Back
69वीं कब्बडी प्रतियोगिता का धूमधाम से हुआ शुभारंभ, जानें क्या खास है!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 04, 2025 10:31:20
Jodhpur, Rajasthan
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- 69 वी जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
एंकर -- भोपालगढ के महात्मा गांधी राउप्रावि में 69 वी जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान शांति राजेश जाखड़,SDM श्रद्धा सिंह चौधरी व RPS भूराराम खिलेरी के द्वारा ध्वजारोहण करते हुए उद्घाटन की घोषणा की गई। इस दौरान 39 कब्बडी प्रतियोगिता की टीमें भाग ले रही है। इस दौरान उत्साह के साथ खिलाड़ियों ने उदघाटन में भाग लिया।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
FollowSept 04, 2025 12:23:18Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ एसीबी कोटा की टीम ने आज दोपहर झालावाड़ मिनी सचिवालय में स्थित उपनिदेशक कार्यालय महिला बाल विकास में दबिश देकर घूसखोर अधिकारी व कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है।
रिश्वत की यह राशि कार्यालय में अनुबंध पर लगाए गए वाहन के बिल का भुगतान करने की एवज में मांगी गई थी। शिकायत का सत्यापन होने के बाद कोटा शहर एसीबी टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मामले में जानकारी देते हुए कोटा शहर एसीबी डीएसपी अनीस अहमद ने बताया कि झालावाड़ के उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सत्यनारायण नावरिया तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत को 10 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया है। उन्होंने बताया कि रिश्वत की राशि कार्यालय में लगे वाहन का बिल पास करने की एवज में मांगी जा रही थी। डीएसपी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा कोटा शहर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी गई थी। मामले का सत्यापन होने के बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है
हालांकि वाहन के बिल का भुगतान कार्रवाई से पूर्व ही हो चुका है, लेकिन वाहन को कार्यालय में अनुबंध पर फिर से लगाने के लिए यह रिश्वत की राशि मांगी जा रही थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है उनसे मिले निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के बैन खाते और आवास की भी जानकारी ली जाएगी।
बाईट - अनीस अहमद डीएसपी एसीबी कोटा शहर
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
SDShankar Dan
FollowSept 04, 2025 12:23:080
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 04, 2025 12:22:58Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा एसपी रोहित ने पुलिस लाइन में डायल 112 वाहन सेवा को प्रारंभ किया। यह डायल 100 का स्थान लेगी। नए वाहनों में पुलिस सेवा के साथ-साथ कई अन्य सेवाएं भी जोड़ी गई है। जो आम जनता के लिए काफी लाभ की होगी। रोहित काशवानी ने इन वाहनों की विशेषता बताते हुए इन्हें प्रत्येक थाने में उपलब्ध कराए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में कुल 27 वाहन भेजे गए हैं।
बाइट - रोहित काशवानी, SP विदिशा।
0
Report
KYKaniram yadav
FollowSept 04, 2025 12:22:33Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले की बड़ौद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रक से 253 किलो से ज्यादा गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्तशुदा माल की कुल कीमत 1 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
वीओ- एसपी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर आगर रोड खजूरी जोड़ पर खड़े एक ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक नंबर आरजे 17 जीए 5222 से 50 पैकेट और एक थैली में भरा कुल 253 किलो 220 ग्राम गांजा मिला। ट्रक चालक और क्लीनर से पूछताछ में उन्होंने अवैध गांजा परिवहन करने की बात कबूल की।
बाइट - विनोद कुमार सिंह, एसपी
वीओ- गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेश सिंह सौंधिया निवासी रतलाम और बद्रीलाल ओढ़ निवासी मंदसौर बताए गए हैं। पुलिस ने ट्रक और मोबाइल सहित गांजा जब्त किया है जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।
0
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 04, 2025 12:22:25Sheikhpura, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्गवासी मां के संबंध में अपशब्द कहे जाने पर आहत भाजपा नेता रामानुज सिंह उर्फ हीरालाल ने शेखपुरा कोर्ट में परिवाद दर्ज किया है। सीजेएम के कोर्ट में भाजपा नेता ने परिवाद दर्ज कराया है। दायर किये गये परिवाद में लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के सुप्रीमों मुकेश सहनी सहित एक सौ अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है।इस मौके पर भाजपा नेता हीरालाल सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की मां के बारे में अपशब्द कहे जाने से वो काफी मर्माहत है इसलिए कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है।जबकि सिविल कोर्ट के अधिवक्त गोपाल गोयल ने कहा कि सभी लोगों पर बीएनएस की धारा 81 (1) (2), 62, 356, 351 और 353 का धारा लाया गया है।अधिवक्त ने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई 10 दिनों बाद होगी। दायर परिवाद में ढेउसाडीह के ब्रजेश कुमार और शहर के मडपसौना के बलराम कुमार आंनद को गवाह बनाया गया है।
वाईट - हीरालाल - भाजपा नेता
वाईट - गोपाल गोयल - अधिवक्ता सिविल कोर्ट
0
Report
RSRAhul Sisodia
FollowSept 04, 2025 12:22:15Noida, Uttar Pradesh:
0
Report
MPManish Purohit
FollowSept 04, 2025 12:22:05Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर और आसपास के क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं,, बारिश की वजह से सभी जलाशय भी लबालब भर चुके हैं शिवना नदी में कैचमेंट इलाके में हुई अच्छी बारिश के बाद उफान है नदी में उफान आने की वजह से कई ग्रामीण इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है ,, शिवना नदी पर बने काला भाटा डैम के भी चार गेट खोले गए है ,,मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे में राहत के फिलहाल कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं,, प्रशासन अलर्ट मोड पर है ,,,
wt मनीष पुरोहित मंदसौर
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 04, 2025 12:21:44Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष आज एक दिवसीय गोंडा दौरे पर थी। जहां आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने अफसरों के साथ बैठक की और जिला अस्पताल का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बबीता सिंह को वहां पर सुरक्षा,साफ सफाई और चिकित्सा सेवाओं में खामियां मिली। निरीक्षण के बाद बाद सर्किट हाउस में महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं की समस्या सुनी वहीं जन सुनवाई के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह ने छांगुर बाबा के मामले पर कहा की पूर्वांचल के कई जिलों में छांगुर बाब का साम्राज्य था और जागरूकता का अभाव और अशिक्षा के चलते भी बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ। पैसे का लालच लेकर धर्मांतरण कराया जाता था अब अभियान चलाकर धर्मवापसी कराई जाएगी। बबीता सिंह ने कहा की अभी मगरमच्छ पकड़ा गया है छोटी मछलियां अभी पकड़ी जानी बाकी है। ब्लाक और तहसील स्तर पर आयोग काम करेगा और 15 दिन तक डेरा डालकर इसपर काम किया जायेगा। इसके आवा डेमोग्राफी चेंज पर महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह बोली की मौजूदा सरकार इस पर काम कर रही है, जो खाईं खोदी गई है उसको भरने में समय लगेगा। वहीं जीएसटी में छूट पर वित्त मंत्री का आभार जताया और प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की महिलाओं को इसके लिए बधाई दूंगी। पूरे परिवार पर इसका असर पड़ेगा वहीं आम आदमी के जेब खर्च पर भी बड़ा असर आयेगा। मोदी जी और वित्त मंत्री को मै इसके लिए धन्यवाद देती हूं।
Byte- बबीता सिंह चौहान- अध्यक्ष यूपी राज्य महिला आयोग।
Visual
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 04, 2025 12:21:22Noida, Uttar Pradesh:
JHAJJAR (HARYANA): HEAVY RAINFALL LEADS TO WATER LOGGING IN CITY/ VISUALS
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 12:21:18Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर डंपर ने एक व्यक्ति को कुचला ,
डंपर के कुचलने से बंसीलाल की हुई मौत ,
गंगानी निवासी बताया जा रहा है मृतक बंसीलाल,
बनाड़ थाना क्षेत्र का है मामला ,
पुलिस ने डंपर चालक को लिया हिरासत में,
डंपर भी किया जप्त ,
थाना अधिकारी बनाड़ गंगाराम ने दी जानकारी
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 04, 2025 12:21:12Kushinagar, Uttar Pradesh:
Slug: ऑपरेशन मजनू के बीच शर्मनाक वारदात
एंकर:- कुशीनगर में ऑपरेशन मजनू के बीच एक शर्मनाक वारदात हुई है... स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से खुलेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है... पड़रौना नगर से यह चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं…
जहाँ एक हिंदू छात्रा से रास्ते में छेड़खानी की गई...आरोप है कि रोशन आलम नाम के युवक ने छात्रा से न केवल अश्लील इशारे किए, बल्कि उसके भाई के सामने ही मोबाइल नंबर मांगा...सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है..वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है...कुछ ही घण्टों में आरोपी युवक रोशन आलम पुलिस गिरफ्त में चढ़ गया...कुशीनगर पुलिस लगातार ऑपरेशन मजनू चला रहे हैं, ताकि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
वाक थ्रू- प्रमोद कुमार,ज़ी मीडिया,कुशीनगर
बाइट- रोशन आलम,आरोपी
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowSept 04, 2025 12:20:53Delhi, Delhi:
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में हुआ हादसा.
