Back
पुलिया का सपना: 14 महीने बाद भी नहीं बनी!
KKKamal Kumar
Sept 04, 2025 10:31:28
Pakhanjur, Chhattisgarh
पखांजूर-चौदह महीने बाद भी नहीं बना पुलिया।
राशी आहरण के बाद पुलिया बनाने भूल गए पंचायतकर्मी।पंचायत सचिव ने पुलिया के नाम पर आहरण किया फोन लाख रूपये।लंबे समय से पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों में नाराजगी।ग्राम पंचायत मटोली के योगेन्द्र नगर का मामला।
बाईट 01 स्थानीय ग्रामीण
बाईट 02 स्थानीय ग्रामीण
बाईट 03 पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत माटोली
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 04, 2025 12:15:150
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जीआरपी थाने के अंदर ही अचानक गोली चलने से जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली और एक सिपाहीे घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही थाने और रेलवे जंक्शन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।विभाग ने इस गंभीर मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर परवेज अली समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
3
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 04, 2025 12:07:23Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां डिहुट्टा गांव के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखते हुए एक बैंक कर्मचारी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
VO 01 - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी दी कि डिहुट्टा गांव निवासी 28 वर्षीय पूरन लाल पिता सुम्मेरा मेहरा देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान गांव की पहाड़ी पर नीम के पेड़ से उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर बहोरीबंद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए राजपाल सर, बंधन बैंक बहोरीबंद को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी अनीता बाई के नाम पर बंधन बैंक से डेढ़ लाख का लोन लिया गया था। जिसकी किस्तें लंबे समय से बकाया थीं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि बैंक कर्मचारी लगातार वसूली का दबाव बना रहे थे। कर्ज न चुका पाने और मानसिक दबाव से तंग आकर पूरन लाल ने आत्मघाती कदम उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में कई परिवार कर्ज की वजह से परेशान हैं और मानसिक तनाव झेल रहे हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बाइट – संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी कटनी
2
Report
JKJitendra Kanwar
FollowSept 04, 2025 12:07:14Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग...
जोंकनदी में मिला अज्ञात लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
जोकनदी में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी,,,, जोकनदी में पुलिस को मिला 3 दिन पुराना अज्ञात लाश,,,, सिर और पीट में गहरा चोट का निशान,,, हत्या होने की आशंका,,,, पुलिस कर रही मामले की जांच,,, कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम मोतीपुर का है पूरा मामला
1
Report
KRKishore Roy
FollowSept 04, 2025 12:07:04Noida, Uttar Pradesh:
झालावाड़- घूसखोर अधिकारियों को एसीबी ने किया ट्रेप,
महिला बाल विकास विभाग उपनिदेशक सत्यनारायण नावरिया और
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत को किया ट्रेप,
10 हजार रु रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा,
कार्यालय में लगे वाहन का भुगतान करने की एवज में मांगी थी रिश्वत,
ACB कोटा डीएसपी अनीस अहमद की टीम ने की कार्यवाही,
महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय झालावाड़ में कार्यवाही अभी जारी,
maheshparihar77
बाइट_ अनीस अहमद, डीएसपी (एसीबी कोटा)
4
Report
AMAjay Mishra
FollowSept 04, 2025 12:06:53Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा,
,रीवा पुलिस की मानवता भरी तस्वीर, खाद के लिए कई दिनों से लाइन में लगे किसानों को बांटे पानी और खाने के लिए सामग्री, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, दरअसल वायरल वीडियो रीवा के करहिया मंडी की बताई जा रही है जहां कई दिनों से लाइन में लगे किसानों को काफी हद पाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,मैं दूसरी तरफ रीवा पुलिस ने लाइन में खड़े हुए किसानों को पानी और खाने की सामग्री वितरण करते हुई नजर आई,...
