Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khairthal-TijaraKhairthal-Tijara

खैरथल में 86 लाख की संपत्ति की नीलामी, जानें क्या हुआ!

KMKuldeep Malwar
Sept 04, 2025 10:30:29
Bagheri Kalan, Rajasthan
खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-किशनगढ़ बास (खैरथल) इन्फॉर्मर-आसिफ खान (9983521500) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@kuldeepmaw75614 @aasifkhan24news खैरथल-तिजारा ज़िले के किशनगढ़बास स्थित खानपुर मेवान गांव में आबकारी विभाग द्वारा बकायादार ज़ुबैर ख़ान की संपत्ति का मूल्यांकन किया गया। ज़ुबैर ख़ान पर आबकारी दुकान से संबंधित लगभग 86 लाख रुपये की राशि बकाया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक विद्या कुमारी ने जिला आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा के निर्देशन में किया गया। विभाग द्वारा पहले ही ज़ुबैर ख़ान की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया था। अब मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, संबंधित संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि की वसूली के लिए यह कदम उठाया गया है, और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी आवश्यक कार्रवाई पूरे किए जा रहे हैं। विभागीय स्तर पर जल्द ही नीलामी की तारीख तय कर सार्वजनिक रूप से घोषित की जाएगी। बाइट. विद्या कुमारी आबकारी अधिकारी।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Sept 04, 2025 12:20:21
Patna, Bihar:
Patna केंद्र सरकार ने जीएसटी में छूट देने का फैसला लिया है केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बिहार के विपक्षी दलों ने सरकार पर चुनावी वर्ष में फायदा देने का आरोप लगाया तो वही कमर तोर महंगाई की चर्चा भी की... राजद ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार का पुरानी नीति रही है वह ने GST के माध्यम से गरीबों को लूटो और चुनाव देखकर राहत दो फिर वाहवाही लूटो...जनता समझ चुकी है अब बहकावे में आने वाली नहीं है....जब से केंद्र मे भाजपा सरकार आयी है और बिहार में NDA की सरकार है तब से कमरतोड़ महँगाई है...गरीबों की थाली से रोटी दाल सब्ज़ी ग़ायब है...इसलिए बिहार की जनता ने तय कर लिया है अबकी बार महागठबंधन की सरकार.... बाइट: अरुण यादव राजद प्रवक्ता..... कांग्रेस ने कहा कि सरकार गब्बर सिंह टैक्स को नीचे ला रही है टैक्स रेट कम किया जा रहा है यह बताने के लिए काफी है कि हमारे नेता राहुल गांधी दूरदर्शी सोच के हैं... उन्होंने पहले ही सरकार को आगाह किया था और अब सरकार यू टर्न ले रही है.... सबको पता है देश के विकास में इस तरह के एक-एक कदम बहुत महत्वपूर्ण है महत्वपूर्ण है... लेकिन भाजपा ने हमेशा सही से दरकिनार किया है..... बाइट: स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जजीना कहा कि पहले इनकम टैक्स स्लैब में राहत और अब जीएसटी में बदलाव किया गया... देश आर्थिक रूप से मजबूत हो.... देश के लोगों पर आर्थिक बोझ कम हो इसलिए लगातार इस तरह के फैसले सरकार कर रही है... जरूर की समान के दाम कम होंगे काफी फायदा होगा पहले की सरकार देश की जनता के पैसे को लूट रहे थे इसकी वजह से बोझ पढ़ रहा था..... बाइट: मनीष यादव JDU प्रवक्ता....
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 04, 2025 12:20:11
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री बिक्रमजीत सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान का समर्थन किया है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कई जगह पर नेशनल हाईवे की फोर लेनिंग के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में पहले भी अपना पक्ष रख चुके हैं। आने वाले वक़्त में जो नया नेशनल हाईवे बन रहा है, उसमें ज़्यादा से ज़्यादा टनलिंग करने के लिए कहा गया है।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Sept 04, 2025 12:19:56
Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट Slug - बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट करने वाले को पकडा Anchor - बदायूं जिले के सहसवान तहसील में उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग को पीटने वाले व्यक्ति को वकीलों ने दौड़ा लिया और वकीलों की सहायता से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है बताया जाता है कि किसी काम से एक बुजुर्ग व्यक्ति तहसील आया हुआ था वही एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई मारपीट होते थे एक वकीलों ने आरोपी को दौड़ा लिया पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई तो पुलिस ने वकीलों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी युवक को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची जहां उससे पूछताछ की जा रही है Viral vedio
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 04, 2025 12:19:44
Jaisalmer, Rajasthan:
जैसलमेर से बड़ी खबरहिरण शिकार विवाद में युवक की हत्या के बाद डांगरी गांव में तनाव, सुबह से सैकड़ो की संख्या में लोग हो रहे थे इकट्ठा, जिला प्रशासन से समझौता वार्ता के दौर के बीच भीड़ का कुछ हिस्सा मुस्लिम बस्ती की ओर निकाला, आरोपियों के घर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की मंशा से भीड़ का एक हिस्सा हुआ बेकाबू पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किया हल्का बल प्रयोग,अभी तक नहीं हुआ मृतक खेत सिंह के शव का अंतिम संस्कार, बाड़मेर हॉस्पिटल की मोर्चारी मे शव
2
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 04, 2025 12:19:36
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – कानपुर देहात में हथियारों का काला कारोबार बेनकाब रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात मूसानगर पुलिस ने दबिश देकर अंतर्जनपदीय असलहा गैंग का किया खुलासा, भारी मात्रा में कट्टे और उपकरण बरामद कानपुर देहात के मूसानगर पुलिस ने अवैध हथियारों का धंधा करने वाले एक बड़े अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया, जहां से कई देशी कट्टे, असलहा बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित एवं निर्मित असलाह बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह गैंग कई जिलों में सक्रिय था और अवैध असलहे बनाकर बेचने का काम करता था। ये आरोपी लंबे समय तक एक जगह टिकते नहीं थे, बल्कि जहां असलहों की मांग होती, वहां जाकर ठिकाना बनाकर धंधा शुरू कर देते थे। हाल ही में यह गैंग कानपुर देहात में आकर अपना जाल फैला रहा था और बड़े पैमाने पर असलहा तैयार करने की योजना बना रहा था। प्राथमिक जांच से साफ है कि यह गैंग अपराधियों तक हथियार सप्लाई करता था हाल ही के इन्होंने कानपुर देहात को अपना आशियाना बनाया था अवैध असलाह का कारखाना होना इस बात के सकते देता हैं कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे लेकिन समय रहते पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस अवैध फैक्ट्री का खुलासा कर दिया। बरामदगी के बाद पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्य बार-बार अपना ठिकाना बदलते रहते हैं ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। हालांकि इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि कानपुर देहात सहित आसपास के जिलों में अपराधियों तक हथियार सप्लाई किए जा रहे थे। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस मामले से जुड़े और भी अहम सुराग मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। जैसे ही और तथ्य सामने आएंगे, मीडिया को अवगत कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए बड़ा झटका साबित हुई है। बाइट – श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ( एसपी कानपुर देहात )
3
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 04, 2025 12:19:14
Delhi, Delhi:
दिल्ली के शाहदरा ज़िले के फ़र्श बाज़ार पुलिस चौकी की टीम ने एक फ़र्ज़ी पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट को पकड़ा शादी का झांसा देकर महिला से ₹70,000 ठगे, सेना की वर्दी और फ़र्ज़ी पहचान पत्र बरामद 01.09.2025 को, फ़र्श बाज़ार पुलिस चौकी पर डीडी संख्या 80-ए के माध्यम से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके माध्यम से भोला नाथ नगर, फ़र्श बाज़ार निवासी 28 वर्षीय सुश्री दामिनी ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उससे शादी करने का झांसा देकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पीसीआर कॉल प्राप्त होते ही इंस्पेक्टर अजय करण शर्मा, एसएचओ/फर्श बाजार के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन फर्श बाजार की एक टीम गठित की गई और तथ्यों का सत्यापन किया गया। यह पाया गया कि शिकायतकर्ता सुश्री दामिनी नोएडा में एक मेडिकल स्टोर चलाती हैं। वह किसी रिश्तेदार के माध्यम से एक शादी में दीपांशु नामक कथित व्यक्ति से मिलीं, जिसने खुद को भारतीय सेना पैरा कमांडो फोर्स में लेफ्टिनेंट बताया। वे एक-दूसरे से मिलने लगे और वह सेना की वर्दी में कई बार उनसे मिला। बाद में उसने किसी बहाने से उससे पैसे मांगे और उसने उसे कई बार लगभग 70,000/- रुपये नकद और ऑनलाइन लेनदेन के रूप में दिए। हालाँकि, उसे उसकी सच्चाई पर शक हुआ और 01.09.2025 को, जब वह उससे मिलने आया, तो उसने तथ्यों की पुष्टि के लिए एक पीसीआर कॉल की। उसकी शिकायत पर, एफआईआर संख्या 452/2025 दिनांक 02.09.2025 धारा 168/204/205/318/319/340 बीएनएस पीएस फर्श बाजार के तहत मामला दर्ज किया गया है और कथित व्यक्ति दीपांशु निवासी संजीव नगर, कानपुर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच करने पर पैरा कमांडो वर्दी में विभिन्न तस्वीरें, पहचान पत्र, एनडीए रैंक सूची, नियुक्ति पत्र आदि मिले हैं। उसके पिता सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह एनडीए की परीक्षा में शामिल हुआ था, लेकिन पास नहीं हो सका। वह अपने परिवार को यह बताने से डर रहा था। उसने पोर्टल से एनडीए पासआउट उम्मीदवारों की सूची निकाली, जिसमें दीपांशु नाम का एक व्यक्ति था। उसने अपने माता-पिता को दिखाया कि उसका चयन हो गया है और यह कहकर घर से निकल गया कि वह एनडीए खड़कवासला में प्रशिक्षण के लिए जा रहा है। वह कानपुर में रहकर छोटे-मोटे काम करता रहा। एक दिन, एक शादी समारोह में उसकी मुलाक़ात शिकायतकर्ता दामिनी से हुई और उसने उससे भी यही झूठ बोला। यहाँ तक कि आरोपी के माता-पिता को भी नहीं पता कि उनके बेटे ने उनसे झूठ बोला है।
1
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 04, 2025 12:18:52
Ballia, Uttar Pradesh:
Exclusive Slug- शराब की कंपोजिट दुकान पर महिलाओं का हल्ला बोल, जमकर जमकर किया तोड़फोड़ रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-04-09-2025 एंकर- बलिया के पकड़ी थाना अंतर्गत कंपोजिट शराब की दुकान पर ग्रामीण महिलाओं ने लाठी डंडों के साथ धावा बोल दिया। नाराज महिलाओं ने शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ किया साथ ही शराब की बोतले निकालकर फेंकनी शुरू कर दी। शराब की दुकान पर महिलाओं के हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरसअल बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व देसी शराब की दुकान पर किसी बात को लेकर गांव के एक युवक की पिटाई हो गई थी जिससे आक्रोशित होकर सैकड़ो महिलाएं कंपोजिट शराब की दुकान पर पहुंच गई। फिर क्या था महिलाओं ने ऐसा तांडव मचाया की शराब की दुकान से बोतले निकाल कर फेंकने लगी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित महिलाएं किसी तरीके से शांत हुई। महिलाओं की मांग है की कंपोजिट शराब की दुकान को बंद कराया जाए साथ ही सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
1
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 04, 2025 12:18:41
Rudraprayag, Uttarakhand:
*बसुकेदार क्षेत्र में टूटा पुल बनेगा फिर से, ल्वारा में आज से शुरू हुआ वेली ब्रिज का निर्माण कार्य* एंकर।।जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में 28 अगस्त को आई दैवीय आपदा के दौरान मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर ल्वारा के समीप स्थित 12 मीटर लंबे स्पान वाला सड़क पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे क्षेत्र की लाइफलाइन कहे जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया था और स्थानीय जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।लेकिन अब राहत की खबर है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों के बाद आज से पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सामग्री ल्वारा पहुंच चुकी है और लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ किया गया है। आज अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने स्वयं निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।लोक निर्माण खंड ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता आर.पी. नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा में क्षतिग्रस्त हुए स्टेट हाईवे-37 (मयाली–गुप्तकाशी मार्ग) पर स्थित इस वेली ब्रिज((Valley Bridge) का निर्माण कार्य आज से आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले यह पुल 12 मीटर लंबा था, जिसे अब 14 से 16 मीटर तक बढ़ाया जा रहा है, जिससे पुल को ओर अधिक मज़बूती मिल सके।उन्होंने यह भी बताया कि पुल निर्माण का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र की सामाजिक व आर्थिक गतिविधियां दोबारा सुचारु हो सकेंगी।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 04, 2025 12:18:33
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली में एक और बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया है। वह यहां अवैध रूप से रह रहा था। उसने बल्लिया गांव में क्लीनिक भी खोल लिया था। वीओ 01 एक बांग्लादेशी शख्स को बरेली जनपद का फतेहगंज पश्चिमी इलाका इतना पसंद आया कि एक बार वैध तरीके से आने के बाद वह दोबारा अवैध रूप से भारत में घुस आया। उसने फतेहगंज पश्चिमी में आकर अवैध रूप से रहने लगा। उसने यहां क्लीनिक भी खोल लिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम राजू उर्फ राज मंडल है। वह ढाका के पास खुला गाटा जिले के सुंदर महल का रहने वाला है। पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वर्ष 2017 में वह वीजा लेकर बांग्लादेश से बरेली आया था और अगली साल वापस चला गया। उसे बरेली काफी पसंद आया। उसे यहां रोजगार की संभावना दिखी। वह दोबारा अवैध तरीके से भारत आया और यहां बल्लिया गांव में क्लीनिक खोलकर खुद को बंगाली डॉक्टर बताने लगा। पुलिस की जांच पड़ताल में उसकी पोल खुल गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाइट सतीश मिश्रा, एसपीआरए
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 04, 2025 12:18:24
Agra, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल के लिये है। 04 sep आगरा स्लग इनपुट कल यानी 5 सितंबर को मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार बारहबरात मनाया जाएगा जिसे देशभर में मुस्लिम समाज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है,जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरफ से मुस्तैद रहता है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल आगरा में भी बारहबफात को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरफ से एलर्ट मोड में है,आगरा में भी कई संवेदनशील इलाके है जिसमें मंटोला,शहीद नगर,नई बस्ती,ताजगंज,लोहा मंडी सहित कई अन्य इलाके है जो अति संवेदनशीलता में आते है,त्यौहार को लेकर आगरा के डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आगरा को तीन जोनों में बांटा है ,पीस कमेटियों की मीटिंग से लेकर सोशल मीडिया तक पर नजर रखी जा रही है,शहरभर में बीएनएस की धारा 163 भी लागू कर दी गई है,साथ ही उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा हरकत करने पर बक्शा नहीं जाएगा,और आरोपी के घर की कुर्की तक की कार्यवाही की जाएगी बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा मुस्लिम समाज के त्योहारों पर ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था होने के मामले पर मुस्लिम समाज ने भी पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहां की कुछ खुराफाती लोग गंगा जमुना तहजीब को खराब करने के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते है ताकि हिन्दू मुस्लिम आमने सामने आ जाए,लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ऐसे लोगों के मंसूबों पर पानी फेर देती है बाइट नदीम नूर/मुस्लिम युवक बाइट शरीफ कुरैशी/मुस्लिम नेता बाइट डॉ शिराज कुरेशी/मुस्लिम नेता
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 04, 2025 12:18:14
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Slug: ऑपरेशन मजनू के बीच शर्मनाक वारदात एंकर:- कुशीनगर में ऑपरेशन मजनू के बीच एक शर्मनाक वारदात हुई है... स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से खुलेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है... पड़रौना नगर से यह चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं… जहाँ एक हिंदू छात्रा से रास्ते में छेड़खानी की गई...आरोप है कि रोशन आलम नाम के युवक ने छात्रा से न केवल अश्लील इशारे किए, बल्कि उसके भाई के सामने ही मोबाइल नंबर मांगा...सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है..वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है...कुछ ही घण्टों में आरोपी युवक रोशन आलम पुलिस गिरफ्त में चढ़ गया...कुशीनगर पुलिस लगातार ऑपरेशन मजनू चला रहे हैं, ताकि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर वाक थ्रू- प्रमोद कुमार,ज़ी मीडिया,कुशीनगर
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Sept 04, 2025 12:17:53
Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING.......MORNI पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस हादसाग्रस्त होते होते बची। बरसात की वजह से सड़क पर आई चिकनी मिट्टी में हरियाणा रोडवेज की बस फिसली। लेकिन सड़क के नज़दीक लगाए डंगे के सहारे बस खाई में गिरने से बची। बस में 30 के करीब सवारियां थी मौजूद। मोरनी के प्लासरा से सुबह करीब साढ़े 7 बजे पंचकुला के लिये चली थी बस।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 04, 2025 12:17:44
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में रेलवे वेंडर की हत्या करने वाला गिरफ्तार..... शादी की पार्टी के दौरान हुआ था झगड़ा.... दोस्त ने नशे में फर्सा मारा..... एंकर - रेवाड़ी में रेलवे वेंडर की तेजधार हथियार से हत्या करने के मामले में रेवाड़ी पुलिस ने एक आरोपी का गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी की पहचान रेवाड़ी के गांव बोलनी निवासी देवेंद्र उर्फ भूरिया के रूप में हुई है। आरोपी देवेंद्र की शादी की पार्टी करने के लिए सभी दोस्त इकट्ठा हुए थे। इसके बाद झगड़ा हुआ और बोलनी निवासी योगेश को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि आरोपी भूरिया की शादी करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी, उसी की पार्टी के दौरान यह पूरी वारदात हुई। विओ - कसौला थाना पुलिस ने मृतक के ताऊ की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि 27 अगस्त को रेवाड़ी के बोलनी गांव निवासी योगेश अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान वहां आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वहां बैठे तीन दोस्तों ने मिलकर तेजधार फर्सा उसके चेहरे और सिर में मार दिया। चोट लगने के कारण उसका काफी खून बह गया। घटना की सूचना मिलते ही योगेश का ताऊ रामकिशन मौके पर पहुंचा। जो योगेश को लेकर एक निजी अस्पताल गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।कसौला थाना पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा। बाइट -डीएसपी सुरेंद्र श्योराण
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 04, 2025 12:17:27
Nuh, Haryana:
Reporter - anil mohania Location - nuh (mewat) haryana Slag - imt atl Launch nuh mewat Feed by - We transfer Story :- हरियाणा में बनेंगे क्वालिटी पर खरे उतरने वाले प्रोडक्ट - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हरियाणा बनेगा स्वच्छ ऊर्जा व इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण का हब - उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह - आईएमटी सोहना में एटीएल कंपनी के मेगा प्रोजेक्ट से प्रदेश में 3 हजार करोड़ का निवेश, 5 हजार से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे - उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह - प्रदेश में जल्द ही 10 नए