता नहीं बना है जिसके चलते लोगों को बारिश का सीजन काफी भारी पड़ता है और सभी लोग यही प्रार्थना करते हैं की बारिश के सीजन में ना तो कोई बीमार पड़े और ना ही किसी को किसी प्रकार की परेशानी हो
बाइट सतीश पटेल जननी एक्सप्रेस डॉक्टर
बाइट अभिलाषा चढ़ार निवासी वियोसा ग्राम
पी टी सी कुलदीप बबेले जबलपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement