Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

जैसलमेर में ट्रक और गेट वे की भिड़ंत, 1 की मौत, 7 घायल!

SDShankar Dan
Jul 15, 2025 12:33:49
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-फलसूण्ड रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 इन्फॉर्मर-विनोद शर्मा मोबाइल-6378382637 ट्रक व गेट वे में जोरदार भिड़ंत,एक कि मौत 7 अन्य घायल। फलसूण्ड, जैसलमेर जैसलमेर के फलसूण्ड गांव के खुमानसर सड़क मार्ग पर एक ट्रक व गेट वे वाहन की जोरदार भिड़ंत होने से एक जने की मौत व 7 अन्य घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक फलसूण्ड से जोधपुर सड़क मार्ग की तरह जा रहा था इस दौरान सामने आ रही गेट-वे गाड़ी खुमानसर के पास आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गयी गेट वे में सवार एक जने की मौत हो गयी व अन्य 3 महिलाएं,1 बच्चा व 3 युवक घायल हो गए जिसे उपचार के लिए फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाये।जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया।सूचना पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया व मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Aug 30, 2025 12:48:32
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR सोलंकी /रतलाम रतलाम ज़िले के बाजना इलाक़े से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है… गुरुवार रात कब्रिस्तान में चार महीने पुरानी एक कब्र खोदी हुई मिली। अप्रैल माह में बाजना निवासी अंसार को इसी कब्र में दफनाया गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह जब परिजन हमेशा की तरह फूल चढ़ाने पहुँचे… तो नज़ारा देख सन्न रह गए। कब्र खुली हुई थी, लकड़ी के तख़्त बिखरे पड़े थे और बारिश का पानी कब्र के अंदर भर गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग थाने पहुँचे और पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं की, जिससे नाराज़गी और बढ़ गई। वहीं जब ज़ी मीडिया ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया… तो इसका असर शनिवार को दिखाई दिया। थाना बाजना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चाएँ तेज़ हैं कि कहीं ये करतूत तांत्रिकों की तो नहीं। इस आशंका के तेज होने की वजह भी है क्यों की इसी साल मार्च में उज्जैन ज़िले के खाचरोद से ठीक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ कब्र खोदने वाले आरोपी तांत्रिक निकले थे। अब सवाल यही है कि आखिर बाजना की इस कब्र को किसने और क्यों खोदा? क्या ये सचमुच किसी तांत्रिक की हरकत है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है? फिलहाल पुलिस की जांच पर सबकी नज़रें टिकी हैं। लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस रहस्यमयी मामले का सच सामने आएगा और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलेगी। 001WT_KABRA_KHODI_MOUKE_R.mp4 002WT_THANA_PARIJAN_POLICE_BYTE_.mp4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 30, 2025 12:47:53
Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ज़मीन के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा अब समाज से बहिष्कार और धर्म परिवर्तन के दबाव तक पहुँच गया है। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। क्या है मामला? दरअसल, ग्राम टांडी (राणापुर) निवासी देवचंद पिता हिरजी लबाना, प्रकाश पिता गरवरसिंह नायक और अन्य ने संयुक्त रूप से शिकायत दी है कि उनके परिवार की महिलाओं – मधुरिबाई, सीताबाई, सवलीबाई, सजुबाई और दुर्गाबाई के नाम से दर्ज कृषि भूमि को लेकर विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसी संबंध में समाज के पंचों द्वारा 17 अगस्त 2025 को छायनसेमलखेडी में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विवाद का समाधान निकालने का प्रयास किया गया। क्या हुआ पंचायत में?: बैठक के दौरान समाज के कुछ लोगों— राहुल पिता लक्ष्मणसिंह, रामसिंह पिता लालू, देवचंद पिता गोवर्धन, उदयरसिंह पिता दामा, प्रफुल्ल पिता गोवर्धन, नरसिंह पिता सुजानसिंह, सोहन पिता मोतीलाल, सुरेश पिता उदयरसिंह, नरेश पिता देवीसिंह, गरवरसिंह पिता गोमाभाई और अन्य ने पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाया। शिकायत में उल्लेख है कि आरोपियों ने समाज में वापस लेने की शर्त रखी कि या तो वे धर्म परिवर्तन करें या समाज से बहिष्कृत रहने को तैयार रहें। पीड़ित पक्ष का आरोप: आवेदन में कहा गया है कि धर्म परिवर्तन का दबाव न मानने पर पीड़ित परिवार को समाज से पूरी तरह बहिष्कृत कर दिया गया। अब उन्हें किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यों—जैसे विवाह, मृत्यु संस्कार या धार्मिक आयोजनों—में शामिल होने की अनुमति नहीं है। इतना ही नहीं, यदि उनके परिवार में किसी की मृत्यु होती है या बच्चों का विवाह होता है तो न तो समाजजन शामिल होंगे और न ही उनके घर बुलावे पर कोई पहुँचेगा। पीड़ितों का कहना है कि इस बहिष्कार ने उनके सामान्य जीवन को संकट में डाल दिया है। समाज से अलग-थलग किए जाने के कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। किसके विरुद्ध शिकायत की गई?: शिकायत में जिन लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं— 1.राहुल पिता लक्ष्मणसिंह निवासी छाननसेलखेडी 2.रामसिंह पिता लालू निवासी खट्टाखोदी 3.देवचंद पिता गोवर्धन निवासी मातलेश्वर 4.उदयरसिंह पिता दामा निवासी मातलेश्वर 5.प्रफुल्ल पिता गोवर्धन निवासी सजेली 6.नरसिंह पिता सुजानसिंह निवासी बडगुड़लिया 7.सोहन पिता मोतीलाल निवासी दाहोद (गुजरात) 8.सुरेश पिता उदयरसिंह निवासी चंदवाणा (गुजरात) 9.नरेश पिता देवीसिंह निवासी चंदवाणा (गुजरात) 10.गरवरसिंह पिता गोमाभाई निवासी दाहोद (गुजरात) 11.कमलेश पिता सुजानसिंह निवासी रमगांव (झाबुआ) 12.शांतिलाल पिता रघुजी निवासी टांडी (झाबुआ) किन अधिकारियों को भेजी शिकायत? यह आवेदन 29 अगस्त 2025 को प्रस्तुत किया गया, जिसकी प्रतियां निम्नलिखित अधिकारियों को सौंपी गई हैं— 1.आईजी इन्दौर 2.पुलिस अधीक्षक झाबुआ 3.मानव अधिकार आयोग भोपाल 4.थाना प्रभारी मेघनगर पीड़ितों की यह है मांग: पीड़ित परिवार का स्पष्ट कहना है कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना और समाज से बहिष्कार करना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए बाइट पीड़ित
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 30, 2025 12:47:42
Chhattisgarh:
चांपा के कुरदा गांव में गणेश उत्सव पंडाल में उपद्रव,, बिग ब्रेकिंग जांजगीर चांपा एक्सक्लूजिव चांपा के कुरदा गांव में गणेश उत्सव पंडाल में उपद्रव,, 10 असामाजिक तत्वों ने पंडाल में किया हंगामा,, शराब के नशे में बीरेंद्र बंजारे और मंजूलाल मिरी पहुंचे पंडाल,, पूजा सामग्री और साउंड सिस्टम को फेंका, की गाली-गलौज,, समिति सदस्यों से की मारपीट, जान से मारने की धमकी,, राजू महंत से पैसे और गाड़ी की लूट का आरोप,, सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुँची,, पुलिस ने मुख्य दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया,, कई अन्य आरोपियों की तलाश तेज, अपराध दर्ज,, गांव में तनाव का माहौल, पुलिस छावनी में तब्दील BYTE -- पुलिस अधिकारी
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 30, 2025 12:47:31
Mumbai, Maharashtra:
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। अंधेरी पुलिस स्टेशन में डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के एम्प्लोयी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। मामला मरोल पाइपलाइन स्थित आउटलेट का है, जहाँ एक ग्राहक को शाकाहारी भोजन (वेज टाकोज़) की जगह मांसाहारी परोसा गया। शिकायतकर्ता आकाश यादव, जो स्वयं को पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी बताते हैं, उनका आरोप है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। यादव ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि यह केवल ऑर्डर में की गई साधारण गलती नहीं है, बल्कि यह शाकाहारियों की आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंधेरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जाँच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद आउटलेट मैनेजर इसाम शेख़ ने ग्राहक से माफ़ी मांगते हुए पूरे पैसे लौटाने की पेशकश की थी। हालांकि, ग्राहक का कहना है कि आर्थिक मुआवज़े से बात खत्म नहीं हो सकती। उनका मानना है कि यह मामला एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उनकी भावनाओं से जुड़ा है। शिकायतकर्ता आकाश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि विदेशी फूड चेन कंपनियाँ जैसे डोमिनोज़ बार-बार शाकाहारी और मांसाहारी खाने की तैयारी में गड़बड़ी करती रही हैं। उनके अनुसार, ऐसी घटनाओं से न केवल धार्मिक मान्यताएँ आहत होती हैं बल्कि उपभोक्ता अधिकारों का भी हनन होता है। उन्होंने माँग की कि सरकार को इस तरह के मामलों पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए और दोषी आउटलेट्स के लाइसेंस तक रद्द करने चाहिए। आकाश ने २६ तारीख को डोमिनोज से वेज टाकोज़ ऑर्डर किया था लेकिन फ़ूड बनाने वाले और मैनेजर ईसाम शेख़ की वजह से आकाश को नॉन वेज भेज दिया गया जिसे आकाश द्वारा जानबूझकर टारगेट करके भेजे जाने का आरोप है जिसके चलते पुलिस ने FIR दर्ज की है . जब ज़ी न्यूज़ की टीम मरोल पाइपलाइन स्थित डोमिनोज़ आउटलेट पहुँची, तो मौके पर मौजूद मैनेजर इसाम शेख़ ने कैमरे पर कहा, “हमारी लीगल टीम इस मामले को देख रही है। कंपनी इस पर उचित प्रतिक्रिया देगी।”
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 30, 2025 12:47:21
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। हरनावदाशाहजी क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से एक बार फिर बरसाती खाळ नालों में उफान आ गया। इस दौरान प्रसूता को उसके घर छोड़कर आ रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनावदा शाहजी की 104 एम्बुलेंस पाटडी के निकट खाळ के बहाव में बह गई। गनीमत रही कि घटना के समय उसमें केवल चालक ही था जो आगे जाकर तैरकर बाहर निकल गया।                                   पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब बरसात के कारण पाटडी के भैरुजी के निकट खाळ में पानी का बहाव हो रहा था। पुलिया पर एक फुट पानी का बहाव के बीच  टांडी गांव से लौट रही 104 एम्बुलेंस को चालक ने पुलिया पर से निकालने की कोशिश की। लेकिन पानी का बहाव व पुलिया पर फिसलन होने से एम्बुलेंस बहने लगी और देखते ही देखते काफी दूर तक बह कर एक जगह अटक गई। जहां पर चालक मुकेश तैरकर बाहर आया। घटना के बाद दोनों छोर पर बडी संख्या में लोगों की भीड जमा हो गई। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस सहायक उप निरीक्षक डालूराम ने पुलिस जाप्ता एवं ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस को बाहर निकलवाई। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि पाटडी के खाळ पर बनी पुलिया काफी नीची होने से बरसात के दिनों में रास्ता रोकती है जबकि पानी का बहाव ऊपर से बना रहने से इस पर काई जमा होकर फिसलन कर देती है जो कि जानलेवा होने का डर बना रहता है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 30, 2025 12:46:47
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
रायगढ़ ब्रेकिंग, एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी उपनिरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, खरसिया स्थित कार्यालय में लेते पकड़ा गया 50 हजार की रिश्वत,   आरोपी  का नाम संतोष कुमार नारंग, पदस्थ उपनिरीक्षक, धर्मजयगढ़ निवासी युवक से रिश्वत मांगने की थी शिकायत, पंडरी गांव में ग्रामीण महिला पर शराब बनाने का आरोप लगाकर की थी 50 हजार की मांग, शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की गई योजना, एसीबी बिलासपुर इकाई ने दी दबिश, मौके से रकम बरामद, आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 में केस किया गया दर्ज , धर्मजयगढ़ व खरसिया क्षेत्र आरोपी का कार्यक्षेत्र।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 30, 2025 12:46:35
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR सोलंकी /रतलाम रतलाम ज़िले के बाजना इलाक़े से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है… गुरुवार रात कब्रिस्तान में चार महीने पुरानी एक कब्र खोदी हुई मिली। अप्रैल माह में बाजना निवासी अंसार को इसी कब्र में दफनाया गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह जब परिजन हमेशा की तरह फूल चढ़ाने पहुँचे… तो नज़ारा देख सन्न रह गए। कब्र खुली हुई थी, लकड़ी के तख़्त बिखरे पड़े थे और बारिश का पानी कब्र के अंदर भर गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग थाने पहुँचे और पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं की, जिससे नाराज़गी और बढ़ गई। वहीं जब ज़ी मीडिया ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया… तो इसका असर शनिवार को दिखाई दिया। थाना बाजना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चाएँ तेज़ हैं कि कहीं ये करतूत तांत्रिकों की तो नहीं। इस आशंका के तेज होने की वजह भी है क्यों की इसी साल मार्च में उज्जैन ज़िले के खाचरोद से ठीक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ कब्र खोदने वाले आरोपी तांत्रिक निकले थे। अब सवाल यही है कि आखिर बाजना की इस कब्र को किसने और क्यों खोदा? क्या ये सचमुच किसी तांत्रिक की हरकत है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है? फिलहाल पुलिस की जांच पर सबकी नज़रें टिकी हैं। लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस रहस्यमयी मामले का सच सामने आएगा और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलेगी। 001WT_KABRA_KHODI_MOUKE_R.mp4 002WT_THANA_PARIJAN_POLICE_BYTE_.mp4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Aug 30, 2025 12:45:55
Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी _स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज की स्मृति में रक्तदान शिविर व सेवा कार्य एंकर हरदा_मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के तत्वावधान में ओनली 29 ग्रूप द्वारा ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जम्भेश्वर मंदिर, नीमगांव में संपन्न हुआ। सेवा कार्य की इस श्रृंखला में ग्रुप के सदस्यों ने शाम को हरदा वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को भोजन भी करवाया। ओनली 29 ग्रूप वर्ष 2019 से लगातार समाज सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ग्रूप के सदस्य शरद जी कांवा ने बताया कि संगठन जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग, गरीबों के इलाज हेतु सहायता और समय-समय पर सेवा कार्य करता आ रहा है। बाइट 01 शरद विश्नोई,युवा बाइट 02 अनिल विश्नोई ,युवा बाइट 03 मोहन विश्नोई, जिलाध्यक्ष कांग्रेस बाइट 04 रानी ठाकुर ,डॉक्टर जिला अस्पताल हरदा
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 30, 2025 12:45:45
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन महाकाल मंदिर में गर्भगृह प्रवेश को लेकर वीआईपी संस्कृति पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इंदौर हाईकोर्ट में इस व्यवस्था के खिलाफ अधिवक्ता चर्चित शास्त्री ने याचिका दायर की, याचिका में कहा गया कि महाकाल मंदिर में नेताओं, अफसरों और प्रभावशाली लोगों को गर्भगृह में प्रवेश मिलता है, जबकि आम भक्तों को पिछले कई वर्षों से बाहर ही रोका जा रहा है। याचिका पर बहस पूरी हो चुकी है और न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसी बीच, उज्जैन में भी इस भेदभाव के खिलाफ आवाजें तेज हो गई हैं। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने खुलकर आम भक्तों का समर्थन किया है। महासंघ के राष्ट्रीय सचिव रूपेश मेहता का कहना है कि वीआईपी संस्कृति मंदिर की पवित्रता और मर्यादा को ठेस पहुँचा रही है। उनका सुझाव है कि या तो गर्भगृह सभी भक्तों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाए, जैसा कि अन्य मंदिर में व्यवस्था है, या फिर सभी को समान अवसर मिले। भक्तों और पुजारी महासंघ ने प्रभावशाली लोगों के रसूख से नियम तोड़े जाने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब हजारों किलोमीटर से आए श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन करते हैं तो खास लोगों को भीतर जाने देना अन्याय है। स्थानीय स्तर पर बढ़ते विरोध के बाद अब सभी की निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं, जिससे तय होगा कि महाकाल मंदिर में गर्भगृह प्रवेश को लेकर समानता लागू होगी या नहीं। बाइट – रूपेश मेहता, राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय पुजारी महासंघ बाइट – श्रद्धालु उज्जैन निवासी
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 30, 2025 12:45:30
Noida, Uttar Pradesh:
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग SDM यक्षी अरोड़ा ने कहा, "मुख्यमंत्री और DM के निर्देश पर लोगों को समय पर राशन और राहत सामग्री दी जा रही है, सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। हम सोलर लाइट की भी व्यवस्था कर रहे हैं... अगर वहां लैंडिंग संभव हो पाती है, तो हमारे लिए सामग्री पहुंचाना आसान हो जाएगा... जैसे ही कनेक्टिविटी बेहतर होगी, हमारे लिए चीज़ें आसान हो जाएंगी। अगर लैंडिंग संभव नहीं हुई, तो हम सामग्री एयर ड्रॉप करेंगे।"
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 30, 2025 12:45:17
Dholpur, Rajasthan:
खेत जोत वाने गए पति पत्नी को पीटा महिला की उसके पति सहित जमीन पर पटक कर की डंडे लात घूसों से पिटाई मारपीट का वीडियो आया सामने थाने में हुआ मामला दर्ज पीड़ित ने दिहौली थाना में आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि राजाखेड़ा उपखंड के ग्राम मड़ा बुजुर्ग में मुन्नालाल पुत्र अनंत राम अपनी पत्नी के साथ अपना खेत जोतवाने के लिएगए हुए थे के इस समय उनके ग्राम का ही राम अवतार पुत्र श्यामलाल आ गया और खेत जोतने की मना करने लगा तो पीड़ित मन्नालाल ने कहा कि खेत मेरा है इतने पर ही गाली गलौज देते हुए राम अवतार ने पति-पत्नी को जमीन पर पटक लिया और डंडों और लात घुसो से पिटाई की एवं पत्नी की की साड़ी खींची और उसकी छाती पर बैठ गया हल्लासुनकर के आसपास के लोग आगे जिन्होंने बचाया पीड़ित ने अपनी पत्नी के साथ थाना दिहौली पहुंचकर मामला दर्ज कराया है पुलिस ने पीड़ित की दी हुई तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जिसकी जांच सीओ मनियां को सौंपी है
0
comment0
Report
Aug 30, 2025 12:41:56
Tikar, Uttar Pradesh:
महराजगंज डीपो में सवारी भरी बस ने दीवार से टकरा जाने की घटना घटी। बस महराजगंज से निचलौल और ठूठीबारी जा रही थी। ड्राइवर ने ब्रेक बनवाने के लिए बस डीपो में मोड़ पर लाया, लेकिन बस अनियंत्रित होकर दीवार से जा लगी। इस हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हुए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई यात्रियों की स्थिति गंभीर है। स्टेशन इंचार्ज रमज़ान अली ने जानकारी देते हुए घायलों के परिवारों को सतर्क रहने की सलाह दी और बताया कि जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 30, 2025 12:35:13
Bihar:
एंकर :समस्तीपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर बस पड़ाव से जुलूस निकालकर पटेल गोलंबर के पास कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया था ।इस दौरान भाजपा नेता कमल कांत ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र भाषा का प्रयोग पूरे देश की संस्कृति और मातृत्व का अपमान किया है। जनता इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसुमिरन सिंह ने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन किसी भी नेता की मां पर की गई टिप्पणी शर्मनाक है। बिहार की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी। बाइट: कमल कांत राय , समस्तीपुर बाइट : रामसुमिरन सिंह, समस्तीपुर
4
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 30, 2025 12:34:57
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में आज NDA का शक्तिप्रदर्शन देखने को मिला। जिले दो अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें NDA के कई मंत्री और शीर्ष नेता ने भाग लिया। राज्यसभा सासंद संजय झा ने बाजपट्टी विधानसभा में रोड शो किया जिसका लोगों ने भव्य स्वागत किया और जगह जगह फूलों की वर्षा की गई। रोड शो के बाद बाजपट्टी हाई स्कूल के समीप कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए । इनके साथ भारत सरकार के मंत्रीराज राजभूषण निषाद बिहार सरकार के मंत्रि सुनील कुमार समेत कई शीर्ष नेता मौजूद थे। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी नेताओं ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा की। अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए संजय झा पूरी तरह गदगद थे और भीड़ को देखते हुए कहा कि इस बार 2010 विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड टूटने वाला 2025 विधानसभा चुनाव का नतीजा ऐतिहासिक होगा। वहीं दूसरी ओर सीतामढ़ी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी रोड शो किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया यह रोड शो बीजेपी कार्यालय से शुरू होकर शहर तक किया गया । सीतामढ़ी विधान सभा में नित्यानंद राय ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और मोदी नीतीश के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को चार लाख करोड़ रुपया अब तक विकास के लिए उपलब्ध कराएं हैं। वहीं तेजस्वी और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए इन्होंने कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी ने रिहलसर कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महागठबंधन के मंच से गाली देंने का काम किया है । उन्होंने कहा है कि हमेशा ऐसे लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जाता है वे लोग जितना गाली देते है प्रधानमंत्री की लोकप्रियता उतनी बढ़ती जाती है ।गरीब , किसान , और महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े है । बाइट - संजय झा सांसद बाइट - नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
1
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 30, 2025 12:34:47
Barwadih, Jharkhand:
झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आज पलामू के डालटनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के दिवंगत पिता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलामू इकाई के पूर्व विभाग संघ संचालक स्व. ध्रुव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। बाबूलाल मरांडी के साथ बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा, कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक बिरांची नारायण, पूर्व विधायक अनंत ओझा समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए आशा लकड़ा ने कहा कि दिवंगत ध्रुव नारायण सिंह जी संघ के पुराने साथी रहे हैं और संगठन के प्रति उनके समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, इसलिए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए वो श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे हैं। बाइट - आशा लकड़ा, सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग बाइट - रामचंद्र सिंह, कांग्रेस विधायक बाइट - अनंत ओझा, पूर्व विधायक
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top