औद्योगिक शहर विकसित किए जाएंगे - उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह - अत्याधुनिक लिथियम आयन बैटरी निर्माण इकाई स्थापना हरियाणा व जापान के औद्योगिक रिश्तों में विश्वास को दर्शाती है - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में आत्मनिर्भरता, नवाचार व वैश्विक सहयोग का पर्याय बन चुका है हरियाणा - उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएमटी सोहना में एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के मेगा प्रोजेक्ट के शुभारंभ अवसर पर कहा कि जिस तरह जापान अपने प्रोडक्ट बनाने में क्वालिटी पर भरोसा करता है, उसी तरह अब हरियाणा में भी क्वालिटी पर खरे उतरने वाले प्रोडक्ट बनाए जाएंगे। आधुनिक भारत में आज इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी सामान बनाए जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ देश के उपभोक्ताओं व युवाओं को रोजगार के रूप में मिल रहा है। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आज का यह दिन हरियाणा के औद्योगिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा आज आत्मनिर्भरता, नवाचार और वैश्विक सहयोग का पर्याय बन चुका है। उन्होंने कहा कि एटीएल ग्रुप (टीडीके कॉरपोरेशन, जापान) ने हरियाणा की धरती पर अत्याधुनिक लिथियम आयन बैटरी निर्माण इकाई स्थापित कर ऐतिहासिक पहल की है। यह हरियाणा व जापान के औद्योगिक जगत में विश्वास को दर्शाता है। प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए आने वाले समय में प्रदेश में जल्द ही 10 नए औद्योगिक शहर विकसित किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा और 5 हजार से ज्यादा युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। वर्ष 2020 में कंपनी ने बावल में भी एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर 1500 से अधिक रोजगार दिए थे। उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार की हरियाणा एंटरप्राइजेज व अपॉइंटमेंट पॉलिसी, एमएसएमई नीति, स्टार्टअप नीति के तहत निवेश व रोजगार सृजन के लिए बड़े पैमाने पर अवसर उपलब्ध करा रही हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर की नजदीकी, सड़क व रेल नेटवर्क, लॉजिस्टिक क्षमता और मजबूत सप्लाई चेन हरियाणा को देश का सबसे आकर्षक औद्योगिक हब बना रहे हैं। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा की विदेश सहयोग नीति ने प्रदेश की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है। विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए हरियाणा सरकार ने हाल ही में उद्योगों को वियतनाम, तुर्की व ईस्ट अफ्रीका से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि एटीएल का यह निवेश केवल एक व्यावसायिक कदम नहीं, बल्कि हरियाणा व भारत के उज्ज्वल भविष्य में विश्वास का प्रतीक है। यह परियोजना विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यक्रम में जापानी दूतावास से फुफिए टीडीके तथा उद्योग जगत के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। भाषण :- अश्विनी वैष्णव केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री। भाषण :- राव नरबीर सिंह उद्योग मंत्री हरियाणा सरकार।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Sept 04, 2025 12:16:43
Sambalpur, Odisha:
୬ ସେପ୍ଟେମ୍ବର ସମ୍ବଲପୁର ରେ ରାଜ୍ୟସ୍ତ୍ରରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ |ଯୋଗ ଦେବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ ଙ୍କ ସହ ଓଡ଼ିଶାର ଚାଲିଶ ରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ ବିଧାୟକ ସାଂସଦ ମନ୍ତ୍ରୀ | ଦଳମତ ନିର୍ବିଶେଷ ରେ ପଶ୍ଚିମ ଓଡିଶା ର ସମସ୍ତ ମନ୍ତ୍ରୀ ବିଧାୟକ ସାଂସଦ ଙ୍କୁ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଯୋଗ ଦେବା ପାଈଁ ନିମନ୍ତ୍ରଣ କରାଯାଇଥିବା ବେଳେ ଉପକୂଳ ଓଡିଶା ର ମଧ୍ୟ କିଛି ନେତା ମନ୍ତ୍ରୀ ବିଧାୟକ ଙ୍କୁ ନିମନ୍ତ୍ରଣ କରାଯାଇଥିବା ସୂଚନା ଦେଲେ ଆୟୋଜକ କମିଟି ର ସଭାପତି ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର | ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ କେ ସିଂହ ଦେଓ ଙ୍କ ସହ ରାଜ୍ୟ ବିଜେପି ସଭାପତି ମନମୋହନ ସାମଲ ମଧ୍ୟ ଯୋଗ ଦେବେ ବୋଲି ସୂଚନା ପ୍ରଦାନ କରାଯାଇଛି | Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର, ରାଜ୍ୟସ୍ତରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ମୁଖ୍ୟ, ବିଧାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top