Back
दिल्ली में बारिश ने ट्रैफिक को किया बंधक, क्या है स्थिति?
MMMohd Mubashshir
Sept 01, 2025 15:00:29
Delhi, Delhi
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली की रफ्तार थम गई है दिल्ली के बारापुला फ्लावर पूरी तरीके से जाम की स्थिति बनी है तो वही मोती बाग से लेकर धौला कुआं तक ट्रैफिक जाम है रिंग रोड की बात करें तो आश्रम से लेकर आईटीओ के बीच सराय काले खान ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है
इसमें विजुअल और वॉकथ्रू दोनों injust हो गया है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:32:01Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- आशापुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना जारी
एंकर -- - भोपालगढ के आशापुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा है।
भोपालगढ के आशापुर उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले 50 वर्ष से ज्यादा समय से जर्जर हालत में होने से समस्या बनी हुई है,कभी भी जर्जर हालत में बड़ा जान माल का हादसा हो सकता है। युवा नेता गौरव कटारिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राज्य सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग रखी है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:31:54Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- 69 वी जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता नाड्सर में शुरू
एंकर -- भोपालगढ के नाड्सर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69 वी जिला स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच रामभरोसी रामप्रकाश जलवानिया व डिप्टी भूराराम खिलेरी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों की ओर से योग के बारे में अलग-अलग प्रदर्शन भी किया गया। इस योगासन में 35 टीमें भाग ले रही हैं।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:31:45Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- भोपालगढ ब्लॉक की स्कूलों में कल से चलेगा मिशन परख 2,
एंकर -- भोपालगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत ब्लॉक की सभी सरकारी स्कूलों में 5 सितंबर से 5 जनवरी तक कक्षा तीन से आठ तक के भाषा ज्ञान के दो पीरियड लगेंगे,सीबीईओ सन्तोष व आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने सभी की बैठक लेकर बच्चों में भाषाई कौशल विकास के लिए डिजिटल प्लेटफार्म शिक्षक एप्प, हवामहल कार्यक्रम, दूरदर्शन के डीटीएच पीएम ई विधा, नो बेग डे, प्रार्थना सभा एवं उत्सव के माध्यम से बच्चों का ज्ञान बढाया जाएगा।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 04, 2025 10:31:36Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में जांबाज पुलिस कांस्टेबल संदीप शर्मा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। चंबल मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां तिरंगे में लिपटा हुआ उनका शव देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।
इस दुखद मौके पर एसपी विकास सांगवान एएसपी मनोज शर्मा और पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने संदीप शर्मा को श्रद्धांजलि दी और उनकी बहादुरी को याद किया। यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि हमारे सुरक्षा बल कितनी मेहनत और बलिदान के साथ हमारी रक्षा करते हैं।
आपको बता दें कि संदीप शर्मा की मौत एक सड़क हादसे में हुई। नागौर से एक हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पेशी पर धौलपुर लाने के दौरान यह हादसा दौसा के पास हुआ। यह घटना न केवल पुलिस विभाग के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा सदमा है।
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि संदीप शर्मा जैसे वीर जवानों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सब ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दें और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की
0
Report
KKKamal Kumar
FollowSept 04, 2025 10:31:28Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर-चौदह महीने बाद भी नहीं बना पुलिया।
राशी आहरण के बाद पुलिया बनाने भूल गए पंचायतकर्मी।पंचायत सचिव ने पुलिया के नाम पर आहरण किया फोन लाख रूपये।लंबे समय से पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों में नाराजगी।ग्राम पंचायत मटोली के योगेन्द्र नगर का मामला।
बाईट 01 स्थानीय ग्रामीण
बाईट 02 स्थानीय ग्रामीण
बाईट 03 पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत माटोली
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:31:20Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- 69 वी जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
एंकर -- भोपालगढ के महात्मा गांधी राउप्रावि में 69 वी जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान शांति राजेश जाखड़,SDM श्रद्धा सिंह चौधरी व RPS भूराराम खिलेरी के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए उद्घाटन की घोषणा की गई। इस दौरान 39 कब्बडी प्रतियोगिता की टीमें भाग ले रही है। इस दौरान उत्साह के साथ खिलाड़ियों ने उदघाटन में भाग लिया।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:31:12Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज
इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री
Mobile No-94144-40408
District-जोधपुर
