Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501

कटनी में बाढ़ से निपटने की तैयारी, रबर बोट और बचाव सामग्री मिली!

NCNITIN CHAWRE
Jul 15, 2025 12:05:28
Katni, Madhya Pradesh
स्टोरी कटनी 15/07/25 नितिन चावरे स्लाग boat कटनी - बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी तेज, चार थानों को मिली रबर बोट और बचाव सामग्री, स्थानीय टीमों का प्रशिक्षण शुरू कटनी होम गार्ड s d r f की टीम ने दिया पुलिस की टीम को बाढ़ में लोगो का रेस्क्यू का प्रशिक्षण एंकर - कटनी जिले में संभावित बाढ़ संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन ..पुलिस ओर होम गार्ड एस डी आर एफ की टीम बाढ़ से निपटने के लिए विभाग ने कमान संभाल ली है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर ढीमरखेड़ा, पान उमरिया, बहोरीबंद और बरही थाना क्षेत्रों में बाढ़ राहत कार्यों की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं क्यों कि ये वो ही इलाके है कह बारिश में पानी गावो से घर तक पहुंच जाता है अगर बारिश से कोई भयानक स्थिति निर्मित होती है तो इसके लिए होम गार्ड एस डी आर एफ ने रबर बोट्स..लाइफ़ जैकेट..सहित अन्य जरूरी सामग्री थानों में दे दी गई है जिस से आपातकालीन स्थिति में पुलिस रेस्क्यू जल्द से जल्द शुरू कर सके.., VO 01 - बाढ़ संभावित इलाकों में एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें सतर्कता से काम कर रही हैं। इन क्षेत्रों को रबर बोट्स (OBM इंजन सहित), लाइफ जैकेट्स और अन्य जरूरी बचाव सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यह पूरी सामग्री संबंधित थाना प्रभारियों की सुरक्षा में रखी गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल उपयोग किया जा सके। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ढीमरखेड़ा और पान उमरिया जैसे इलाकों में पहले भी बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। ऐसे में नगर रक्षा समिति के सदस्य, स्थानीय गोताखोर और पुलिसकर्मियों को बचाव उपकरणों के संचालन और आपातकालीन प्रतिक्रिया की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि संकट की घड़ी में बिना देरी राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके। प्रशासन का यह कदम बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से पहले संगठित और प्रभावशाली राहत कार्य सुनिश्चित करने की दिशा में अहम साबित हो रहा है। तैयारी की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों में भरोसे और राहत का माहौल देखा जा रहा है।..जिला प्रशासन की यह रणनीतिक योजना बताती है कि आपदा आने से पहले सजग और संसाधनों से लैस रहना ही सबसे बेहतर बचाव है। अब नज़र इस बात पर है कि ये तैयारियां ज़रूरत पड़ने पर कितनी कारगर साबित होती हैं। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top