इंडस्ट्रियल इलाके में जर्जर हालत में इमारत ढही.
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी.
फिल्हाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.
0
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 04, 2025 12:20:21Patna, Bihar:
Patna
केंद्र सरकार ने जीएसटी में छूट देने का फैसला लिया है केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बिहार के विपक्षी दलों ने सरकार पर चुनावी वर्ष में फायदा देने का आरोप लगाया तो वही कमर तोर महंगाई की चर्चा भी की...
राजद ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार का पुरानी नीति रही है वह ने GST के माध्यम से गरीबों को लूटो और चुनाव देखकर राहत दो फिर वाहवाही लूटो...जनता समझ चुकी है अब बहकावे में आने वाली नहीं है....जब से केंद्र मे भाजपा सरकार आयी है और बिहार में NDA की सरकार है तब से कमरतोड़ महँगाई है...गरीबों की थाली से रोटी दाल सब्ज़ी ग़ायब है...इसलिए बिहार की जनता ने तय कर लिया है अबकी बार महागठबंधन की सरकार....
बाइट: अरुण यादव राजद प्रवक्ता.....
कांग्रेस ने कहा कि सरकार गब्बर सिंह टैक्स को नीचे ला रही है टैक्स रेट कम किया जा रहा है यह बताने के लिए काफी है कि हमारे नेता राहुल गांधी दूरदर्शी सोच के हैं... उन्होंने पहले ही सरकार को आगाह किया था और अब सरकार यू टर्न ले रही है.... सबको पता है देश के विकास में इस तरह के एक-एक कदम बहुत महत्वपूर्ण है महत्वपूर्ण है... लेकिन भाजपा ने हमेशा सही से दरकिनार किया है.....
बाइट: स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
जजीना कहा कि पहले इनकम टैक्स स्लैब में राहत और अब जीएसटी में बदलाव किया गया... देश आर्थिक रूप से मजबूत हो.... देश के लोगों पर आर्थिक बोझ कम हो इसलिए लगातार इस तरह के फैसले सरकार कर रही है... जरूर की समान के दाम कम होंगे काफी फायदा होगा पहले की सरकार देश की जनता के पैसे को लूट रहे थे इसकी वजह से बोझ पढ़ रहा था.....
बाइट: मनीष यादव JDU प्रवक्ता....
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowSept 04, 2025 12:20:11Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री बिक्रमजीत सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान का समर्थन किया है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कई जगह पर नेशनल हाईवे की फोर लेनिंग के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में पहले भी अपना पक्ष रख चुके हैं। आने वाले वक़्त में जो नया नेशनल हाईवे बन रहा है, उसमें ज़्यादा से ज़्यादा टनलिंग करने के लिए कहा गया है।
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowSept 04, 2025 12:19:56Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट
Slug - बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट करने वाले को पकडा
Anchor - बदायूं जिले के सहसवान तहसील में उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग को पीटने वाले व्यक्ति को वकीलों ने दौड़ा लिया और वकीलों की सहायता से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है
बताया जाता है कि किसी काम से एक बुजुर्ग व्यक्ति तहसील आया हुआ था वही एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई मारपीट होते थे एक वकीलों ने आरोपी को दौड़ा लिया पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई तो पुलिस ने वकीलों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी युवक को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची जहां उससे पूछताछ की जा रही है
Viral vedio
0
Report