Local Location-तिंवरी
@ RajTinwari
तिंवरी, जोधपुर
एंकर-तिंवरी शहर में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। सनराइज स्कूल में स्थापित गणेश प्रतिमा को आज 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। आरती के बाद मौजूद श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। गणेश प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ देवसरोवर तालाब में किया जाएगा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 04, 2025 10:31:04Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
7014197914
सीकर फतेहपुर
जन प्रतिनिधियो की बैठक
सीकर के फतेहपुर नगर परिषद सभागार मे गुरूवार को शहर,चलो अभियान को लेकर जन प्रतिनिधियो की बैठक आयोजित कर अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए सुझाव भी आमंत्रित किए गए। बैठक मे नगर परिषद उप सभापति निकिता रिणवा,नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड सहित नगर परिषद के अधिकारी व जन प्रतिनिधी मौजूद रहे। नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड ने बताया की 14 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलने वाले शहर चलो अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमे अभियान को लेकर जानकारी दी गई। आयुक्त ने बताया कि 14 सितम्बर से अभियान शुरू होगा ।अभियान को लेकर प्री कैम्प चलाए जा रहे है एव 6 प्री कैम्प आयोजित किए जाएगे उसमे वार्डो की समस्याओ को चिन्हितकरण किया जाएगा।आयुक्त अनिता खीचड ने आमजन से भी अपील करते हुए बताया की कैम्प मे आए और अपने वार्ड, गली मौहल्लो की समस्याओ को बताए जिसमे स्टीट लाईट, सफाई व्यवस्था, के पेच वर्क,सीवरेज सबंधित समस्याओ को बताए ताकि उनका समाधान करवाए जाए।
आयुक्त ने बताया की गुरूवार को आयोजित बैठक मे जन प्रतिनिधियो को शहर चले अभियान को लेकर जानकारी देते हुए अभियान को सफल बनाने को लेकर सुझाव भी लिए गए है।
वाइट अनिता खीचड आयुक्त नगर परिषद फतेहपुर
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 04, 2025 10:30:560
Report
VKVIJAY KUMAR2
FollowSept 04, 2025 10:30:51New Delhi, Delhi:
एंकर : सरकार ने कल जीएसटी के दरों को कम किया है जिससे लोगों की जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा
लोकेशन: साउथ डिस्टिक MB ROAD
विजुअल : बाइट
Vieo राजधानी दिल्ली में कल सरकार ने जीएसटी को दरो को कम किया है जिसकी लेकर जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा ग्राउंड जीरो पर जनता से बात करने पर जनता ने बताया कि अगर सरकार ने जीएसटी की दरों को कम किया है यह बहुत अच्छी बात है उसे हमें काफी फायदा होगा
वहीं सरकार के इस फैसले से ना खुश होने को लेकर जनता ने बोला यह सिर्फ एक धोखा और छलावा है
बाइट जनता
बाइट जनता
बाइट जनता
बाइट जनता
ज़ी न्यूज़ के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ दिल्ली से
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 04, 2025 10:30:47Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
मोमासर ग्रामवासियों का विरोध प्रदर्शन,
सड़क निर्माण को लेकर उठाई मांग,
जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,
नापासर–जोढ़ासर सड़क की जर्जर हालत पर जताई नाराजगी,
ग्रामीणों ने कहा -
20 हजार की आबादी वाले क्षेत्र के लोग हो रहे परेशान,
रास्ते की दुर्दशा से स्कूल के बच्चों, महिलाओं और मरीजों को भारी दिक्कत,
सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,
30 दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी,
किसान नेता विवेक माचरा सहित कई नेता रहे मौजूद
Intro -
बीकानेर के मोमासर ग्रामवासियों ने नापासर–जोढ़ासर सड़क की जर्जर हालत को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सड़क की दुर्दशा से परेशान ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जमकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि 20 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में लोगों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़क के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ रही है। इस मौके पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और 30 दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विरोध प्रदर्शन में किसान नेता विवेक माचरा सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
Logsheet
shorts
बाईट - विवेक माचरा (किसान नेता )
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 04, 2025 10:30:42Jaipur, Rajasthan:
Note - * *0409ZRJ_JPR_SMS_MEET_R TVU 131* पैकेज
एवज पांचाल
जयपुर
SMS अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार की सख्त समीक्षा बैठक।
सचिव अम्बरीष कुमार ने दी चेतावनी – अगली बार जलभराव मिला तो होगी सख्त कार्रवाई।
अस्पताल के बाहर पानी भरने पर सभी जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज।
व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो जिम्मेदार अफसरों पर होगी कार्रवाई।
अस्पताल प्रबंधन को दिए सुधार के कड़े निर्देश।
निरीक्षण के दौरान JDA, नगर निगम, PWD के अधिकारी रहें मौजूद।
एंकर
राजधानी में बुधवार को हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर निगम और JDA के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। JLN मार्ग से लेकर टोंक रोड तक पानी की बहती चादर ने SMS अस्पताल की चारदीवारी को पूरी तरह लबालब कर दिया। अस्पताल परिसर के बाहर बांगड़ भवन, चरक भवन और धनवंतरी भवन के पास करीब 2 फीट तक पानी भर गया, जिससे न सिर्फ मरीजों को परेशानी हुई बल्कि प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो गए।
जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने आज स्वयं SMS अस्पताल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ JDA और नगर निगम के XEN सहित PWD के अधिकारी भी मौजूद रहे। सचिव ने धनवंतरी भवन, DDC काउंटर 10 और 11, चरक भवन, इमरजेंसी और मुख्य बिल्डिंग समेत अन्य क्षेत्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह जलभराव और ड्रेनेज की अव्यवस्था सामने आई, जिसे लेकर सचिव अम्बरीष कुमार ने नाराजगी जताई।
निरीक्षण के बाद सचिव ने अस्पताल में सख्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में सचिव ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि “अगली बार अस्पताल में जलभराव की स्थिति मिली, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सीधी कार्रवाई होगी।” उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर लापरवाही है, जो मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है।
बाइट - अम्बरीष कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव,
अस्पताल प्रशासन को दिए गए कड़े निर्देशों में सचिव ने जल निकासी की व्यवस्था को तुरंत सुधारने, ड्रेनेज की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और भविष्य में बारिश के दौरान अस्पताल परिसर को जलभराव से मुक्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगली बार कोई चूक पाई गई, तो संबंधित अधिकारी को पद से हटाया भी जा सकता है।
बाइट - अम्बरीष कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव,
वहीं, SMS अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि JLN मार्ग से बहता पानी टोंक रोड तक पहुंचा, जहां ड्रेनेज पूरी तरह से चौक था। इसी कारण SMS अस्पताल की चारदीवारी के बाहर बांगड़, चरक और धनवंतरी भवनों के पास पानी भर गया। उन्होंने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था तत्काल करवाई गई, लेकिन इस बीच मरीजों और परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बाइट - डॉ सुशील भाटी, अधीक्षक, SMS
इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है और उम्मीद की जा रही है कि अब स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि हर बारिश में अस्पताल तालाब न बने।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 04, 2025 10:30:36Jalore, Rajasthan:
जालोर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध नामांतरण रद्द कर पूर्व स्थिति बहाल करने की मांग की है चांदना गांव के पीड़ित परिवार में ज्ञापन सौपा जिसमें चांदणा निवासी गोविन्द पुत्र रणछोड़ा ने नामांतरण संख्या 2207 व 2208 को अवैध बताते हुए रिव्यू कर पूर्व की स्थिति बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि संबंधित म्यूटेशन बिना वैध गोदनामा और वारिसान प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए ही तत्कालीन तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने सांठगांठ कर स्वीकृत कर दिए। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया कि तहसीलदार के एपीओ और रिलीव ऑर्डर जारी होने के बावजूद 3 सितंबर को शाम को म्यूटेशन पास किया गया है, जो पूर्णत: अवैध है। ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और म्यूटेशन रद्द करने की मांग की गई है।
byte___01 गोविंद दपीड़ि, पीड़ित
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowSept 04, 2025 10:30:29Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-किशनगढ़ बास (खैरथल) इन्फॉर्मर-आसिफ खान (9983521500) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@ kuldeepmaw75614 @ aasifkhan24news
खैरथल-तिजारा ज़िले के किशनगढ़बास स्थित खानपुर मेवान गांव में आबकारी विभाग द्वारा बकायादार ज़ुबैर ख़ान की संपत्ति का मूल्यांकन किया गया। ज़ुबैर ख़ान पर आबकारी दुकान से संबंधित लगभग 86 लाख रुपये की राशि बकाया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक विद्या कुमारी ने जिला आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा के निर्देशन में किया गया। विभाग द्वारा पहले ही ज़ुबैर ख़ान की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया था। अब मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, संबंधित संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि की वसूली के लिए यह कदम उठाया गया है, और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी आवश्यक कार्रवाई पूरे किए जा रहे हैं। विभागीय स्तर पर जल्द ही नीलामी की तारीख तय कर सार्वजनिक रूप से घोषित की जाएगी।
बाइट. विद्या कुमारी आबकारी अधिकारी।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 04, 2025 10:30:18Bhilwara, Rajasthan:
Name- CHANDRA PRAKASH JOSHI
Mobile No- 9413824365
District -Bhilwara
Local Location- GULABPURA
Breaking
*Twitter ID* @ BGNEWS
गुलाबपुरा,
मानसी नदी में बैल बहा
अत्यधिक बारिश के चलते खेत से किसान घर ले जा रहा था बैलों को
बीच नदी बढ़े वेग से बेल नदी में गिर गया
कुछ देर बार बेल ने खुद को सम्हाला ओर बाहर निकल गया,
रूपाहेली के निकट मानसी नदी पुलिया का मामला
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
0
Report