1
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 04, 2025 12:06:25Sambhal, Uttar Pradesh:
ये इनपुट पंकजजी के बुलेटिन के लिये है।
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 4/9/2025
संभल । थाने के बाहर हुड़दंग मचाते और डांस करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ।
थाने के बाहर युवकों के डांस और हुड़दंग के वायरल वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में लिया ।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों को थाने के बाहर खड़ा कर कान पकड़कर मंगवाई माफी .
आरोपी आए थे बारात में , बारात में थाने के बाहर हुड़दंग और डांस की बनाई थी रील ..
वायरल वीडियो कई महीने पुराना भी बताया का रहा है ।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ।
हयातनगर थाने का मामला।
फीड डिटेल
बाइट ,राजेश श्री वास्तव ASP संभल
पीटीसी सुनील सिंह
थाने के बाहर डांस और हुड़दंग की वायरल वीडियो
हिरासत में लिए गए आरोपियों की वीडियो
4
Report
PSParmeshwar Singh
FollowSept 04, 2025 12:06:14Sheopur, Madhya Pradesh:
•पत्नी और घरवालों ने पति की लगाई पिटाई वीडियो वायरल,
•विजयपुर थाना क्षेत्र का मामला पारिवारिक विवाद में मारपीट
• पत्नी ने पति की चप्पलों से कर दी मारपीट
•पत्नी ओर ससुराल जानो ने की पिटाई
•सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
•दिनों पति पत्नी का कोर्ट में चल रहा था विवाद
2
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 04, 2025 12:06:07Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi
Anchor ____ बेतिया से खबर है जहां नौतन के भाजपा विधायक ने अपने अंदाज में बिहार बंद कराया बेतिया अरेराज मुख्यमार्ग पर खुद कुर्सी पर बैठ गए सड़क को एक तरफ से स्कॉर्पियो और फार्च्यूनर से बंद किया तो दूसरी तरफ बोलेरों लगा सड़क बंद कर दिया विधायक नारायण प्रसाद खुद बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठ गए लोगो से उन्होंने कहा आज सबलोग जनता है बिहार बंद है मेरा पोता पढ़ने नही गया है तो आपलोग क्यों जा रहे है
विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है
3
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowSept 04, 2025 12:06:00Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा जिला सहित ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से मिनीमाता हसदेव बांगों बांध का जलस्तर बढ़ा,
जलस्तर बढ़ने से 11 में से 4 गेट खोलकर विभाग कर रहा बाढ़ से बचने की तैयारी,
4 गेटों से 23 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा नदी में,
9 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी भी छोड़ा जा रहा हाइडल प्लांट से,
विभाग द्वारा डुबान क्षेत्र के आसपास के 34 गाँव को किया गया अलर्ट,
बाईट : धर्मेंद्र निखरा, कार्यपालन अभियंता मिनीमाता हसदेव बांगों बांध कोरबा
2
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 04, 2025 12:05:51Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग
BPSC प्रेस वार्ता.....सत्यप्रकाश शर्मा सचिव.
71th BPSC परीक्षा को लेकर प्रेस वार्ता..
1298 पद के लिए 470528 आवेदन आए है....
आयोग की तरफ से तैयारी की गई है...
13 सितंबर को परीक्षा का आयोजन होना है दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक परीक्षा चलेगी...
37 जिलों में परीक्षा को कराया जा रहा है 912 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी....
एडमिट कार्ड 7 दिन पहले डाउनलोड होगा... हम लोगों ने इस तरह की व्यवस्था की है...
परीक्षा से 48 घंटा पहले परीक्षा केंद्र का नाम पता चलेगा.....केंद्र का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है दिव्यांग कैंडिडेट को होम डिस्ट्रिक्ट दिया जाए इसका प्रयास....
11:02 पर पहुंचने पर प्रवेश की बात सामने आती है....
सिक्योरिटी रीजन से 11:00 बजे प्रवेश बंद कर दी जाती है उसके बाद किसी भी स्टूडेंट की एंट्री नहीं करेंगे...
सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह आधा घंटा एक घंटा का समय लेकर चले ताकि समय पर वह पहुंच पाए...
संयुक्त सचिव कुंदन कुमार का बयान...
माननीय उच्च न्यायालय मे पिछले परीक्षा में काफी रिट फाइल किया गया था..
परीक्षा खत्म होने के 24 घंटे तक अगर किसी प्रकार की कोई बातें हैं तो साक्ष के साथ वह affidevit करके देंगे...
उसके बाद त्वरित उस पर कार्रवाई होगी जांच होगी...
72 घंटे मे इसपर जाँच होगा...
छात्र अगर एफिडेविट के साथ जानकारी देंगे तो उस पर जांच कराई जाएगी....
यह नई व्यवस्था इस बार से लागू की जा रही है....
TRE 4 की परीक्षा की जो तिथि है वह सही है लेकिन अभी इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हुई है....
बाइट: सत्यप्रकाश शर्मा सचिव BPSC
बाइट: राजेश कुमार परीक्षा नियंत्रण
बाइट: कुंदन कुमार संयुक्त सचिव..
1
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowSept 04, 2025 12:05:45Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है किसानों को भी पानी की वजह से काफी नुकसान हो रहा है।
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही पहाड़ी क्षेत्र और मदानी क्षेत्र में बारिश की वजह से यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और दो-तीन पहले जो हथिनी कुंड से तीन लाख 70हजार पानी छोड़ा गया था
करनाल के इंद्री घरौंडा और आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान कर रहा है किसने की फैसले खराब हो गई हैं यमुना में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है एक राहत की खबर यह थी कि पिछले 2 दिन से जो ज्यादा पानी था वह एकदम कम हो गया था लेकिन अब पानी फिर बढ़ना शुरू हो गया है
यमुना क्षेत्र के किसानों को कहना है कि लगातार जो बारिश हो रही थी वह पानी जमुना में आ रहा है और हमारी धान गाना और भी जो फैसले थी वह खराब हो चुके हैं और उसके साथ अब भूमि कटवा होना शुरू हो गया है कई जगह पर प्रशासन की तरफ से तटबंध बनाए गए थे उनका फायदा जरूर है लेकिन फिर भी जहां तटबंध नहीं थे वहां से पानी बाहर निकलकर फसलों को नुकसान किया है
3
Report
RKRampravesh Kumar
FollowSept 04, 2025 12:04:553
Report
RSRavi sharma
FollowSept 04, 2025 12:04:50Jammu, :
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद पहली बार पाकिस्तान को भारत की तरफ से बाढ़ की चेतावनी देने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है और हमें यही पर नहीं रुकना चाहिए हमें इससे आगे बढ़ना चाहिए,
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बाढ़ के पानी ने सब जगह तबाही मचाई उसने हिंदुस्तान और पाकिस्तान नहीं देखा,
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब 2005 में भूकंप आया था उसे समय भारत सरकार में मंत्री प्रणब मुखर्जी को यह कहा था कि पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के हर घर पर एक थैला पहुंचना चाहिए जिसमें मेड इन इंडिया लिखा होता कि वहां के लोगों को पता चले की हिंदुस्तान उनसे भी प्यार करता है,
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत को बड़े भाई का रोल अदा करना चाहिए,
2
Report
NSNiroj Satapathy
FollowSept 04, 2025 12:04:45Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - କୋରାପୁଟ ରେ କଂଗ୍ରେସ ଅବଜରଭାର। କଂଗ୍ରେସ ଦଳର କର୍ମୀ ଓ ନେତାଙ୍କ ସହିତ ସମସ୍ତ ବର୍ଗର ଲୋକଙ୍କ ସହ ଆଲୋଚନା ପରେ ବଛାଯିବ ଡି ସି ସି ସଭାପତି।
ବାଇଟ - ଅବଜାରଭର।
0
Report