Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

अलवर में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, क्या होगी राहत?

SKSwadesh Kapil
Jul 11, 2025 11:05:03
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल सावन के पहले ही दिन आसमान से मेघा जमकर बरसे. लेकिन आधे घंटे की तेज बारिश ने अलवर शहर की पोल खोलकर रख दी. नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर जनता की परेशानी का सबब बन गई. शहर के मुख्य बाजारों से लेकर प्रमुख चौराहों तक हर जगह पानी ही पानी नजर आया. सबसे चिंताजनक हालात जिला अस्पताल में देखने को मिले. जहां बारिश के कुछ ही मिनटों में अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर वार्डों के आसपास तक पानी भर गया. मरीजों, बुजुर्गों, विकलांगों और महिलाओं को कीचड़ और भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. स्टाफ से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक को पानी में फिसलते देखा गया. घण्टाघर, बिजली घर चौराहा, SMD सर्किल, होप सर्कस सहित कई जगहों पर यातायात पूरी तरह से जाम हो गया. सड़कों पर जलभराव के चलते दोपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं भी सामने आईं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम मानसून से पहले की सफाई और नालों की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है. नालों की समय पर सफाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी बाधित हो गई और पूरा शहर जलमग्न हो गया. अब सवाल यह है कि क्या हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन केवल बयानबाजी तक सिमटकर रह जाएगा. या फिर अलवर की जनता को जलजमाव से राहत दिलाने की ठोस कार्रवाई होगी. वैसे नगर निगम का हर महीने एक करोड़ 36 लाख से अधिक का सफाई का ठेका है. अतुल अलवर अभियान केवल कागजों में सिमट कररह गया.
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top